20 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

विभाग के द्वारा छः उपभोक्ताओं कटा कनेक्शन

मधुबनी : जिले के खजौली में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कनीया अभियंता प्रियरंजन झा के नेतृत्व में मंगलवार को स्थानीय खजौली प्रखंड क्षेत्र के चतरा गोबरौड़ा उत्तर एवं दक्षिण में छः उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बकाया बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया गया।

आरआरएफ मुकेश यादव ने बताया कि स्थानीय चतरा गोबरौड़ा उत्तरी एवं दक्षिण निवासी राधवेंद्र पंडित 18370 रुपये, पवन सिंह 4241 रुपये, चंदेश्वर यादव 5138 रुपये, बैद्यनाथ 5134 रुपये, रामदेव यादव 5261 रुपये, ब्रह्मदेव यादव 20528 रुपये, बकाया था इन सभी उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल भुगतान को लेकर बार-बार चेतावनी दिया जा रहा था। भुगतान नहीं करने पर आज विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। इस मौके पर लाइन मैन अनुरोध यादव उर्फ गुड्डू, सहयोगी सुमन कुमार उपस्थित थे।

swatva

बिस्फी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया शराब बरामद

मधुबनी : जिले के बिस्फी में स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी महेश यादव के घर के पीछे से 167 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया है। थाना अध्यक्ष राज कुमार राय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बरामद किए गए शराब को जब्त कर दो शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है।

समाजिक आर्थिक एवं जाती आधारित जनगणना में प्रतिनयुक्त पर्यवेक्षक का मानदेय बकाया राशि को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

मधुबनी : जिले के बिस्फी में बिहार पँचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा 2011 में समाजिक आर्थिक एवं जाती आधारित जनगणना में प्रतिनयुक्त प्रगणक व पर्यवेक्षक का बकाया राशि भुगतान करने को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपी गई हैं। इसको लेकर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी 2011 के प्रबंधक व पर्यवेक्षक स्मार्ट टीवी की राशि का भुगतान की पूर्व में दिया गया था, जबकि 04 ईबी का कुल आठ 1800 प्रति मानदेय एवं मात्र यात्रा भत्ता सहित प्रति प्रकरण रक्षकों का भुगतान किया जाना था।

अवशेष का मानदेय एवं यात्रा भत्ता अभी तक भुगतान नहीं किया यह है, जो काफी दुख नहीं है साथ ही बिहार जातिगत जनगणना 2022 में कार्य हेतु नामित प्रगणकों को पदस्थापित अपने स्थल से दूर प्रतिनियुक्त किया गया है तथा कुछ प्रगणकों को अपने ही पदस्थापित पंचायत में प्रतिनिधि किया गया है, जो नियम अनुकूल नहीं हैं। बिहार जातिगत जनगणना 2022 कार के निर्धारित प्रशिक्षण के पूर्व बकाया मानदेय यात्रा भत्ता को भुगतान एवं बिहार जातिगत जनगणना 2022 की सूची में सुधार करने की कृपा का आग्रह किया है। अन्यथा संघ की ओर से प्रखण्ड मुख्यालय में आमरण अनशन किया जाएगा।

जीएनएम को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण

मधुबनी : जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुधवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रसव कक्ष में किया गया। प्रशिक्षण 20 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक संचालित होगा. प्रशिक्षण में जीएनएम को परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण डॉक्टर प्रगति मिश्रा डॉक्टर खुशबू व जीएनएम चंद्रकला के द्वारा 12 जीएनएम को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण 24 दिसंबर तक चलेगी। सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रवृत्ति मिश्रा ने बताया गर्भपात के पश्चात प्रत्येक महिला को उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों में उसकी इच्छा अनुसार लगभग सभी प्रकार के साधन प्रदान किया जा सकता है। कुछ साधनों के उपयोग में प्रशिक्षित सेवा प्रदाता की विशेष तकनीकी सहायता की आवश्यकता होती है। आईयूसीडी, पीएआईयूसीडी प्रशिक्षित सेवा प्रदाता ही लगा सकता है, इसलिए उन्मुखीकरण करना अति आवश्यक है।

आईयूसीडी लगाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा 

डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों को परिवार नियोजन के लिए अपनाए जाने वाली विधि पीपीआईयूसीडी की जानकारी दी गई। उन्होंने ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए आइयूसीडी सबसे उपयुक्त माध्यम है। चिकित्सक व कर्मी महिलाओं को दो बच्चों के बीच दो या दो से अधिक वर्ष के अंतर के लिए आईयूसीडी का प्रयोग करने की जानकारी दें।

प्रशिक्षण में कर्मियों को इससे होने वाले लाभ व लगाने के दौराने बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। डॉ. मिश्रा ने कहा आईयूसीडी लगाने के बाद महिलाओं के शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। महिलाएं ऑपरेशन के नाम पर बंध्याकरण से डरती हैं, उनके लिए आईयूसीडी बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी एएनएम व जीएनएम अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर महिलाओं को जागरूक करेगी।

अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है आईयूसीडी 

डॉ. आकांक्षा ने बताया कि प्रसव के 48 घंटे के अंदर पीपीआईयूसीडी, गर्भ समापन के बाद पीएआईयूसीडी व कभी भी आईयूसीडी को किसी सरकारी अस्पताल में लगवाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से जहां अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है तो इसके इस्तेमाल से सेहत को कोई नुकसान नहीं है।

क्या है पीपीआईयूसीडी

पोस्ट पार्टम इंट्रा यूटाराइन कांट्रासेप्टिव डिवाइस (पीपीआईयूसीडी)। यह उस गर्भ निरोधक विधि का नाम है जिसके जरिए बच्चों में सुरक्षित अंतर रखने में मदद मिलती है। प्रसव के तुरंत बाद अपनाई जाने वाली यह विधि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है। प्रसव के बाद अस्पताल से छ़ुट्टी मिलने से पहले ही यह डिवाइस (कॉपर टी) लगवाई जा सकती है। इसके अलावा माहवारी या गर्भपात के बाद भी डाक्टर की सलाह से इसे लगवाया जा सकता है। एक बार लगवाने के बाद इसका असर पांच से दस वर्षों तक रहता है। यह बच्चों में अंतर रखने की लंबी अवधि की एक विधि है। इसमें गर्भाशय में एक छोटा उपकरण लगाया जाता है।

केवल प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी लगा सकता है आईयूसीडी 

यह दो प्रकार के होते हैं। कॉपर आईयूसीडी 380ए, इसका असर दस वर्षों तक रहता है। दूसरी कॉपर आईयूसीडी 375 इसका असर पांच वर्षों तक रहता है। ध्यान रहे, केवल प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी द्वारा ही एक छोटी सी जांच के बाद इसे लगवाया जा सकता है। जब भी दंपत्ति बच्चा चाहें, अस्पताल जाकर इसे निकलवा सकते हैं।

शराबी ने पुलिस को किया जान मारने की कोशिश, गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना में पदस्थापित पुअनि दिनेश ओझा के साथ शराब पियक्कड़ ने गर्दन में गमछा लपेटकर जान से मारने का प्रयास किया है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद उक्त शराबी को सशस्त्र बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पुअनि दिनेश ओझा गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में शाम करीब सात बजे उमगांव बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित सीपीपी कॉलेज गेट पर एक शराबी नशे के हालत में बाइक को खड़ी कर हो हंगामा कर रहे थे, जिसे पूछताछ करने पर पुलिस के साथ बकझक करने लगे। इसी क्रम में पुअनि दिनेश ओझा को उक्त शराबी ने गर्दन में गमछा फसाकर जान मारने का प्रयास किया, जहां आनन-फानन में मौजूद सशस्त्र बल के सहयोग से काफी मसक्कत के बाद हिरासत में ले लिया गया।

मौके से उक्त शराबी का बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार शराबी की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के खुटौना गांव निवासी सीतेश कुमार ठाकुर के रूप में किया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी को चिकित्सीय पुष्टि के बाद जेल भेज दिया गया है।

11 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने 11 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हटबारिया मुसहरी टोल निवासी रौदी महतो के रूप में बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई ध्यानी पासवान सशस्त्र बल के साथ गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर झोला में देशी शराब लेकर टोला में बेच रहे उक्त धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here