बीएचयू से डिग्री पाकर बढ़ाया परिवार और समाज का नाम, परास्नातक में बेहतर परिणाम
– अधिवक्ता एवं नालंदा पब्लिक स्कूल के निदेशक बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने दी बधाई
नवादा नगर : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हिंदी विषय में परास्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले अरुंधति ने परिवार और समाज का मान बढ़ाया है। न्यू एरिया यमुना पथ निवासी पिता बाल्मीकि प्रसाद सिंह की पुत्री अरुंधति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीएचयू में अपना बेहतर स्थान बनाया है। सफलता प्राप्त कर लौटी अरुंधति ने बताया कि इसी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूर्व में प्राप्त की थी अब परास्नातक की डिग्री भी मिली है। विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा सर्टिफिकेट और सम्मान प्राप्त हुआ है। परीक्षा में 7.8 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए हैं।
मूलता नालंदा जिला के घोसरावां निवासी अधिवक्ता और नालंदा पब्लिक स्कूल के निदेशक बाल्मीकि प्रसाद ने कहा कि बेटी की सफलता ने मान बढ़ाया है। बेटा और बेटी में फर्क समझने वालों को यह समझना चाहिए कि बेटियां किसी से कम नहीं है। बीएचयू से ऑनर्स और पीजी की पढ़ाई पूरी करने वाली बेटी अरुंधति ने सभी को गौरवान्वित किया है। विश्वविद्यालय में बेहतर रिजल्ट पर शिक्षकों ने बधाई दी है। परिवार के लोगों में चाचा सुरेंद्र प्रसाद के साथ ही समाज के लोगों में भी खुशी देखी जा रही है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट