भटकी हुई नाबालिक लड़की को पुलिस ने सौंपा चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर को सौंपा, बालिका गृह में सौंपी गई
मधुबनी : मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के जयनगर के मेन रोड पर संदेहास्पद इस्तिथि में एक नाबालिक लड़की को स्थानीय लोगों ने देखा, तो इसकी सूचना जयनगर थाना पुलिस को दिया गया। इसके बाद बच्ची को जयनगर थाना में लाया गया। तदोपरांत जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने जयनगर चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर को इसकी जानकारी दूरभाष पर दी।
इसके बाद चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर की टीम मेंबर थाना पहुँची ओर जयनगर थाना पुलिस के द्वारा सही सलामत अवस्था मे नाबालिक लड़की को चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर कर्मी रंजीता कुमारी को नाबालिक बच्ची को सुपुर्द किया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के टीम मेंबर रंजीता कुमारी ने बताया कि उक्त नाबालिक लड़की को सुरक्षा एवं आश्रय प्रदान हेतु बालिका गृह मधुबनी में भेजा जा रहा है। बच्ची से पूछने पर इसने अपना नाम गीता कुमारी, पिता-शम्भु महतो,उम्र करीब 10 वर्ष, पिता-बिहारी भगत, घर-कन्हौली, जिला-सीतामढ़ी बताई। साथ ही जयनगर भटक कर आने की बात बतलाई है।
जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर अंचल कार्यालय पर धरना देगी बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन
मधुबनी : जनता के सरोकार से जुड़े प्रमुख रूप से ज्वलंत समस्याओ पर बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन ने धरना देने की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
इस धरना कार्यक्रम में मुख्य मांग निम्न हैं
1). कार्यालय के ज्ञापांक संख्या-1617, दिनांक 28/11/22 के निर्गत आदेश पर तत्काल रोक लगाई जाए
2). ग्राम डोरबार थाना नंबर-29 खाता संख्या-1028 खेसरा संख्या 814 पर बसे सभी भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा निर्गत किया जाए
3). ग्राम जयनगर बस्ती पंचायत के वार्ड नंबर-02 में दीपनारायण कॉलोनी में बसे सभी भूमिहिन परिवार को वासगीत पर्चा निर्गत किया जाए
4). राजकुमार साह के पुत्र सूरज कुमार साह छः महिने पूर्व में कमला नदी में डूब कर उनकी मृत्यु हो गया उसका जांच रिपोर्ट अधतन कार्यालय में जमा नहीं किया जा रहा है, क्योंकि अवैध राशि का भुगतान नहीं किया गया, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए एवं अनुग्रह राशि का भुगतान अविलंब करवाया जाए
5). अंचल कार्यालय जयनगर में व्याप्त घूसखोरी, अवैध व्यक्तियों के द्वारा कार्यालय में किए जा रहे कार्य पर रोक लगाया जाए।
घने कुहासे के कारण ट्रक व बस मे हुई टक्कर, कई हुए घायल
मधुबनी : जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पश्चिमी कोशी नहर पुल हनुमान मंदिर यू-टर्न मोड़ पर अहले सुबह अत्यधिक घने कोहरा होने से मिनी बस व ट्रक जोड़दार टककर हुई, जिसमें दर्जन भर बस यात्री एवं राहगीर बाल-बाल बचे। इस टक्कर मे तीन बस यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमे नुसरत खातून, पति मो. समीम शीर में काफ़ी चोटे आई, जिससे सर से अत्यधिक रक्तश्राव हो रहा था।
नुसरत खातून बाबूबारही बड़ी मस्जिद के रहे बाले थे। नुसरत खातून ने बताया की बाबूबारही बस स्टेण्ड में चढ़े थे। अपनी निजी कार्यों से जयनगर जा रहे थे। जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिकी उपचार कराया गया। अफरा तफरी मौहोल के कारण दोनों वाहन के चालक व उप चालक मौका पा कर भागने सफल रहे। जख्मी व्यक्ति में महिला एवं पुरुष शामिल थे। सभी बस यात्री स्थानीय किलिनिक में प्राथमिकी उपचार चल रहा है।
आपको बता दे अहले सुबह घने कोहरे की कहर से मिनी बस नम्बर बीआर32के-5058, जय माता दी बस जो लौकहा से चल कर मधुबनी की ओर जार ही थी। उसी क्रम घने कोहरे के चपेट में चली रही ट्रक नम्बर यूपी927-6432 ट्रक जिस पर बालू लदा था। टकराए गणिमत रहा की सुबह का वक़्त था। सड़क राहगीरों का भीड़ भर कम था। आपको बता दे मधुबनी-लौकहा मुख्य सड़क पर सड़क पर अत्यधिक छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है, आन दिन के अपेक्षा कम थे। जिससे बहूत बड़ी सड़क दुर्घटना होने से यात्री बाल-बाल बचे।
महिला शराब कारोबारी समेत एक अन्य शराब कारोबारी को बिस्फी पुलिस ने भेजा जेल
मधुबनी : जिले के घाट भटरा गाँव निवासी को शराब के नशे मे धुत एक शराबी को नशे की हालत मे हो-हंगामा एवं लोगों को गाली-गलौज करते गिरफ्तार किया। ये कार्रवाई गुप्त सुचना के आधार पर हुई। इस बाबत श्री राय ने बताया की उक्त शराब कारोबार के आरोप मे केस संख्या-85/22 मे पहले भी जेल जा चूका है।
वहीं, एक अन्य मामले मे महिला शराब कारोबारी को बिस्फी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सकराढ़ी गांव निवासी लालपरी देवी के घर शराब बेचने के मामले में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान लालपरी देवी के घर से 300 एमअल 13 बोतल नेपाली सोफिया शराब बरामद की गई, जहां कारोबारी लालपरी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर जगदीश प्रसाद सिंह रेल गिर कर हुए गंभीर रूप से जख्मी ईलाज को ले जानने के क्रम हुई मौत
मधुबनी : जिले के राजनगर थाना क्षेत्र पटवारा गाँव निवासी पूर्व मेजर जगदीश सिंह रेल से हुई दुर्घटना से हुई। मौत से गाँव शोक की लहर सन 1971 लड़ाई बढ़ चढ़ हिस्सा लिए थे। सैनिक जगदीश सिंह और उन्हें इनकी कार्यों छमता को देखते उन्हें कई बार सेनानायक के द्वारा गोल्ड मेडल सम्मानित भी किया गया था और पूर्व में सेना संघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे। सैनिक जगदीश सिंह एक शादी समारोह में दिल्ली गए थे।पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर जगदीश प्रसाद सिंह रेल गिर कर हुए गंभीर रूप से जख्मी ईलाज को ले जानने के क्रम हुई मौत।
राजनगर थाना क्षेत्र पटवारा गाँव निवासी पूर्व मेजर जगदीश सिंह रेल से हुई दुर्घटना से हुई मौत से गाँव शोक की लहर सन 1971 लड़ाई बढ़ चढ़ हिस्सा लिए थे.सैनिक जगदीश सिंह और उन्हें इनकी कार्यों छमता को देखते उन्हें कई बार सेनानायक के द्वारा गोल्ड मेडल सम्मानित भी किया गया था. और पूर्व में सेना संघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे. सैनिक जगदीश सिंह एक शादी समारोह में दिल्ली गए थे. दिनांक 4/12/2022 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल चढ़ने के दौरान पाँव स्लिप होने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इस्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें ईलाज के लिए ओपोलो हॉस्पिटल ले जाने के क्रम रास्ते में ही मौत हो गई। शव अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गाँव राजनगर पटवारा लाया गया और ग्रामीणों एवं परिवार साथ-साथ पूर्व सैनिक महेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सैनिक हिदय मंडल, पूर्व सैनिक ज्योति नारायण मंडल, पूर्व सैनिक राममधिन मंडल, बड़े पुत्र अभिमन्यु, पूर्व पंचायत समिति संजय सिंह, समाजसेवी संतोष सिंह, जितेंद्र सिंह ने पूर्व मेजर सुवेदार जगदीश सिंह पुष्प गुच्छ एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।
नशे में धुत पियक्कड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने सोमवार को संध्या गस्त के दौरान थाना क्षेत्र के खजौली गांव स्थित समुदायिक हटिया के पास शराब की नसा में धुत होकर हो-हंगामा मचा रहे एक पियक्कड़ युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार शराबी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी पंकज कुमार सिंह उर्फ अभिषेक के रूप में हुआ है।
वही, गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे एसआई सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार संध्या करीब 8 बजे के आसपास जब खजौली गांव स्थित समुदायिक हटिया के पास पहुंचा , तो देखा कि एक नशेड़ी युवक शराब की नसा में धुत होकर हो-हंगामा मचा रहा था। वही शराबी युवक की हंगामा से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। वही आसपास के लोगों के द्वारा शराबी युवक को हो-हंगामा करने से मना करने पर नशेड़ी युवक के द्वारा गाली-ग्लौज किया जा रहा था।
वही, हंगामा मचा रहे युवक को पुलिस की गाड़ी नजर आने पर वंहा से भागने लगा, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर अपने कब्जे में लेने के बाद डिजिटल ब्रेथएनालाईजर मसीन से अल्कोहल जांच के बाद अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन की पुष्टि होने के बाद पुलिस बल के बाद शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार की रात गिरफ्तार शराबी युवक को मंगलवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।
सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
मधुबनी : आए दिन सरकारी योजनाओं में अनियमितता और धांधली का मामला देखने को मिलता रहता है। इसी तरह का एक और मामला प्रकाश में आया है। मधुबनी जिले के माधवापुर प्रखंड क्षेत्र के अंदौली से पतार तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य मुख्यमंत्री सड़क संपर्क योजना अंतर्गत किया जा रहा है, जिसमे अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों विरोध प्रदर्शन किया है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण जितेंद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, भुनेश्वर ठाकुर, बैद्यनाथ पासवान, रणवीर पसवान, महेश्वर, रामबिनय ठाकुर, त्रिपुरारी ठाकुर, जतन पासवान, पिंटू पासवान, लक्ष्मण ठाकुर, सुनील पासवान समेत अन्य लोगों ने कहा कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है, जिससे सड़क बनने के साथ ही टूटने लगेगा।
खासकर कालीकरन में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह सड़क हम ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए वरीय अधिकारी से मांग करते है कि निर्माण कार्य के गुणवता की जांच कर सड़क निर्माण को सही ढंग से कराया जाय। इस संबंध में स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि निर्माण कार्य की जांच के लिए संबंधित अधिकारी को कहा गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जिला राजस्व समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित
मधुबनी : जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला राजस्व समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने भूमि विवाद, कब्रिस्तान घेराबंदी, सेवान्त लाभ, आर॰टी॰पी॰एस॰, सी॰एस॰सी॰सेन्टर, एम॰जे॰सी॰, सी॰डब्लू॰जे॰सी॰, दाखिल खारिज, अतिक्रमण, एल॰पी॰सी॰, सैरात वसूली, जल-जीवन हरियाली, लोक शिकायत आदि का विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि पंचायत के कैंप से लेकर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में सबसे अधिक मामले भूमि विवाद से जुड़े होते हैं। ऐसी स्थिति में भूमि विवाद को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए इसका त्वरित निष्पादन करे।
उन्होंने पंचायत सरकार भवन, आपूर्ति श्रृंखला के निमित्त भवन निर्माण सहित महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भूमि चयन कर जिला को ससमय प्रतिवेदीत करने के निर्देश दिया, साथ ही उनके द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों में सामुदायिक भवन निर्माण और कब्रिस्तान निर्माण की समीक्षा भी की गई। उन्होंने कहा कि भूमि चयन में देरी से विकास कार्य प्रभावित होती है।
उन्होंने लगान वसूली की समीक्षा के क्रम में लगान वसूली कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने सेवान्त लाभ से संबंधीत मामले की समीक्षा के क्रम में संबधित अधिकारीयो को निर्देश दिया गया कि शेष बचे हुए मामले को जल्द से जल्द पूरा करे। उन्होंने दाखिल-खारिज के लंबित आवेदनों को हर हाल में अविलम्ब निष्पादित करने का निर्देश दिया।
पंचायत स्तर पर पदस्थापित कार्यपालक सहायक का दिवाल लेखन पर मोबाईल नंबर एवं नाम दर्ज किया जाए, जिससे सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमलोगो को मिल सके। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नरेश झा, प्रभारी, जिला राजस्व शाखा, राकेश कुमार, प्रभारी, जिला स्थापना शाखा, वंदना कुमारी, गोपनीय प्रभारी , सभी अंचल अधिकारी, सभी राजस्व पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय दो सदस्य टीम ने दूसरे दिन सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
मधुबनी : सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर विभागीय स्तर से निरंतर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। मिशन 60 दिवस के तहत जहां अस्पताल में आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य सेवाओं को सहज व सुलभ बनाने से लेकर इसे व्यस्थित व सुसज्जित करने की कवायद को अंजाम दिया गया। वहीं विभागीय स्तर से अब मरीजों को दी जानी वाली सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर मानक निर्धारित किये गये हैं। इसी आलोक में राज्य स्तरीय दो सदस्य टीम राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी वाई पाठक, पाथ का गुंजन गौरव ने सदर अस्पताल के ओपीडी, आईपीडी, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, एएनसी, पोस्ट नेटल केयर, ओटी, मेडिसिन वार्ड, सर्जरी वार्ड,आई वार्ड का निरीक्षण किया।
टीम के सदस्यों ने बताया कि विभाग द्वारा सदर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं के उच्च स्तरीय गुणवत्ता के लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है। इसी आलोक में सदर अस्पताल में 31 बिंदुओं पर कार्य किया गया, जिसके मूल्यांकन को लेकर क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा है। यह रिपोर्ट राज्य स्तर पर सौंपी जाएगी, उसके बाद बिहार के सभी अस्पतालों का रैंकिंग जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है, लेकिन अस्पतालों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं से टीम के सदस्य संतुष्टि जाहिर की। वही टीम के सदस्यों ने अस्पताल में मरीजों तथा परिजनों से भी फीडबैक लिया।
सेवाओं की बेहतरी के लिये निर्धारित किये गये हैं मानक
अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया कि मानक निर्धारित किये गये हैं। इसमें अस्पतालों में “मे आई हेल्प यू डेस्क” का संचालन, ओपीडी निबंधन काउंटर पर मरीजों की सहायता के लिये हेल्पर का इंतजाम, अस्पताल के प्रतीक्षालय में अनुमानित औसत उपस्थिति के आधार पर लोगों के बैठने का इंतजाम, पंखा, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य जरूरी इंतजाम किये गए हैं। 24*7 मोड में रक्त अधिकोष के संचालन, डिस्पले की माध्मय से रक्त व कंपोनेंटर की उपलब्धता का सार्वजनिक प्रदर्शन, मेडिकल कचरा प्रबंधन का उचित इंतजाम, अस्पताल संक्रमण समिति का गठन व बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन के लिये कर्मियों को प्रशिक्षित करने की योजना को निर्धारित मानक में शामिल किया गया है।
24 घंटे उपलब्ध रहेगी इमरजेंसी सेवाएं
विभागीय निर्देश के आलोक में अस्पताल में सेवाओं में गुणात्मक सुधार की कवायद शुरू हो चुकी है। अस्पताल में सभी तरह की इमरजेंसी सेवाओं का संचालन 24*7 उपलब्ध किया जाना है। इतना ही नहीं ओपीडी ड्यूटी रोस्टर, फार्मेसी में दवा की उपलब्धता, रेफरल व इमरजेंसी नंबर सभी को अस्पताल के डिस्प्ले बोर्ड में सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया जाना है। वरीय अधिकारियों की देखरेख में विभागीय निर्देश का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने की दिशा में जरूरी पहल की जा रही है, जल्द ही निर्धारित मानकों के अनुरूप अस्पताल का संचालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
सुमित कुमार की रिपोर्ट