विद्यालय परिवार में खुशी, आरटीई के तहत विद्यार्थी मुफ्त में कर सकेंगे पढ़ाई
नवादा : दून पब्लिक स्कूल, सद्भावना चौक अंबेडकर नगर नवादा ने अपने अस्तित्व के 10 साल पूरे होने के साथ –साथ दून पब्लिक स्कूल अंबेडकर नवादा को शिक्षा विभाग के बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से प्रस्वीकृति प्राप्त होने के बाद कई प्रकार की सुविधाएं विद्यार्थियों को मिल पाएगी।
दून पब्लिक स्कूल में 25% गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा और नवोदय, सैनिक, सिमुलतला, राके मिशन, नेतरहाट, बीएचयू आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं का फॉर्म व पढ़ाई खुद इसी स्कूल कराने में सक्षम हो पाएंगे। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान इससे जुड़े सभी लोगों के लिए यह गौरव का अवसर है. स्कूल अपने छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों में अथक प्रयास कर रहा है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयास से लेकर जांच का स्वभाव पैदा करने तक, इसने समाज और राष्ट्र के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है। शिक्षा का मूल्य तभी है जब इसमें छात्रों को आत्मविश्वास, दृढ़ विश्वास और चरित्र के मूल मूल्यों को प्रदान करने का उद्देश्य शामिल हो। स्कूल के प्राचार्य रूपक कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारे नए शिक्षा सुधार मूल्य शिक्षा और चरित्र निर्माण पर जोर देते हैं और इसका उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण की ओर मोड़ना है।
शानदार परंपराएं और इतिहास की समझ स्कूल के विकास के क्रम में उसकी मार्गदर्शक शक्ति रही है। यह अवसर संस्थान को वर्तमान और भावी पीढ़ियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है। दून पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकों, छात्रों, पूर्व छात्रों और प्रशासनिक कर्मचारियों को स्वीकृति प्राप्ति दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। विद्यालय के निदेशक रामानुज प्रसाद और प्राचार्य रूपक कुमार को इस उपलब्धि के लिए बधाई मिल रही है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट