25 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

लगाया गया फ्री मेडिकल कैंप, लोगों का हुआ मुफ्त इलाज

मधुबनी : नगर में श्रीसत्य साईं सेवा समिति द्वारा गोशाला परिसर,मधुबनी में एक दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप में 100 से अधिक रोगियों का जांच किया गया और उन्हें मुफ्त दवा भी दिया गया।

मौके पर श्रीसत्य साईं सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि संगठन द्वारा निरंतर सेवा कार्य चलाया जा रहा है। संगठन द्वारा मानव सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है। जरूरतमंदों के बीच कपड़ा, फलों का वितरण किया जाता है।वहीं, गुरुशरण सर्राफ ने कहा कि निशुल्क मेडिकल कैंप के साथ-साथ ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों का वितरण भी किया जाएगा। प्रत्येक गुरुवार को नारायण सेवा के तहत लोगों को भोजन कराई जाएगी। शीतलहर को देखते हुए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

swatva

कार्यक्रम के बारे में श्रीसत्य साईं सेवा समिति के सेवक कपिलेश्वर शाह ने बताया कि ये समिति दुनिया भर में काम काम कर रही है। इसका बस एक ही ध्येय है “मानव सेवा माधव सेवा” और आध्यात्मिक उन्नति। श्री सत्य साई बाबा ने भी कहा है की मानव सेवा करके की हम अपने जीवन को सफल कर सकते हैं। इसी उद्देश पर चलते हुए श्रीसत्य साईं सेवा समिति मधुबनी द्वारा 18 दिसंबर 2022 से मार्च 2023 तक कुल 9 एक दिवसीय निःशुल्क कैंप लगना है।

जिसमे से 3 मेडिकल कैंप मधुबनी के गौशाला परिसर में लगाना है, उसी कड़ी में आज दूसरा कैंप लगा है। मधुबनी में 18 दिसंबर को लगे पहले सफल कैंप के आयोजन के बाद ये दूसरा मेडिकल कैंप लगाया गया है, जबकि इस कड़ी में तीसरा कैंप 8 जनवरी 2023 को यहीं मधुबनी गौशाला परिसर में ही लगाया जाएगा। इसके बाद नए साल में 3 कैंप भखरौली और 3 कैंप फतेहपुर में लगेगा।

श्रीसत्य साईं सेवा समिति द्वारा स्थानीय गोशाला परिसर में होम्योपैथ पद्धति से निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 100 से अधिक रोगियों की होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. नीतीश कुमार झा व दंत चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जांच की गई। जांच के उपरांत रोगियो को निःशुल्क दवा भी दी गई।

उक्त कैंप में आशुतोष नारायण, माइको पैथ लैब टेक्निशियन पवन कुमार, रोहन कुमार,श्रीसत्य साईं सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार,गुरुशरण सर्राफ, संजीव कुमार,सुबोध मंडल, वीणा चौधरी सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों की सूची 3 दिनों उपलब्ध कराने के निर्देश

मधुबनी : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच आंगनबाड़ी, सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में माइक्रो प्लान के अनुसार की जाती है। जांचोपरांत रोगग्रस्त पाए गए बच्चों का निःशुल्क इलाज सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त संबंधित अस्पतालों में कराया जाता है।

इस आलोक में सिविल सर्जन डॉ. ऋषिकांत पांडे ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल शिक्षा परियोजना पदाधिकारी आईसीडीएस को पत्र जारी कर विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों की सूची तीन दिनों के अंदर दिए गए विहित प्रपत्र में भरकर [email protected] उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सभी प्रखंड अंतर्गत कार्यरत आरबीएसके के चलंत चिकित्सा दलों को पत्र जारी कर सूचित किया गया है कि आंगनबाड़ी एवं विद्यालय में नामांकित बच्चों की सूची ससमय में प्राप्त नहीं होने के कारण माइक्रो प्लान तैयार कर आरबीएसके के वेब पोर्टल पर अपलोड करने में समस्या हो रही तथा लक्ष्य के अनुरूप बच्चों की स्वास्थ्य जांच नहीं हो पा रही है।

शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए कार्य करती है आरबीएसके की टीम

सिविल सर्जन डॉ. ऋषिकांत पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों को किसी प्रकार की गंभीर समस्या होने पर आईजीआईएमएस, एम्स, पीएमसीएच भेजा जाता है। टीम में शामिल एएनएम, बच्चों का वजन, उनकी लंबाई व सिर एवं पैर आदि की माप व नाप तौल आदि करती हैं। फार्मासिस्ट रजिस्टर में स्क्रीनिंग किये गये बच्चों का ब्योरा तैयार करते हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों को चार मुख्य समस्याओं पर केंद्रित किया जाता है। इनमें डिफेक्ट एट बर्थ, डिफिशिएंसी डिजीज, डेवलपमेंट डीले तथा डिसेबिएलिटी आदि शामिल हैं। इससे जुड़ी सभी तरह की बीमारी या विकलांगता को चिह्नित कर इलाज किया जाता है।

सक्रियता के साथ प्रखंड से लेकर जिलास्तर पर हमारी टीम कर रही है कार्य

आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया, समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए हमारी टीम इलाके का भ्रमण कर जरूरतमंदों को चिह्नित कर उन्हें सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करती है। यही नहीं, जरूरतमंदों को सरकारी स्वास्थ्य संस्थान आने से लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तक हमारी टीम जरूरी सहयोग भी करती है।

ताकि लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और सभी लोगों को सुविधाजनक तरीके से सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। वहीं, उन्होंने बताया, जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में हमारी टीम तैनात है। जिसमें दो चिकित्सक, एक एएनएम और फर्मासिस्ट शामिल हैं। वहीं, उन्होंने कहा, मैं तमाम जिले वासियों से अपील करता हूँ कि जिनका भी बच्चा हृदय रोग से पीड़ित हैं, वह अपने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र आकर हमारी टीम को सूचना दें। उनके बच्चे का पूरी तरह निःशुल्क समुचित इलाज करवाया जाएगा।

ठंड से जनजीवन प्रभावित गरीबों के बीच बांटे कंबल

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के घरमोहना निवासी और जनता दल यू के नेता जान मंसूरी ने अपने ओर से ठंड से जनजीवन प्रभावित गरीबों के बीच कंबल बाँटे हैं।

इस मौके पर श्री मंसूरी ने कहा मैं उन लोगों के बीच कंबल का बटवारा किया जिसे कोई श्रोत नही है कि वो खुद खरीद कर इस ठंड से बच सके। आगे यह भी कहा कि पंचायत के लगभग हिस्सों में मैं बांट चुका हूं और मेरा लक्ष्य है कि पंचायत के हर गरीबों तक यह कंबल बटे, जिससे लोगों को ठंड से निजात पाएं।

बिहार राज्य किसान सभा अंचल कॉउन्सिल कि हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय

मधुबनी : बिहार राज्य किसान सभा अंचल कॉउन्सिल,जयनगर की बैठक अंचल अध्यक्ष कॉमरेड उपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में तथा जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव एवं कुमार राणा प्रताप सिंह पर्यवेक्षक के देख रेख में प्रारंभ की गई।

बैठक में संगठन की मजबूती हेतु सदस्यता अभियान चलाने, जयनगर प्रखंड में डीएपी एवं यूरिया खाद की किलत व खादविक्रेता (दुकानदार) द्वारा खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने,अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज सहित व्याप्त भ्रष्टाचार के खलाफ जन आंदोलन करने की सहमति बनी।

साथ ही सभी ने बताया कि अभी गेहू पटवन के बाद यूरिया की आवश्यकता है पर जयनगर के अन्दर जब आज कृषि पदाधिकारी से बात की गई, तो फिलहाल स्टॉक कम बताया, जिस पर किसान सभा ने साफ कहा है कि खपत के अनुसार आवंटन कराने की गारन्टी करें।

बैठक में संगठन के सचिव शत्रुधन साह,पवन यादव,श्याम प्रसाद गुप्ता, महेन्द्र यादव, मोहम्मद मंजूर आलम, राम रतन यादव, हरिहर पासवान ने बैठक में अपना सुझाव देते हुए मार्च तक संगठन विस्तार कर जयनगर के अन्दर जनता के ज्वलंत मुद्दों को चिन्हित कर मार्च में आंदोलन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर किसी भी समय बिहार राज्य किसान सभा आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।

जयनगर में बिज़्ज़ेल ब्रांड के शॉप कृष्णा बेकर्स का हुआ उद्धघाटन

मधुबनी : जिला के जयनगर के एफसीआई रोड में बिज़्ज़ेल ब्रांड के शॉप कृष्णा बेकर्स का उद्धघाटन मधुबनी जिला के पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो,वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, डॉ. अरुण कुमार सिंह, श्रीमती माला सिंह एवं उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पंडित अरविंद तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस मौके पर आए हुए सभी आगत मुख्य अतिथि को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग,दुपट्टा और माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने आज जयनगर के लिए सौभाग्य की बात है। बिज़्ज़ेल जो एक राष्ट्रीय ब्रांड है। केक और पेस्ट्रीज के क्षेत्र में आज जो रोहन रंजन सिंह के द्वारा जयनगर में यह शॉप खोला गया।यह जयनगर वासियों के लिए हॉट पॉइंट मिला है।आज घर-घर मे जन्मदिन,शादी का सालगिरह या अन्य शुभ अवसरों पर केक की आवश्यकता होती है।

वहीं, इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान ने कहा कि मधुबनी जिला में पहली बार बिजील ब्रांड का यह बेकरी शॉप जयनगर में खुला है, जो नेशनल लेवल के प्रोडक्ट एवं इंटरनेशनल प्रमाणित खाध पदार्थो से निर्मित है। इस बेकर्स में आप स्वाद के साथ सेहत भी बरकरार रख सकते है। इस मौके पर संचालक गुंजन रोहन सिंह एवं रोहन रंजन सिंह ने बताया कि केक सिर्फ सेलिब्रेशन तक सिमित नही रहा, बल्कि स्वाद को बदलने के लिए एक ऑप्शन बन चुका है।

बर्थडे, सालगिरह के अलावे भी केक की जमकर हर जगह डिमांड हो रही है।इस बिज़्ज़ेल शॉप में मात्र दो घन्टो के अंदर आसानी से हर तरह के केक घर मंगवा सकते है। आपको इस बेकर्स में विभिन्न प्रकार के केक, पिज्जा, बर्गर, हॉट डॉग, पनीर हॉट डॉग, ब्राउनी,चोको लावा केक सहित अन्य बेकरी समान उपलब्ध है। आज उद्घाटन के इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

जीवनदीप अस्पताल में दो दिवसीय दृष्टि पर्व मोतियाबिंद का लेंस सहित निःशुल्क ऑपरेशन का विशेष शिविर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले के जयनगर में कमला नदी के समीप अवस्तिथ जीवनदीप अस्पताल में दो दिवसीय दृष्टि पर्व मोतियाबिंद का लेंस सहित निःशुल्क ऑपरेशन का विशेष शिविर का आयोजन जीवन दीप अस्पताल एवं किशोर कला मंदिर के तत्वाधान में आयोजित,लगभग 19 वर्षों से लगातार शत प्रतिशत सफल ऑपरेशन और आयोजन होते आ रहा हैं।

इस वर्ष शहरी और ग्रामीण इलाकों के कई मरीज़ों का निबंधन हुआ हैं, जिसमे मरीज़ों के जाँच के बाद लगभग 255 मरीज़ों का मोतिया बिंद का स्विचर लेंस सहित आधुनिक तकनीक से निःशुल्क ऑपरेशन किया जाना हैं।कल से ही अनुभवी चिकित्सको के द्वारा कई मरीजो का ऑपरेशन किया गया। अस्पताल के परियोजना निदेशक विमल मस्करा एवं अरुण जैन सहित गणमान्य लोग के देख रेख में निःशुल्क ऑपरेशन हो रहा हैं। इस मौके पर दर्ज़नो मरीज़, परिजन, समेत अन्य मौजूद थे।

वही स्थानीय सरपंच ने इस नेक कार्य करने के लिए जीवन दीप अस्पताल के पदाधिकारी एवं टीम को धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने ने कहा कई वषों से यह अस्पताल के द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है। उन्होंने ने कहा कि निःसहाय,पीड़ित लोगों की सेवा कर आँखों की रौशन प्रदान करना ही मानव सेवा का सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

महादलित बस्ती में विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सुने प्रधानमंत्री के मन की बात

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नुरचक पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक के महादलित बस्ती में रविवार को प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के तहत लोगों ने दूरदर्शन, रेडियो, मोबाइल सहित अन्य साधनों से सुनी, मन की बात को सुनने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर तैयारियां की गई थी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनने को लेकर शक्ति केंद्र प्रमुख, पन्ना प्रमुख एवं पंचायत अध्यक्ष को कई दिशा नर्देश दिए थे। मन की बात सुनते हुए स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही नारा सबका साथ सबका विकास है, उन्होंने उज्जवला योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,आयुष्मान भारत,खाद्यान्न योजना,किसान सम्मान योजना सहित कई दर्जन ऐसी योजना चलाएं, जिससे आम आदमी को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि मन की बात सुनने से आम जनता में काफी जागरूकता आई है, और लोगों को भारतीय जनता पार्टी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था और भी बढ़ गई है।

इस मौके पर बिस्फी मंडल अध्यक्ष रामसकल यादव, सिमरी मंडल अध्यक्ष अभिजीत पासवान, बसंत यादव, मनोज कुमार यादव, हरिवंश यादव, रणजीत ठाकुर,मुकेश कुशवाहा, डॉ. रमा शंकर मेहता, डॉ. रंजीत कुमार राणा, अशोक पासवान, सुभाष चंद्र झा अखिलेश कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित थे।

नए भवन का हुआ भूमिपूजन और शिलान्यास

मधुबनी : गौशाला परिसर में गायों के लिए नए भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास हुआ। सन 1881 में स्थापित गौशाला में पहली बार भवन, गाय और चारे के लिए एकसाथ आवंटन आया है। गौशाला के 50 फीट लंबे और 25 फीट चौड़े नए भवन में तकरीबन 20 से अधिक गायों के रहने की व्यवस्था हों सकेगी। भवन बनने के बाद नए गाय और उनके लिए चारे खरीदे जाएंगे।

रविवार को सुबह करीब 11 बजे मधुबनी गौशाला परिसर में गायों के लिए नए भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास सदर एसडीओ सह गौशाला कमिटी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने किया। गौशाला कमिटी के उपाध्यक्ष गुरुशरण सर्राफ और सचिव संजीव कुमार द्वारा मंत्रोचार से हुए पूजन के उपरांत नए भवन का शिलान्यास सदर एसडीओ द्वारा ईट रख कर किया गया। शिलान्यास के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए एसडीओ अश्वनी कुमार ने कहा कि हमारे जिलाधिकारी और अन्य एजेंसीयों के सहयोग से ये काम हुआ है। इसमें 25*50 फीट के एक नए भवन का निर्माण कार्य अभी कराया जायेगा, जिसके बाद इसमें रखने के लिए दुधारू गोवंश की खरीद की जाएगी, जिसकी राशि का भी आवंटन हो चुका है। इसके खरीद के लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा कमिटी का गठन भी किया जा चुका है।

उन्होंने कहा की हम चाहते हैं की गौशाला आत्मनिर्भर बने और सरकार या किसी भी अन्य एजेंसी द्वारा दिए गए अनुदान का मोहताज नहीं रहे। गौशाला अपना खर्च खुद निकाले, गौशाला अगर लाभ भी कमाती है तो स्थानीय क्षेत्र का विकास ही करेगी। अभी तक विभागीय स्तर पर इस तरह की पहल नहीं की गई थी, आगे भी हम और कार्य करेंगे। जहां तक गौशाला की जमीन की बात है उसे हम रेंट पर लगाकर उससे आय अर्जित कर रहे हैं। कुछ समय पहले शंकर चौक की जमीन पर अतिक्रमण की खबर आई थी, जिसके बाद हमने उसका नापी कराया है। रिपोर्ट आने के बाद हम उसका घेराबंदी भी कराएंगे। साथ ही गौशाला के पोखर का डाक के द्वारा सबसे अधिक बोली लगाने वाले को आवंटन किया जा रहा है।

सुधा द्वारा ली गई गौशाला की जमीन के लिए हमने विभाग से मार्गदर्शन मांगा है, जिससे गौशाला को अधिक से अधिक आय हो सके एवं गौशाला का और ज्यादा विकास हो सके। उन्होंने मीडिया के द्वारा आम जनता से अपील किया की गौशाला शभ्यता, संस्कृति और सनातन धर्म का प्रतीक है। इसके विकास के लिए आप सभी आगे आएं, अपना सुझाव दें, कहीं भी अतिक्रमण होने पर अविलंब प्रशासन को या कमिटी को बताएं, हम त्वरित कार्यवाही करेंगे।

इस मौके पर गौशाला कमिटी के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि गौशाला के 50 फीट लंबे और 25 फीट चौड़े(कुल 1250 स्क्वायर फीट) नए भवन में तकरीबन 20 से अधिक गायों की व्यवस्था हों सकेगी। भवन बनने के बाद नए गाय और उनके लिए चारे खरीदे जाएंगे। नए भवन के लिए तकरीबन 14 लाख, 5 लाख रुपए नए गायों के लिए और उनके चारे के लिए 1 लाख का अनुदान अभी मिला है। भविष्य में हम इसे एक आदर्श और अत्याधुनिक गौशाला बनाने के दिशा में जो भी कार्य हों सकेगा वो करेंगे। गौशाला परिसर में आज वृक्षारोपण भी किया गया।

इस मौके पर उपाध्यक्ष गुरुशरण सर्राफ, सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष मदन खंडेवाल, प्रो० प्रेम बैरोलिया, नंद कुमार बुबना, सोहन सर्राफ, श्याम यादव, विमल खंडेवाल, संदीप कुमार, अजय धारी सिंह, प्रेम शंकर झा, आमोद कुमार झा, कार्यपालक अभियंता, सहायक कार्यपालक अभियंता सहित अनेक पूर्ण कालिक सदस्य और आम लोगों ने वृक्षारोपण किया।

जिले के सभी प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य रहेंगे स्थगित : जिलाधिकारी

मधुबनी : प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज के निर्देश से जिले में बढ़ते ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी के द्वारा विभागीय आदेश के आलोक में जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक शैक्षणिक कार्य स्थगित किया गया है।

बताते चलें कि शैक्षणिक कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन के लिए सभी शिक्षक/शिक्षेत्तर कर्मी/विद्यालय प्रधान उक्त अवधि में विद्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं क्रियाशील रहकर कार्यों का निष्पादन करेंगे।

महादलित किसान के खेत को दबंगों द्वारा जबरन जोतकर फसल किया गया बर्बाद

मधुबनी : जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टोल में एक महादलित किसान के खेत को दबंगों द्वारा जबरन जोतकर फसल बर्बाद करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर महादलित मजनू राम ने साहरघाट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन मामले को पुलिस द्वारा लीपापोती की बात सामने आ रही है।

पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार मनोज महथा अपना खेत भरना पर पीड़ित महादलित को किया था, जिस खेत को गाँव के ही संजय मह्था के द्वारा बलपूर्वक ज़बरदस्ती खेत को जोतकर लगे फसल को नष्ट कर दिया। साहरघाट थाना को आवेदन दिया हुआ एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई करवाई नहीं किया गया है और नहीं प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

जिससे पीड़ित ने पुलिस के कार्यशेली पर सवाल उठाकर इसकी शिकायत मधुबनी एसपी से किए जाने की बात कही है। वही खेत मालिक मनोज महथा ने कहा कि संजय महथा लगातार हमलोग के साथ बलपूर्वक इस तरह की घटना को अंजाम देते रहता है। जिससे उसका थाना के कई दलाल और नेता साथ देता है और हम गरीबों के साथ अन्याय किया जाता है। इसलिए पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

वीरपुर दिघिया के तालाब में विधायक ने स्नान घाट का किया उद्घाटन

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड के वीरपुर गांव स्थित दिघिया के तालाब में बने स्नान घाट का स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब आठ लाख की लागत से इस स्नान घाट का निर्माण किया गया है। इस दौरान मौके पर भाजपा नेत्री पूनम झा,संजय कुमार महतो,राधेश्याम चौधरी,अशोक पासवान,हरिश्चंद्र शर्मा, उदय शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद थे।

इस दौरान विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा है कि वीरपुर गांव स्थित इस तालाब में वर्षों से स्नान घाट की मांग किया जा रहा था। लोगों की मांग को देखते हुए अपने ऐछिक कोष मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से इस स्नान घाट का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण हुआ है। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पित है और खजौली विधान सभा क्षेत्र में चौमुखी विकास किया जा रहा है।

जंयती पर श्रद्धा से याद किए गए भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी

मधुबनी : जिले के खजौली में रविवार को पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के कन्हौली गांव स्थित भाजपा शक्ति केंद्र पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाया गया। इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस देश की रहनुमा थे।

उन्होंने हमेशा अपना निजी स्वार्थ त्याग कर हमेसा देश हीत में काम किए। आज जरूरत है उनके बताए गए बात को आत्म सात करने की। वही दूसरी ओर पश्चमी मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मंडल कार्यलय पर मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी के अध्यक्षता पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती मना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस मौके पर पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह,पश्चमी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी,विधायक प्रतिनिधि शम्भूनाथ ठाकुर,सुमीत कुमार सिंह,वोनोद पांडेय,मुकेश कुमार,दिनेश राय,पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह,अर्जुन सिंह,संतोष शर्मा,कृष्णदेव चौधरी,अभय सिंह,राम कुमार सिंह,राम प्रवेश सिंह,उर्मिला देवी,संजय कुमार,विनोद कुमार,पप्पू सिंह,विवेक सिंह गुटलु सहित अन्य मौजूद थे।

29वां क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन, एफसीसी के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में मुखिया पट्टी की टीम हुए पराजित

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में फ्रैंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के द्वारा 29वां टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसका विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सुधांशु शेखर,जिप सदस्य सीमा यादव, तेजस टीवीएस के डायरेक्टर सह टूर्नामेंट के प्रायोजक डॉ. संतोष सिंह कुशवाहा,गायत्री हॉस्पिटल कलना के डायरेक्टर डॉ० सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन मैच मुखियापट्टी और जयनगर के बीच खेला गया, जहां मुखिया पट्टी के कप्तान संतोष कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 4 विकेट खोकर 156 रन बनाया। वहीं जवाब में उतरी जयनगर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 17.3 ऑवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया। इससे पहले विधायक समेत अन्य अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर बेहतर प्रदर्शन करने का शुभकामनाएं दी।

फाइनल मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा। उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं।

वहीं डॉ. संतोष ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारिरिक व मानसिक विकाश भी होता है। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि खेल हमें अनुशासित होना सिखाता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता एफसीसी के अध्यक्ष भूषण कुमार व मंच संचालन संजय गुप्ता ने किया।

मौके पर अतिथि के रूप में प्रमोद गुप्ता, युगल किशोर यादव, स्वामी विवेकानंद एकेडमी आवासीय स्कूल करुणा के फिरोज आलम, तालवीन लाइफ के अहमद रेजा, ध्रुवतारा स्कूल के डायरेक्टर शुभाष ठाकुर व उमेश ठाकुर, मो. आलम, साहिलजी, विजय मार्शल, लोजपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, बादल गुप्ता, संतोष कुमार महतो, शिवचंद्र मिश्रा, एम्पायर की भूमिका में ब्रजेश मिश्रा व शंकर मेहता निभाई।

वहीं एफसीसी के शैयद ओमर अहमद, मनोज गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, जैकी, मनोज प्रसाद महतो, ऋषिकेश झा, नागेन्द्र कुमार मौजूद थे. रोमांचक उद्घाटन मैच को देखने हजारों खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here