18 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

कड़ी सुरक्षा के बीच नगर निकाय चुनाव का शुभारंभ

नवादा : जिले के नवादा नगर परिषद क्षेत्र, वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र एवं नगर पंचायत रजौली के कुल 247 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ निष्पक्ष और भयमुक्त शांतिपूर्ण एवम उत्सव के वातावरण में मतदान आरंभ हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह सजग है. जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान की पल-पल की गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है।

सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन वाहन जांच की जा रही है। असामाजिक एवं उपद्रवी तत्व पर विशेष रणनीति के तहत नजर रखी जा रही है। जिले के वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। सूचना जनसंपर्क की टीम सोशल मीडिया एवं समाचार चैनलों में चलने वाली खबरों पर नजर बनाये हुए है।

swatva

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ ,निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चल रहा मतदान, रजौली में दो घंटे का प्रतिशत रहा 09

नवादा : जिले के नवादा नगर परिषद क्षेत्र, वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र एवं नगर पंचायत रजौली के कुल 247 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ निष्पक्ष और भयमुक्त शांतिपूर्ण एवम उत्सव के वातावरण में मतदान जारी है।

9:00 पूर्वाहन तक नवादा 11% वारिस लीगंज 10% और रजौली नगर पंचायत में 9% मतदान हो चुका है. सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान जारी है.वरीय पदाधिकारी अपने अपने प्रति नियुक्त क्षेत्र में उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारण कर रहे हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से सजग है. जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान की पल-पल गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन वाहन जांच जारी है। असामाजिक एवं उपद्रवी तत्व पर विशेष रणनीति के तहत नजर रखी जा रही है. जिले के वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. सूचना जनसंपर्क की टीम सोशल मीडिया एवं समाचार चैनलों में चलने वाली खबरों पर नजर बनाई हुई है।

धूप के साथ मतदान प्रतिशत में हुई बृद्धि

नवादा : जिले के तीन नगर निकायों में चल रहे मतदान प्रतिशत में धूप निकलने के साथ बृद्धि होने लगी है. सर्वाधिक बृद्धि नवादा नगर परिषद में हुई। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा रहा है। नये मतदाताओं में मतदान को ले भारी उत्साह देखा जा रहा है।

नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत आज 11:00 पूर्वाह्न तक मतदान का प्रतिशत नगर परिषद क्षेत्र नवादा 30% नगर परिषद क्षेत्र वारसलीगंज से 20 % और नगर पंचायत रजौली 24% है। सभी मतदान केंद्रों पर स्वस्थ ,निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण मतदान चल रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर 5 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था है।

निकाय चुनाव में दिखी अनोखी तस्वीर, 84 वर्षीय बुजुर्ग पहुंची मतदान केंद्र, मतदाताओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत

नवादा : लोकतंत्र के महापर्व में अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिलती है. कहीं लोगों में उत्साह दिखता है तो कहीं-कही लोगों में वोटिंग को लेकर अरुचि देखी जाती है. कई बूथों पर सुबह से ही वीरानगी देखी जा रही है मगर नवादा में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली जहां शरीर से लाचार 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने मत का इस्तेमाल करने नगर के गांधी इंटर स्कूल पर बनाये गए मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ बूथ पर पहुंची।

परिवार के सदस्यों के सहारे बूथ पर पहुंची कई चुनावों में अपने मत का इस्तेमाल करने वाली चंद्रकला देवी का कहना है कि जब तक वह जिंदा है तब तक अपने मतों का प्रयोग अवश्य करेंगी क्योंकि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मत का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। वार्ड के विकास के लिए वोटिंग बेहद जरूरी है और उसी के महत्व को देखते हुए वोटिंग करने के लिए पहुंची। जो लोग इस बात को सोच कर अपने घरों से नहीं निकलते हैं कि 1 वोट होने से क्या होगा उसे वे गलत साबित कर रही हैं।

दूसरी ओर न्यू एरिया निवासी अभिषेक कोलकाता में व्यवसाय करते है. होटल व्यवसाय से जुड़े है. अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए कोलकाता से नवादा आए और वार्ड की विकास के लिए उन्होंने मतदान किया. अभिषेक वैसे लोगों को जवाब दे रहे हैं जो ये सोचते हैं कि एक वोट से क्या होगा. तस्वीर बेहद खास है जो यह संदेश दे रही हैं कि एक वोट का भी काफी महत्व है।

बुधौल में बूथ पर प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, जमकर पथराव, 5 हिरासत में, बोगस वोटिंग का विरोध करने पर हुई घटना

नवादा : नगर परिषद के बुधौल गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र के पास दो प्रत्याशी विशेष के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। घटना में कई लोगों को चोटें आई।

सूचना के बाद डीएम उदिता सिंह, एसपी डॉ गौरव मंगला, एसडीएम उमेश कुमार भारती सहित अन्य अधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। मौके से पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए जाने वालों में प्रत्याशी मिथिलेश मिश्रा, प्रत्याशी सीता देवी के पति रंजीत चौहान प्रमुख रूप से शामिल हैं।

एक पक्ष का आरोप है कि प्रत्याशी जयशंकर प्रसाद उर्फ सूरज यादव के समर्थक बोगस वोटिंग का प्रयास कर रहे थे जिसका विरोध अन्य उम्मीदवारों द्वारा किया गया। इसी को लेकर बात बिगड़ गई और घटना राडेबाजी तक पहुंच गई। रोड़ेबाजी में पिंटू कुमार पिता विशुनदेव यादव सहित कई लोग चोटिल हुए। पुलिस पहुंचने के पूर्व ही सूरज और उनके समर्थक वहां से जा चुके थे। घटना का मतदान पर असर नहीं पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि जो कुछ हुआ मतदान केंद्र के बाहर हुआ। बूथ पूरी तरह सुरक्षित है। मतदान में किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं आया।

मतदान समाप्ति में कुछ घंटे शेष, रजौली मतदान में सबसे आगे

नवादा : जिले के तीन नगर निकखयों के लिये चल रहे मतदान समाप्त होने में कुछ घंटे शेष बचे हैं। रजौली नघर पंचायत के लिये पहली बार कराये जा रहे चुनाव को ले मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि रजौली में अन्य दो स्थानों से मतदान प्रतिशत अधिक है। नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत 3:00 बजें अपराहन तक तक मतदान का प्रतिशत निम्न बताया गया है।

नगर परिषद क्षेत्र नवादा 39.58%

पुरुष 38 दशमलव 53%

महिला 41.44%

वारिसलीगंज 53.33%*

पुरुष 51.56%

महिला 55 .17% और

नगर पंचायत रजौली 56.64%

जिसमें पुरुष 55.29% और

महिलाएं 57.0 2% रहा।

सभी मतदान केंद्रों पर स्वस्थ ,निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण मतदान में चल रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर 5 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here