Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

बाल मेला बच्चों के सर्वांगीण विकास में बन रहा सहायक

– न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, नवीन नगर, नवादा में बाल मेला, विज्ञान प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नवादा : बाल मेला बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक बनता है, बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा किताबी ज्ञान के साथ अन्य क्षेत्रों में भी निखर कर इसके माध्यम से बाहर आती है। उक्त बातें न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, नवीन नगर, नवादा में आयोजित बाल मेला, विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम में कहीं गई। सोमवार को स्कूल के निदेशक सतीश प्रसाद तथा प्राचार्य नरेंद्र कुमार के द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। बच्चों की पहली प्रतिभा उनके फूड फेस्ट में देखने को मिली। बच्चों के द्वारा लगाए गए बाल मेला में एक से बढ़कर एक खाने-पीने के सामानों के स्टाल लगाए गए। बच्चों के द्वारा पास्ता, हॉट सूप, कॉफी, पकोड़े, आलू कचालू, गोल गप्पा, पापड़ी चाट, भेलपुरी, स्वीट डिस्क में केक, काला जामुन, नारियल स्वीट आदि लोगों को खूब पसंद आया. संदीप, अंजना वर्मा, राजस्वी पटेल, प्रीतम, अभिषेक, रिया आदि विद्यार्थियों के द्वारा स्टॉल पर एक से एक फूड आइटम सजाए गए।

बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा आई सामने

बाल मेला कार्यक्रम के दूसरे चरण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बाल वैज्ञानिकों के द्वारा वाटर साइकिल, स्मार्ट सिटी, वाटर डिटेक्टिंग अलार्म, सोलर सिटी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, टेलिस्कोप, लाइट डिटेक्टर मशीन जैसे कई वैज्ञानिक खोजों को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया। बाल वैज्ञानिक के रूप में उभरे पुष्पा कुमारी, अंशु, सुहानी, आराध्या, श्रेया, आकांक्षा, अंशु राज, राजस्वी आदि ने शानदार तरीके से अपने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी।

बच्चों के गाने पर खूब थिरके अभिभावक

कार्यक्रम के आखिरी चरण में सांस्कृतिक आयोजन किया गया. छात्र छात्राओं के द्वारा अलग-अलग प्रकार के गीत संगीत पर डांस और अन्य प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, मैंने पायल है खनकाई, दिल बाबरा, अन्य राष्ट्रभक्ति गानों पर अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बच्चों ने किया।

स्कूल की विद्यार्थी सुरुचि, छोटी, मानवी, विद्या, निधि, मोनू, शालिनी आदि ने अपनी प्रतिभा का खूब कमाल दिखाया। किए गए डांस के स्टेप पर मौजूद अभिभावकों ने खूब ताली बजाई। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार से जुड़े शिक्षक गौतम कुमार, आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, गुड़िया कुमारी, प्रीति कुमारी, अनूप कुमारी, मनीषा कुमारी, अशोक कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट