23 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

निजी क्लीनिक में सिजेरियन डिलीवरी, बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत, क्लिनिक छोड़ संचालक फरार

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बस स्टैंड समीप मोहनबिगहा में सुबह एक निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान प्रसव महिला की मौत हो गई। आरोप है कि झोलाछाप द्वारा महिला को बड़ा आपरेशन किया गया था। प्रसव के बाद बच्चा सही सलामत है, जबकि जच्चा की मौत हो गई। मृतक महिला जसत गांव निवासी मुन्ना केवट की पत्नी रेखा देवी (31 वर्ष) है। महिला की मौत के बाद निजी क्लिनिक संचालक मनोज कुमार मौके से फरार हो गया।

अधिक रक्तस्राव होने से महिला की मौत

swatva

परिजनों ने बताया कि गर्भवती का सिजेरियन डिलीवरी हुआ था। ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी और अधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गई। नवजात को किसी तरह बचा लिया गया। मृतका के स्वजनों ने बताया कि रेखा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उसे लेकर पकरीबरावां बाजार के बस स्टैंड स्थित मोहनविगहा स्थित निजी क्लिनिक ले गए। क्लीनिक संचालक मनोज कुमार और झोलाछाप ने महिला का ऑपरेशन से बच्चा होने की बात कही और 25 हजार का खर्च बताया। स्वजन 20 हजार देने पर राजी हो गए।

झोलाछाप ने एक नर्स की मदद से रात को बड़ा ऑपरेशन कर किया। महिला ने बेटे को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद अधिक रक्तस्राव होने पर मां की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। हद तो तब हो गई जब महिला के परिजनों को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी गई। क्लिनिक संचालक और झोलाछाप ने सुबह तक महिला के शव को ऑपरेशन रूम में ही रखा और बात दबाकर रखी। सुबह में भी स्वजनों को बरगलाकर रखने की कोशिश की गई, लेकिन जैसे ही स्वजनों को इसकी भनक लगी, संचालक फरार हो गया। इसके बाद स्वजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

तीन बेटे और एक बेटी के सिर से मां का आंचल छिना

मृतका रेखा देवी के पति मुन्ना केवट ने बताया कि मेरी पत्नी अपने पीछे चार बच्चों को छोड़कर चली गई। छोटे-छोटे तीन लड़का व एक लड़की है जो बिना मां के कैसे रहेगी। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनों का आरोप है कि यहां किसी प्रकार की सुबिधा नहीं है और डाक्टर द्वारा आपरेशन कर दिया। मामला विगड़ने पर रेफर तक नहीं किया गया। मौत के बाद लोगों को इसकी भनक तक नहीं होने दिया और संचालक फरार होने में सफल रहा।

कई कांडों का फरार, रजौली का आतंक अपराधी गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चोथा गांव निवासी रजौली का आतंक साधु यादव को एसटीएफ ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि अपराधी के विरुद्ध हत्या, रंगदारी, मारपीट समेत विभिन्न मामलों में झारखंड समेत जिले में करीब 17 मामले दर्ज हैं।

फिलहाल एससी एसटी समेत दो मामले में फरार चल रहा था। एसटीएफ को उसके रजौली में होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। इस क्रम में रजौली से बुलेट मोटरसाइकिल से घर जाने के क्रम में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मनिष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में राजमार्ग जाम

नवादा : तमिलनाडु मामले में यूटयूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में जिले में भी इसका असर देखा जा रहा है। जन जन पार्टी के आह्वान पर समर्थकों ने जिले के कई जगहों पर पथ को जाम कर अपना आक्रोश जता रहे हैं।

भूमिहार एकता मंच के लोगों ने हिसुआ बजरा मोड़ व अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नोनाय के पास राजमार्ग संख्यां 20 को जाम कर यातायात को बाधित कर आक्रोश जता व्यक्त कर रहे हैं।आक्रोशितों ने यूटयूबर मनीष कश्यप के मामले की निष्पक्ष जांच कराने के और.सरकार डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को सम्मान की नजर से देखने व किसी के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर कोई कार्रवाई नहीं करने की मांग कर रहे हैं। शेष विवरण की प्रतीक्षा है।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने भटबिगहा गांव में छापामारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

बताया जाता है कि सिरदला पुलिस को सत्यम कुमार के घर चोरी की मोटरसाइकिल लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर सत्यम को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार से विशेष पूछताछ आरंभ की गई है। पूछताछ के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

चोरी की बालू के साथ ग्यारह वाहन जप्त, तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले की नारदीगंज पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त छापामारी में चोरी की बालू लदे आठ ट्रैक्टर समेत लाइनर में लगे तीन मोटरसाइकिल को जप्त किया है। इस क्रम में मौके से मौजूद तीन को गिरफ्तार किया जबकि शेष फरार होने में सफल रहा।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मधुबन समेत विभिन्न क्षेत्रों में नदी से बालू चोरी किए जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में खनन विभाग के साथ की गई कार्रवाई में बालू लदे आठ ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना लाया गया जबकि तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान नालन्दा जिला दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर निवासी राजीव कुमार पिता अवधेश ठाकुर वह विजय नगर के सुजीत कुमार पिता सुरेन्द्र यादव व शिवराज कुमार पिता गिरानी राम के रूप में की गई है। इस बावत खनन विभाग के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण, दिया कई निर्देश

नवादा : जिले के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने वारिसलीगंज एवं काशीचक थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा थानाध्यक्ष को थाना अभिलेखों के संधारण, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, वारंट/कुर्की निष्पादन, गंभीर शीर्ष अपराधियों की गिरफ्तारी, थाना में प्राप्त संसाधनों का समुचित उपयोग, पूर्ण शराबबंदी के अनुपालन,

अवैध खनन/परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने एवं थाना साफ -सफाई की समुचित व्यवस्था इत्यादि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। आगामी रामनवमी पर्व के मद्देनज़र विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की एवं थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

चौधरी को जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने दी बधाई

नवादा : बिहार बीजेपी के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है। जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि इनके नेतृत्व में बिहार आगामी लोकसभा एवम विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत हासिल करेगी।।

बधाई देने वालों में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष बिनय कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, मीडिया प्रभारी विकाश कुमार, मनोज कुमार, नंद किशोर चौरसिया, दीपू जी, भोला जी, प्रमोद जी, मुकेश जी, जनार्दन जी एवम अन्य मौजूद थे।

ओवैसी का नवादा आगमन मई में संभावित

नवादा : जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां आरंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में भाजपा नेता गृह मंत्री अमित शाह का 02 अप्रैल को हिसुआ इंटर विद्यालय में आगमन होना है जिसकी तैयारियां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। दूसरी ओर इसी कड़ी को बढ़ाते हुए एआईएमआईएम संस्थापक ओवैसी साहब का हर लोकसभा में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है।

गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे के तत्काल बाद सीमांचल पहुंचे ओवैसी से प्रदेश सचिव मो राजिक खान के नेतृत्व में मिलने गए जिले के कई समर्थकों ने न केवल भेंट किया बल्कि उनसे नवादा आने की गुजारिश कर डाली। राजिक ने बताया कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगले साल बिहार आने पर नवादा अवश्य आऊंगा। फिलहाल उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए काम करने की गुजारिश की है। उन्होंने बताया कि आवैसी साहब का दौरा मई माह में संभावित है जिसकी तैयारियां आरंभ कर दी गई है।

रोजगार मेला 24 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय द्वारा दिनांक-24.03.2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में ईषभरन फाॅउन्डेशन, नवादा कम्पनी के द्वारा एन0 आई0 एस0 एम0 सर्टिफिकेशन टेनीं (मेल एवं फिमेल) 20 पद के लिए योग्यता ग्रेजुएशन के साथ स्पोकेन इंग्लिश होना चाहिए। उम्र-22 से 35 साल एवं वेतन-20000 से 30000 तक निर्धारित है। जाॅब लोकशन- आल इंडिया।

इच्छुक आवेदक/आवेदिकायें अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदन एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकायें रोजगार कैम्प मे भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन करा कर भाग ले सकते है । नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

व्यवहार न्यायालय में आयोजित किया गया मुफ्त चिकित्सा शिविर

नवादा : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर धर्मशीला देवी मल्टीस्पेश्यलिटि अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क जाॅंच शिविर लगाया गया। शिविर में 265 लोगों का निःशुल्क जाॅंच किया गया।

जाॅंच में निम्न रोग शामिल था:-

बोन डेंसिटी टेस्ट

लीवर फंक्शन टेस्ट

किडनी फंक्सन टेस्ट

थायराॅयड प्रोफाईल

कम्पीट ब्लड एकाउंट

वायरल मार्क

ब्लड प्रेशर

रेंडम ब्लड शुगर

पल्स आक्सीमीटर

व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने अपने अपने स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का जाॅंच कराया। निःशुल्क शिविर में हड्डी रोग, स्त्री रोग, जेनरल मेडिसिन, मस्तिष्क रोग और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे। चिकित्सा जाॅंच शिविर में जाॅंच कराने आये व्यक्तियों को रोग के अनुरूप उचित और निःशुल्क औषधी का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here