26 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

देशी कट्टा वह जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के कादिरगंज ओ0पी0 थाना क्षेत्र के खरगु बिगहा शिव मंदिर के पास से पुलिस ने युवक को देसी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया है।

बताया जाता है कि गश्ती के क्रम में पुलिस वाहन देख युवक भागने लगा। सतर्क पुलिस जवानों ने खदेड़ कर युवक को धर दबोचने में सफल रहा। तलाशी के क्रम में शस्त्र व जिंदा कारतूस बरामद होते ही हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार के पुलिस पूछताछ में जुटी है। पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जायेगी।

swatva

35 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने रहीमपुर गांव में छापामारी कर 35 लीटर महुआ शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस के महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

करे कोई भरे कोई, मामला राशन में करप्शन का

नवादा : जस जस बदन बढ़ावा,ताहि दूध कपि रूप दिखावा। जैसे जैसे राजद विधायक विभा देवी राशन में करप्शन मामले में उग्र रूप धारण कर रही है वैसे वैसे करप्शन बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि जिले में करे कोई,भरे कोई वाली स्थिति बन गई है। ताज़ा मामला जिले के पकरीबरांवा प्रखंड कोनन्दपुर पंचायत का है।

पंचायत के पीडीएस बिक्रेता रामचंद्र प्रसाद के वितरण में गड़बड़ी से संबंधित खबरें फोटो व वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मानो भूचाल आ गया। सदर एसडीओ ने आनन फानन में नारदीगंज आपूर्ति पदाधिकारी को जांच का आदेश निर्गत किया।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने रामचन्द्र प्रसाद के बजाय 14 मार्च को ज्वाला प्रसाद के दुकान की जांच कर प्रतिवेदन एसडीओ को भेज दिया। अब जब प्रतिवेदन भेजा तो एसडीओ ने कारणपृच्छा जारी किया है। ऐसे में करे कोई भरे कोई वाली कहावत चरितार्थ हुई तो गड़बड़ी करने वाले की चांदी काट रही है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि राशन में करप्शन दूर होगा? ऐसे में यह कहा जा सकता है कि हर डाल पे उल्लू बैठा है,अंजामे गुलिस्तां क्या होगा?

अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के गया- क्यूल रेलवे खंड पर सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के शिवगंग के पास पुलिस ने अधेड़ का शव बरामद किया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो रही है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

पुलिस सूत्रों का मानना है कि किसी ट्रेन के धक्का लगने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई है। शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर स्थानीय लोगों का मानना है कि मारपीट के बाद मौत होने के बाद शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया है। शरीर पर मारपीट के निशान मिले हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष किया सत्याग्रह

नवादा : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश कुमार ‘मनटन’ की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरुद्ध राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह कर नरेंद्र मोदी-नीत भाजपा सरकार का विरोध किया। बताया गया कि सामान्य चुनावी व राजनीतिक बयान को लेकर राहुल गांधी जी के वैधानिक उपचारों के अधिकार का अतिक्रमण कर संसद सदस्यता समाप्त करना सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या है।

मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ‘मनटन’ के साथ कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, नवादा विधानसभा प्रभारी शुभंकर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामनरेश सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह, सेवादल के प्रदेश सचिव विनोद कुमार पप्पू, एजाज़ अली मुन्ना, समनव्यक, मिथिलेश कुमार, अध्यक्ष, नवादा व्यापार मंडल, सकलदेव सिंह, अध्यक्ष, काशीचक प्रखण्ड, विजय कुमार, बदामी देवी, जागेश्वर पासवान, नवीन पासवान(भारत यात्री), नवादा प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार, मोहम्मद रुकनुद्दीन नवादा नगर कांग्रेस अध्यक्ष, अंजनी कुमार पप्पू, संजय सिंह, वारसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष ओंकार कुमार, वारसलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष द्रोण कुमार, रंजीत कुमार, अकबरपुर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसीजन उपस्थित रहेl

इंट्री का धंधा परवान पर, नहीं हो पा रही कार्रवाई, ट्रक मालिक बन रहे शिकार

नवादा : जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली प्रखंड क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर इंट्री का धंधा परवान पर है।राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को बदल कर 20 किया गया है।इस पर इन दिनों इंट्री माफिया के काले धंधे में शामिल लोग चांदी काट रहे हैं। प्रतिदिन जांच चौकी से हजारों ट्रकों का आवागमन होता है।कहने को तो अधिकारी लगातार कार्रवाई करते हैं,पर सच यह है कि महीने में कभी कभार ही कार्रवाई होती है।

रजौली जांच चौकी पर बड़े ही आराम से इंट्री माफिया अपने इस गोरखधंधे को अंजाम देते हैं।इस काले कारनामे से सरकारी राजस्व को भारी चूना लगाने का खेल जारी है।आखिर कैसे बेखौफ इंट्री माफिया अपना जलवा रजौली के नेशनल हाईवे पर कायम रखे हुए हैं और इनका किनका संरक्षण प्राप्त है ? यह जांच का विषय है।

सूत्रों कि मानें तो तो इंट्री माफियाओं की सांठगांठ अधिकारियों से लेकर गृहरक्षकों तक होता है जो इनके लिए जासूसी का काम करते हैं। कब निकलना होता है या कब नहीं यह उनके द्वारा बताए गए समय के अनुसार हीं ट्रकों को निकाला जाता है।इसके अलावा जांच चौकी पर तैनात गृहरक्षकों के द्वारा वाहनों से दिन दहाड़े ओभरलोड ट्रकों से पैसा लेकर बिहार में आसानी से प्रवेश करा दे रहे हैं।इनसे अगर पूछताछ की जाए तो सभी माफियाओं के नामों का खुलासा आसानी से हो सकता है। गृहरक्षक जवान जांच चौकी पर तैनाती करने के लिए लिए हमेशा लालायित रहते हैं।क्योंकि यहां अवैध काली कमाई भरपूर रूप से होती है।

क्या है इंट्री खेल का राज

पिछले कई वर्षों में इंट्री का खेल बंगाल एवं झारखंड के रास्ते बिहार में प्रवेश करने वाले वैसे ट्रकों की होती है जिसमें विना कागजात, ओभरलोड, अवैध सामान आदि लदा होता है।उन्हें सुरक्षित तरीके से राज्य के कई जिले से गंतव्य तक जाने के लिए शुल्क तय कर दी गई है।जब तक इंट्री के धंधे में शामिल लोगों के द्वारा चालकों से राशि वसूल नहीं कर ली जाती तब तक उस ट्रक को इंट्री नहीं मिलती है।अगर जोर जबरदस्ती कर ट्रक चालक चल भी देता है,तो किसी न किसी बहाने उसको पकड़वा दिया जाता है।इसके बाद ओवरलोड या फिर कागजातों में कमी आदि के नाम पर कार्रवाई की जद में आकर ट्रक मालिक को नुकसान झेलना पड़ता है।

वसूले गये रूपये में पदाधिकारियों व उनके चमचों में वितरण किया जाता है जिसे माफिया इंट्री का नाम देते हैं। यही कारण है कि मजबूर ट्रक चालकों को समझौता करना पड़ता है। निर्माण सामग्रियों को ढोने वाले ज्यादा निशाने पर रहते हैं। इलाके में भवन, सड़क, पुल- पुलिया आदि के निर्माण सामग्री को धोने वाले ट्रक को एंट्री दिलाने में दिन-रात इंट्रीवाज दलाल सक्रिय रहते हैं।सैकड़ों ट्रकों पर आए दिन गिट्टी आदि समान लदे बिहार में बेरोकटोक सड़कों पर प्रवेश इनके द्वारा कराया जाता है।उनसे मोटा उगाही कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के कार्यालय से जारी है। इससे सरकारी राजस्व का सुना लग रहा है।

नवादा में भरे हैं इंट्री माफिया सरदार

बंगाल – झारखंड से आने वाले ट्रकों का झारखंड सीमा समाप्त होते ही बिहार के समेकित जांच चौकी से प्रवेश करते हीं इंट्री ट्रक वालों के साठ-गांठ का एक नेटवर्क तैयार किया जाता है।जिसके मार्फत एंट्री का खुलेआम खेल खेला जाता है।

सूत्रों की मानें तो इस काले धंधे में सफेदपोशों के सांठगांठ से इंट्री माफिया बड़े ही सुनियोजित तरीके से इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। विश्वनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों लोग वाहन इंट्री के इस गोरखधंधे में शामिल हैं। इनलोगों के सहयोग से इंट्री माफिया नवादा में बैठकर समेकित जांच चौकी रजौली को चला रहे हैं। पूर्व में जांच चौकी से दलालों के द्वारा जब्त गाड़ियों को मारपीट कर जबरन गया था छुड़ाया

जांच चौकी पर पूर्व में आरटीओ ललित दूबे के द्वारा गिट्टी लोड ट्रक एवं हाइवा ट्रक को जब्त किया था जिसे जबरन वाहन इंट्री करने वाले दलालों ने चालक को मारपीट कर छुड़ा लिया था।दूसरी बार भी गिट्टी लोड हाईवा ट्रक को जब्त किया गया था।जिसे इंट्री माफिया का सरगना सह तथाकथित मुखिया अरूण कुमार के द्वारा गुर्गों के सहयोग से जबरन धक्का मुक्की कर छुड़ा लिया गया था।जिसके बाद थाने में तात्कालिक आरटीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इस मामले में तथाकथित मुखिया अरूण कुमार व स्थानीय कई इंट्री माफिया को जेल की हवा खानी पड़ी थी। बावजूद इंट्री के खेल में लगाम लगने के वजाय विस्तार हो रहा है।पदाधिकारी मूकदर्शक बने हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंट्री माफिया का सरगना अरुण मुखिया पुनः इस काम में सक्रिय हो गया है।जिससे बिहार सरकार को भारी मात्रा में राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है।

कौन है तथाकथित इंट्री का सरदार अरुण मुखिया

अरुण मुखिया उर्फ अरुण विश्वकर्मा नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज के रामबिलास मिस्त्री का बेटा है। इसके विरुद्ध नालन्दा जिले के गिरियक थाना,नवादा के मुफस्सिल थाना, रजौली थाना व अकबरपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं। जिनमें पुलिस व पदाधिकारी द्वारा जब्त वाहनों को जबरन छुड़ाने, मारपीट, छिनतई, बिहार खनिज अधिनियम के तहत अवैध खनन व परिवहन आदि संगीन अपराध शामिल हैं।पूर्व में पुलिस द्वारा कई बार इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जेल से छूटने के बाद भी वह पुनः इंट्री के काम पर जोरों से लग गया है।

कहते हैं अधिकारी

इस बाबत डीटीओ अनुराग कुमार ने बताया कि इंट्री माफिया का मामला मेरे संज्ञान में नहीं हैं।जब भी जांच चौकी का औचक निरीक्षण किया जाता है तो त्रुटिपूर्ण वाहनों पर जुर्माना राशि वसूल की जाती है।

पीयूसीएल की बैठक में सदस्यता अभियान 15 तक चलाने का निर्णय

नवादा : पीयूसीएल जिला इकाई की पूर्व निर्धारित मासिक बैठक लाइनपार मिर्जापुर स्थित, ओंकार निलय में डां ओंकार निराला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई और भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। आपसी बहस मुहावसा के उपरांत सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिया गया।

1 जिला में जहां भी, मानवाधिकार, नागरिक स्वतंत्रता और मानवीय मूल्यों के उपर हमले होने पर पीयूसीएल गरज़ उठेगा। चुप्पी साधे कभी नहीं रहेगा। इस पर संज्ञान लेने से बाज नहीं आयेगा। चाहे इसकी जितनी भी खामियाजा भुगतना पड़े, पीछे कभी नहीं हटेगा।

2 सदस्यता और नवीकरण अभियान 15 अप्रैल तक संचालित करने का निर्णय लिया गया ।

3 पीयूसीएल के जिला सचिव और कार्यालय मंत्री के नाम से खाता खुलवाने का निर्णय लिया गया।

शहीदे आजम भगत सिंह तथा शहीदों की याद में डां ओंकार निराला द्वारा कविता पाठ काफी आकर्षक और रोचक रहा। 2 मिनट मौन शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पीयूसीएल के उक्त बैठक में शामिल होने वालों में दिनेश कुमार अकेला, डां ओंकार निराला ,दिनेश सिंह, विजय कुमार छोटे, इंदु कुमार, डां कमलेश कुमार ,आदि शामिल हैं।

अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त, 70 लीटर महुआ शराब बरामद, बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर वह थाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में 70 लीटर महुआ व देशी शराब बरामद कर 250 लीटर घोल को बहा दिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने मचला डैम के पास चलाये जा रहे अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर 05 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे 250 लीटर महुआ घोल को नष्ट कर दिया। संचालक फरार होने में सफल रहा। परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कलाली मोड़ के पास छापामारी कर बाइक से लाते जा रहे 65 लीटर देशी शराब बरामद किया। चालक बाइक छोड़कर जंगल की ओर फरार होने में सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here