25 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

बहन की बरामदगी के लिए दर दर की ठोकरें खा रही बहन, उपमुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद

नवादा : सात महीने से एक लड़की अपने घर के नजदीक से लापता है, पीड़ित बहन अपनी छोटी बहन बंदना की सकुशल बरामदगी के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है. पीड़ित परिवार बहन की अपहरण की शिकायत ले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से न्याय की उम्मीद लिए पटना आवास पहुची। बंदना नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर नेहालुचक मोहल्ले के निवासी अंजली वर्मा की बेटी वंदना सिन्हा बताई जाती है।

बहन अंजलि वर्मा ने बताया की छोटी बहन बंदना 2 जून की रात से अपने घर के नजदीक से अपहरण कर लिया गया है। घर से कूड़ा फेकने घर से बाहर निकली थी। जब भी थाना जाते है तो पुलिस द्वारा एक्शन तो दूर मुझे ही बदचलन और बहुत कुछ बोलते है पुलिस वाले बदतमीजी से पेश आते है। इसी सब से परेशान होकर उप मुख्यमंत्री जी के पास आये है और अपहरण कर्ताओं की चुंगल से सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे है।

swatva

गौरतलब हो की इस घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने नगर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। लेकिन पुलिस अभी तक तलाश नहीं कर पाई है. परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस सुस्ती दिखाती रही सात माह बाद भी पुलिस वंदना को तलाश करने में कोई तेजी नहीं दिखाई।

पुलिस का शराब फैक्ट्री पर छापा, बगीचे में बन रही थी शराब

नवादा : नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर जगह-जगह दबिश दी। दबिश के दौरान नगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के बगीचे से भारी मात्रा में निर्मित महुआ शराब बरामद की है, और बगीचे में चल रही फैक्टरी का भी पर्दाफाश किया है।

शराब माफिया यहां कच्ची महुआ शराब बनााय करते थे। पुलिस ने महुआ व मिट्टी के घोल को नष्ट कर भट्टियों को तोड़ दिया, मौके से पुलिस ने मिनी फैक्ट्री से शराब बनाने का पूरा साजो-सामान को जप्त किया है। पुलिस शराब कारोबारी की तलाश में जुट गई है। बता दें इसके पूर्व भी यहां भारी मात्रा में पुलिस ने शराब बरामद कर भट्ठियों को ध्वस्त किया था।

सदर अस्पताल में लगा कंडोम बॉक्स खाली, जनसंख्या रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं

नवादा : सदर अस्पताल में जनसंख्या नियंत्रण को बढ़ावा दिए जाने के लिए सुविधा प्रदान की गई थी.इस सुविधा के अंर्तगत आम लोगों को परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा दिए जाने के लिए सुविधा के तौर पर निःशुल्क कंडोम बॉक्स लगाया गया था।

इस कंडोम बॉक्स में प्रयाप्त मात्रा में कंडोम की सुविधा रखी गई थी ताकि जरूरतमंद लोग इसे सुविधा के अनुसार लेकर सदुपयोग कर सके.मगर यह सुविधा चंद दिनों तक चलने के बाद इस कार्यक्रम पर ग्रहण लग गया। अब सुविधा का लाभ लाभुकों को नहीं मिल रहा है. सुविधा अस्पताल के इमरजेंसी सेवा परिसर में उपलब्ध कराया गया था.यह सेवा पूरी तरह बंद दिख रही है।

बता दें कि यह सुविधा पिछले वर्ष 2018 के मार्च – अप्रैल में प्रदान की गई थी.इसके पीछे विभाग की मंशा थी कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सिर्फ ऑपरेशन या फिर अन्य सुविधा का लाभ ही लेना नहीं है बल्कि इसके लिए कंडोम के जरिए भी निर्धारित समय का पालन किया जा सकता है.इसे ध्यान में रखते हुए आम लोगों को स्वास्थ्य समिति की ओर से यह सुविधा प्रदान की गई थी मगर बीतने के साथ सुविधा पर पूरी तरह ग्रहण लग गया है। इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार इससे गरीब तबके के लोगों के अलावा आम लोगों के बीच जागरूकता लाने की कोशिश की गई थी कि इस सुविधा के जरिए परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा सकता है।

ठेले से ले जाना पड़ा शव

नवादा : सदर अस्पताल से शव ले जाने के लिए परिजनों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली. ऐसे में परिजनों को ठेले के माध्यम से शव ले जाना पड़ा। अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय सहदेव प्रसाद बिहारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे ठेले पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सबसे बड़ी बात है कि मौत होने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा पीड़ित परिवार को एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया इसके कारण परिजन ठेले पर शव को घर लेकर चलते बने।

विदेशी शराब की बोतल लेकर थाना पहुंच गया शराबी

नवादा : शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों की अजीबोगरीब हरकते देखने को मिल रही है…नवादा में एक शराबी हाथ में शराब की बोतल लिए थाना पहुंच गया..जिसे देख पुलिसवाले दंग रह गए। पूरा मामला जिले के वारिसलीगंज थाना का है। शराब के नशे में धुत युवक शराब की बोतल लिए थाना पहुंचकर हंगामा करने लगा। इसके बाद थाने में तैनात पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसकी ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करायी तो शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि वारिसलीगंज बाजार निवासी विकास कुमार शराब के नशे में धुत थाना पहुंचा और पुलिस को देखते ही हाथ में विदेशी शराब की बोतल निकाल थाना परिसर में लहराने लगा . विकास की हरगत देख पुलिसकर्मी दंग रह गए। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उनकी जांच करायी तो शराब पीने की पुष्टि हुई। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

इस बावत थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है जो शराब के नशे में धुत होकर हाथ में विदेशी शराब की बोतल लिए थाना पहुंच गया और गिरफ्तार करने को लेकर हंगामा करने लगा। शराब के नशे में धुत युवक से पूछ ताछ के क्रम में बताया की घरेलू कलह से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. युवक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

नगर का एक मात्र चिल्ड्रेन पार्क का हाल बेहाल

नवादा : यह तस्वीर किसी कचरा पॉइंट की नहीं, बल्कि नगर के एकमात्र चिल्ड्रेन पार्क की है। इसे बच्चों के खेलने कूदने और लोगों के सैर सपाटे के लिए विकसित किया जाना था लेकिन यह पार्क बनने के बजाय गटर बन गया। यह तस्वीर नगर की हृदय स्थली माने जाने वाले टाउन हॉल की है।

टाउन हॉल जिसका सौंदर्यीकरण कर पार्क जैसा स्वरूप देना था, लेकिन हालत यह है कि अब यह कचरा पॉइंट में तब्दील हो गया है। कई बार प्राक्कलन बना, योजनाएं पारित हुई लेकिन स्थिति जस की तस है। नगर परिषद की ओर से शहरी विकास योजना से पांच साल पूर्व नगर भवन परिसर में पार्क निर्माण कराने की दिशा में कदम उठाया गया था. इसके लिए परिसर के चारों ओर साफ-सफाई करायी गयी थी।

पानी का रंगीन फब्बारा आदि लगाने के लिए सीमेंटेड गोलाकार बनाया गया था, साथ ही गोलाकार के चारों तरफ पाइप आदि लगाया गया था। इसके अलावा सीमेंट का ईंट आदि से चारों तरफ सोलि़ग भी कराया गया. टाउन हॉल के तालाब को अपडेट किया जाना था लेकिन यह और बदतर हो गया। चारों तरफ गंदगी भरा पड़ा है। हालत यह है कि यहां घूमना फिरना तो दूर लोग इधर झाकना तक मुनासिब नहीं समझते।

सास बहू के झगड़े के बाद सास ने खाया यूरिया, अस्पताल में भर्ती

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के घंघौली गांव में सास बहू के झगड़े के बाद गुस्से में आ कर सास ने घर में रखे यूरिया खा लिया जिससे सास की हालत बिगड़ी तो परिजन आनन फानन में सदर में भर्ती कराया जहां चिकित्सक द्वारा इलाज जारी है। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने पीड़िता को खतरे से बाहर बताया है।

पीड़ित महिला लकिया देवी नगर थाना क्षेत्र के घंघौली गांव की रहने वाली बताई जाती है। सूचना के आलोक में सदर अस्पताल में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित महिला से पूछताछ आरंभ की है। उन्होंने बताया कि महिला के बयान के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

भारी मात्रा में शराब बरामद, मोटरसाइकिल जप्त कारोबारी फरार

नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस क्रम में शराब ढोने के लिये उपयोग में लाये जा रहे दो मोटरसाइकिल जप्त कर थाना लाया जबकि कारोबारी फरार होने में सफल रहा. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मोटरसाइकिल मालिक का पता लगाया जा रहा है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के वनगंगा के राजीव नगर इलाके में शराब तस्कर शराब लेकर आ रहे हैं। त्वरित कार्रवाई कर छापेमारी कर महुआ शराब बरामद किया तथा दो अपाची बाइक बीआर 1E U:—1382 BR 01DP 3967 को जप्त किया जबकि तस्कर फरार होने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल के मालिक का सत्यापन के लिए परिवहन विभाग को लिखा जा रहा है। सत्यापन के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

सिगरेट का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा, जख्मी को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

नवादा : नगर के भदौनी मोहल्ले में बदमाशों ने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट किया। मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने लहूलुहान युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की हालत काफी गंभीर बताया जा रही है।

जख्मी के पिता ने बताया कि मोहम्मद शमशाद कुरैशी का पुत्र सागर कुरैशी अलीनगर में अपने किराना की दुकान बंद कर रहा था, उसी दौरान एक युवक पहुंचा और सिगरेट मांगा। सागर कुरैशी ने सिगरेट दिया और जब पैसा की मांग किया तो बदमाश युवक ने सागर कुरैशी के साथ जमकर मारपीट करने लगा। स्थानीय लोगों के द्वारा 112 आपातकालीन पुलिस सेवा को कॉल कर सूचना दिया।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर बताया जा रही है। घायल के पिता मोहम्मद शमशाद कुरैशी ने बताया कि मोहल्ले में अक्सर युवक के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। पूरा मोहल्ला युवक से तबाह है और युवक अपनी दबंगई दिखाते रहता है। बेटा का कसूर इतना था कि सिगरेट देने के बाद पैसा मांगा और उसके बाद युवक ने कहा कि तुम हम से पैसा कैसे मांगा।

इतना ही कहते ही युवक ने जमकर मारपीट शुरू कर दिया और ईट पत्थर से मेरे बेटे के चेहरे पर मारपीट किया. लहूलुहान होकर दुकान में ही गिर गया। जिसके बाद पुलिस की मदद मिलते हीअस्पताल में भर्ती कराया गया है। 112 आपातकालीन सेवा के पुलिसकर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही 5 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच कर लहूलुहान युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल युवक का इलाज किया जा रहा है। पिटाई करने वाला युवक पुलिस को देख कर फरार होने में सफल रहा।

मानव को आत्मनिर्भर व बेहतर इंसान बनाती है शिक्षा -जिला जज चाइवासा

नवादा : शिक्षा के बगैर सफल जीवन की कामना बेमानी है, शिक्षा मनुष्य को आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि अच्छा इंसान भी बनाती है। उक्त बातें कुशवाहा सेवा समिति के तत्वाधान में मिर्जापुर मौर्यनगर स्थित निर्माणाधीन कुशवाहा छात्रावास परिसर में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान समारोह में झारखंड राज्य अर्न्तगत चाईबासा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह समारोह के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश ने कही। उन्होंनें कहा कि बदलते वैश्विक माहौल में मनुष्य के लिए शिक्षा ही महत्त्वपूर्ण है।

समारोह में उपस्थित हजारों छात्र-छात्राओं को उन्होंने सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के दौरान कई बाधाएं आती है, परन्तु बाधाओं को पारकर जो आगे बढ़ते हैं, वही सफल होते है। उन्होंने कहा कि लहरों से डर कर नौका पार नही होती, कोशिस करने वालों की हार नहीं होती, इसलिये आप अपने सोच को ऊंचा रखें साथ ही साथ अपने सपनों को उड़ान देने के लिए अथक मेहनत और परिश्रम करें। आपकी रुचि जिस क्षेत्र में उस क्षेत्र में आप अपना सारा इफोर्ट लगा दें। उन्होंने अपनी सफलता एवं जीवन में आये बाधाओं को भी शेयर किया। उन्होंने समाज के आन-बान और शान निशिकांत सिन्हा के द्वारा समाज के बच्चों के लिए शिक्षा को बढाबा देने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा भी किया।

उन्होंने नवादा में कुशवाहा छात्रावास के निर्माण पर कहा कि यह छात्रावास देश के लिए नजीर बनेगा। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश ,विशिष्ट अतिथि बिहार म्यूजियम उद्योग विभाग के निदेशक अशोक कुमार तथा विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य प्रो डॉ उपेंद्र नाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह का शुभारंभ भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता महेश्वर प्रसाद ने किया। अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने सुरीली आवाज में स्वागत गान से किया। अध्यक्ष एवं सचिव ने आगत अतिथियों को बुके, शॉल तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

समारोह को विशिष्ट अतिथि विश्व विद्यालय सेवा आयोग के सदस्य साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार स्व राम प्रसाद सिंह के पुत्र डॉ प्रो0 उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि आज का समारोह नवादा ही नहीं बिहार के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि समारोह ऐसे स्थान पर आयोजित हो रही है, जहां कुशवाहा समाज के बच्चों के शैक्षणिक भविष्य की नींव रखी जा रही है, ऐसे में कार्यक्रम की महत्ता काफी बढ़ जाती है। समारोह में प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल छात्रों के साथ साथ खेल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों, राष्ट्रीय कोच एवं विभिन्न खेलों में सांगठनिक पदों पर अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

यूपीएससी, बीपीएससी, आईआईटी, नीट एवं सामान्य प्रतियोगी परीक्षा के तर्ज पर आयोजित परीक्षा में सभी प्रथम तीन-तीन छात्रों, यूपीएससी एवं बीपीएससी में सोनू कुमार, मनीष कुमार, सुबोध कुमार, मेडिकल में प्रिंस सौरभ, प्रेरणा कुमारी, नीतीश कुमार, आईआईटी में दिवाकर कुमार, सलोनी कुमारी, प्रिंस कुमार, सामान्य में अरुण कुमार, राकेश कुमार तथा शिवपूजन कुमार को रिच माइंड डिजिटल कम्पनी के निदेशक सह समिति के मुख्य संरक्षक निशिकांत सिन्हा के द्वारा देश के नामचीन कोचिंग संस्थानों में तैयारी करने के लिए आर्थिक भार उठाने की घोषणा की गई।

समारोह में सामान्य प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रेलवे इंजीनियर सह रेलवे संवेदक दिनेश कुमार तथा सुधीर मेहता ने लैपटॉप दूसरे स्थान रहे प्रतिभागी को शीतल कुशवाहा ने एंड्रॉयड मोबाइल एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले को समाजसेवी दयानन्द प्रसाद ने साइकिल तथा प्रखंड टॉपर को सांत्वना पुरस्कार दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, डॉ भोला प्रसाद, बैधनाथ कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, राम किसुन महतो, शीतल प्रसाद, रविकांत वर्मा, दीपक कुमार, अरुनजय मेहता तथा डॉ विनीता प्रिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।

पीयूसीएल की बैठक में 15 जनवरी को जिला सम्मेलन पर चर्चा

नवादा : पीयूसीएलजिला इकाई की बैठक डां ओंकार निराला की अध्यक्षता में नगर के प्रसाद विगहा में सम्पन्न हुई। पिछले बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई। उपलब्धि और खामियों पर मन्थन किया गया ।

बैठक का मुख्य विषय 

पीयूसीएल के निर्धारित 15 जनवरी 23 को होटल कृष्णा पैलेस, जिला समाहरणालय के सामने जिला सम्मेलन को सफल बनाने, ज़हरीली शराब कांड में मृतकों के आश्रितों और अनाथ बच्चों को यथासम्भव मदद करने और इलाज के दौरान एक जेल बंदी की मौत पर गहन विचार-विमर्श किया गया। पीयूसीएल, ज़हरीली शराब में मृतकों के आश्रितों को और अनाथ बच्चों के भरण पोषण हेतु उचित मुआवजा देने की मांग साकार से किया है। साथ ही सदर अस्पताल में जेल बंदी की मौत की घटना पर संज्ञान लेकर जांच पीयूसीएल करेगा।

बैठक में सर्वसम्मति से 5 सदस्यों का एक सम्मेलन संचालन कमिटि का गठन किया गया है जो निम्न हैं

1 दिनेश कुमार अकेला,

2 विपिन कुमार सिंह

3 डां ओंकार निराला

4 डां कमलेश कुमार

5 अनुज प्रसाद

बैठक में सम्भावित बजट बना लिया गया। य़ह भी निर्णय लिया कि इसके लिए आर्थिक सहयोग पीयूसीएल के सदस्यों और कुछ समर्थक लोगों से लिया जायगा।

सम्मेलन में पीयूसीएल के सभी सदस्यों के अलावे वीरादराना संगठन, मीडिया कर्मियों, बुद्धिजीवियों, सांस्कृतिक कर्मियों और न्याय पसन्द आदि लोग शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here