Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

28 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

निःशुल्क विद्यादान कर रही नीलू, सैकड़ो विद्यार्थी ले रहे लाभ

मधुबनी : अपराह्न तीन बजे का समय : ठंड का मौसम लेकिन छोटे-छोटे बच्चे स्कूली बैग टाँगे एक बड़े से चबूतरे की ओर अग्रसर : यह प्रश्न करने पर कि अभी कहाँ जा रहे हो तो बच्चे सहर्ष बोलते हैं – दीदी से पढ़ने जा रहा। सहसा वहाँ रुक जाता हूँ। कुछ ही पल में एक कॉलेज गर्ल सी दिखनेवाली लड़की वहाँ पहुँचती है और उपस्थित बच्चे बड़े ही आदर भाव से उसे देखते हैं। फिर वह कुर्सी पर अपना स्थान ग्रहण करती है, और लगती है बच्चों को पढ़ाने।

अब उत्सुकता से भरकर उससे प्रश्न पूछने का दिल करता है। पूछने पर वह बताती है कि उसका नाम नीलू कुमारी है और उसके पिता का नाम श्री नथुनी मण्डल। नीलू पंडौल प्रखण्ड अन्तर्गत सरिसब-पाही(पूर्वी)पंचायत के वार्ड नम्बर-12 में पाहीटोल में रहती है और JMDPL कॉलेज, मधुबनी में स्नातक प्रथम वर्ष में भूगोल ‘प्रतिष्ठा’ की छात्रा है। उसका परिवार अति मध्यम कोटि का है , किन्तु उसके हौसले बचपन से ही बुलन्द थे। नीलू जब गरीबों, अतिपिछड़ों, दलितों के बच्चों को शिक्षाहीन देखती थी तो उसके मन में उन बच्चों को शिक्षित करने की चाहत जगती थी।

धीरे-धीरे नीलू खुद बालिग हुई और कॉलेज में नामांकन करवाई तो उसकी मुलाकात जागरूकता अभियान संस्था, गंगौर, हरलाखी की संचालिका बिट्टू मिश्रा से हुई। बिट्टू सामाजिक कामों में लगी थी। नीलू बताती है कि बिट्टू मिश्रा उससे स्लम एरिया के बच्चों पर ध्यान देने की बात कही। बिट्टू की बातों एवं उसके द्वारा समाजहित में किये जानेवाले कामों से प्रेरित होकर नीलू कुमारी अपने क्षेत्र के गरीब, अशिक्षित परिवारों के सदस्यों से सम्पर्क की और उन परिवारों के बच्चों को एकत्र कर उन्हें पढ़ाना शुरू कर दी।

10 अगस्त, 2020ई. से नीलू कुमारी ने इन गरीब बच्चों का अध्यापन प्रारम्भ की। इस काम के लिए उसे एक सुरक्षित स्थान की जरूरत हुई तो इस नेक काम को देखते हुए वहाँ के ग्रामीण सुबोध मिश्र “ललनजी” ने अपने आवास का बड़ा सा बरामदा नीलू को निःशुल्क मुहैया करा दिया। अब नीलू वहाँ नित्य अपराह्न तीन बजे से पाँच बजे तक प्रथम वर्ग के छात्रों से लेकर पाँचवें वर्ग तक के 60 छात्र-छात्राओं को सभी विषय पढ़ाती है, साथ ही बच्चों को पेंटिंग और योग की शिक्षा भी समय-समय पर वह देती है जिससे कि उन बच्चों का बहुमुखी विकास हो सके।

वार्ड संख्या-12 के वार्ड सदस्य भरत कुमार ने बताया कि हमारे वार्ड की लड़की नीलू इतनी बेहतरीन समाजसेवा कर रही है कि इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम ही होगा। अगर इस तरह की लड़की हर क्षेत्र में अशिक्षा मिटाने का काम करने लगे, तो शायद पूरे देश से अशिक्षा समाप्त हो जाए। वस्तुतः नीलू कुमारी का प्रयास स्तुत्य है। आवश्यकता है कि ऐसी समाजसेवी लड़कियों को समाज के हर स्तर पर सहयोग मिले जिससे कि उनका उत्साहवर्द्धन भी हो सके और ऐसी लड़कियाँ दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें।

मधुबनी के एक बच्चे को दिल में छेद की नि:शुल्क सर्जरी के लिए भेजा गया अहमदाबाद

मधुबनी : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट-2 में शामिल बाल हृदय योजना, जन्मजात दिल में छेद से ग्रसित बच्चों के लिए जीवनदायनी साबित हो रही है। मधुबनी जिले के अब तक कई बच्चों की इस योजना के तहत सर्जरी की जा चुकी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के द्वारा चयनित मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के 1 बच्चे को आरबीएसके टीम द्वारा चिन्हित कर 28 दिसंबर (बुधवार) को मधुबनी से पटना एंबुलेंस से भेजा गया। जिसमें बच्चे के साथ अभिभावक भी गए बच्चे के अभिभावक के आने-जाने एवं खाने-पीने, इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। ऑपरेशन सत्य साईं अस्पताल अमदाबाद में सरकारी खर्चे पर किया जाएगा बच्चे का ऑपरेशन बाल हृदय योजना के तहत हार्ट का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

जिले से अब तक 37 बच्चे को ऑपरेशन के लिए भेजा गया अहमदाबाद

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि मधुबनी जिले से एक बच्चे को दिल के ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद भेजा गया है। अब तक जिले में 37 बच्चे ऑपरेशन किया गया है।

प्रखंड स्तर पर आरबीएसके की टीम करती है स्क्रीनिंग

सिविल सर्जन डॉ. ऋषि कांत पांडे ने बताया कि योजना के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों की पहचान के लिए जिलास्तर पर स्क्रीनिंग की जाती है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल होते हैं। जहां से बच्चों को इलाज के लिए आईजीआईएमएस, ए आईआईएमस, आईसीआईसीआई पटना या फिर अहमदाबार रेफर किया जाता है। स्क्रीनिंग से लेकर इलाज पर आने वाला पूरा खर्च सरकार उठाती है। किसी बच्चे के हृदय में छेद हो जाता है तो किसी को जानकारी रहती नहीं है। बाद में कुछ उम्र के बाद बच्चों को कई तरह की कठिनाई होने लगती है। इसको ध्यान में रखते हुए यह बच्चों की निःशुल्क जांच एवं इलाज की व्यवस्था की गयी है।

एंबुलेंस की सुविधा नि:शुल्क

बाल हृदय योजना के तहत बच्चों को नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी जाती है। बच्चों को घर से अस्पताल या अहमदाबाद जाने के लिए एयरपोर्ट, या अस्पताल से घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी जाती है। जिसका खर्च विभाग की तरफ से वहन किया जाता है। आरबीएसके कार्यक्रम मुख्य रूप से बच्चों की बीमारी दूर करने का कार्यक्रम है। इसके तहत कई बीमारी का इलाज किया जा रहा है। टीम के सदस्य ऐसे गांव में पीड़ित परिवार से जाकर मिलते हैं। उन्हें सरकारी कार्यक्रम की जानकारी देते हैं। इसके बाद बच्चों का इलाज होता है।

भाकपा-माले की 15 फ़रवरी गाँधी मैदान रैली में हज़ारों लोग मधुबनी से भाग लेंगे, 17 फरबरी को जिलास्तरीय कैडर कन्वेंशन होगा

मधुबनी : भाकपा माले ज़िला कमिटी की बैठक ज़िला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण की अध्यक्षता में माले नगर,लहेरियागंज में हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि मधुबनी ज़िला को एक बार फिर लाल झंडा आंदोलन के शिखर पर पहुंचाना है। दलित-गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ गरीब बसाओ आंदोलन भाकपा माले पूरे राज्य में चला रही है।

विधानसभा के भीतर माले विधायकों ने मज़बूती से इस सवाल को उठाया कि जो जहां बसे हैं,उनका मुकम्मल सर्वे हो और नया वास आवास कानून सरकार बनाये। भाजपा के खिलाफ व्यापक राजनीतिक सामाजिक गोलबंदी के लिये भाकपा माले का राष्ट्रीय महाधिवेशन 15-20 फरबरी को पटना में हो रहा है। 15 फरबरी को लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली गाँधी मैदान में होगी।

इस मौके पर बोलते हुए जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण ने कहा कि मधुबनी ज़िला से बड़ी संख्या में लोग रैली में भाग लेंगे। रैली और महाधिवेशन की तैयारी के लिए 17 जनबरी को मालेनगर के सभा हाल में जिला कैडर सम्मेलन होगा। इस बैठक को लक्ष्मण राय,उत्तीम पासवान, श्याम पंडित, मदन चंद्र झा, योगनाथ मंडल,विजय कुमार दास, बिशंम्भर कामत, शांति सहनी, कामेश्वर राम, मनीष मिश्रा आदि साथियों ने संबोधित किया।

अतिक्रमण खाली कराने में शिथिलता को लेकर एसी ने सीओ को किया जवाब तलब

मधुबनी : जिले के कलुआही में अतिक्रमणकारी एवं सीओ के बीच चूहा बिल्ली का खेल जारी, मामला कलुआही थाना क्षेत्र के बेलाही गांव का है। बेलाही गाँव मे ग्रामीण मुख्य सड़क पर चल रहे अतिक्रमण वाद को सीओ कलुआही द्वारा नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अतिक्रमण कारी को छः-छः नोटिस देने के बावजूद भी कान पर जू तक नहीं रंग रहा है।

ज्ञातव्य हो की बेलाही गाँव में करीब पांच सौ मीटर पक्की सड़कें देश की आजादी से पूर्व से ही कच्ची सड़क है।जिसको बनाने के लिए विभाग द्वारा टेंडर हुआ है, लेकिन अतिक्रमण के कारन कार्य में बाधा उत्पन्न होने के डर से संबेदक कार्य किए बिना ही वापस लौट जाता है।

ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल मधुबनी ने सीओ कलुआही को एक पत्र के माध्यम से उक्त सरकारी रास्ता को अतिक्रमण खाली करने की मांग की थी। इससे पुर्व भवन झा द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण में अतिक्रमण को लेकर एक परिवाद दायर किया था, जिसकी सुनवाई में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी निधि राज ने अपने अंतिम बिनिस्चय में सीओ कलुआही को अतिक्रमण वाद चलाने की आदेश निर्गत किया।

जिसके आलोक में अंचल कार्यालय में वाद संख्या 03/21-22 अभिलेख संधारण कर अंचल अमीन से नापी कर अतिक्रमण स्थल को चिंहित कर संबंधित व्यक्ति को नोटिस भेज कर अपने अपने सीमांकन में आपत्ति को लेकर सपथ पत्र देकर अपना पक्ष रखने को कहा गया था। लेकिन अतिक्रमणकारी पर उक्त नोटिस का कोई असर नहीं पड़ रहा है। अतिक्रमण वाद में तीन नोटीस भेजने की प्रक्रिया है, जबकि सीओ ने अतिक्रमणकारी को छः-छः नोटिस भेजा जा चुका है।

आश्चर्य कि बात है की अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश पर अंतिम नोटिस भेजने के उपरान्त प्रशासनिक स्तर से अतिक्रमण खाली नही करने को लेकर डीएम के आदेश का उल्लंघन किया गया है, जिस कारण डीएम के निर्देश पर अपर समाहर्ता सीओ स्पष्टीकरण मांगा है। तो दुसरी तरफ उक्त सड़क को ही संबंधित पदाधिकारी के आदेश के नाम पर सीओ द्वारा पुनः नापी करवा कर उच्चाधिकारी को गुमराह कर मामले को लीपा पोती में लगा हुआ है।

सीओ के इस रवैए से ग्रामीण क्षुब्ध है की सीओ अपने ही आदेश को स्वयं गलत ठहरा रहे हैं। सीओ के इस उदासीन रवैया से तंग आकर ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सीओ अतिक्रमणकारी को बचाने की साजिश रच रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर सीओ रसिकलाल टुड्डू ने टालमटोल जवाब देते हुए बताया उससे आगे दूसरे रास्ता का मापी कराया जा रहा है एवं अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है।

जयनगर में शुरू हुआ टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, दूसरे दिन भी रही धूम

मधुबनी : जिले के जयनगर के पुराना दुर्गा स्थान के मैदान पर आज से माँ अम्बे क्रिकेट क्लब,जयनगर के तत्वाधान में सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। इस संस्था के मुख्य संयोजक लक्षमण यादव ने बताया की इस सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कई टीम हिस्सा ले रहीं है, और स्पोंसर भी काफ़ी मदद कर रहे हैं।

वहीं, आज के दूसरे मैच में उसराही 11 वर्सज गीदरगंज11 के बीच पुराना दुर्गा स्थान जयनगर के मैदान में खेला गया, जिसमें उसराही11 की टीम ने बड़ी अंतर से गीदरगंज की टीम को हराया। इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पत्रकार सह वार्ड आयुक्त हनुमान मोर, पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, मो. राहिल रहमान ने संयुक्त रूप से किया।

वहीं आज के मैच में मैन ऑफ़ द मैच मो. साकिर रहे। वहीं, इस मैच की अम्पाइयरिंग बिट्टू सिंह एवं रणधीर सिंह ने की। इस मौके पर संस्था के सदस्यो में मो. आशिक़, मो. लाल, मो. शमशाद, लालबाबू, मो. मुबारक, सूरज साह एवं अन्य मौजूद रहे। वहीं, इस मैच को देखने हेतु हजारों क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमर पड़ी।

पंचायतीराज मंत्रालय कार्यशाला में भाग लेंगे :- कुमारी उषा

मधुबनी : जिले के खजौली भारत सरकार के अधीन केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल में आगामी 5 और 6 जनवरी को जिला विकास योजना एवं प्रखंड विकास योजना पर आयोजित दो दिवसीय बिहार के 32 सदस्यीय दल में खजौली प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा को शामिल करने पर प्रखंड क्षेत्र में लोगों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है।

मालूम हो कि बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने पत्र जारी कर बिहार के आठ जिला परिषद के अध्यक्ष, आठ पंचायत समिति के प्रमुख, आठ जिला पंचायती राज पदाधिकारी व आठ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए विभागिय खर्च पर भेजने का निर्णाय लिया है। खर्च पर नई दिल्ली भेजने का निर्णय लिया है।

वही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा को भेजे जाने पर उप प्रमुख गुलशन आरा, पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार झा, विकास कुमार, रघुवीर गड़ेरी, झौली पासवान, रामनाथ पासवान,ललन कुमार सिंह,पप्पू कुमार,मंडल मंजू शोभित, समीना खातून, देवकला देवी, पार्वती देवी, सावित्री देवी सहित अन्य ने खुशी जाहिर किया है।

450 लिटर देशी शराब जब्त तस्कर भागने में सफल

मधुबनी : जिले के खजौली मंगलवार को थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छपराढी से कोरहिया जाने बाली सड़क के किनारे छपराढी गांव स्थित पूरनदही पोखर के पास एएसआई चरित्र राम के नेतृत्व में पुलिस ने पुआल की ढेर में छुपाकर रखे तीन सौ एमएल के 450 बोतल देशी नेपाली शराब बरामद किया। वही मौके से पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा।

शराब तस्कर की पहचान छपराढी वार्ड संख्या-01 निवासी राम उदगार यादव के पुत्र कार्तिक कुमार और महेश यादव के पुत्र रविशंकर कुमार के रूप में हुआ है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार को गस्त के दौरान पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि छपराढी से कोरहिया जाने बाली सड़क के किनारे पूरनदही पोखर के पास कुछ शराब कारोबारी के द्वारा शराब की तस्करी किया जा रहा है।

सूचना की सत्यापन के लिए ज्यों ही पुलिस की टीम वहां पहुची, तो पुलिस के गाड़ी देखते ही वहां मौजूद दो युवक दोनों शराब तस्कर शराब को वहीं छोड़कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वही भाग रहे दोनों शराब तस्कर की पहचान स्थानीय चौकीदार के द्वारा छपराढी गांव निवासी कार्तिक कुमार और रविशंकर कुमार के रूप में हुआ है। वही मौके से पुलिस ने पुआल की ढेर में छुपाकर रखे तीन बोरी में प्रत्येक बोरी में 5-5 कार्टून शराब जब्त करते हुए फरार दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हरलाखी में जल्द होंगे मैराथन दौड़ : एमएसयू

मधुबनी : जिले के हरलाखी में रामायण सर्किट से जुड़े होने के बावजूद हरलाखी के पौराणिक धर्म स्थल गिरिजा स्थान वर्षो से उपेक्षित होने को लेकर सरकार को ध्यान आकृष्ट करने के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा, जिसको लेकर एमएसयू के जिला अध्यक्षय राघवेंद्र रमण ने मधुबनी जिला पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और प्रभारी जिला अधिकारी सह डीडीसी विशाल राज से मुलाकात कर मैराथन दौड़ को लेकर चर्चा किया है।

जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमण ने बताया कि हरलाखी प्रखंड के फुलहर गिरिजा माई स्थान और विशौल विश्वामित्र आश्रम रामायण सर्किट में शामिल होने के बाद भी पर्यटक का ध्यान आकर्षित नही हो रहा है। चूंकि यह स्थल वर्षो से उपेक्षित है। इस मैराथन दौड़ के माध्यम से पर्यटक के साथ आम आवाम तक हमारे क्षेत्र के धार्मिक स्थल को जानेंगे और इसको लेकर जागरूक होंगे। मैराथन दौड़ में जिला के पदाधिकारी समेत कई अन्य गन्यमान लोग हिस्सा लेंगे।

मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। मैराथन दौड़ की दूरी 12 किलोमीटर की लंबी दूरी ढाई घंटे में पूरा करना होगा। यह दौड़ फुलहर गिरिजा स्थान से विश्वामित्र आश्रम तक होगी. दौड़ में प्रथम, दुतीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी तैयारी चल रही है, जल्द ही तिथि का घोषणा कर दिया जाएगा।

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मधुबनी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वां ऐतिहासिक स्थापना दिवस के अवसर पर हुए विविध कार्यक्रम

मधुबनी : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वां ऐतिहासिक स्थापना दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के द्वारा जिला कार्यालय में सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा ने झंडोत्तोलन किया फिर जिलाध्यक्ष प्रो. झा के नेतृत्व में काफी संख्याओं में काँग्रेसजनों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर जनजागरण एवं पदयात्रा कर कांग्रेस पार्टी के स्थापना के उद्देश्यों से सम्बंधित जोरदार नारेबाजी करते हुए आमजनों को जागृत किया। फिर जिला कार्यालय में संगोष्ठी एवं पांच बरिष्ट कांग्रेसजनों को मिथिला के परम्परा अनुसार पाग,चादर एवं माला पहनाकर कर अभिनन्दन किया, जिसमे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सह पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य बुद्धिनाथ झा,बहादुर झा,मो. नुरुल होदा,गुंजन राम एवं महिला नेत्री मीनू पाठक हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो. झा ने कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर बड़े ही विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा आजादी आंदोलन के तत्कालीन हमारे नायकों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ एक जनसंगठन की जरूरत महसूस किया और आज ही के दिन 28 दिसम्बर 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना मुंबई की और कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों वर्षों के गुलामी की जंजीरों को हमरे नेताओं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,पंडित जवाहरलाल नेहरू,लालबहादुर शास्त्री,मौलाना अबुल कलाम आजाद,नेताजी सुभाषचंद्र बोस,डॉ. भीमराव अंबेडकर सरदार वल्लभ भाई पटेल,डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित सैकड़ों महानायकों ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर 1947 को देश को आजाद किया।

प्रो. झा ने कहा आजादी के बाद देश का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व दिया और उन्होंने देश के चौमुखी विकास के लिए दिन-रात एक कर दिया। जहां देश मे एक सुई की कारखाना नही थी, लोग भूख से मर रहे थे,पीने का पानी तक भी नही था, तो विकास का रूपरेखा तैयार कर सभी क्षेत्रों में जोरदार काम किया गया और आधुनिक भारत का नींव पड़ा। तब जाकर आज देश मे आईआईएम, आईआईटी एवं भाभा परमाणु ऊर्जा केंद्र जैसा संस्थाओं का निर्माण किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल,किसानों मजदूरों के लिए क्रन्तिकारी कदम, छात्रों,नौजवानों के लिए योजनाओं बनी आज देश मे उद्योगों का जाल, रेलबे, सड़क, सेना को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया। आज देश मंगल ग्रह पर पहुंची है। वह कांग्रेस के नीतियों का ही प्रतिफल है, जो हम एक परमाणु सम्पन्न राष्ट्र है। आज हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश है। कांग्रेस के ही नेतृत्व में पाकिस्तान को दो टुकड़ों में विभाजित किया गया।

आज देश मे भारतीय जनता पार्टी नफरत की बीज वो रही है। देश की गंगा यमुनी संस्कृति को समाप्त कर दी है। देश आरजकता को ओर जा रही है। सभी संवैधानिक संस्थाओं को पंगु किया जा रहा है। महंगाई बेरोजगारी रेकॉर्ड तोड़ रही है। आज फिर से कांग्रेस पार्टी अपने नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में नफरत खिलाफ देश जोड़ने के लिए कन्याकुमारी से काश्मीर तक पदयात्रा कर रहें है।

कार्यक्रम को ज्योति रमन झा, अमानुल्लाह खान, मनोज मिश्रा, सुल्तान अहमद शम्सी, विजय कुमार राउत, नबेन्द्र झा, कृष्ण कुमार झा, मो. शाहिद,विजयकृष्ण झा, मो. अकील अंजुम, उपेंद्र यादव, रणधीर सेन, मो. अब्दुल दैयाम हासिम,मो. शकील, सुनील कुमार झा,सुनील कुमार झा, अविनाश झा,बिनोद कुमार झा, सुरेंद्र कुमार महतो,आनंद कुमार झा, वीरेंद्र कुमार झा,अनिल कुमार अनील, मो. शकील अख्तर, नबल किशोर झा,मो. सबीर, मिथिलेश कुमार झा, मुकेश कुमार झा पप्पू, पवन कुमार यादव, कौशल किशोर चौधरी, विवेकानंद झा, कालिशचंद्र झा, नित्यानंद झा, जय कुमार झा, सुरेंद्र मिश्रा, प्रफुल्ल चन्द्र झा, विदेश चौधरी आलोक कुमार झा, राजू झा, राजीव शेखर झा, सतेंद्र पासवान, सीतेश पासवान, ऋषिदेव सिंह, प्रो. इश्तियाक अहमद, उदय कांत झा लालन, कपिलदेव साह आदि सैकड़ों की संख्याओं में कांग्रेसी कार्यकर्ता थे।

मधुबनी में भगवान के प्रकोप से डर नहीं, दो मंदिर में लाखों की चोरी

मधुबनी : नगर में लगातार चोरों द्बारा मंदिरो का निशाना बनाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं। आश्चर्य की बात हैं की इन चोरों को भगवान के प्रकोप से भी डर नहीं लग रहा हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई हैं। बीते दिनों बसुआरा के हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी हुई थी। इसका उदभेदन भी अभी तक पुलिस द्बारा नहीं हो पाया हैं की नगर के लहेरियागंज के नाका के पास स्थित रामजानकी मंदिर एवं लहेरियागंज में ही स्थित बूबना मंदिर से चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार रामजानकी मंदिर में चोरी के दौरान चोरों ने भगवान की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया हैं, जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त हैं।

मौके पर मौजूद रामजानकी मंदिर के पुजारी जीवछ चौधरी ने बताया की चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान का चार मुकुट के साथ गोदरेज की आलमीरा एवं दानपेटी का भी ताला तोड़कर उसमे रखा नगद की चोरी कर ली हैं। उन्होंने बताया की चोरी के दौरान चोरों ने भगवान की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया हैं।

वहीं बूबना मंदिर के पुजारी सूचित मिध्रा आचार्य ने बताया की चोरो ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान हनुमान जी का भारी गदा एवं मंदिर के निर्माता की मंदिर में स्थापित प्रतिमा बूढ़ी माँ की नाक की सोने की नथिया की चोरी कर ली हैं।

दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मधुबनी : जिले के खजौली में नेहरू युवा केंद्र मधुबनी द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के तत्वावधान में प्लस टू महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजन किया गया।

इस दौरान आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन विधिवत रूप स्थानीय विधायक प्रतिनिधि शंभू नाथ ठाकुर एसआई राम कुमार सलाहकार समिति के सदस्य कुंदन कुमार सिंह, स्वयंसेवक मुकेश यादव, दिनेश राय, पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज सिंह,पश्चमी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी, नितीन सिंह, अरुण यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालिका वर्ग में मधुबनी और खजौली के बीच खेले गए कबड्डी के मुकाबले में मधुबनी ने खजौली को हराकर विजेता बना। वही बैटमिंटन मुकाबले में खजौली ने जयनगर को हराया। वही पुरुष वर्ग के वॉलीबॉल मुकाबला में परिहारपुर राजनगर ने ठाहर खजौली को 3-0 से एक तरफा मुकाबला अपने नाम किया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए शंभू नाथ ठाकुर ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र प्रखंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक युवाओं को अपना प्रतिभा निखारने का मौका देता है। नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के माध्यम से विकसित करता है। वहीं मुकेश यादव ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र का उद्देश्य है। शिक्षा के साथ खेलकूद से युवा युवती में शारीरिक एवं मानसिक विकास करना। इस मौके पर अजय झा,संतोष शर्मा नीतिन सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट