सकरी में बस स्टैंड की व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने पर बल देते हुए इसे जल्द से जल्द आरंभ करने के दिया निर्देश
मधुबनी : जिला प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला लोकायुक्त कोषांग, जिला विधि शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला लोक सूचना कोषांग से संबंधित मामलों की बारी बारी समीक्षा की गई। इस दौरान सभी शाखाओं की प्रमुख गतिविधियों के साथ साथ एमजेसी, सीएमजेसी, एलपीए, मानवाधिकार, सिपिग्राम आदि की व्यापक समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इसे देखते हुए कंबल वितरण आज से ही आरंभ किए जाएं। ताकि, लोगों को राहत पंहुचाई जा सके।उन्होंने कहा कि अलाव जलाने को लेकर सभी सीओ को आवंटन उपलब्ध करवा दिया गया है। सभी चिन्हित स्थलों यथा बस पड़ाव, स्टेशन, चौक चौराहे,रैन बसेरा आदि में नियमित रूप से अलाव जलाए, साथ ही प्रतिदिन अलाव जलाने सबंधी फोटो ग्राफ आपदा ग्रुप में अनिवार्य रूप से डाले। उन्होंने सभी एसडीओ एवं वरीय अधिकारियों को अलाव जलाने एवं कंबल वितरण की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने सकरी में बस स्टैंड की व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने पर बल देते हुए इसे जल्द से जल्द आरंभ करने के निर्देश दिए हैं।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नरेश झा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपूर्ति शाखा, वंदना कुमारी, डीसीएलआर सदर, राकेश कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, विवेक कुमार, वरीय उप समाहर्ता, आरती कुमारी, निदेशक डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, सिविल सर्जन, सुनील कुमार झा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव, जिला योजना पदाधिकारी, विनोद कुमार सिंह सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता (दक्ष) की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक
मधुबनी : जिला प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता (दक्ष) की तैयारियों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बताते चलें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता (दक्ष) का आयोजन स्थानीय वाटसन स्कूल, शिवगंगा उच्च विद्यालय एवं रामकृष्ण महाविद्यालय के विभिन्न आयोजन स्थलों में दिनांक 16 जनवरी से 19 जनवरी तक किया जाएगा। इसके पूर्व 10 जनवरी 2023 तक सभी प्रखंडों में सात अनिवार्य गेम यथा एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो एवं कुश्ती (बालक/बालिका दोनो ही संवर्ग) सहित के अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर-19 आयुवर्ग के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।
इन आयोजनों के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सारे विधाओं में खेल के ससमय सफल आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। ताकि, जिला स्तरीय आयोजन के पूर्व जिले में सभी सफल प्रतियोगियों की सूची प्राप्त हो सके। प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को क्षमतावान खिलाड़ियों को उनकी आयुवर्ग के अनुसार खेलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि, जिले की प्रतिभा को सही दिशा प्रदान की जा सके।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह जिले के किशोर किशोरियों में निहित खेल प्रतिभा को निखारने का एक बड़ा मंच बन है। अतः इसके निष्पक्ष एवं सफल आयोजन से समाज और देश को नई प्रतिभाएं मिल सकेंगी। उल्लेखनीय है कि उक्त 07 अनिवार्य खेलों के अतिरिक्त भी कुछ अन्य चिन्हित खेलों का आयोजन भी सीधे जिला स्तर पर कराए जाएंगे। इन खेलों में क्रिकेट, कराटे, शतरंज, टेबल टेनिस शामिल हैं। इनमें भाग लेने के लिए जिला खेल कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
उपरोक्त सभी विधाओं में जिला स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागियों को प्रमंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। दरभंगा प्रमंडल के सभी तीन जिलों यथा दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर के बीच आयोजित होने वाली प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि इन खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागी को अपने साथ योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, उम्र प्रमाण पत्र, गत वर्ष का अंकपत्र एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।
उप विकास आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग दस हजार बच्चों को विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। ऐसे में साफ सफाई, चिकित्सा, विधि व्यवस्था सहित आयोजन के सभी तैयारियों पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है। उक्त अवसर पर प्रभारी खेल पदाधिकारी, कुमारी आरती, खेल प्रशिक्षक, सुनील कुमार झा, वशी अख्तर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं खेलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
एक साथ 4 शराबी व एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र के लौकहा बाजार स्थित खान मोहल्ला के समीप से एक युवक को 18 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने उसे रोका तो उन्होंने तेजी से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बड़ी चालाकी से खदेड़ कर पकड़ा।
तलाशी ली तो बोड़ा में 18 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद हुआ, जिसे थाने लाकर पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम कृष्ण कुमार ठाकुर साकिन कमलपुर निवासी बताया। साथ ही चार पियक्कड़ को स्थानीय बाजार से शराब पी कर हो-हल्ला करते पुलिस ने किया गिरफ्तार और पियक्कड़ को स्थानीय सीचसी खुटौना लाया गया तो सभी को अल्कोहल लेने की पुस्टि हुई। सभी पियक्कड़ को शराब अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट व गुदा के अपूर्ण विकास से पीड़ित बच्चे का होगा समुचित इलाज
मधुबनी : बच्चे जन्म के साथ घर में खुशियां लाते हैं। लेकिन, जब उन बच्चों को जन्म से ही कोई बीमारी या समस्या हो जाती, तब माता पिता के साथ पूरे परिवार की खुशी क्षणभर में चिंता और परेशानी का सबब बन जाती है। जिले के लक्की कुमार, उम्र 10 माह, पिता कृष्णा मंडल, ग्राम- बलियार थाना- झंझारपुर, अनन्या कुमारी उम्र-20 माह, पिता सरोज पासवान ग्राम- नारार प्रखंड- कलुआही जो न्यूरल ट्यूब से ग्रसित है व साक्षी कुमारी उम्र 8 वर्ष, पिता भोगेन्द्र यादव, ग्राम -सुखेत झंझारपुर जो इम्परफोरेट एनस (गुदा का अपूर्ण विकास) से पीड़ित है, का पटना एम्स में समुचित इलाज किया जाएगा। इन सभी बच्चों को आरबीएसके टीम द्वारा चिह्नित कर 26 दिसंबर को मधुबनी से पटना एंबुलेंस से भेजा गया। जिसमें बच्चे के साथ अभिभावक भी गए। बच्चे के अभिभावक के आने-जाने एवं खाने-पीने, इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी।
आरबीएस के डीसी ने किया रेफर
न्यूरल ट्यूब से ग्रसित बच्चे के अभिभावक ने बताया इस शरीरिक समस्या का पता लगने के बाद घर के सभी लोग काफी मायूस हो गए थे। लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के जिला समन्वयक डॉ. कमलेश शर्मा का संपर्क नंबर दिया। जिसके बाद उन्होंने आरबीएसके के डॉ. शर्मा से फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी।
आरबीएसके के समन्वय से पटना एम्स में जल्द होगी सर्जरी
एम्स के चिकित्सकों के द्वारा जांच कर सभी बच्चे का इलाज शुरू किया जाएगा, जिसके आधार पर उसकी सर्जरी की तिथि तय की जाएगी। हालांकि, इस दौरान परिजन के लिए राहत की बात यह है कि बच्ची की इस समस्या का इलाज पूरी तरह नि:शुल्क किया गया और आगे भी किया जाएगा, जिसके कारण परिजन की आधी चिंता दूर हो गयी। अब उनका पूरा परिवार जल्द ऑपरेशन और उसके जल्द ठीक हो जाने की कामना कर रहा है।
दो प्रकार के होते हैं न्यूरल डिफेक्ट्स
डॉ. शर्मा ने बताया कि गर्भावस्था के शुरुआती चरण में जब भ्रूण बढ़ने लगता है, तब न्यूरल ट्यूब विकसित होता है। जो आमतौर पर गर्भधारण के दो हफ्तों के भीतर शुरू हो जाता है। यह ट्यूब एक छोटे से रिबन की तरह होता है, जो बाद में ब्रेन स्पाइनल कॉर्ड और नसों में विकसित होता है। कुछ वजहों से यह न्यूरल ट्यूब सही से विकसित नहीं होता है। इससे ब्रेन, स्पाइनल कॉर्ड और नसों के विकास में समस्याएं आने लगती हैं। महत्वपूर्ण अंगों को प्रभावित करने वाले इस तरह के दोषों को न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट कहते हैं। इस तरह की स्थिति आमतौर पर गर्भावस्था के पहले महीने में उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से दो प्रकार के न्यूरल डिफेक्ट्स होते हैं –
1. बाइफिडा – इसमें स्पाइनल कॉर्ड में डिफेक्ट्स होता है।
2. एनेनसिफले – इसमें ब्रेन में डिफेक्ट आ जाता है।
ये दोनों ही बीमारी जन्मजात होती है। इन बीमारियों से पूरी तरह से ठीक हो पाना मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट्स के कई कारण हो सकते हैं, जैसे जेनेटिक्स, न्यूट्रिशन और एनवायरनमेंट फैक्टर। इसके अलावा न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट्स के कुछ लक्षण यथा पैरालिसिस, यूरीनरी प्रॉब्लम, डिफनेस, इंटेलक्चुअल डिसएबलिटी है।
28 पंचायतों में जाति सह आर्थिक गणना को लेकर दो दिवसीय प्रगणक एव पर्यवेक्षकों की प्रशिक्षण
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 पंचायतों में जाति सह आर्थिक गणना को लेकर सोमवार से दो दिवसीय प्रगणक एव पर्यवेक्षकों की प्रशिक्षण उच्च विद्यालय विद्यापति के भवन में प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी,बीडीओ मनोज कुमार,बीइओ विमला कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बीडीओ ने जाति सह आर्थिक आधारित जनगणना की बारीकी से जानकारी,कहा कि पहले चरण में मकानों की गिनती होगी।
इस दौरान मकानों पर नंबर लिखा जाएगा,जो पत्राचार का स्थाई पता भी होगा। दूसरे चरण में जाति सह आर्थिक गणना होगी, बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 382 वार्ड के लिए 679 से अधिक प्रगणक की नियुक्ति किया गया है, 124 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, 6 प्रगणक पर एक पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। इस दौरान मास्टर ट्रेनर देवेंद्र प्रसाद साहू विनोद कुमार चौधरी अमिताभ लाल दास राजेश तिवारी राम लखन पंडित ने जाति आधारित गणना की व्यापक जानकारी दिया, गणना ब्लॉक कैसे बनाया जाए, मकान सूचीकरण और वास्तविक गणना की बिस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कंप्यूटरीकृत विरूपण के दौरान एक प्रगणक केवल अपने निर्धारित वार्ड में ही गणना करेंगे। 7 से आगामी 21 जनवरी तक सभी प्रगणक अपने अपने निर्धारित क्षेत्र का नजरी नक्शा बनाने, मकान नंबर देने, परिवारों की संख्या लिखने में पूर्ण शुद्धता का ख्याल रखने की हिदायत दी। सभी प्रकार की सूचना गोपनीय रखने को कहा एवं निर्देश दिया गया है सभी सूचनाओं का डिजिटलाइजेशन किया जाना हैं। इस मौके पर संतोष कुमार, देवकृष्ण यादव,सबिता कुमारी,मो. नौखेज मनोज कुमार मंडल,देव नारायण चौधरी, मो. मोहम्मद, नूर आलम,मो. फैयाज सहित कई लोग उपस्थित थे।
जदयू ही एक ऐसी पार्टी है, जहाँ नेता एवं कार्यकर्ता का सम्मान बराबरी के होते है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण ही आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर :- विधायक सुधांशू शेखर
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड जदयू कार्यकर्ता के द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने किया। आयोजित इस सम्मान समारोह में नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष,प्रखंड उपाध्यक्ष एवं सचिव सहित कई वरिष्ठ नेता तथा सक्रिय कार्यकर्ता एवं विधायक को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि जदयू ही एक ऐसी पार्टी है, जहाँ नेता एवं कार्यकर्ता का सम्मान बराबरी के होते है। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण ही आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में सीएम नीतीश कुमार न्याय के साथ बिहार के विकास का काम किया। बिजली व सड़क के क्षेत्र में बेहतर काम कर गांवों को जोड़ने का काम किया है। जब तक मूलभूत समस्याओं को दूर नही किया जाएगा, तब तक सर्वांगीण विकास संभव नही हो सकता है, इसलिए हम लोग मूलभूत संरचना पर काम कर रहे है।
मौके पर अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने आगत सभी अतिथियों को फूलमालाएं एवं पाग, दोपटा से सम्मानित कर प्रखंड क्षेत्र के 28 पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड स्तर के ग्यारह उपाध्यक्ष 21 महासचिव तथा 21 सचिव को मनोनयन पत्र दिए। कार्यक्रम को प्रदेश सचिव सीमा मंडल, जहीर परसौनवी, अशोक कुशवाहा,सलित कुमार, इफ्तिखार जिलानी, पवन कुमार यादव, जावेद हुसैन मिंटू,अरुण कुमार गिरी, सुनील कुमार यादव, रंजीत कुमार सिंह, मो.असफाक,ललन कुमार मंडल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
प्रेस क्लब, जयनगर के द्वारा मुख्य पार्षद व पत्रकार सह नवनिर्वाचित वार्ड आयुक्त का हुआ सम्मान
मधुबनी : जिले के जयनगर में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान व नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद पत्रकार हनुमान मोर के विजय होने पर सोमवार को रेलवे स्टेशन स्थित पुराना नगर पंचायत कार्यालय में जयनगर प्रेस क्लब की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विपनेश ठाकुर व संचालन सुमित कुमार राउत ने किया।
सम्मान समारोह के मौके पर उपस्थित स्थानीय पत्रकारों एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान व वार्ड पार्षद पत्रकार हनुमान प्रसाद मोर को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दुपट्टा व माला पहना कर सम्मानित किया गया। आयोजित सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि आप सभी के सहयोग से मैं इस मुकाम तक पहुंच सका हूं। सम्मान समारोह के मौके पर नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद ने घोषणा करतें हुए पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन निर्माण की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूँ कि मेरे पत्रकार बंधु समाचार संकलन कर न्यूज लिखने के लिए जहां-तहां बैठते हैं, लेकिन एक जगह एकत्रित बैठने का व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे बङी भार मिला हैं। बहुत खुशी हुई कि हमारे बोर्ड में एक पत्रकार भी पहुंचे हैं। मैं तो पूर्व में ही मिडिया के बैठने के लिए प्रेस क्लब भवन निर्माण की बात कही थी। मैं जयनगर के विकास के प्रति तत्पर रहूंगा। समस्या अनंत है, लेकिन मैं उसे जल्द ही दूर करने का पूरा प्रयास करुगा।
जयनगर शहर में सीसीटीवी कैमरा एवं जल निकासी के लिए कोने-कोने में नाले का निर्माण कराया जाएगा। पत्रकार बंधुओं एवं शहर के वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर पत्रकार ललित झा,मो. अली,शिव कुमार,मो. राजा,पप्पू पूर्वे, मो गुलाब,संतोष शर्मा,शिव शंकर चौधरी,भाकपा माले प्रखंड सचिव भुषण सिंह,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतों,कालीकांत झा,पूर्व पंसस मनोज चौधरी,अंकित कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
जीवनदीप अस्पताल में दृष्टि पर्व के मौके पर तीन दिवसीय निः शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन रहा सफल, कुल 252लोगों ने उठाया लाभ
मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के बेला गांव स्थित जीवनदीप अस्पताल में दृष्टि पर्व के मौके पर तीन दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल रहा। सोमवार को समापन्न समारोह 252 मरीजों को सफल मोतियाबिन्द ऑपरेशन कर लैंस लगाते हुए एक महिना का दवा वितरण किया। जीवन दीप अस्पताल के परियोजना निदेशक विमल मस्करा, अध्यक्ष अरुण जैन ने संयुक्त रूप से
बताया कि जीवन दीप अस्पताल और किशोर कला मंदिर के सहयोग विगत 25 वर्षों से लगातार जीवन दीप अस्पताल में दृष्टि पर्व पर निःशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन किया जा रहा है। वर्ष 2005 से पहले किशोर कला मंदिर उसके बाद जीवन दीप अस्पताल के द्वारा अब तक करीब 26 हजार मरीजों का मोतियाबिंद का सफल आपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी जयनगर के कई दाताओं एवं सरकार के सहयोग से निःशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया। इस वर्ष शहरी और ग्रामीण इलाकों के कई मरीज़ों का निबंधन हुआ हैं।
जिसमे मरीज़ों के जाँच के बाद लगभग 255 मरीज़ों का मोतिया बिंद का स्विचर लेंस सहित आधुनिक तकनीक से निःशुल्क ऑपरेशन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि नेत्र चिकित्सक डॉ. एम. कृष्णण, डाॅ. शैलेन्द्र कुमार समेत चार सदस्यीय चिकित्सकीय टीम के सहयोग से सफल आपरेशन किया गया। इस मौके पर कई बुद्धिजीवी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विभागीय आदेश को ताख पर रख एचएम ने रखा स्कूल बंद, मुखिया ने की कार्रवाई की मांग
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के सिसौनी पंचायत के मुखिया यदुवीर साह ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर पंचायत के निराला टोल स्थित हरिजन प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां सोमवार को स्कूल बंद पाया गया। मुखिया ने बताया कि स्कूली बच्चों के कुछ काम कराने हेतू कुछ अभिभावकों ने एचएम से मिलने पहुंचे हुए थे,जहां स्कूल पूरी तरह बंद पाए जाने पर हमको सूचना दिया गया। जब हम पहुंचे, तो देखा कि विद्यालय के कार्यालय समेत सभी रूम में ताला लगा हुआ था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय के अन्य शिक्षिका आई हुई थी,लेकिन विद्यालय बंद देख सभी वापस चली गयी। मुखिया ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार जिले में बढ़ती ठंड को लेकर अगले आदेश तक शैक्षणिक कार्य नहीं होंगे, लेकिन एचएम को ससमय विद्यालय में उपस्थित होकर अन्य कार्यो को करना है। इस मामले को लेकर मुखिया समेत स्थानीय लोगों ने विभागीय पदाधिकारी से प्रधानाध्यापिका सुनीता देवी के विरुद्ध कार्रवाई का मांग किया है। इस बाबत बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा ने बताया कि उक्त एचएम से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।
रसोइया संघ का दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना जारी, अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ किया नारेबाजी
मधुबनी : जिले के हरलाखी में बिहार राज्य विद्यालय रसोईया एक्टू संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर बीआरसी भवन उमगांव के गेट पर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान हरलाखी के विभिन्न विद्यालयों के रसोइयों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के जिला सचिव नरेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष इंद्र कुमार व मिथिलेश भगत ने कहा कि सरकार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। 1600 रुपये में दस घंटे ड्यूटी ले रहे है,जिससे हमलोगों को भुखमरी जैसी नौबत हो गयी है। उन्होंने कहा कि इतने महंगाई जमाना में सोलह सौ रुपये से हनलोगों का गुजारा कैसे होगा।
हमलोग बच्चे को पढ़ा भी नही पा रहे है। अपनी मांगों में रसोईया ने कहा कि 18 हजार मानदेय, रसोईया को ड्रेस, 60 वर्ष पूरा होने पर उसके घर से दूसरे सदस्य को रखने, सभी रसोइया को जीवन बीमा कराने तथा राज्यकर्मी का दर्जा देने का मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए है। इस धरना पर उमेश कमती,परसुराम कामत,आजमती खातून,गौरी देवी,शैलो देवी,रामपरी,मंतोर देवी,रीना देवी,ममता देवी,सुमित्रा देवी,प्रमीला देवी,शुभकाला देवी,सुनीता देवी समेत विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों रसोइया ने बताया कि सभी मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।
पूर्व के मामले की वारंटी गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने पूर्व के मामले में एक वारंटी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी मिंटू यादव के रूप में किया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सघन वाहन चेकिंग अभियान में वसुले जुर्माना
मधुबनी : जिले के खजौली में सोमवार को वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर खजौली-कलुआही मुख्य सड़क पर बेंता पंचायत सरकार भवन के पास एएसआई इंद्रदेव सिंह के नेतृत्व में सघन दो पहिया वाहन चेकिंग अभिया चलाया गया। इस दौरान रोको-टोको अभियान के तहत सड़क से गुजरने बाले सभी दो पहिया वाहन को रोक कर मोटरसाइकिल की कागजात चालक का ड्राइविंग लाइसेंस एवं हेमलेट की जांच किया गया। इस मौके पर एएसआई इंद्रदेव सिंह,सिपाही धनज्जय कुमार, रंजीत कुमार,बिंदु कुमारी सहित अन्य जवान मौजूद थे।
जाति आधारित गणना
मधुबनी : जिले के खजौली जाति आधारित गणना 2022 के सफल क्रियान्वयन को ले प्रतिनियुक्त प्रखंड के 355 प्रगणकों एवं 65 पर्यवेक्षकों के प्रथम फेज का प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ। तीन दिनों में प्रखंड के कुल 420 गणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रगणकों को गणना, उप गणना ब्लॉक की पहचान, नजरी नक्शा का निर्माण, गणना ब्लॉक के मकानों के सूचीकरण, गणना के दौरान उपयोग में आने वाले विभिन्न प्रपत्रों को भरने आदि की जानकारी दी गई।
वहीं प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हेम नारायण महतो ने कहा की गणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी जवाबदेही व सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। वे जितनी सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, गणना कार्य उतनी सुगमता पूर्वक संपन्न होगी।
उन्होंने गणना कर्मियों से कहा की वे गणना से जुड़े अपने हर तरह की आशंकाओं का समाधान कर लें, ताकि गणना के क्रम में उन्हें कोई कठिनाई न हो। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर हेमन्त कुमार ठाकुर,वीरेन्द्र नारायण साह,अरुण राम,विजय कुमार सिंह,हरिशंकर सिंह, श्रवण कुमार,शिव शंकर कुमार संतोष, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट