पाँच शराब पियक्कड़ को शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के बिस्फी औंसी पुलिस ने नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पकड़े गए कुल पांच लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। औंसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के जिरोमाईल चौक पर दरभंगा जिले के पैगंबरपुर निवासी रमेश कुमार साह,खिरमा निवासी नीतीश कुमार, केदराबाद निवासी सूरज कुमार, बहेड़ा बाजार निवासी राधेश्याम एवं मुजफ्फरपुर निवासी सुरेंद्र साह को एक कार में सवार दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार पैगंबरपुर से सीतामढ़ी एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर औंसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिरोमाईल चौक पर पांच नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। ओपी अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर सबों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पत्र जारी कर जिलाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मधुबनी : राज्य तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के बैठक में तंबाकू नियंत्रण से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसके आलोक में सभी सरकारी कार्यालयों तथा सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव है। इसी परिप्रेक्ष्य में नगरपालिका आम चुनाव-2022 में सभी मतदान केंद्रों एवं मतगणना केंद्रों को इंडियन टोबैको कंट्रोल लॉ (कोटपा 2003) के प्रावधान के आलोक में तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने का निर्देश दिया गया है एवं सभी मतदान केंद्रों एवं मतगणना केंद्रों के बाहर यह परिसर/भवन तंबाकू मुक्त है। संबंधित दीवार लेखन/साइनेज कराने का निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को दिया आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
वहीं, सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि “तंबाकू के सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस तथ्य से सभी वाकिफ हैं, लेकिन फिर भी तंबाकू लत से बाहर नहीं आ पाते हैं। युवाओं को तंबाकू सेवन से जुड़े खतरों के बारे में जागरूक करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरुरत है” हाल में प्रकाशित ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे के आंकड़ों में बिहार के युवाओं में 7.3% तंबाकू उत्पाद के प्रयोग के आंकड़े सामने आए हैं। विदित हो कि वर्ष 2019 में यह सर्वे बिहार के 38 जिला में की गई थी, जिसमें बिहार के 7.3 प्रतिशत छात्र तंबाकू उत्पाद प्रयोग करने की बात सामने आई है। जिसमें 6.6% लड़के और 8.0% लड़कियां तंबाकू उत्पाद का प्रयोग करती हैं।
राज्य के 23 जिले धुम्रपान मुक्त हैं घोषित
सीड्स के मनोज कुमार झा ने बताया, मधुबनी सहित राज्य के 23 जिले धुम्रपान मुक्त घोषित किये जा चुके हैं। ये वैसे जिला है जहां पर कोटपा के धारा-4 का अनुपालन 90% पाया गया। उन्होंने बताया कोटपा कानून का सख्ती से लागू करना और सभी शिक्षण संस्थानों में तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर युवाओं को जागरूक करना बहुत आवश्यक है। सभी प्रकार के कैंसरों में तंबाकू के सेवन से जुड़े कैंसरों का हिस्सा 40 प्रतिशत है एवं 90 प्रतिशत मुँह का कैंसर तंबाकू के प्रयोग से होते हैं।
विश्व में तंबाकू सेवन से हर वर्ष 80 लाख लोगों की मृत्यु
एनसीडीओ डॉक्टर एस.पी. सिंह बताया, पूरे विश्व में हर वर्ष करीब 80 लाख लोग तंबाकू सेवन से जनित रोगों के कारण अपनी जान गंवाते हैं। देश में हर वर्ष 13 लाख मृत्यु का आंकड़ा तंबाकू सेवन के कारण है। उन्होंने बताया, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को आपसी सामंजस्य से सभी शिक्षण संस्थानों में तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर युवाओं में अलख जगाने की जरुरत है।
स्वास्थ्य विभाग करेगा पूरा सहयोग
डॉ. सिंह ने बताया तंबाकू सेवन पर रोक लगाने एवं साथ ही तंबाकू से होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में वृहत पैमाने पर जन-जागरूकता फैलाने की जरुरत है। तंबाकू का दुष्प्रभाव सबसे अधिक स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है। युवा वर्ग जनमानस में तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने में अहम् भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया विभाग पहले कुछ चयनित जिलों में तंबाकू उन्मूलन को लेकर अभियान चलायेगा।
चोरो को भगवान से नहीं लगा डर, मंदिर मे लाखों की सम्पति पर किया हाथ साफ
मधुबनी : अपराधी एक घर बख्श कर अपराध की घटना को अंजाम देते हैं, लेकिन चोरों का हिम्मत देखिये भगवान के प्रकोप से भी डर नहीं लगा। मधुबनी जिले के बसुआरा मे महावीर चौक के निकट बजरंगबली मंदिर मे ताला तोड़कर लाखों की सम्पति पर हाथ साफ कर दिया हैं। बसुअरा निवासी सत्यनारायण दास एवं पवन यादव ने बताया की इस मंदिर मे पहलीबार चोरी की घटना हुई हैं।
रात्रि मे ही चोरों ने मंदिर का तीन ताला चोरी कर तकरीबन 1.50लाख की चोरी कर ली हैं। उन्होंने बताया की मंदिर मे चोरी होने की जानकारी हमलोगों को सुबह मे मिली। मंदिर मे आने पर देखा की चोरों ने भगवान का मुकुट, हार, आंख, कान का वाला एवं दो हजार नगद की चोरी कर ली हैं। हमलोगों ने अनुमान लगाया हैं की चोरों के द्बारा लगभग डेढ़ लाख की सम्पति की चोरी कर ली गई। उन्होंने बताया की पुलिस को सूचना दे दिया गया हैं।
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं अन्य योजनाएं बिहार मे बिल्कुल ही ध्वस्त :- रामप्रसाद राउत।
मधुबनी : बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा कि भारत-नेपाल के सीमा पर अवस्थित बैरा पंचायत विकास की रोशनी से कोसों दूर है, जो जांच का विषय है।आजादी के वर्षों बाद भी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। जनहित में समस्याएं अनेक है, लेकिन उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरा जयनगर (मधुबनी) को सीमांकन और अतिक्रमण मुक्त कराकर चारदीवारी निर्माण कराना अति आवश्यक है, क्योंकि उक्त विद्यालय अपना अस्तित्व खोता जा रहा है।
शिक्षक भी अपने दायित्व का निर्वहन करने में बिल्कुल ही विफल है। उक्त विद्यालय में बच्चों का भविष्य अंधकार में हो रहा है। शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गया है। भगवान ही मालिक है इस विद्यालय का पूरी व्यवस्था चरमरा गया है, जो शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं अन्य योजनाएं बिल्कुल ही ध्वस्त हो गया है।
दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राउत ने नीतीश कुमार(मुख्यमंत्री,बिहार सरकार) को आवेदन के माध्यम से आग्रह किया है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरा, जयनगर (मधुबनी) को सीमांकन और अतिक्रमण मुक्त कराकर चारदीवारी निर्माण कराने की दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है। यदि एक पखवाड़े के अंदर उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरा को अतिक्रमण मुक्त और चारदीवारी का निर्माण सहित अन्य जन समस्याओं का निदान नहीं किया जाता है, तो चरणबद्ध आंदोलन चलाने को बाद होंगे, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार,प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की होगी।
पठान फिल्म का वहिष्कार, फूंका पुतला
मधुबनी : जिले के खजौली मे शनिवार को संयुक्त हिन्दू मंच के तत्वावधान में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनित पठान फ़िल्म के रिलीज रोकने को लेकर मोहन चौधरी एवं मुकेश यादव के संयुक्त नेतृत्व में खजौली बाजार स्थित अंबेडकर चौक पर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
वही, इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शंभूनाथ ठाकुर ने कहा कि बॉलीवुड में लगातार जिहादी मानसिकता के लोगों के द्वारा हिन्दू भावनाओ के साथ खेलने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत हिन्दू संस्कृति के अपमान करने का काम कुछ बॉलीवुड के निर्माता निर्देशकों के द्वारा किया जा रहा है।
वहीं युवा नेता सुमित कुमार सिंह ने कहा कि पठान फ़िल्म के माध्यम से जेएनयू की पोस्टर गर्ल के माध्यम से भगवा के प्रतीक को बेशर्म रंग कहना यह शाहरुख खान के जिहादी मानशिकता को दर्शाता है। शायद ही विश्व मे कहीं ऐसा देखने को मिलता है की उस देश के बहुसंख्यक समाज को मनोरंजन के नाम पर भावना आहत किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब देश का बहुसंख्यक समाज अपने अधिकार और कर्तव्य दोनो के प्रति जागरुक है।
वही दिनेश राय ने कहा कि आज खजौली से हिन्दू संगठनों द्वारा बॉलीवुड के तथाकथित बुद्धिजीवियों को साफ साफ संदेश दिया जाता है, कि अब और बर्दाश्त हम नही करने वाले है। सभ्यता और संस्कृति पर बॉलीवुड का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर विनोद पांडेय,सुरेंद्र सिंह,नितिन सिंह,विवेक सिंह, ललन सिंह, अजय यादव, प्रमोद महतो ,सरवन महतो,सरोज यादव, अशोक पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
नगर निकाय की चुनाव को ले इंडो नेपाल बॉर्डर सील, परेशान दिखे लोग
मधुबनी : जिला के विभिन्न अनुमंडलों में आज होने वाली नगर निकाय चुनाव को लेकर एक दिन पहले से ही हरलाखी के विभिन्न इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। उधर अचानक बॉर्डर सील होने से शनिवार को पिपरौन बॉर्डर पर दोनों देशों के नागरिकों को काफी परेशान देखा गया। दरअसल बॉर्डर सील के बाद सुरक्षा में मुस्तैद एसएसबी जवान पूरी तरह अलर्ट थे और चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन चालकों की आवागमन को रोक दिया गया, साथ ही उन्हें वापस चले जाने को कहते दिखे। हालांकि इमरजेंसी वाहन चालकों के लिए छूट दिया गया।
वहीं नेपाल घूमने या फिर जनकपुर जानकी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे वाहन चालकों को नहीं जाने दिया गया। जहां कई वाहन चालकों ने बताया कि बॉर्डर सील होने की जानकारी हमलोगों को नहीं थी। इस दौरान काफी की संख्या में लोग आते तो थे, लेकिन एसएसबी के समझाने बुझाने के बाद थक हार कर सभी वापस चले गए। इस बाबत पिपरौन कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बॉर्डर को सील किया गया है। नगर निकाय की चुनाव के बाद सोमवार सुबह से आवागमन सुचारु कर दिया जाएगा।
दिव्यांग छात्रों को दिया गया व्हीलचेयर
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिहार समावेशी शिक्षा योजना के तहत तीन दिन प्रखंडों के 24 दिव्यांग स्कूली बच्चों के बीच ट्रायल साइकिल व व्हीलचेयर का वितरण किया गया। दरअसल बासोपट्टी, माधवपुर व हरलाखी के विभिन्न स्कूलों के दिव्यांग बच्चों के लिए एक शिविर लगाया गया, जहां बीडीओ कृष्ण मुरारी, बीईओ सुनील कुमार तिवारी के हाथों व्हीलचेयर व ट्रायल साइकिल प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने की पहल की जा रही है। इसके लिए अक्सर सरकार की ओर से कई तरह के कार्यक्रम के आयोजन भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में तीनों प्रखंडों की विद्यालयों से चिन्हित दिव्यांग छात्रों को तिपहिया साइकिल व व्हीलचेयर का वितरण किया गया है।
वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को स्कूल आने जाने में कठिनाई न हो इसके लिए सरकार के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है, ताकि सब पढ़े सब बढ़े और पढ़ लिखकर दिव्यांग बच्चे भी अपना भविष्य बना सकें। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों के अंदर कोई न कोई गुण अवश्य होता है, जरूरी है कि उसे निखारा जाए। इस मौके पर आवास पर्यवेक्षक विद्यानंद प्रसाद, फूल ठाकुर, अंशु कुमार, हरलाखी संसाधन शिक्षक रजनीश कुमार, माधवपुर नवीन कुमार व बासोपट्टी से फूलचंद यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कुल 6 काण्ड में देशी एवं विदेशी शराब विनिष्ट किया गया
मधुबनी : जिले के खजौली मे जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को थाना परिसर में विभिन्न कुल छह मामलों में जब्त 992 लीटर शराब को नष्ट किया गया है।
इस दौरान सभी शराब को थाना परिसर में गढ़ा खोदकर जेसीबी से नष्ट किया गया। इस मौके थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, सीओ मनीष कुमार, मालखाना प्रभारी मदन उरांव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट