28 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

चार हजार से अधिक चापाकलों से नहीं निकल पा रहा पानी

नवादा : जिले भर में चापाकल मरम्मत दल रवाना किया गया, पर हालात जस के तस हैं। बढ़ती गर्मी से पानी के बिना लोगों को भटकना पड़ रहा है। गर्मी शुरू होते ही खराब चापाकलों की संख्या बढ़ने लगी तो मरम्मती के लिए जिले भर में चापाकल मरम्मत दल रवाना किया गया। 1 सप्ताह से अधिक समय बीत गया लेकिन अब भी खराब पड़े चापा कलों की भरमार दिख रही है। गांव का तो बुरा हाल है ही प्रखंड स्तरीय और जिला स्तरीय बाजार में भी यही स्थिति है।

नवादा शहर भी इससे अछूता नहीं। शहर में क्या पूरब-पश्चिम और क्या उतर दक्षिण। हर जगह चापाकल खराब पड़े हैं। यहां तक की शहर के बीचो-बीच प्रजातंत्र चौक के आस पास का चापाकल भी महीने भर से खराब है। ऐसे में सवाल है कि पीएचईडी विभाग और नगर परिषद के दावे कहां तक सही है? बढ़ती गर्मी के कारण जहां लोगों के हलक सूखने शुरू हो गए हैं वहीं नवादा शहर के मुख्य चौक-चैराहों पर लगे चापाकल फेल होने शुरू हो गए हैं।

swatva

कहीं पर चापाकल का हैंडल टूटा हुआ है तो कहीं पर चापाकल नाले पर खूंटा की तरह रखा हुआ है। किसी चापाकल में पानी का लेयर नहीं है तो कहीं पर इंट पत्थर से जाम पड़ा है। इसके कारण दुकानदारों से लेकर राहगीरों तक सभी को पानी पीने के लिए भटकना पड़ रहा है। शहर की हृदय स्थली कहा जाने वाला प्रजातंत्र चौक जहां से जिले के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि रोज गुजरते हैं उसी प्रजातंत्र चैक पर टूटे हैंडल वाला चापाकल विकास कार्यों को मुंह चिढ़ाता दिख रहा है। इसी तरह कलाली रोड, गोला रोड, कचहरी रोड, स्टेडियम रोड आदि भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी चापाकल सफेद हाथी बना हुआ हैं।

विभाग की टीमें घूम रही

विभाग की टीमें जिलेभर में घूम रही है। खराब चापाकलों के बारे में सूचनाएं भी संग्रह की जा रही है। अगले कुछ दिनों में सभी खराब हैंड पंप की रिपेयरिंग हो जाएगी। नवादा नगर परिषद में खराब पड़े चापाकल नगर परिषद को भी बनाना है और सूचना मिलने पर हमारी टीम भी बनाएगी। जो नंबर जारी किए गए हैं उन पर संपर्क कर लोग अपना कंप्लेन दर्ज कराएं।

कुमार प्रदीप, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी नवादा:

चौक-चैराहे पर लगे चापाकल फेल:

कमजोर वाटर लेवल और कम वर्षापात में नवादा सबसे क्रिटिकल जोन में आता है और यहां हर साल पेयजल संकट भी आता है। गर्मी की शुरुआत के साथ ही चापाकल खराब होने शुरू हो गए हैं। जिले में हजारों कल खराब है और इनसे पानी गिरना बंद हो गया है। गांव देहात तो छोड़िए शहर के चौक चौराहों पर लगे चापाकल भी खराब पड़े हैं। दर्जनों स्कूलों में भी चापाकल बंद है। जिले में पीएचईडी के 22000 चापाकल सहित 31 हजार से अधिक चापाकल है लेकिन इनमें से 4000 से अधिक चापाकल बंद पड़े हैं। जिले में 22 हजार से अधिक चापाकल पीएचईडी के अधीन है। इनमें से करीब 4 हजार चापाकल खराब है।

तपिश बढ़ते ही सूख जाते हैं चापाकल

जिले का भौगोलिक क्षेत्र सूखा प्रभावित जोन में आता है। यहां के आधे से अधिक प्रखंडों में गर्मी के दिनों में पानी का भीषण संकट होता है। इससे गांव की बड़ी आबादी पानी के लिए हर रोज परेशान होती है। जिले के कौआकोल, गोविंदपुर, मेसकौर, सिरदला, रजौली, नारदीगंज जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में पानी को लेकर सबसे अधिक परेशानी होती है। अनेक जगहों पर चापाकल सूख जाते हैं। उनका लेयर कई गुना तक नीचे चला जाता है। नल जल योजना की सप्लाई भी ठीक नहीं। कहीं मोटर नहीं चल रहे तो कहीं पाइप का पानी मोहल्ले में नहीं जा पा रहा। ऐसे में हरेक साल गर्मी में पेयजल की समस्या देखी जाती है।

वाहन जांच में आर्मी जवान को मारपीट कर किया जख्मी, एसपी ने दिया जांच का आदेश

नवाद जिले के शाहपुर क्षेत्र के शाहपुर चौक पर आर्मी जवान की पुलिस ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आर्मी जवान मियनबिघा गांव निवासी नंदन कुमार है जो राजगीर कैंटीन से घर के लिए कुछ सामान लेकर आ रहा था।

शाहपुर चौक पर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। जांच में आर्मी जवान नंदन कुमार ने बैग और डिक्की खोल दिया। लेकिन पुलिस ने एक-एक सामान को निकाल कर दिखाने को कहा। जिस पर आर्मी जवान ने पुलिस को स्वयं जांच करने को कहा, इतने में जवान लाठी डंडा से प्रहार करने लगा। जिसमें नंदन गंभीर रूप से जख़्मी हो गया।

घटना की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वारिसलीगंज पुलिस इंस्पेक्टर से जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। प्रतिवेदन का इंतजार है।

अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, फिर पहुंचे नित्यानंद राय, एसपी ने भी लिया था जायजा

नवादा : भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नवादा आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। 2 अप्रैल 23 को इंटर स्कूल हिसुआ में उनका आगमन होगा। जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा नवादा लोकसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 2024 चुनाव प्रबंधन का फीडबैक लेंगे। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि गृह मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह लगातार गांवों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इनके अलावा पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता व्यवस्थित तरीके से लगातार गांवों में जाकर लोगों को जनसभा में आने का न्योता दे रहे हैं। वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, पूर्व विधायक कन्हैया कुमार, पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, वीरेंद्र सिंह, विनय कुमार, प्रो विजय कुमार सिन्हा, राजेंद्र सिंह, पार्टी नेता नवीन केसरी, रामानुज कुमार, डॉ विमल प्रसाद सिंह, अजीत यादव जिले के विभिन्न हिस्सों में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।

प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा भी नवादा के साथ ही शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में कैंप कर रहे हैं। इसके अलावा तैयारियों को लेकर गठित सभी समितियों के सदस्य अपने अपने स्तर से दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। सभास्थल इंटर स्कूल हिसुआ में मंच निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सभास्थल के साथ ही हिसुआ नगर में साफ सफाई के लिए नगर परिषद का सहयोग लिया जा रहा है।

फिर, पहुंचे नित्यानंद राय

इस बीच, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय 27 मार्च की देर शाम फिर हिसुआ पहुंचे। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया। इसके पूर्व 26 मार्च को प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया और बिहार भाजपा के सह प्रभारी हरीश द्ववेदी भी हिसुआ पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। इसके पूर्व 18 मार्च को भी नित्यानंद राय हिसुआ पहुंचे थे। उन्होंने ही इंटर स्कूल हिसुआ में जनसभा होने का औपचारिक ऐलान किया था। जो चर्चा है उसके मुताबिक 31 मार्च को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भी कार्यक्रम संभावित है। पवन गुप्ता ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर जिले के आम लोगों में भारी उत्साह है। सभा में भीड़ पूर्व के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करेगा।

एसपी ने किया सभा स्थल का निरीक्षण

सोमवार की देर शाम एसपी अम्बरीष राहुल हिसुआ पहुंचे। उन्होंने सभा स्थल के साथ ही हर उस स्थान और रास्ते का निरीक्षण किया जहां से अमित शाह को गुजरना है। हेलीपैड निर्माण स्थल का भी जायजा लिया। हालांकि, हेलीपैड लैंडिंग के लिए स्थल का अबतक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है।

स्कूलों में निर्माण स्थल पर कार्ययोजना का ब्योरा प्रदर्शित करने को ले विधायक विभा देवी ने डीईओ को लिखा पत्र

नवादा : राजद विधायक विभा देवी ने राशन में भ्रष्टाचार के बाद अब विद्यालयों के निर्माण में हो रही लूट पर हल्ला बोला है। समग्र विकास योजना के तहत नवादा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए विधायक ने गुणवत्तापूर्ण और भ्रष्टाचारमुक्त निर्माण के लिए पारदर्शिता बरतने की सलाह संबंधित अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को दी है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार के समग्र विकास योजना का लाभ फ़िलहाल चार विद्यालयों को मिल रहा है, जिसमें इंटर विद्यालय आँती, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा और इंटर विद्यालय नारदीगंज शामिल है। गांधी इंटर विद्यालय छोड़ कर शेष तीनों विद्यालयों में निर्माण कार्य जारी है, लेकिन अधिकतर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों या प्रबन्ध समिति को विकास कार्य का संपूर्ण ब्योरा तक पता नहीं है। नियमत: कार्यस्थल पर निर्माणकार्य का पूरा विवरण हाइलाइट बोर्ड में लगा हुआ होना चाहिए ताकि हर किसी को योजना से संबंधित सारी जानकारी बगैर किसी अधिकारी से पूछे मिल जाय।

उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारियों समेत बिहार सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेज कर मांग की है कि सरकार द्वारा संचालित निर्माणकार्य का विवरणी बोर्ड कार्यस्थल पर लगाया जाय ताकि कार्यो का गुणवत्तापूर्ण और भ्रष्टाचारमुक्त निष्पादन हो सके। खासकर प्राक्कलित राशि, योजना का नाम, मैटेरियल की क्वालिटी, संवेदक का नाम, निर्माण कार्य का प्रारंभ और समापन तिथि आदि का जिक्र बोर्ड में आवश्यक है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

सेंट्रल कापरेटिव बैंक के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन चार ने कराया नामांकन, दो पद रह जायेंगे रिक्त

नवादा : दी नवादा सेंट्रल कापरेटिव बैंक चुनाव नामांकन के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कराया। इस प्रकार छह श्रेणी के होने वाले चुनाव के लिए अबतक कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया है। एससी के एक व प्रोफेशनल के एक-एक पद पर किसी ने नामांकन दाखिल नहीं कराया है जिससे फिलहाल दोनों पद रिक्त रह जायेंगे।

अध्यक्ष पद के लिए सुन्दर प्रसाद के नामांकन दाखिल कराने के साथ फिलहाल अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशियों के बीच चुनाव की संभावना है। वैसे सुन्दर प्रसाद ने बीसी कोटे के एक पद के लिए कराते जाने चुनाव में भी अपना नामांकन दाखिल कराया है। इस प्रकार वे दो पदों पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

नामांकन दाखिल कराने वालों में प्रमुख हैं

अध्यक्ष एक पद:- गुड्डी देवी, धर्मेन्द्र कुमार, अखिलेश सिंह व सुन्दर प्रसाद

उपाध्यक्ष एक पद:- चन्द्रिका प्रसाद,बेबी कुमारी वह मिथलेश प्रसाद

ग्रुप बी दो पद:- रविरंजन कुमार, अमित कुमार व रिंकू देवी

एससी दो पद:-बढ़न रविदास एक पद रिक्त

ईबीसी एक पद:-अनिल प्रसाद सिंह व रेहाना खातुन

बीसी एक पद सत्येन्द्र प्रसाद यादव व सुन्दर प्रसाद

प्रोफेशनल सामान्य व पिछड़ा एक – एक:- मुनेश्वर प्रसाद सिंह व पवन सिंह पिछड़ा वर्ग रिक्त नामांकन समाप्त होते ही मान मनौव्वल का दौर शुरू हो गया है।

जिन्दगी चाहिए तो दीजिए 50 लाख की रंगदारी

नवादा : खबर है नवादा से जहां तिलैया जंक्शन के सूचना पट पर धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। दरअसल गया के रेल अधीक्षक के नाम से बड़े ही शालीनता पूर्वक पत्र लिखकर रंगदारी की मांग की गई है। अपराधी ने जंक्शन के नोटिस बोर्ड पर लेटर चिपका कर पूरे महकमे में सनसनी फैला दी है।

गया के रेल अधीक्षक के नाम लिखे गए धमकी भरे लेटर में अज्ञात ने लिखा है कि सेवा में..श्रीमान रेल अधीक्षक महोदय..सविनय निवेदन है कि 50 लाख रुपया चाहिए नहीं तो बड़ा बाबू को गोली मार दिया जाएगा और गेटमैन को भी मार दिया जाएगा। इसके साथ ही लिखा है कि अगर जिन्दगी चाहिए तो तिलैया नदी पुल के पास पैसा पहुंचा देना। अपराधी मखन दादा ने बिलकुल ही अलग अंदाज में रंगदारी की मांग की है।

मामले की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने जीआरपी और आरपीएफ को दी। जिसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। रंगदारी मांगने वाले मखन दादा कौन है ?इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here