Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

अबैध शराब निर्माण की दस भट्ठियों को किया ध्वस्त, एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर व कादिरगंज पुलिस ने अलग-अलग छापामारी कर अबैध शराब निर्माण के 10 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में तैयार शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। रजौली एसडीपीओ आइपीएस बिक्रम सिहाग ने बताया कि अकबरपुर थाना अन्तर्गत कोलवा पहाड़ी पर गुप्त सूचना मिली कि अबैध देशी महुआ शराब का निर्माण व्यापक पैमाने पर हो रहा है।

थाना प्रभारी अजय कुमार द्वारा सूचना के सत्यापन के बाद एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर नीलेश कुमार एवं सभी पुलिसकर्मी, स्वाट टीम, थाली थाना दल के साथ छापामारी की गई जिसमे 140 लीटर शराब, 10 भट्टी, लगभग 30 गड्ढे जिनमे मीठा महुआ घोल लगभग 5000 लीटर एवं बहुत सारे शराब बनाने के उपकरण मिले। शराब निर्माता पुलिस को देख जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।

पुलिस द्वारा शराब को जब्त कर प्राथमिकी की जा रही है। भट्टी, महुआ घोल को स्थल पर ही विनिष्ट कर दिया गया। शराब निर्माताओं के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। दूसरी ओर कादिरगंज थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने चोरबर में छापामारी कर भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट कर तैयार शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

आज और कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

नवादा : जिले के वारिसलीगंज बासोचक 132/33 केवीए ग्रिड व सब स्टेशन में विंटर मेंटेनेंस को ले बुधवार की सुबह 12 बजे से दोपहर से 01 बजे तक विभिन्न फीडरों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। 132/33 केवीए ग्रिड व पावर सबस्टेशन वारिसलीगंज में विंटर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है जो कि ग्रिड व सब स्टेशन के लिए एक अति आवश्यक कार्य होता है।

विंटर मेंटेनेंस के कारण 33 केवीए फीडर का एक घंटा के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण 28 दिसंबर बुधबार को 33 केवीए कचना फीडर एवं गंगा वाटर फीडर मोतनाजे का एक -एक घंटा के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

33 केवीए गया विंटर फिटर का एक-एक घंटा के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के द्वारा यह जानकारी दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारीयों ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घरों में पानी को रखें, पानी की बर्बादी ना करें, मेंटेनेंस का कार्य होते ही तुरंत बिजली मुहैया करा दिया जाएगा।

बिजली मेंटेनेंस के कारण लोगों को थोड़ी देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन बिजली दुरुस्त के लिए मेंटेनेंस का कार् बहुत ही जरूरी है। कौआकोल, पकरीबरावां, रोह, कतरीसराय, आदि कई गांव का फिटर पूरी तरह बाधित रहेगा। सभी जगह पर लगभग एक घंटा तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।

आठ जनवरी को होगा पुरातत्व वैज्ञानिकों का सम्मेलन

नवादा : नववर्ष के 8 जनवरी 2023 को नारद: संग्रहालय में पुरातत्व वैज्ञानिकों का सम्मेलन किया जाएगा। संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार मिश्र के अनुसार पुरातात्विक संपदाओं से समृद्ध जिला के अलावा मगध क्षेत्र के कला एवं पुरातत्व विषय पर प्रसिद्ध पुरातत्व वैज्ञानिकों द्वारा विमर्श किया जाना है।

जिला में करीब तीन सौ पुरास्थल हैं, जिनमें देवनगढ, पार्वती पहाडी, अपसढ़ आदि अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा पड़ोसी जिले नालंदा, गया, जहानाबाद आदि के कला एवं पुरातात्विक महत्व की सामग्रियों के विषय मे शोधालेख प्रस्तुत किए जाएंगे। प्राचीन प्रस्तर प्रतिमाओं की दृष्टि से नारद: संग्रहालय राज्य की सबसे समृद्ध संग्रहालयों मे से एक है। भगवान बुद्ध, हरिहर, देवी आदि की दुर्लभ प्रतिमाओं का यहां संग्रह है, जिसके विषय में प्रसिद्ध मूर्ति वैज्ञानिक अपनी बात रखेंगे।

मगध क्षेत्र के पुरातात्विक उत्खनन जो हाल के वर्षों मे हुए हैं उसके विषय में शोधालेख प्रस्तुत होंगे साथ ही देवनगढ़ के पुरातात्विक उत्खनन प्रतिवेदन प्रस्तुत की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध पुरातत्व वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है तथा राज्य के विभिन्न भागों से शोधार्थी प्रतिभागी होंगे।

सेमिनार मे भाग लेने हेतु पंजीकरण के लिए आगामी 5 जनवरी तक संक्षिप्त बायोडाटा के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मगध क्षेत्र के कला एवं पुरातत्व विषयक सेमिनार में शामिल होने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, भारत सरकार, संग्रहालय एवं पुरातत्व निदेशालय, बिहार, मगध विश्वविद्यालय आदि विश्वविद्यालयों के शोधार्थी शामिल होंगे।

सेंधमारी कर बर्तन दुकान से 2 लाख का कासा पीतल बर्तन की चोरी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के बीच बाजार में बर्तन की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर जम कर उत्पात मचाया। चोरों ने लगभग 2 लाख रुपए मूल्य की कासा पीतल की बर्तन अपने साथ लेकर चंपत हो गए। घटना के बाद पीड़ित दुकान मालिक अजीत कुमार बरनवाल ने शिकायत पुलिस को दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

बताया जाता है की रात्रि में जिस बर्तन दुकान में चोरी हुई उसके ठीक सामने पांच चौकीदार की रोज रात्रि में ड्यूटी रहती है। चौकीदार की ड्यूटी रहते हुए चोरी हो जाए यह सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

पीड़ित दुकानदार अजीत बरनवाल ने बताया कि रात्रि रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर गया। सुबह जब दुकान खोलने के लिए आए तो देखा मेरा पीछे से दीवाल टूटा हुआ है और कांसा पीतल का करीब दो लाख का बर्तन गायब था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई है। बता दें ठंड में बृद्धि के साथ चोरों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रतिदिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

जिप की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

नवादा : जिला परिषद में विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और वित्तीय प्रबन्धन को ले जिला परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में जिलास्तरीय बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने की। गहमागहमी के बीच शुरू हुई बैठक में ग्रामीण सड़क योजना, जनवितरण प्रणाली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बालू का अवैध खनन, बुनकरों की समस्या जैसे मुद्दे छाये रहे।

विधायक विभा देवी ने मोतनाजे में विद्यालय भवन निर्माण, सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क की आपूर्ति और पेयजल, शौचालय-साफ सफाई का मुद्दा के साथ बुनकरों की समस्या से अवगत कराया वहीं एमएलसी अशोक कुमार ने रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत स्थित सुदूर गाँवों में जनवितरण प्रणाली सुलभ कराने की मांग की । इसके अलावे समाय इंटर विद्यालय में पिछले दिनों निरीक्षण के क्रम में पाई गई गड़बड़ियों से भी अवगत कराकर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात उठाई गई।

विधायक प्रकाशवीर ने अपने क्षेत्र के वंचित और अतिपिछड़े इलाके में विकास योजनाएं द्रुत गति से चलाने की सिफारिश की। खासकर सिंगर, मरमो भानेखाप, सुअरलेटी, कुंभियातरी, खिड़किया, परतौनियां, पिपरा, चोरडीहा, झराही, जमुन्दाहा, डेलहवा जैसे गांवों को संपर्क पथ से जोड़ने, जन वितरण प्रणाली को पुरे जिले में भ्रष्टाचारमुक्त एवं जनसुलभ बनाने की मांग की। इसी संदर्भ में उन्होंने डूबा इलाके के निवासियों के लिए रोजगार सृजित करने एवं बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की गई।

जनप्रतिनिधियों ने चर्चा करते हुए कहा कि बैठक में लिए गए प्रस्ताव और उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती है जिसके कारण विषयवार चर्चा करने में काफी दिक्कत होती है। इन लोगो के द्वारा मांग की गई कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर जो भी प्रशासनिक कार्रवाई होती है या नहीं होती है उसकी लिखित जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी जाय। बैठक में जिले भर के जनप्रतिनिधियो के अलावे संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

शराब की भट्ठी ध्वस्त, 800 लीटर घोल किया विनष्ट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने कुसुम्भातरी जंगल के धोबनी नदी के पास संचालित अबैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब निर्माण के लिये तैयार किए जा रहे करीब 800 लीटर घोल को विनष्ट कर दिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि धोबनी नदी के किनारे शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई कर भट्ठी को ध्वस्त कर घोल को बहा दिया। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।