चेयरमैन की दौड़ में आगे दौड़ रहा है टमटम, संजय साव की पत्नी पिंकी कुमारी को अन्य प्रत्याशी भी कर रहे हैं समर्थन
– चेयरमैन का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा, आखिरी समय में सभी लगा रहे पूरा जोर
नवादा : 18 दिसंबर को नवादा शहरी निकाय क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए चेयरमैन पद का चुनाव सबसे हॉट और प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने वाले और नगर परिषद में चेयरमैन के रूप में काम का अनुभव रखने वाले संजय साव की पत्नी पिंकी कुमारी का टमटम छाप अन्य प्रत्याशियों से आगे दिख रहा है। हालांकि चेयरमैन के चुनाव का दिलचस्प मोड़ आरजेडी विधायक के द्वारा नए प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा के कारण बन गया है। प्रत्याशियों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ दिख रही है।
वर्ष भर किए जा रहे सामाजिक कार्यों खासकर छठ पूजा के दौरान छठ घाटों की सफाई और पूरी व्यवस्था से जुड़े रहने वाले संजय साव लोगों से एक बार मौका देने के लिए अनुरोध कर रहे हैं। उनकी पत्नी पिंकी कुमारी चुनाव मैदान में है। घर-घर जाकर पिंकी कुमारी लोगों से वोट की अपील कर रही है। अपने ससुर बच्चू साव तथा पति संजय साव के द्वारा किए गए कामों का हवाला देकर वह वोट मांग रही है। पिंकी कुमारी ने कहा कि नवादा शहरी क्षेत्र में विकास कामों को गति देने के लिए एक सच्चे और अच्छे उम्मीदवार को अपना वोट दें। दर्जन भर प्रत्याशियों में से कुछ के चेहरे रेस में आगे निकलते दिख रहे हैं।
अंतिम दो-तीन चेहरों पर थमा पूरा चुनाव
शहरी निकाय क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण चुनाव चेयरमैन का माना जा रहा है चुनाव मैदान में भले ही 12 प्रत्याशी खड़े हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला डॉ आरपी साहू की पत्नी रश्मि गुप्ता साहू, संजय साव की पत्नी पिंकी कुमारी और विधायक के समर्थन से रेस में पहुंचे नरगिस शबनम के बीच दिख रहा है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट