Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

फेसबुक लाइव कर सल्फास की पांच गोलियां खा ली, हो गई मौत, वजह जानकर आप भी हो जायेंगे परेशान…

नवादा : जमुई जिले में हुई आत्महत्या की एक वारदात का सच जब सामने आया तो पुलिस ही नहीं घटना को जानने वाले हर लोग हैरान-परेशान हैं। मृतक ड्राइवर ने समाज के अंदर पनप रहे कोढ़ को सामने लाकर रख दिया।

जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के चकवाय गांव निवासी हरिराम का पुत्र पेशे से ट्रक चालक बबलू राम ने जमुई शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में रविवार की रात सल्फास की गोली खा ली थी। उसका ट्रक ओवर लोड में जब्त किया गया था। जब अन्य ट्रक चालकों को उसके सल्फास खाने की भनक लगी तो 112 डायल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वायरल हुआ वीडियो

चालक की मौत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू ही की थी कि सबकुछ सामने आ गया। दरअसल, सल्फास खाने के दौरान उसने अपने मोबाइल से फेसबुक लाइव कर आत्महत्या के लिए खुद के मजबूर होने की वजह बताई थी। जो वीडियो दिख रहा है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह ट्रक के केबिन में बैठकर सल्फास खा रहा था और फेसबुक लाइव कर अपनी भड़ास निकाल रहा था।

क्या है फेसबुक लाइव में

फेसबुक लाइव का वीडियो सुबह होते ही वायरल हो गया। इससे घटना पर से पर्दा उठा। सल्फास की गोली खाने के दौरान ट्रक चालक ने लाइव वीडियो में अपनी पत्नी सहित गाने के आधा दर्जन लोगों को जिम्मेवार बताया।

वीडियो में ट्रक चालक बबलू एक – एक कर सल्फास की 5 गोलियां खाता है। इस दौरान अपनी पीड़ा का इजहार करता है। आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों को खूब लानत-मलानत भी करता है। सल्फास खाकर आत्महत्या की वजह अपनी पत्नी को बता रहा है। वीडियो में यह साफ कहते दिख रहा है कि पत्नी का गांव के ही कुछ लोगों के साथ अवैध संबंध है।

वीडियो में गांव के ही धानो ठाकुर, भोला चौधरी, राकेश सिंह, पंकज महतो, मुखिया मिथुन महतो, रसेंद्र ठाकुर को अपने मौत का जिम्मेदार ठहराया है। यह भी आरोप है कि पत्नी उसकी बहन के साथ भी दबंगों से गलत काम करवा रही थी। ऐसे में वह तनाव में रह रहा था। पत्नी पर यह भी आरोप लगाया कि उसे पागल भी घोषित कराना चाहती थी। कोरोना का टीका के नाम पर आशा कर्मी से नपुंशक होने का सुई दिलवा दी थी। वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि हमारे मां-बाप को भी तुमलोग मार देना।

परिजनों ने कहा मानसिक संतुलन सही नहीं था

इस मामले में पत्नी व परिजनों का अब भी कहना है कि उसका मानसिक संतुलन सही नहीं था। ऐसे में सच क्या है पुलिस अनुसंधान में ही सामने आ सकेगा। वैसे एक बात तो स्पष्ट है कि जिन लोगों का नाम उसने मौत को गले लगाने के पहले लिया है और अंत समय में अपना आक्रोश जाहिर किया है, उनमें कुछ के दामन पहले से ही दागदार रहा है।

भाजपा का था समर्थक

लाइव वीडियो में उसने खुद को भाजपा का समर्थक बताया है। उसका मानना था की भाजपा सरकार सड़के अच्छी बनवा रही है।

नवोदित विमेंस क्रिकेटर मुस्कान वर्मा का चयन बिहार टीम में, इंदौर में खेलेगी अंडर 15 का मुकाबला

नवादा : बीसीसीआई द्वारा पहली बार आयोजित विमेंस अंडर 15 टूर्नामेंट के लिए घोषित बिहार टीम में नवादा की मुस्कान कुमारी वर्मा का चयन किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि विगत 15 दिनों से आयोजित चयन ट्रायल एवं कैंप में मुस्कान वर्मा के प्रदर्शन को देखते हुए टीम में जगह मिली है।

मुस्कान वर्मा ऑलराउंडर है और बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गति से गेंदबाजी भी करती हैं। वह नवादा के प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब से रजिस्टर्ड हैं। मुस्कान वर्मा के पिता बबलू वर्मा नारदीगंज में क्रिकेट एकेडमी का संचालन करते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है। पूल बी में बिहार के साथ-साथ गोवा, सिक्किम, झारखंड, सौराष्ट्र एवं दिल्ली से बिहार का मुकाबला होगा।

मुस्कान के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित सिन्हा, अध्यक्ष राजेश कुमार मुराररी, सचिव मनीष आनंद, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे सहित अरुण यादव, मनीष गोविंद, अजय कुमार, राजेश कुमार, श्याम देव कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

शहादत हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने पहुंची डॉग स्क्वायड टीम, डॉग स्क्वायड को भी नहीं मिला सुराग

नवादा : जिले में पिछले दिनों शनिवार की सुबह हिसुआ थाना क्षेत्र के गया – किऊल रेलखंड के तिलैया जंक्शन के समीप ब्रिज नंबर -230 के समीप 16 वर्षीय युवक के शव बरामदगी के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए हिसुआ पुलिस सारे हथकंडे अपना कर आरोपियों के तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम की मांग किया था। जहा डॉग स्क्वायड की टीम हिसुआ पहुंचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।

बता दें कि मृत शहादत के परिजनों ने प्रेम- प्रसंग के कारण शहादत की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि शहादत मोहल्ले के ही एक युवती से प्रेम करता था। इसी के वजह से लड़की के परिजनों ने लड़की के द्वारा शहादत को बुलवाकर उसकी हत्या कर गुत्थी उलझाने के लिए उसे रेलवे ट्रैक के किनारे ले जाकर फेंक दिया था ताकि लोग यह समझे कि उसकी मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। फिलहाल हिसुआ पुलिस द्वारा मंगाए गए डॉग स्क्वायड टीम को भी कोई सुराग नही मिला, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

महादेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का 5 जनवरी से होगा आगाज, विजेता टीम को मिलेगी बाइक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय में आगामी 05 जनवरी से स्व. महादेव यादव स्मृति क्रिकेट का आगाज होगा। महादेव मोड़ में स्व महादेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन को लेकर बैठक हुई। समाजसेवी स्व महादेव यादव की याद में हर वर्ष की तरह इस बार भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन का निर्णय लिया गया.

मौके पर विजेता और उप विजेता को दिए जाने वाले पुरस्कार का अनावरण किया गया। टूर्नामेंट में विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी के साथ पुरस्कार के रूप में बाइक या 51000 रुपया नकद वहीं उप विजेता को ट्रॉफी के साथ 25000 रुपया नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ बाइक भी दी जाएगी। टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश की दर्जनों क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं।

ट्रॉफी अनावरण के मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह रजौली पूर्वी पंचायत के मुखिया संजय यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक बालकृष्ण प्रसाद यादव, विनय कुमार सिंह, दीपक कुमार मुन्ना, रंजन कुमार बब्लू, रामरतन गिरी, व्यास यादव, राजेन्द्र यादव, राबो यादव, विद्यासागर, अच्युत रंजन यादव सहित दर्जनों दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्कूल जाने को कह घर से गायब तीन सहेलियों को पुलिस ने किया बरामद

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के एक गांव से कोचिंग जाने के बहाने घर से फरार तीन सहेलियों को पुलिस ने बरामद किया है. बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। बताया जाता है है कि तीनों सहेलियां शेखपुरा के एक कोचिंग में पढ़ती है। 25 दिसम्बर को तीनों क्रिसमस के बहाने कोचिंग जाने की बातें कह घर से निकली।

देर शाम घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन आरंभ की। पता नहीं चलने पर सूचना थाने में दर्ज करायी गयी। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने कांड संख्या 584/22 दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया। रजौली एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में बात सामने आयी कि दिल्ली में रह रहे एक लड़के ने तीनों सहेलियों को एक्ट्रेस बनने का सपना दिखा दिल्ली बुलाया है।

लड़के के परिजनों की निशानदेही पर तीनों सहेलियों को दिल्ली जाने के लिए राजगृह रेलवे स्टेशन से ट्रेन के खुलने का इंतजार करते बरामद कर लिया। तीनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस प्रकार परिवार समेत तीनों की जिंदगी तबाह होने के पहले पुलिस ने बरामद कर जीवन को फिलहाल सुरक्षित कर दिया जिसकी चर्चा चौक चौराहों पर की जा रही है।

2023 के अवकाश तालिका में उर्दू भाषी विद्यालयों को नज़र अंदाज़ किया जाना निंदनीय : ज़िला अध्यक्ष मो० जहांगीर आलम

नवादा : मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी ज़िलाअध्यक्ष व ज़िला सचिव बसुटा नवादा अली इमाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बाबत पर गहरी चिंता व्यक्त किया है कि हर वर्ष पूरे बिहार राज्य में प्रारंभिक विद्यालयों के लिये अवकाश तालिका ज़िला के शिक्षा विभाग ( डी ई ओ) कार्यालय से अवकाश तालिका जारी किया जाता था जिसमें हिन्दी भाषी विद्यालयों एवं उर्दू भाषी विद्यालयों के अलग-अलग कॉलम हुआ करता था.

उर्दू भाषी विद्यालयों में शुक्रवार एवं हिन्दी भाषी विद्यालयों में रविवार को अवकाश रहा करता था , परन्तु इस बार बिहार सरकार शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशालय पटना के द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों (1-8) कक्षाओं के लिए जो अवकाश तालिका  ज्ञापांक  1996 और पत्रांक 23-12- 2022 जारी किया गया है उसमें उर्दू भाषी विद्यालयों को बिल्कुल नज़र अंदाज़ कर दिया गया है जिससे उर्दू भाषी लोगों में काफी नाराज़गी देखी जा रही है.

अवकाश तालिका में उर्दू भाषी विद्यालयों का कॉलम ही ख़त्म कर दिया गया है. इस अवकाश तालिका से यही पता चलता है कि उर्दू को ख़त्म करन करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है जिसे बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन कभी सफल होने नहीं देगा.

मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी, अली इमाम ज़िला सचिव,अबु सईद, ज़ियाउद्दीन, सलाहुद्दीन, शाहिद इक़बाल,शौकत अली अन्जुम,अखलाक़ गौहर, जमशेद मेहदी आदि ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से आग्रह किया है कि समय रहते इस मामले में हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करें और प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश के द्वारा जारी किए गए अवकाश तालिका 2023 को तत्काल प्रभाव से तुरंत निरस्त किया जाए।

बाइक चोरों का हौसला बुलंद, एक रात में दो बाइक बेखौफ लेकर चंपत हुआ चोर

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के भदौनी पिपरा चक मोहल्ले में एक रात में बाइक चोरों ने बेखौफ घर के बाहर खड़ी दो अपाची बाइक को लेकर चंपत हो गए है। घटना से हताश पीड़ित दोनों भाईयों ने नगर थाना पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।

बाइक मालिक सतेंद्र चौहान और सुधीर चौहान पिता स्व.श्याम लाल चौहान ने बताया की हम दोनों भाई की बाइक घर के आगे खड़ी थी जिसे बाइक चोर देर रात लेकर बेखौफ चंपत हो गए। बाइक नंबर BR 02 BB 6908 रंग ब्लैक और BR 27 C 6050 रंग लाल बताया जाता है। पीड़ित बाइक मालिक ने लक्ष्मीनगर के राजेंद्र चौहान के दोनों पुत्र विपिन चौहान और विनय चौहान पर बाइक चोरी करने की शक जाहिर की है। नगर थाना की पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुट गई है।

सदर अस्पताल में मॉकड्रिल

नवादा : कोरोना को ले स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सदर अस्पताल में विभाग के निर्देशन में मॉकड्रिल किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं को देखा गया। नवादा में कोरोना के एक भी मरीज नहीं है।लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के देखरेख में मॉकड्रिल किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं को परखा गया।

प्रदेश में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। जिला में एक भी कोरोना के मामला नहीं है।कोरोना संक्रमण की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में जिले में बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। ऑक्सीजन की कमी से काफी संख्या में लोगों की मौत हुई। लोग कोरोना से मौत काफी हुआ था। इसके साथ ही जिला के काफी लोगों की मौत बाहरी इलाज की दौरान हुई।

इसके बाद जिला में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल में केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया है। जिला अस्पताल, सोरों, सहावर एवं गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्रों पर पीकू वार्ड बनाए गए। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी की गईं। कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ने के बाद पिछली तीनों लहरों की तरह गंभीर हालत पैदा न हों इसको लेकर अभी से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया गया है।

डीएम ने किया धान अधिप्राप्ति की समीक्षा

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति वर्ष -2022-23 से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों के निबंधन, धान अधिप्राप्ति, किसानों के भुगतान, समितियों का चयन, प्रमादी पैक्सों की स्थिति, राईस मिलों के निबंधन की स्थिति, निबंधित राईस मिलों के सत्यापन, चयनित समितियों का राईस मिल से संबद्धता आदि विषयों पर समीक्षा की गयी।

जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। जो राईस मिल पूर्ण रूप से तैयार नहीं हुआ है, उस मिल को रजिस्ट्रेशन नहीं करने का निर्देश दिया गया। जो मिल पूर्ण रूप से तैयार है, उसका ही रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश डीएम एसएफसी को दिया गया। धान अधिप्राप्ति में कुल समितियों की संख्या 201 है जिसमें 187 पैक्स एवं 14 व्यापार मंडल है।

जिला का कुल संभावित उत्पादन 227921 एमटी, अधिप्राप्ति हेतु निर्धारित लक्ष्य 84028 एमटी, चनित समितियों की संख्या-177, कुल क्रियाशील समितियों की संख्या-177, अधिप्राप्ति धान की मात्रा 23109.65, निबंधित राईस मिलों की कुल संख्या-30, आपूर्ति किये गए सीएमआर की राशि 4.41 करोड़ है। खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति में सबसे ज्यादा कौआकोल प्रखंड का अधिप्राप्ति धान की मात्रा 2810.10 एमटी है और सबसे कम मेसकौर प्रखंड का 430.80 है।

बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला कृषि पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन, प्रियंका सिंहा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

उप विकास आयुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह जिला अधिकारी के निर्देश के आलोक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किये। उन्होंने निरीक्षण के समय आक्सीजन प्लांट, आइसोलेशन वार्ड, जेनरल ओटी आदि का जायजा लिया। उन्होंने डा. निर्मला कुमारी सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पताल में विधि-व्यवस्था कायम रखें एवं रोगियों के लिए समुचित व्यवस्था का प्रबंध करें।

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि अस्पताल में 40 बेडों का समुचित व्यवस्था की गयी है। डाॅक्टर के साथ-साथ पर्याप्त दवाई एवं अन्य सामग्रियां उपलब्ध हो। कोविड से निपटने के लिए सारी व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना संक्रमित रोगी के लिए कोई परेशानी न हो। सदर अस्पताल में माॅक ड्रील भी किया गया, माॅक ड्रील की समुचित व्यवस्था देखकर उप विकास आयुक्त संतुष्ट हुए एवं सभी उपस्थित डाॅक्टरों को दिशा निर्देश दिया निरीक्षण के समय डाॅ0 बीबी सिंह, डीपीएम अमित कुमार, उपाधीक्षक अजय कुमार, कोविड के नोडल डाॅ0 शम्भुक्ता के साथ-साथ अन्य डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

अतिक्रमण वाद व दाखिल खारिज में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व ,और मद्य निषेध संबंधित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जिस महादलित टोलों में शराब निर्माण/ बिकता/ शराब पीने वालों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

महादलित टोला में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लोगों को शराबबंदी के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिये कि अबतक जितने भी मोटेशन पेंडिंग है, सभी को जल्द से जल्द निष्पादन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अतिक्रमणवाद का भी निपटारा अविलम्ब करें। एक भी अतिक्रमणवाद पेंडिंग न हो।

सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमि मापी से संबंधित मामला का निपटारा करें। किसी भी तरह का भूमि मापी संबंधित पेंडिंग मामला को बर्दास्त नहीं की जायेगी। सभी थानों में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भूमि विवाद का निपटारा अवश्य करें एवं प्रतिवेदन भी मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी जुड़े थे।

जिला खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम तय, 4 जनवरी को होगा आगाज, 7 को समापन

नवादा : “दक्ष” वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022-23 अन्तर्गत प्रखंड स्तर पर 21 दिसम्बर से शुरू हो चुका है जो 31 दिसम्बर 2022 तक चलेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय खेल का आयोजन हो रहा है।

जिला एवं प्रखंड स्तर पर अनिवार्य खेल में एथलेटिक्स, फुटबाॅल, वालीबाॅल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन एवं कुश्ती सहित अन्य खेलों में क्रिकेट, जुडो, कर्राटे, ताईक्वाण्डो, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, तैराकी, शतरंज, योगा, भारोत्तोलन, तलवारबाजी, बुषू, लाॅन टेनिस, तैराकी, बाॅक्सिंग, हाॅकी, हैण्ड बाॅल, बास्केट बाॅल, रग्बी एवं शुटिंग शामिल है। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04.01.2023 से 07.01.2023 तक हरिश्चंद्र स्टेडियम में किया जायेगा। 04.01.2023 को 11ः00 बजे पूर्वाहन में खेल समारोह का उद्घाटन किया जायेगा एवं 12ः00 बजे पूर्वाहन से एथलेटिक्स, शतरंज एवं कुश्ती (अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक/बालिका) होगा।

05.01.2023 को 10ः00 बजे से फुटबाॅल, बैडमिंटन, ताइक्वांडो एवं तैराकी (अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक/बालिका) 06.01.2023 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से क्रिकेट, बालीबाॅल, कर्राटे, जुडो एवं टेबल टेनिस (अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक/बालिका) 07.01.2022 को 10ः00 बजे पूर्वा से कबड्डी, खो-खो, तीरंदाजी एवं योगा (अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक/बालिका) होगा।

डीडीसी दे रखे हैं जरूरी निर्देश

प्रखंड स्तर पर हो रहे खेल पर नजर रख रहे उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी खेल विद्या में निर्धारित संख्या से 2-4 अधिक प्रतिभागी का चयन करने के लिए कहा गया है। ताकि राज्य स्तर खेल प्रतियोगिता में टीम भेजते समय खिलाड़ियों की संख्या में कमी न हो। सभी संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिये गए हैं।

उप विकास आयुक्त के निर्देश के आलोक में प्रभारी राजीव रंजन जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, नवादा के तत्वाधान में दक्ष जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष विद्यालय खेल प्रखंड स्तर से प्रारंभ होकर जिला स्तर से अंतर जिला (प्रमंडल स्तर) पर होगा एवं इसके आगे अंतर प्रमंडल (राज्य स्तर) पर खेल का आयोजन हो रहा है। मान्यता प्राप्त खेलों में से 27 खेलों को वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022-23 में हो रहा है। सभी खेलों में अंडर-14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका कक्षा 06 एवं इससे उपर को प्रतिभागिता का अवसर दिया जा रहा है।

गुनगुन वस्त्रालय एवं ज्वैलरी दुकान में लाखों रुपये की संपत्ति चोरी

नवादा : जिले हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे ग्राम स्थित गुनगुन वस्त्रालय एवं ज्वैलरी दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर लिया है। मंझवे स्थित एनएच 82 पर अवस्थित दुकान में भीषण चोरी की घटना से व्यवसायियों में हड़कंप मचा है। इस बाबत तुंगी ग्राम निवासी पीड़ित दुकानदार शिव कुमार ने हिसुआ थाना को दिए लिखित आवेदन में कहा है कि मेरा दुकान मंझवे बाजार में एनएच 82 पर अवस्थित है। जिसे सोमवार को रात्रि साढ़े 9 बजे बंद कर अपने घर चला गया था।

मंगलवार को करीब 8 बजे जब मैं दुकान खोलने गया तों देखा तो ताला टूटा है और दरवाजा खुला है। जब नीचे अंडरग्राउंड खोलकर देखा तो दरवाजा खुला है और तिजोरी भी टूटा हुआ है। चोरों ने दुकान में रखे सोने- चांदी के जेवरात समेत नगदी लेने के साथ दुकान में लगे सीसीटीवी का सिस्टम भी लेकर भाग गया ताकि चेहरा पकड़ में नहीं आए।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फोन से हिसुआ थाने को दिया, जिसके बाद हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए तहकीकात शुरू की है। चोरी के संबंध में दुकानदार शिव कुमार ने बताया कि दुकान में रहे 250 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी, सैकड़ों चांदी के सिक्के एवं 15 हजार नगदी समेत अन्य समान चोरी की गयी है।