Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

सचिवालय सहायक की परीक्षा में चोरी करवाते युवक धराया

नवादा : नगर के कन्हाई लाल इंटर स्कूल में हो रहे सचिवालय सहायक परीक्षा की दूसरी पाली में छात्र छात्राओं को चोरी कराने के मामले में परीक्षा केंद्र में तैनात मजिस्ट्रेट ने युवक को सचिवालय सहायक की परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं को चोरी कराते युवक को रंगे हाथ पकड़ कर नगर थाना के हवाले कर दिया।

गिरफ्तार युवक सचिवालय सहायक के परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर जेनरेटर ऑपरेटर का काम कर रहा था। पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक आजाद कुमार पासवान है, जो शहर के नवीन नगर के निजी कोचिंग कैरियर फिफ्टी का संचालक बताया जाता है। कोचिंग संचालक द्वारा जनरेटर ऑपरेटर बनकर प्रतिनियुक्ति मामले में केन्द्राधीक्षक की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

प्रधानाध्यापक का असामयिक निधन से शोक

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधिर कुमार का देर रात्रि मुम्बई में निधन हो गया. निधन का समाचार मिलते ही विद्यालय समेत शिक्षक समुदाय में शोक की लहर छा गयी।

बताया जाता है कि स्व. कुमार गला कैंसर से पीड़ित थे। छह माह पूर्व मुम्बई में आपरेशन कराया था। तीन दिन पूर्व सामान्य जांच के लिए मुम्बई गये थे। जांच के क्रम में अचानक कौमा में चले गए तथा शुक्रवार की देर रात निधन हो गया. उनका शव नवादा लाया जा रहा है। अंतिम संस्कार नवादा में किया जायेगा। वे मूल रूप से प्रखंड के कुलना गांव के रहने वाले थे।

निधन का समाचार सुनते ही बाजार में शोक की लहर छा गयी. पूर्व मुखिया विनोद कुमार राकेश, नरेश मालाकार, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बावी, विजय यादव, समाजसेवी नागेश्वर प्रसाद, महेश कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे न केवल मिलनसार व कुशल प्रशासक थे. उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

सदर अस्पताल में इलाजरत कैदी की मौत, परिजनो में मचा कोहराम

नवादा : सदर अस्पताल में इलाजरत कैदी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.बंदी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव निवासी स्व गोविंद मांझी का 60 वर्षीय पुत्र भूषण मांझी बताया जाता है। मृतक बंदी भूषण मांझी मारपीट के मामले में अगस्त महीने में जेल गया था।

बंदी को कमजोरी और तेज बुखार के बाद जेल प्रशासन ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक बंदी 10 दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती था जहां अहले सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद जेल अधीक्षक अजित कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजन से मिल ढाढस बंधाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

लवे ट्रैक से संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ अंदर बाजार मकबरा चौक के युवक का शव रेलवे ट्रैक पर संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया। कोई इसे हत्या तो कोई आत्महत्या का कयास लगा रहा है। शव के शरीर पर जख्म के कई निशान है। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया , और सीधा- सीधा हत्या कर शव को पटरी पर रखने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान मोहम्मद शहादत उर्फ सोनू पिता मोहम्मद शहंशाह के रूप में किया गया है।

घटना शुक्रवार की रात्रि तिलैया- नवादा रेलखंड पर मनवां ग्राम जाने की रेलवे पुल के समीप की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हिसुआ थाना लायी है, जिसे कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिवार वालों का कहना है कि युवक की हत्या कर रेलवे पटरी पर रख दिया गया है, ताकि हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। घटना स्थल के कुछ दूरी पर मृतक का अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। बहरहाल घटना के कारणों का सही जानकारी नहीं मिल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

नववर्ष का जश्न भी ककोलत जलप्रपात पर नहीं मना पायेंगे पर्यटक, तीन महीने तक जारी रहेगा प्रतिबंध

नवादा : जिले व जिले के बाहर के पर्यटक इस बार नव वर्ष के मौके पर भी ककोलत जल प्रपात का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। क्योंकि अभी भी यहां पर्यटकों के आगमन पर रोक है और वन विभाग द्वारा आगे के लिए भी रोक लगाए रखने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया है।

बिहार का कश्मीर कहा जाने वाला ककोलत जलप्रपात में विगत 6 माह से पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर बैरियर लगाया हुआ है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। बरसात के मौसम में बाढ़ के कारण 3 महीने तक वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर पर्यटकों को आने पर रोक लगाया गया था। बरसात समाप्त होने के बावजूद भी रोक लगा हुआ है। ककोलत का जायजा लेने पहुंचे वन प्रमंडल पदाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि ककोलत का सीढ़ी क्षतिग्रस्त हो गया है।

जगह-जगह पत्थर गिरे पड़े हैं। पर्यटकों को आने जाने में परेशानी होगी। कई जगह पत्थर गिरने की आशंका भी जताई जा रही है। इन सारी समस्याओं को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देश पर बैरियर लगाया गया है ताकि पर्यटक सुरक्षित रहें। कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ककोलत में निर्माण कार्य पूरा किए जाने के बाद बैरियर को हटाया जा सकता है।

मौके पर फॉरेस्टर अरविंद कुमार रजक, दीपक कुमार के अलावा कई अन्य कर्मी भी मौजूद रहे। इस बीच मौजूद पर्यटक हिदायत अली खान, रेशमा कुमारी, सुजीत कुमार आदि ने बताया कि बैरियर लगाने की जरूरत अब नहीं है। इससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।

बिहार सरकार के नाम दर्ज भूमि की खरीद-बिक्री पर लगी रोक पर सरकार जल्द लेगी फैसला, अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने दिया संकेत

नवादा : बिहार सरकार के उत्पाद, मधनिषेध और निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के.पाठक ने आश्वस्त किया है कि बिहार सरकार के नाम पर खातियान में दर्ज भूमि के निजी डिमान्डधारियों की जमीन की खरीद – बिक्री की रजिस्ट्री के संबंध में राज्य सरकार शीघ्र निर्णय लेगी।

पाठक ने हिसुआ विधायक नीतू कुमारी और ककोलत विकास परिषद के अध्यक्ष मसीह उद्दीन को 22 दिसम्बर की देर शाम पटना में उनसे हुई भेंट के दौरान यह आश्वासन दिया। इन नेताओं ने पाठक को इस संबंध में एक ज्ञापन देकर इस जन समस्या की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बिहार सरकार के खाता की ज़मीन के रोक सूची में दर्ज रहने के फलस्वरूप उक्त खाता की जमीन के ऐसे डिमांडधारी जिन की विभिन्न न्यायालयों के आदेश पर जमाबंदी कायम की गयी है और उन्हें लगान रसीद भी निर्गत है,अपने बाल बच्चों की शादी और इलाज आदि आपात समय में भी अपनी ज़मीन अथवा मकान आदि की खरीद- फ़रोख्त नहीं कर पा रहे हैं तथा ऐसे जरूरतमंद लोग अपनी ज़मीन बेचने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि नवादा और हिसुआ शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले के लाखों लोग इस से प्रभावित हो रहे हैं।

बिहार काश्तकारी अधिनियम के अंतर्गत राजस्व अधिकारियों, भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा लगान निर्धारण वादों तथा टाइटिल सूट के मामलों में विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित आदेश के आलोक में बहुत सारे लोगों के नाम पर बिहार सरकार के खाता की जमाबंदी संधारित है, तथा ऐसी भूमि पर सैंकड़ों वर्ष से मकान बना हुआ है और पूर्णरूपेण दखल कब्जा है। परन्तु स्थानीय हलका कर्मचारियों ने निबंधन कार्यालयों को रोक सूची हेतु आंख बंद करके बिहार सरकार के खाता की भूमि की सूची सौंप दी है, जबकि उन्हें उस भूमि का विवरण नहीं भेजना चाहिए था जिस का डिमांड निजी लोगों के नाम पर कायम है और राजस्व रसीद कट रही है। इस रोक के फलस्वरूप जमीन की रजिस्ट्री कम हो रही है और सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि बहुत से लोगों की निजी जमीन सर्वे कर्मचारियों की गलती से बिहार सरकार के नाम पर दर्ज हो गयी है क्योंकि भूमि सर्वे के दौरान जमीन मालिक किसी कारणवश सर्वे औफिस में हाजिर हो कर अपना साक्ष्य प्रस्तुत नही कर सके थे अथवा नौकरी और व्यवसाय आदि के उदेश्य से सर्वे के समय घर से बाहर थे और ऐसे अनगिनत लोगों की जमीन बिहार सरकार के नाम पर दर्ज हो गयी है। इस बाबत मसीह उद्दीन ने बताया कि सरकार इस दिशा में जल्द सही निर्णय लेती है तो लाखों लोगों की परेशानियां दूर होगी।

एक ही नीतू पटना और नवादा के स्कूलों में बनी हैं शिक्षिका, शिकायत के बाद डीएम ने दिए जांच के आदेश

नवादा : नीतू कुमारी पिता हृदेश सिंह जिले और पटना जिले के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। शिकायत डीएम से की गई है। डीएम ने डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मामला दिलचस्प है। बताया जाता है कि जिले के पकरीबरावां प्रखंड के कबला पंचायत की प्राथमिक विद्यालय तिरबा में नीतू कुमारी सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षिका नीतू इसी प्रखंड के हसना गांव के राकेश कुमार की पत्नी है।

दूसरी ओर पटना जिले के अथमलगोला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय झुग्गी झोपड़ी, सबनीमा दरगाह, पंचायत रामनगर में नीतू कुमारी पंचायत शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। दोनों के प्रमाण पत्र में पिता का नाम हृदेश सिंह अंकित है। दोनों का नियोजन के वक्त मैट्रिक और इंटर का प्रमाण पत्र एक है जो कि जिले के स्कूल- कॉलेज में पढ़ाई और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्गत है। शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में सिर्फ राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान का निर्गत प्रमाणपत्र है, जो कि नौकरी में रहते निर्गत हुआ है।

फर्क बस इतना है कि दोनों नीतू कुमारी का आवासीय पता और पति का नाम अलग अलग है। पटना जिले में कार्यरत नीतू के पति का नाम मनोज कुमार और आवासीय पता केदारचक (दौलतपुर) प्रखंड अथमलगोला और नवादा में कार्यरत नीतू कुमारी के पति का नाम राकेश कुमार और पता हसना गांव अंकित है। पटना में कार्यरत नीतू जुलाई 2013 से नौकरी में हैं, जबकि नवादा की नीतू जुलाई 2015 में नियोजित हुई और विद्यालय में कार्यरत हैं।

आरटीआई के जरिए हसना गांव के जगदीश यादव द्वारा नियोजन इकाइयों से सभी कागजातों की मांग की गई थी। नियोजन इकाइयों से मिली सूचना के आधार पर जगदीश यादव द्वारा दावा किया जा रहा है कि नवादा के प्राथमिक विद्यालय तिरवा में कार्यरत नीतू कुमारी फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त की है। इन्होंने 18.11.2022 को डीएम नवादा को आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने डीईओ को जांच का जिम्मा दिया है।

बता दें की शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सभी चरणों में हुआ था। जिसकी जांच निगरानी द्वारा पटना हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है। लेकिन, अबतक सैकड़ों शिक्षकों का कागजात जांच के लिए निगरानी को नहीं मिल सका है। इस बावत संबंधित शिक्षिका नीतू कुमारी (नवादा में कार्यरत) से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। जल्द ही उनसे और जिला शिक्षा पदाधिकारी का पक्ष लेकर आगे हो रही कार्रवाई से भी हम आपको अवगत कराएंगे।

12 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह के आदेश के आलोक में जिले के सभी 12 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी। सभी केन्द्रों पर सघन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश दिलाया गया।

परीक्षा दिनांक 23.12.2022 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः15 बजे अप0 तक एवं 02ः00 बजे अप0 से 04ः15 बजे अप0 तक दो पालियों में एवं दिनांक 24.12.2022 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः15 बजे अप0 तक एक पाली में सम्पन्न हुआ। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल अयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 12 केन्द्रों में स्टैटिक दंडाधिकारी और गश्ती दल दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। इसके अलावे सभी केन्द्रों के लिए अलग से उड़नदस्ता दल में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।

जिला नियंत्रण कक्ष से सभी परीक्षा केन्द्रों का सघन निगरानी की गयी एवं आयोग के निर्देशों के संबंध में केन्द्राधीक्षकों को निर्देशों का अनुपालन के संबंध में जानकारी दी गयी। 23.12.2022 को कुल 12 केन्द्रों पर प्रथम पाली में 5662 परीक्षार्थी में 3117 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 2545 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए एवं द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या-5662 उपस्थित-3614, अनुपस्थित-2048 रहा। आज 12 केन्द्रों पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या-5662, उपस्थित-3281 एवं अनुपस्थित-2381 रहा। परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

आयुक्त के सचिव ने किया मतदाता पुनरीक्षण की समीक्षा

नवादा : आयुक्त मगध प्रमंडल-सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक के निर्देश के आलोक में सुशील कुमार सचिव, आयुक्त की अघ्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की द्वितीय समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के शुभारम्भ में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त और उज्ज्वल कुमार अपर समाहर्ता नवादा ने फूलों का गुलदस्ता देकर सचिव महोदय का स्वागत किया।

सचिव ने कहा कि अहर्ता तिथि 01.01.2023 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए मतदान के लिए मतदान केन्द्रों और क्षेत्रों का भ्रमण अवश्य करें। सभी निर्वाची पदाधिकारी के साथ अर्थात् प्रत्येक विधान सभा का 04 प्रपत्र-06, 04 प्रपत्र-07 तथा 02 प्रपत्र-08 की हार्ड काॅपी की जाॅच की गयी। निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि लिये गए प्रपत्र 06, 07 और 08 की जाॅच चल रही है।

सचिव महोदय ने कहा कि सभी बीएलओ से डोर टू डोर सर्वे अवश्य करायें। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों के 20 बूथों का उच्चतम एवं न्यूनतम मतदान प्रतिषत की जाॅच करने का निर्देश दिया गया। जिस नागरिक का नाम दो जगह अंकित है, उसे जाॅच कर हटाने का निर्देश दिया गया।

जिले में यंग वोटर के लिए 13 हजार 600 प्रपत्र प्राप्त हुए हैं। निर्वाचक सूची में जिले का सेक्स रेसियो राज्य निर्वाचन आयोग के करीब है। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि पब्लिक ग्रीभांसों को निवारण करने में सर्वोच्च प्राथमिकता दें। बैठक में द्वारिका रविदास उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

बैठक में निर्वाची पदाधिकारी गोविन्दपुर-सह-उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, निर्वाची पदाधिकारी हिसुआ-सह-अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी सदर-सह-अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती राजीव रंजन जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक में दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में समाहरणालय के सभाकक्ष में अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक की समीक्षा की। बैठक में दुर्घटना प्रबण बिंदुओं की पहचान एवं परिमार्जन, वाहन जाॅच अभियान, मोटर वाहन दुर्घटना दावा और गुड सेमेरिटन के प्रस्ताव की विस्तृत समीक्षा की गयी।

उन्होंने कहा कि जिले में जिन स्थलों पर सड़क दुर्घटना सर्वाधिक होती है, उस बिन्दु की पहचान कर दुर्घटना रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया जाय। नवादा जिला में प्रथम चरण में बस ठहराव के निर्माण की समीक्षा की गयी। नारदीगंज, मेसकौर, रजौली, रोह, काशचक, सिरदला, पकरीबरावां, गोविन्दपुर, नरहट, अकबरपुर और वारिसलीगंज में बस स्टाॅप का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

तीसरे चरण के आवंटित 12 बस ठहराव के स्थल निर्धारण के लिए प्रखंडवार समीक्षा की गयी। एसएच और एनएच सड़क पर जहाॅ पर सहायक सड़कें मिलती है, वहाॅ पर स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता आरसीडी को दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित अंतरिम मुआवजा भुगतान के लिए अबतक 45 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 17 का भुगतान कर दिया गया है।

कुल लंबित आवेदनों की संख्या 28 है। उन्होंने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिये कि 06 माह के अन्दर सड़क दुर्घटना दावा को निवारण करना है। मोटर वाहन दुर्घटना दावा संबंधी आवेदन को 06 माह के अन्दर जाॅच कर मुआवजा उपलब्ध कराना सुनिश्चित है। बिहार विद्यालय स्तरीय बाल परिवहन समिति के गठन एवं विद्यालय द्वारा प्रयुक्त वाहनों की जाॅच अभियान की समीक्षा की गयी।

डीपीओ समग्र शिक्षा श्रीमती प्रियंका कुमारी के द्वारा बताया गया कि 109 विद्यालयों में समिति का गठन कर दिया गया है और 118 विद्यालयों में कार्य प्रगति पर है। समीक्षात्मक बैठक में सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, कार्यपालक अभियंता आरसीडी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।