अर्द्ध निर्मित मकान से 88 कार्टन विदेशी शराब बरामद
नवादा : उत्पाद विभाग ने नगर थाना क्षेत्र के अगाढी गांव में छापामारी कर अर्द्ध निर्मित मकान से 88 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। कार्रवाई उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आदित्य के नेतृत्व में की गई है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अषाढी गांव के समीप एक अर्द्ध निर्मित मकान के झाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा कर रखा हुआ है. सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई की गई जिसमें 88 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है।
छापामारी की भनक मिलते ही कारोबारी फरार हो गया। फिलहाल कारोबारी की पहचान कर आगे की कार्रवाई में उत्पाद विभाग जुट गई है। उत्पाद विभाग शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है बावजूद धंधा है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
बता दें कि बिहार में शराब से मौत के बाद उत्पाद विभाग पूरी तरह अलर्ट है और चप्पे-चप्पे पर शराब की सूचना मिलने पर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। इंस्पेक्टर आदित्य ने बताया कि शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
फिलहाल जारी रहेगी बालू की किल्लत, फरवरी- मार्च में खनन आरंभ होने की उम्मीद
नवादा : जिले में बालू घाटों का अरबों रुपए का टेंडर होने के बावजूद बालू खनन शुरू होने में कई मुश्किलें हैं. निविदा धारियों को स्वीकृति का आदेश तो मिल गया, लेकिन बालू खनन शुरू कराने से पहले कई प्रक्रिया पूरी करनी है. निविदा धारियों को पहले माइनिंग प्लान बना कर विभाग को सौंपना होगा। स्वीकृति मिल जाने के बाद फिर पर्यावरणीय स्वीकृति मिलेगी, उसके बाद बालू खनन होगा. ऐसे में तय है बालू खनन फरवरी-मार्च तक अटका रहेगा।
बता दें कि जिले में 31 दिसंबर 2021 से ही बालू खनन बंद है. यानी 1 साल से बालू खनन बंद है। हांलाकि अब तक दो बार निविदा हो चुकी है। इस बार फिर से बालू खनन के लिए नई बंदोबस्ती हो गई है। लेकिन, पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं मिलने के चलते अब तक खनन शुरू नहीं हुआ है। पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं मिल पाई है। हालांकि कुछ निविदा धारियों ने माइनिंग प्लान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर जल्दी बाजी हुई तो जनवरी के अंत या फरवरी के मध्य में बालू खनन शुरू हो सकता है।
निर्माण, योजनाओं और कारोबार पर असर
बालू की किल्लत होने लगी है. इसका सीधा असर मकान निर्माण पर तो पड़ा ही है साथ ही कई विकास योजनाओं पर ब्रेक लगने की स्थिति आ गई है। कई पुल निर्माण, एनएच-31 और एनएच-82 फोरलेन, समेत जिले में चल रहे कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी मुश्किलें आ रही है। चोरी की बालू के भरोसे काम हो रहा है या फिर काम अटका हुआ है. जिले विभिन्न स्टेशन पर भवनों का निर्माण हो रहा है, कई जगह सौंदर्यीकरण और नए प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य पर भी बालू की किल्लत का असर हो रहा है।
हर दिन लाखों की बालू चोरी
जिले में जब से बालू खनन बंद हुआ है तब से बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन हो रहा है। सभी नदी के बालू घाटों पर अवैध बालू खनन माफियाओं का कब्जा है। हर महीने बड़ी संख्या में करवाई होने के बावजूद माफिया मान नहीं रहे हैं और हर दिन लाखों रुपए की बालू की लूट हो रही है। माफिया के खिलाफ कार्रवाई में खनन विभाग अकेला पड़ रहा है और स्थानीय प्रशासन का सहयोग नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते खनन माफिया हावी है।
सकरी नदी के कादिरगंज, मसनखामां, दरियापुर, मिल्की, हाजीपुर ,सुल्तानपुर , कौआकोल के नाटी नदी का मलाही, भोरमबाग, खड़सारी, मननियांतरी व सरौनी, नगर थाने के खुरी नदी का लोहानी बिगहा, कादिरगंज के सकरी नदी का पौरा, सिरदला के धनार्जय नदी का खजपुरा, नरहट का तिलैया, अकबरपुर का लखपतबिगहा, साहेबगंज मदैनी, गोविन्दपुर के सकरी नदी का बकसोती लखपत बिगहा, खनवां का धनार्जय नदी घाट व तिलैया नदी घाट पर बड़े पैमाने पर बालू चोरी हो रही है।
बालू खनन बंद होने से हजारों लोगों के समक्ष रोजगार पर संकट
बालू बंद होने से सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ रहा है. बालू के अभाव में कई जगह निर्माण कार्य बंद हुए हैं और दिहाड़ी मजदूरों को काम मिलना कम हो गया है। ऐसे लोग काम की तलाश में भटक रहे हैं। ट्रैक्टर मालिक और ट्रक मालिकों पर भी इसका बुरा असर हो रहा है। निर्माण सामग्री की बिक्री पर भी काफी असर हो रहा है और जनवरी के बाद से ईट सीमेंट सरिया और गिट्टी की बिक्री चौपट हो गई है।
हालांकि चोरी कर अवैध बालू की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर और ट्रक संचालकों की चांदी कट रही है। पिछले साल भी पर्यावरणीय स्वीकृति के चलते ही बालू खनन अटका था। भारी-भरकम राशि पर बंदोबस्ती के बावजूद पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं मिली थी। इस बार मामला थोड़ा अलग है और अगले एक डेढ़ महीने में पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने की पूरी उम्मीद है. इस बार सरकार ने पर्यावरण स्वीकृति देने को लेकर नियम को थोड़ा लचीला किया है।
दस पैक्स सदस्यों ने सौंपा इस्तीफा
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पचगांवा पैक्स के दस पैक्स सदस्यों ने डीसीओ, जिला पदाधिकारी व पैक्स अध्यक्ष को डाक विभाग के माध्यम त्याग पत्र भेजा है। ऐसा उन्होंने पैक्स की मनमानी से परेशान होकर किया है।
आवेदक पंकज कुमार समेत अन्य सदस्यों का आरोप है कि पैक्स के निर्वाचीत अध्यक्ष गौतम कुमार का कार्यकलाप सहकारिता विरोधी एवं प्रबंध समिति के हित नही हैं। प्रवंध समिति सदस्यों की बैठक के बगैर फर्जी हस्ताक्षर कर सारा कार्य मनमानी तरीके से किया जा रहा है। ऐसे में सदस्यों का रहना न रहना कोई मायने नहीं रखता। नाराज सदस्यों ने इस्तीफा स्वीकार कर पद की रिक्त घोषित करने का अनुरोध अधिकारियों से किया है।
वार्ड पार्षद के बेटे पर मारपीट का आरोप
नवादा : नगर निकाय चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद के पुत्र पर पूर्व वार्ड पार्षद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है, जिससे पूर्व वार्ड पार्षद गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।
पोस्टमार्टम रोड का है मामला
मामला नवादा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 पोस्टमार्टम रोड का है. जख्मी पूर्व वार्ड पार्षद की पहचान पोस्टमार्टम रोड निवासी रामविलास यादव के पुत्र बब्लू कुमार यादव के रूप में की गयी है.जख्मी बब्लू यादव ने बताया कि वार्ड नंबर 15 से लक्ष्मीनिया देवी के चुनाव जीतने के बाद उसका पुत्र बिल्लू चौधरी का मनोबल बढ़ गया है और पूरे वार्ड में गुंडागर्दी शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि देर रात बिल्लू चौधरी और उसके साथ रहे लोग मोहल्ले में एक घर के पास बैठकर गांजा पी रहा था। घर के पास गांजा पीने से मना किया तो बिल्लू चौधरी कहने लगा कि तुम मना करने वाले कौन होते हो , इस वार्ड का नेता हम हैं, तुम नहीं।
उसके बाद बिल्लू चौधरी और उसके साथ रहे 15-20 लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच बिल्लू चौधरी ने फायरिंग किया, लेकिन मैं बच गय। उसके बाद आसपास के लोग मुझे बचाने के लिए दौड़े, जिसके बाद वे लोग फायरिंग करते फरार हो गए। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस बात पुलिस का कहना है कि कोई फायरिंग नहीं हुई है। मारपीट की घटना हुई है।
अवैध खनन कर रहे बालू लदा तीन हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त
नवादा : खनन विभाग ने बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खनन विभाग की टीम ने हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा से बालू लदे तीन हाईवा और एक ट्रैक्टर को जप्त किया है।
माइनिंग इंस्पेक्टर रुकैया खातून ने बताया कि हिसुआ बाजार के मेन रोड से बालू लेकर जा रहे तीन हाईवा और सोनसा बालू घाट से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना को सौंप दिया गया। माइनिंग इंस्पेक्टर ने जप्त किए गए सभी वाहनों के मालिक और चालक के ऊपर हिसुआ थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है। पुलिस मामला दर्ज एक बालू माफियाओं की तलाश में जुट गई है।
गौरतलब हो कि खनन विभाग और पुलिस के अधिकारी लगातार अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसके बाद भी जिले के नदी में बालू की लूट नहीं रुक पा रही है। अहले सुबह और देर शाम बालू माफिया एक्टिव हो जाते हैं। सबसे खराब हालात थाली थाना क्षेत्र का है जहां प्रतिदिन दिन के उजाले में सैकड़ों ट्रैक्टर बालू भवनपुर, दनियार, अलखडीहा, कोरिऔना समेत दर्जनों स्थानों पर गिराया जा रहा है।
कोरोना को ले सदर अस्पताल तैयार, 6 वेंटीलेटर, 95 ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर, 200 से ऊपर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध
नवादा : कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. कोरोना से निपटने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सिविल सर्जन निर्मला कुमारी ने सदर अस्पताल परिसर में तैयार कोरोना वार्ड, वेंटिलेटर वार्ड का निरीक्षण किया।
52 बेड का कोरोना वार्ड
सदर अस्पताल परिसर के रैन बसेरा में 42 बेड और नशा मुक्ति केंद्र में 10 बेड का कोरोना वार्ड बनाया गया है, जिसमें 6 बेड पर वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई है। वहीं ऑक्सीजन प्लांट सही तरीके से काम कर रहा है और अस्पताल के सभी बेडों तक पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। कोरोना को लेकर डॉक्टर की ड्यूटी भी बांट दी गई है और कोरोना जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है।
अस्पताल आने वाले सभी मरीजों का कोरोना जांच के बाद ही इलाज आरंभ कर दिया गया है। स्टेशन परिसर में कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है। जैसे ही पॉजिटिव केस सामने आने लगेगी, उसके बाद जिले के तमाम जगहों पर जांच किया जाएगा। पीएचससी स्तर के पदाधिकारियों को भी कई निर्देश दिया गया है कि 5-5 बेड का कोरोना वार्ड बनाकर तैयार रखे।
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट को ले तैयारी पूरी कर ली गई है। फिलहाल 6 वेंटीलेटर, 95 ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर और 200 से ऊपर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है। वहीं जितने भी मरीज सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचते हैं, उनका सबसे पहले कोरोना जांच कराया जाता है, उसके बाद इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं।
अबैध शराब की पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर 40 ड्राम कच्चा माल को किया विनष्ट
नवादा : जिले के नक्सल प्रभावित सिरदला थाने के जंगली क्षेत्र के पांडे जंगल में शराब फैक्ट्री को पुलिस ने नष्ट कर दिया। गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने सघन छापेमारी करते हुए पांच शराब निर्माण के लिए लगाए गए भट्टी को ध्वस्त किया और मौके पर हजारों लीटर महुआ शराब को भी नष्ट कर दिया।
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर जंगल में चल रहें हजारों लीटर निर्मित महुआ शराब सहित 40 ड्रम में रखा गया जावा महुआ को नष्ट किया गया और शराब निर्माण के लिए लगाए गए पांच भट्टियां को ध्वस्त किया गया है। पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। शराब से मौत के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में दिख रही है और चप्पे-चप्पे पर शराब की सूचना मिलने पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
ककोलत के जंगल में लगी आग, मची अफरा-तफरी, काबू पाने की कोशिश जारी
नवादा : बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले जिले के ककोलत जंगल में अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी, सूचना के आलोक में मौके पर पहुंचकर वन विभाग के अधिकारी व कर्मी के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जारी है।
बता दें कि बिहार के कश्मीर कहे जाने वाला जिले के थाली थाना क्षेत्र के ककोलत जंगल में आग लगी है। वैसे ककोलत आवागमन करने वाले लोगों पर पूरी तरह रोक है. इसके कारण आम लोगों को कोई परेशानी नहीं है। अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो वन विभाग को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि लगभग एक घंटा से जंगल में आग लगी है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा जंगल में आग लगाई गई है, जिसकी पहचान कर ली गयी है। पहले आग पर काबू पाने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
महादलित महिला को डायन कहकर दबंगों ने की मारपीट, विम्स रेफर
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महादलित महिला के साथ डायन का आरोप लगाकर दबंगों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया। ईलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया जहां से बेहतर ईलाज के लिए विम्स भेजा गया है। महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।
महादलित महिला के पुत्र ने बताया कि आए दिन मारपीट करने वाली महिला अपने पति के खराब स्वास्थ्य का जिम्मेदार महादलित महिला को मानती हैं जिसके कारण उसे डायन और नीच जाति कहकर प्रताड़ित करती हैं। उक्त महिला घर में अकेली रहती हैं। पूर्व में महिला के साथ मारपीट किया गया था जिसका पंचायत और थाने से बांड बनाया गया था लेकिन उसका भी असर नहीं पड़ा और आये दिन डायन कहकर प्रताड़ित करता हैं। महादलित महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।