शिक्षा और संस्कार का अनुपम संस्थान है मॉडर्न रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल

0

– वार्षिकोत्सव समारोह में बाल कलाकारों का दिखा जलवा, रंगारंग हुए कार्यक्रम

नवादा : शिक्षा और संस्कार का अनुपम संस्थान है नवादा जिले के मिर्जापुर स्थित मॉडर्न रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल। उक्त बातें स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान कही गई. स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप जलाकर की गई। आयोजन के दौरान अतिथि अभिभावक मोहम्मद राशिद ने कहा कि जिले के विद्यार्थियों के बीच शिक्षा के साथ संस्कार का यह अनुपम संस्थान है।

swatva

नवादा जिले के मिर्जापुर स्थित इस विद्यालय के विद्यार्थी आज देश के कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी प्रोफेसर रश्मि गुप्ता साहू ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए विद्यालय परिवार के द्वारा लगातार काम किया जाता है इसी का नतीजा है कि नवोदय, नेतरहाट, सैनिक जैसे देश के प्रसिद्ध संस्थाओं में यहां की विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में पास करके एडमिशन ले रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर स्कूल के निदेशक रामचंद्र कुमार सोनी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखार कर उन्हें सही प्लेटफार्म देने के लिए विद्यालय परिवार लगातार काम कर रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहा

दीप प्रज्वलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा एक से एक प्रस्तुति दी गई। स्वागत गान डांस के बाद, गुरु वंदना की प्रस्तुति खुशी,निशा व अन्य बाल कलाकारों के द्वारा किया गया। चुनरिया गीत पर इशिका, प्रेरणा, रोशनी ने शानदार डांस किया, तीन रंग तिरंगा पर अक्षय का गीत लाजवाब रहा, चटक मटक पर पल्लवी का डांस, मेरे पापा गीत पर मिस्टी, मानवी ने डांस प्रस्तुत किए, बम बम भोले गीत पर आलोक, अंश, सौम्या की प्रस्तुति रही, खुशी, प्रिया, राधिका, रोनक, पल्लवी, अनुष्का, दीपिका, संजना, खुशी, आदिति, अपराजिता, राजनंदनी, आकृति, स्नेहा आदि बाल कलाकारों की प्रस्तुति से सबको प्रभावित किया। रणवीर, रिमझिम, पीहू, खुशी जैसे बाल कलाकारों ने नृत्य, संगीत और नाटक जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शिक्षकों के द्वारा शानदार तरीके से संचालन करते हुए तरह-तरह की कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।

प्रतिभाओं को मिला सम्मान

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार और सम्मान मिला। इसके अलावा आए हुए अतिथियों को शाल, बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक और म्यूजिकल ग्रुप के लोग सक्रिय रूप से जुटे रहे। अभिभावकों की बड़ी संख्या के बीच मिर्जापुर के सूर्य धाम मंदिर परिसर में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here