ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरेगा स्मार्ट बाजार, एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी प्रकार के सामान
– सीता हीरा कॉन्प्लेक्स में शुरू किए गए स्मार्ट बाजार की शुरुआत इंजीनियर निखिल कुमार ने की
नवादा : एक ही छत के नीचे लोगों को किराना से लेकर कपड़े तक का रेंज उपलब्ध हो पाएगा। स्मार्ट बाजार की शुरुआत नवादा में कर दी गई है। समाजसेवी इंजीनियर निखिल कुमार वह नन्हीं सी बच्ची नव्या और श्रीजा ने दीप जलाकर और फीता काटकर विधिवत स्मार्ट बाजार की शुरुआत की। सीता हीरा कॉन्प्लेक्स परिसर डीएम आवास के सामने शुरू किए गए बाजार में रिलायंस स्मार्ट बाजार की शुरुआत की गई।
नवादा जिले वासियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। उद्घाटन के मौके पर कई प्रोडक्ट में विशेष कूपन का लाभ दिया गया है। कॉन्प्लेक्स के मालिक और समाजसेवी इंजीनियर निखिल कुमार ने बताया कि नवादा जिले के लिए यह एक अनूठा संस्थान साबित होगा। यहां पर एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के सामान ग्राहकों को उपलब्ध हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि नवादा वासियों को अधिक से अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सके। रिलायंस स्मार्ट बाजार इस कमी को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी।
बैंड बाजे के साथ हुई भव्य शुरुआत
रिलायंस स्मार्ट बाजार की शुरुआत बैंड बाजे और धूम-धड़ाके के साथ की गई। उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिए कई प्रकार के ऑफर संस्थान के द्वारा दिए जा रहे हैं। उद्घाटन के दौरान सहयोगी अमित कुमार, दिवाकर कुमार, संजय कुमार रिलायंस मार्केटिंग से जुड़े सदस्य, रिलायंस स्थानीय यूनिट के हेड सूरज कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट