17 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

जिला उपभोक्ता लोक अदालत में निपटाये गये बीस मामले

नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शुक्रवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। राज्य उपभोक्ता आयोग के निर्देश पर लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद एवं सदस्य मिथिलेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर आयोजित लोक अदालत का शरूआत किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि लोक अदालत का समझौता के आधार पर हुआ फैसला अंतिम फैसला होता है, जिसका कोई अपील दायर नही किया जा सकता है तथा पक्षकारों के बीच पुनः अच्छे सम्बंध स्थपित हो जाते हैं। सदस्य ने कहा कि आयोग के द्वारा समय-समय पर लोक अदालत का आयोजन किया जाता है, जिसमें दोनो पक्ष के द्वारा समझौता किये जाने के बाद बाद की कारवाई को समाप्त कर दी जाती है और किया गया समझौता ही फैसला होता है।

swatva

आयोजित अदालत में 20 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निस्पादित किया गया। जानकारी देते हुए आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि विद्युत विपत्र से सम्बंधित 5 मामलों को विपत्र सुधार उपरांत आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। सहारा इंडिया के 11 मामलों को भी आपसी समझौत के आधार पर निपटारा किया गया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक ने एक, बैंक, ऑफ बडौदा ने एक, भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक तथा मैंगमा फिनकॉर्प लिमिटेड ने एक मुकदमा को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया।

समझौता के आधार पर मामलों का निपटारा कराये जाने में अधिवक्ता रवि शंकर व अनिल कुमार बुल्लू की अहम भूमिका रही। मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रंजन कुमार श्रीवास्तव, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी कार्यालय के सहायक विद्युत अभियंता राजस्व रंजीत कुमार, आपूर्ति कुन्दन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता वारिसलीगंज अभिषेक कुमार, पकरवरावॉ के सहायक विद्युत अभियंता आषीष कुमार सिहं, रजौली के प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता निशा प्रियदर्शी, प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता राजस्व कुन्दन कुमार, हिसुआ के प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार, प्रभारी कनीय विद्युत अभिंता राजस्व अक्षयचारा, कर्मी राजेश कुमार तथा सहारा इंडिया कार्यालय के संदीप कुमार, पीएनबी के अजय सेन मौजूद थे।

बैंक ऑफ बडौदा ने समझौता उपरांत सौपा चेक

बैंक ऑफ बडौदा शाखा प्रबंधक रविश प्रकाश ने वाद संख्या11/19 के आवेदक नगर के अस्पताल रोड निवासी बृज मोहन प्रसाद के साथ समझौता करते हुए 16470 रूपये का चेक आयोजित लोक अदालत में अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद को सौपा। अध्यक्ष ने बैंक से प्राप्त चेक को शिकायतकर्ता को उक्त चेक प्रदान कर दिया। चेक प्राप्ती पश्चात बृज मोहन ने कहा कि आयोजित लोक अदालत से उन्हें न्याय मिली, बैंक से समझौता उपरांत उन्हें तुरंत चेक मिल गया।

प्रचार के अंतिम दिन बैगर अनुमति चुनाव प्रचार कर रहे 15 वाहन जब्त, वाहन व उम्मीदवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर निकाय चुनाव को ले शुक्रवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन प्रत्याशियों द्वारा काफी जोर शोर से प्रचार अभियान चलाया गया। इस बीच पुलिस फ्लैग मार्च के दौरान बाजार के विभिन्न पथों में पोस्टर बैनर लगाकर प्रचार प्रसार कर रहे आधा दर्जन प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों को जब्त कर थाना लाया।

बाद में सभी जब्त वाहनों पर टंगे बैनर पोस्टर वाले प्रत्याशियों के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उलंघन की प्राथमिकी दर्ज की। इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी के बिना अनुमति लिए चल रहे प्रचार वाहनों की धरपकड़ की गई है। बड़े पैमाने पर वाहनों की जब्ती के कारण चुनाव प्रचार समाप्त हो गया, जिस कारण देर रात तक चलने वाला चुनावी शोर पर विराम लग गया। रविवार को होने वाले मतदान को ले मतदाताओं में उत्साह है तो प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।

जिले को एकबार फिर शराब से मौत का इंतजार

नवादा : शराब बंदी की सफलता का सरकार व प्रशासन द्वारा कितना ही ढोल पीट अपनी पीठ थपथपा ले लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और बयां कर रही है. हालात यह है कि रोज शराब बरामद हो रही है तो शराबियों की गिरफ्तारी की जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसे शराबबंदी का औचित्य ही क्या? फिलहाल छपरा में जहरीली शराब के कारण अबतक 73 मौतों के कारण घमासान मचा है. घटना के बाद नवादा जहरीली शराब कांड की यादें ताजा हो गई है।

पिछले साल होली के तुरंत बाद जहरीली शराब के चलते सीरियल मौतें हुई थी और तीन दिन के भीतर एक दर्जन से अधिक लोग काल के गाल में समा गए थे। इन मौतों के पीछे नकली देसी शराब को कारण बताया गया था। इसके बाद बड़ी कार्रवाई हुई थी और एक माह के भीतर 2000 से अधिक छापेमारी, सैकड़ों गिरफ्तारी के साथ थानाध्यक्ष और कई पुलिस अधिकारियों का निलंबन हुआ था। बावजूद जिले में नकली शराब बनना व बेचा जाना बंद नहीं हुआ।

शराबबंदी के बावजूद बाहर से शराब मंगाकर बेची जा रही है इसके साथ ही जिले में बड़े पैमाने पर देसी शराब और महुआ शराब बन रही है। सबसे खतरनाक बात यह है कि जिस विधि से देसी शराब बनाई जा रही है वह कब जहरीली हो जाए और मौतें होने लगे कहना मुश्किल है. रजौली के इलाके में जो देसी शराब बनती है उनमें प्राय सड़ चुके महुआ, नौसादर, स्प्रिट व अन्य खतरनाक केमिकल मिलाकर शराब चुलाई जाती है. मिलावट की मात्रा थोड़ी सी कम या ज्यादा हुई तो यही शराब जहरीली हो जाती है और लोगों के मौत का कारण बनती है।

शराब निर्माण विधि:-1

अवैध कच्ची शराब को तैयार करने में न तो कोई मानक है, और न ही उसे कोई देखने वाला। नतीजा शराब को और अधिक नशीली बनाने के लिए कुछ भी डालने से गुरेज नहीं करते हैं। कच्ची शराब महुआ व गुड़ को सड़ा कर उबालने के बाद तैयार किया जाता है। गुड़, महुआ, यूरिया, नौसादर को प्लास्टिक के बोरे में भरकर सड़ने के लिए भूमि में दबा देते है, इसके बाद बड़े बर्तन में उसे उबालने के लिए रख दिया जाता है। इसमें नशीले सस्ते इंजेक्शन उसके घोल में मिला दिए जाते है।

विधि:- 2

झारखंड से बड़े पैमाने पर कच्ची स्प्रिट नवादा लाई जाती है। स्प्रिट को छोटे-छोटे उपकरणों की मदद से पानी और अन्य केमिकल के साथ मिलाकर मिक्श्चर बनाया जाता है। झारखंड उत्पाद का नकली रैपर में इसे पैक किया जाता है। हद तो तब हो जाती है जब इसे और नशीला बनाने के लिए यूरिया, टॉक्सिन और नौसादर तक मिला दिया जाता है। पुलिस ने कई बार भारी मात्रा में नकली रैपर और पंचिंग मशीन बरामद किया है।

रोह, सिरदला व रजौली में हजारों भट्ठियां

ऐसे तो जिले भर में सभी जगह शराब बनाने का कारोबार होता है लेकिन खास तौर पर रजौली, सिरदला, गोविन्दपुर,अकबरपुर, कौआकोल और रोह जैसे सीमावर्ती इलाके में हजारों भटिया चल रही है। इन प्रखंडों की सीमा झारखण्ड राज्य से लगी हुई है। शराब कारोबारियों द्वारा बड़े आसानी से झारखण्ड से शराब लाकर समेकित जांच चौकी से कटते हुए जंगली रास्तों से शराब की खेप बिहार में लायी जाती है। पुलिस की छापेमारी होती है, डॉग स्क्वायड आता है, भट्ठियां तोड़ी जाती है लेकिन जैसे ही पुलिस लौटती है भट्ठियां फिर से धधकने लगती है।

पिछले साल 4 दिन में हुई थी 15 मौतें

बता दें कि साल 2021 में होली के बाद 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच नवादा शहर और आसपास के गांवों में 16 मौतें हुई थी। डीएम और एसपी ने जिले में 15 लोगों के मौत की आधिकारिक पुष्टि की थी। मृतक के परिजनों ने शराब से मौत होने की बातें कही थी। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी को जांच के दौरान इन मौतों के पीछे शराब होने के संकेत मिले थे। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब धंधे वालों की गिरफ्तारी हुई तथा दोषी अधिकारियों को निलंबित किया गया था।

जिलेभर में 31 मार्च के बाद से 5 अप्रैल तक 200 छापेमारी की गई है। 23 एफ आई आर दर्ज किए गए और शराब धंधे में लगे 99 गाड़ियों को जप्त किया गया था. इस दौरान छापेमारी अभियान चलाकर 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में स्थिति पूर्ववत हो गयी। शनिवार की सुबह नगर के सबसे बदनाम मुहल्ले मिर्जापुर में पुलिस ने शराब के नशे में धुत शराबी को गिरफ्तार कर शराब मुक्त नवादा की खुद पोल खोल दी. ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रशासन को एकबार फिर शराब से व्यापक पैमाने पर मौत का इंतजार है?

चुनाव करवाकर देख लें नीतीश, पता चल जायेगा जनाधार : विवेक ठाकुर

नवादा : कुर्सी के लिए किसी हदतक जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता का विश्वास खो दिया है. छपरा में जहरीले शराब से 73 मौत ने पूरे बिहार के जनमानस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कैसी शराबबंदी? जहरीली शराब से मौत पर हँस रहे हैं नीतीश कुमार जबकि कितनों का मांग का सिंदूर उजड़ गया। बिहार में शराब बंदी व उनका सिस्टम पूरी तरह फेल है।

उपरोक्त बातें राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर जिला के खनवां में अमृत महोत्सव में भाग लेने जाने के क्रम में कही। इसके पूर्व नारदीगंज सदर चौक पर भाजपा नेताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मीडिया से मुख़ातिव होते हुए उन्होंने कहा बिहार में शराब बंदी फेल है राज्य के मुखिया नीतीश कुमार सदन में मौत पर हँस रहे है जनता जबाब देगी पराकाष्ठा की हद हो गयी है। नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए ठाकुर ने कहा कि दम है तो चुनाव करवा कर देख लें समझ में आ जायेगा।

भूमि मापी के एवज में अंचल अमीन मांगा 20 हजार का नजराना

नवादा : जिले के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है इसका ज्वलंत उदाहरण उग्रवाद प्रभावित रजौली अंचल कार्यालय है. यहां पदस्थापित अंचल अमीन को भूमि मापी के एवज में 20 हजार रुपये नजराना चाहिए. शिकायत मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों से की गयी है.

रजौली के बौढ़ी कला गांव के अनिकेत कुमार पिता विनय प्रसाद सिंह का आरोप है कि उन्होंने 07/08/2014 को के वाला संख्या 4031 के सिरीयल नम्बर 4105 खाता नम्बर 239 प्लौट नम्बर 355 ए राजी 12 डि. भूमि की खरीद रजौली में की। उक्त भूमि का दाखिल खारिज हल्का कर्मचारी अरुण कुमार के प्रतिवेदन के आलोक में अंचल अधिकारी द्वारा किये जाने के बाद मालगुजारी रसीद मेरे नाम निर्गत किया गया। उक्त भूमि की मापी के लिए आवेदन के आलोक में अंचल अधिकारी कार्यालय में दिनांक 29/11/22 को राशि जमा करने के बाद 14/12/22 को मापी तिथि निर्धारित की।

निर्धारित तिथि पर अंचल अमीन राजकुमार से संपर्क करने पर मापी के पूर्व 20 हजार रुपये की मांग की गई. इंकार करने पर मापी में हेराफेरी की धमकी दी। आवेदक ने इस बावत मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन दे मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई के साथ किसी दूसरे अमीन की प्रती नियुक्ती कर भूमि की मापी कराने की गुहार लगाई है।

चुनाव कर्मियों को डीएम- एसपी ने किया संबोधित

नवादा : उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं डॉ गौरव मंगला ,पुलिस अधीक्षक ने कन्हाई इंटर विद्यालय में संयुक्त रूप से पीसीसीपी, सेक्टर, जोनल, सुपर जोनलअधिकारियों को संबोधित किया।

उन्होंने नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए उपस्थित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

भाजपाईयों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

नवादा : नगर के अतौआ मोड़ भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के नेतृत्व में बिहार सरकार के विरोध में नगर में विरोध मार्च निकाला गया एवं बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया। ज़िला अध्यक्ष ने बताया कि छपरा में ज़हरीली शराब पीने से हुई मौत पर सरकार के रवैया के विरोध में भाजपा ने विरोध मार्च निकाला।

विरोध मार्च में नालंदा प्रभारी नवीन केशरी,गोविन्दपुर विधानसभा संयोजक अनिल मेहता,ज़िला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, सतीश सिन्हा, प्रताप रंजन, आई॰टी॰ सेल संयोजक अभिजीत कुमार, ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, संजय चौधरी, तेजस सिन्हा, पप्पू पटियाला,राजीव रंजन, विकास सिंह, उपेन्द्र चंद्रवंशी, नरेश सिंह, भोला सिंह, प्रमोद सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नगर निकाय चुनाव में सुबह सात से संध्या पांच बजे तक डाले जायेंगे वोट

नवादा : उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका-सह-जिला पदाधिकारी व डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने कन्हाई इंटर विद्यालय, में संयुक्त रूप से पीसीसीपी सेक्टर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पीसीसीपी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दिये गए कर्तव्य और दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। यह निर्वाचन प्रक्रिया काफी संवेदनशील है, इसलिए सजग और सतर्क रहकर कर्तव्यों का अनुपालन करेंगे। ईवीएम केएलएस काॅलेज से प्राप्त कर सीधे अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर जाकर प्रजाइडिंग को हस्तगत करायेंगे एवं मतदान की समाप्ति के उपरान्त सीधे केएलएस काॅलेज में लाकर रिसिविंग करायेंगे। इस अवधि में बीच में कहीं भी नहीं रूकेंगे।

ईवीएम सुबह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों तक पहुंचायेंगे। तीन-तीन मतदान केन्द्रों पर एक पीसीसीपी बनाया गया है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक निर्धारित है। 07ः00 बजे के पूर्व सभी प्रजाईडिंग, माॅकपोल अवश्य करा लेंगे। पीसीसीपी स्टैटिक्स होकर अपने बूथ के अन्दर और बाहर गहन निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता अधिक है इसलिए लागातार निगरानी करते रहेंगे।

किसी मतदान केन्द्र पर ईवीएम खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित गति से उसे रिप्लेस करेंगे। ईवीएम मशीन के केएलएस काॅलेज में जमा होने के उपरान्त ही पीसीसीपी ओर सेक्टर दंडाधिकारी अपना स्थान छोड़ेंगे। उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06324-212261 सभी दंडाधिकारियों को मोबाईल में सेव करने का निर्देश दिया।

सभी 247 मतदान केन्द्रों पर 05 स्तरीय सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। जोनल दंडाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि ससमय पहुंचकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। मतदान के समय अपने-अपने क्षेत्रों में गस्ती करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के अन्दर धारा 144 लागू रहेगा। कोई भी उम्मीदवार अपना तम्बू नहीं लगायेंगे और भीड़ ईकट्ठा नहीं करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से भी लागातार सभी मतदान केन्द्रों पर पैनी नजर रहेगी।

डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लगातार सक्रिय रहकर मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष ढ़ंग से सम्पन्न करायेंगे। सभी चेक प्वाइंट पर लागातार सभी गाड़ियों को जाॅच करने का निर्देश दिया। इसके अलावे क्यूआरटी, मोटरसाईकिल पुलिस एवं विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है जो मतदान शुरू होने के पूर्व से ईवीएम मशीन के जमा होने तक लागातार सक्रिय रहेंगे।

दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में इंटर विद्यालय, रजौली में पीसीसीपी, सेक्टर और जोनल दंडाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है। सभी मतदान केन्द्रों पर 05 स्तरीय सुरक्षा रहेगी।

उन्होंने सेक्टर दंडाधिकारियों को और पीसीसीपी को निर्देश दिया कि मतदान समाप्ति के उपरान्त ईवीएम मशीन केएलएस काॅलेज नवादा में सीधे जाकर रिसिविंग करायेंगे। ब्रीफिंग के समय आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिहाग रजौली, सेक्टर और पीसीसीपी के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान 18 दिसम्बर 2022 को सुबह 07ः00 बजे से प्रारम्भ होगी जो 05ः00 बजे अप0 तक होगी। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में 44 वार्ड और वारिसलीगंज में 25, नगर पंचायत रजौली में 14 वार्ड है। मतदान ईवीएम के माध्यम से तीनों पदो के लिए अलग-अलग ईवीएम से मतदान कराया जायेगा। जिसमें मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड मेंबर का निर्वाचन होना है।

कन्हाई लाल इंटर विद्यालय में ब्रीफिंग के समय उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अपूर्वा त्रिपाठी सहायक समाहर्ता, मो0 मुस्तकीम भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा सदर, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ सभी जोनल सेक्टर एवं पीसीसीपी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

नगर निकाय चुनाव को ले जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने और विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका-सह-जिला पदाधिकारी और डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने जिला संयुक्त आदेश जारी किया है। नगर निकाय, नगर परिषद् नवादा, वारिसलीगंज और नगर पंचायत रजौली में मतदान की तिथि 18.12.2022 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 को निर्धारित है।

जिला नियंत्रण कक्ष

नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 के लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष-सह-नगर परिषद नवादा नियंत्रण कक्ष एवं नगर परिषद वारिसलीगंज एवं नगर पंचायत रजौली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष दिनांक 17.12.2022 के 06ः00 बजे पूर्वा0 से 18.12.2022 को अंतिम प्रतिवेदन भेजे जाने तक संचालित होगा।

नियंत्रण कक्ष के पास स्वास्थ्य सुविधा, अग्निशामक दस्ता, अश्रुगैस दस्ता एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावे पर्याप्त संख्या में सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष से वारिसलीगंज नगर परिषद एवं रजौली नगर पंचायत स्थित नियंत्रण कक्ष से भी लागातार सम्पर्क बनाये रखा जायेगा। जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 18.12.2022 को 06ः00 बजे पूर्वा0 से 19.12.2022 को 06ः00 बजे प्रातः तक संचालित रहेगा। इसके लिए तीन सिफ्ट में चार-चार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

नियंत्रण कक्ष लागातार मतदान कर्मियों का योगदान, मतदान की स्थिति, आदर्श आचार संहिता आदि के संबंध में लागातार सूचना प्राप्त करेगा एवं तत्काल निर्देश दिया जायेगा। इसके अलावे वारिसलीगंज नगर निकाय एवं नगर पंचायत रजौली में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित है जहां काफी संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नियंत्रण कक्ष में मास्टर टेनर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है जो ईवीएम के खराब होने पर मरम्मत/रिप्लेस करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी 06 थानों में क्यूआरटी पुलिस दल का गठन किया गया है जो लागातार मोटरसाईकिल से गहन निगरानी करते रहेंगे। प्रत्येक मतदाता तीन वोट ईवीएम के माध्यम से देंगे जिसमें मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड मेंबर का होगा। आओ चुनें ऐसी नगर सरकार जो सुन्दर, स्वच्छ शहर बनाये मुख्य पार्षद के ईवीएम मशीन पर पीले रंग से एवं उप मुख्य पार्षद का ब्लू रंग से एवं वार्ड पार्षद का सफेद रंग रहेगा। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाता सम्मिलित हों। मतदान अधिकार भी है और जिम्मेवारी भी।

जिले में पागल कुत्तों का आतंक, लोग भयभीत

नवादा : जिले में इन दिनों कुत्तों के आतंक से लोग डरे हुए हैं. कुछ घटनाएं ऐसी घटित हुई है जिसने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। लोगों के बीच आदमखोर कुत्तों से दहशत है। पागल कुत्ते झुंड में ताक लगाकर रहते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

घर में घुसकर पागल कुत्तों ने किया हमला

जिले में एक हैरान करने वाली घटना घटी। जब अकबरपुर में देर शाम कुत्तों का एक झुंड एक घर में घुस गया। मामला बसकंडा पंचायत की पसिया खुर्द गांव का है। गांव में पागल कुत्तों का झुंड लालो यादव के घर घुस गया और पूरे परिवार के पांच लोगों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने खदेड़कर एक पागल कुत्ते को मार डाला। घटना के बाद पूरा इलाका भय के साये में है। जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here