मैदान से हटी मुख्य पार्षद की प्रत्याशी अलका, पिंकी को समर्थन, दिलचस्प मोड़ पर चुनाव
नवादा : नवादा नगर परिषद चुनाव को लेकर मतदान का समय नजदीक आने के साथ ही उलटफेर का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को राजद विधायक विभा देवी की ओर से मुख्य पार्षद पद के लिए नर्गिस शबनम और बुधवार को उप मुख्य पार्षद के लिए बबिता सिंह को समर्थन का एलान किया गया।
एक खेमा द्वारा पत्ता खोले जाने के बाद चुनावी तापमान गरम हो गया। इसका साइड इफेक्ट भी देखने को मिला। कल तक राजद विधायक का वफादार बता समर्थन प्राप्त करने की उम्मीद पाल रखी मुख्य पार्षद पद की प्रत्याशी अलका कुमारी चुनाव मैदान से हटने का एलान कर दी। अलका के पति दीपू साव पूर्व चेयरमैन संजय साव से गले मिल गए और संजय की प्रत्याशी पत्नी पिंकी कुमारी को समर्थन का एलान कर दिया। इससे पिंकी को बैठे बिठाए मदद मिल गई।
अलका के चुनावी मैदान से हटने और राजद विधायक द्वारा प्रत्याशियों को समर्थन देने के साथ ही लड़ाई का कोण क्या होगा यह साफ होने लगा है। आगे क्या होने वाला है लोगों की दिलचस्पी इसपर टिक गई है। मुकाबले का रंग क्या होता है, जल्द ही बताएंगे। यह भी बताएंगे कि लड़ाई किस किस के बीच की बन रही है। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। अलका कुमारी तकनीकी रूप से अब भी उम्मीदवार बनी रहेंगी, भले ही उन्होंने अपना समर्थन पिंकी कुमारी को दे दिया हो।
नगर निकाय चुनाव हुआ दिलचस्प, हर हथकंडा अपना रहे उम्मीदवार, फिर भी जीत का नहीं है उन्हें एतबार
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र में 18 दिसम्बर को होने वाला निकाय चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। न्यायालय के रुख से उलझे जो उम्मीदवार बेमन से दूसरी बार चुनाव प्रचार में उतरे थे वे सब भी श्री रामचरितमानस की चौपाई ” हो हीं वही जो राम रची राखा ” को सूत्रवाक्य मानकर अपनी – अपनी जीत के लिए हर हथकंडा अपनाने को तैयार हो गए हैं। अत्यधिक ठंड के बाबजूद अल सुबह से ही उम्मीदवार चार पहिया वाहन अथवा पैदल घर – घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए तरह – तरह की जुगत भिड़ाये हुए हैं।
जाति, गोत्र, रिश्ता, मित्रता तथा पुराने संबंधों का हवाला देकर मतदाताओं को कोई अपने पक्ष में करने में लगे हैं तो कोई खिला-पिलाकर अपनी गोटी फिट करने में जुटे हुए हैं। इन सब से इतर मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह का अभाव देखा जा रहा है। ज्यादा मारामारी मुख्य पार्षद (चेयरमैन) पद को लेकर है। अधिकांश मतदाताओं ने अभी तक चेयरमैन पद पर जीता कर भेजने के लिए किसी भी प्रत्याशी के प्रति अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। जबकि वाईस चेयरमैन पद पर जीत दिलाने के लिए ज्यादातर मतदाताओं को कोई खास मगजमारी नहीं है।
वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों एवं उनके समर्थक कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा जा रहा है। इस बार के नगर निकाय चुनाव में जाति और संप्रदाय की राजनीति धूल धूसरित नजर आ रही है। इसके आधार पर अपनी राजनीति चमकाने वाले लोगों को मतदाताओं को अपनी तरफ लाने में पसीने छूट रहे हैं।
लाभ – शुभ के आधार पर जीत की मंशा पाल रखे उम्मीदवारों को भी डर लग रहा है कि कहीं उनका संसाधन भी खर्च हो जाय और सफलता के बाद भी कहीं न्यायालय जीती बाजी को पलट न दे। आर्थिक लाभ को केंद्र में रख कर वोट दिलाने के नाम पर ठेकेदारी चलाने वाले लोगों के पसीने छूट रहे हैं क्योंकि अभी तक अधिकांश प्रत्याशी पैसे खर्च करने में कोताही बरत रहे हैं। इन सब उधेड़बुन के बीच कड़ाके की ठंड में हो रहे धुआंधार प्रचार से नगर परिषद क्षेत्र के सभी 25 वार्डों में चुनावी तपिश अपने चरम पर है।
वारिसलीगंज नगर परिषद चुनाव में मुख्य पार्षद पद पर जीत के लिए अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ टमटम के काफिले पर सवार होकर मतदाताओं से संपर्क को निकले प्रत्याशी नागेंद्र कुमार ” मुखिया जी ” ने कहा कि अधिकांश मतदाता मेरे पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं। हर जाति और संप्रदाय के मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। पक्की जीत का दावा इनका है। वे चुनाव के दिन अपने मतदान केंद्र पर जाकर ईवीएम के क्रम सं. 5 पर अंकित टमटम चुनाव चिह्न पर नीला बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने की मतदाताओं से विनती कर रहे हैं। वहीं वार्ड सं. 13 से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रही नागेंद्र कुमार की पत्नी मालती देवी भी अपनी जीत का दावा करते हुए मतदाताओं से ईवीएम के क्रमांक 4 पर वायुयान छाप पर बटन दबाने की अपील कर रही हैं।
उप मुख्य पार्षद पद के लिये जी तोड़ मिहनत कर रहे अरुण प्रसाद ने जीत के प्रति आश्वस्त होकर मतदाताओं से ईवीएम के क्रमांक 1 पर गेहूं की बाली चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर जीत दिलाने की प्रार्थना कर रहे हैं। वार्ड 7 से वार्ड पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष बेबी देवी ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से ईवीएम के क्रम संख्या 2 ढोलक छाप पर बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का आग्रह करती दिखीं।
पटेल नगर वार्ड संख्या 6 से वार्ड पार्षद पद पर चुनाव लड़ रहे राजा माझी ने कहा कि उन्हें मतदाताओं का जोरदार समर्थन मिल रहा है , इसलिए उनकी जीत होनी तय है। उन्होंने ईवीएम के क्रमांक 2 पर ढोलक छाप पर बटन दबाकर जीत दिलाने की मतदाताओं से अपील की। समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार को निकली वार्ड संख्या 12 की वार्ड पार्षद उम्मीदवार नीलू कुमारी ने कहा कि मतदाताओं के अपार सहयोग से उनकी जीत में कोई शक नहीं है। उन्होंने ईवीएम के क्रमांक 2 पर ढोलक चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर जीत दिलाने की मतदाताओं से निवेदन की।
जीत के लिये कड़ी मिहनत कर रही वार्ड नं. 14 की वार्ड पार्षद प्रत्याशी मुन्नी देवी ने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से उनकी जीत निश्चित होगी। उन्होंने ईवीएम के क्रमांक 1 पर अंकित कलम-दवात चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर जीताने की मतदाताओं से अपील की। घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रही वार्ड संख्या 13 से वार्ड पार्षद प्रत्याशी रीता देवी ने कहा कि उनकी जीत में शक की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने ईवीएम के क्रमांक 6 पर काठ गाड़ी चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर जीत दिलाने की मतदाताओं से निवेदन की।
निकाय चुनाव में अपनी जीत के लिए मतदाताओं से संपर्क कर रहे वार्ड संख्या 7 से वार्ड पार्षद उम्मीदवार राजेन्द्र पंडित उर्फ राजू पंडित ने कहा कि उन्हें इस चुनाव में हरेक वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है, इसलिए जीत सुनिश्चित है। उन्होंने चुनाव के दिन ईवीएम के क्रम संख्या 5 पर मोमबत्तियां छाप पर बटन दबाकर जीत सुनिश्चित करने की मतदाताओं से अपील की। उम्मीदवारों और मतदाताओं के बीच जारी शह और मात के खेल में कौन-कौन बाजी मारेगा, इसपर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
वन विभाग की अनदेखी के कारण बदमाशों ने सैकड़ों पेड़ों को किया क्षतिग्रस्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के वाजितपुर सड़क किनारे, करमाटांड़- रुस्तमपुर पथ तथा महादेव मठ भोरमबाग के पास वन विभाग द्वारा लगाए गए सैकड़ों पेड़ रख रखाव के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं। विभाग द्वारा लापरवाही बरतते हुए उन पेड़ों की देख-रेख नहीं किए जाने से असमाजिक तत्वों द्वारा उन्हें क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण सरकार द्वारा इन स्थानों पर लाखों खर्च कर पेड़ लगाने की योजना पूरी तरह से विफल हो रही है तथा सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
बता दें कि वर्ष 2021-22 में वन विभाग द्वारा प्रखंड के वाजितपुर सड़क के किनारे, महादेव मठ भोरमबाग पहाड़ तथा करमाटांड़ रुस्तमपुर पथ के किनारे लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए पेड़ों की विभाग द्वारा देख देख नहीं किए जाने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा कई स्थानों पर आग लगाकर जला दिए जाने का काम किया गया है तो कई स्थानों पर पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाए गए गैवीयन को तोड़ मड़ोरकर बर्बाद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस संबंध में वन विभाग को सूचित किए जाने के बावजूद न तो इन पेड़ों की दुर्दशा को विभाग के कोई कर्मी देखने पहुंचे हैं और न ही इनकी सुरक्षा के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था ही की जा रही है।
ट्रक चालक ने राह चलते नाबालिग को गाड़ी में बिठा किया सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने एक ऐसे ट्रक चालक को वाहन समेत गिरफ्तार किया है जो राह चलते लड़कियों को उठा दुष्कर्म किया करता है। इस क्रम में नाबालिग को बरामद किया जबकि खलासी फरार होने में सफल रहा। बरामद नाबालिग नालन्दा जिले के एक गांव की बतायी गयी है। नाबालिग के परिजनों को बरामदगी की सूचना दी है।
बताया जाता है कि नालन्दा जिले के बिहारशरीफ की एक नाबालिग लड़की सड़क किनारे जा रही थी. मौका पाते ही चालक ने ट्रक रोक उसे जबरन वाहन में बैठा लिया तथा चालक व खलासी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और खोजबीन आरंभ कर दिया। इस बीच गोविन्दपुर पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में ट्रक से नाबालिग को बरामद कर पूछताछ आरंभ किया जिसमें नाबालिग सारी बातें पुलिस को बतायी। नाबालिग के खुलासा करते ही चालक उदय यादव को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि खलासी मौका पा पुलिस को चकमा दे फरार होने में सफल रहा। सूचना नाबालिग के परिजनों के साथ नालन्दा पुलिस को दी गयी है।