13 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

एसएसबी जवानों ने पीएचसी में चलाया स्वच्छता अभियान

नवादा : स्वच्छता पखवाड़ा दिवस को लेकर सोमवार को जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा कैम्प की ई-कम्पनी 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान एसएसबी के जवानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष सफाई अभियान चलाया।

एसएसबी के जवानों ने पीएचसी परिसर की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कम्पनी कमांडर चंदन गुप्ता ने बताया कि कमांडेंट ललित कुमार से प्राप्त दिशा निर्देश पर सोखोदेवरा कैम्प के एसएसबी जवानों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौआकोल में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उप निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह के साथ कई जवान एवं अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

swatva

सामूहिक खलिहान में अचानक लगी आग से तीन पुंज जलकर राख

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के झौर गांव में सामुहिक खलिहान में अचानक आग लग जाने के कारण खलिहान में लगे धान भरा तीन पुंज जलकर राख हो गया, जिससे हजारों रुपए मूल्य की धान एवं बिचाली जलकर राख हो गया।

आग लगने की सूचना बाद स्थानीय थाना से पहुंचे मिनी दमकल के साथ-साथ गांव में लगे निजी पंप सेट के सहारे युवाओ ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान झौर ग्रामीण गरीब किसान लखन प्रसाद, सरजू प्रसाद तथा मणिकांत कुमार के हजारों रुपये मूल्य की धान जलकर राख हो गई।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों किसान की सारी धान की फसल खलिहान पहुंच गया था, जिसमें आग लग जाने के कारण तीनो पीड़ित किसान बिना धान के हो गए। संवाद प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है।पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी से आपदा राहत कोष के तहत उचित सरकारी सहायता की मांग की है।

30 प्रतिशत खेत अब भी पड़ी है परती, 70 प्रतिशत में हुई गेहूं की बुआई

नवादा : जिले में समय पर बर्षा के अभाव में परती पड़ी भूमि पर इस वर्ष समय से एक हफ्ता पहले गेहूं की बुआई शुरू होने के बावजूद गेहूं की बुआई में किसान पिछे हो रहे हैं, जबकि मानक समय मात्र क्षतीन दिन बचा है। धान रोपनी कम हुई थी और खेत परती थी लिहाजा इस साल समय से एक सप्ताह पहले ही गेहूं की बुवाई शुरू हो गई थी।

बावजूद बुवाई पिछात होने के कगार पर है। मजदूर के अभाव में धान कटनी में देरी और उर्वरक की किल्लत के चलते किसानी लेट हुई है। इसका असर अब रबी फसल पर पड़ रहा है। 15 दिसंबर तक गेहूं लगाने का आदर्श समय माना जाता है जो अब बीतने को है। लेकिन जिले में अभी 30 फीसदी गेहूं लगना बाकी है।

जिले में लगभग 55 हजार हेक्टेयर में गेहूं लगाने का लक्ष्य है लेकिन फिलहाल करीब 35 हजार हेक्टेयर तक बुआई हो पाई है। यानी अभी जिले में लगभग 70 फीसदी गेहूं लगा है। दरअसल धन कटनी में देरी होने के कारण खेत की नमी गायब हो गई और किसानों को गेहूं लगाने के लिए पटवन करना पड़ा है। पटवन के बाद खेत जोतने के लिए तैयार होने में भी समय लग रहा है लिहाजा गेहूं लगाने में देरी हो रही है।

कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो गेहूं या कुछ प्रकार के दलहन लगाने के लिए अभी जिले में मौसम अनुकूल है। अगर और अधिक ठंड गिरता है या बारिश हो जाती है तो फिर गेहूं लगाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए किसान भाई हर हाल में इसी सप्ताह गेहूं लगा लें। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 दिसंबर के बाद बारिश के आसार बन रहे हैं ऐसे में किसानों के लिए गेहूं लगानी मुश्किल हो जाएगी।

रबी सीजन के उत्पादन मेंं 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की उम्मीद

रबी सीजन में मौसम अनुकूल होने से फसल अच्छी होने की उम्मीद है क्योंकि ठंड में ज्यादा बढ़ोतरी न होने और उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी होने से मौसम के जानकार फसल को फर्क न पड़ने के संकेत के साथ ही अच्छी फसल की उम्मीद जता रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था।

तीन साल बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान

जिला पूरी तरह से कृषि प्रधान है लिहाजा यहां की अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी है। अकाल के कारण यहां के किसानों को अक्सर खरीफ के सीजन में घाटा होता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ और लगभग आधी धान रोपनी ही हो पाई। मौसम अनुकूल होने से रबी फसल में भी फायदे की उम्मीद है। ठंड में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।

गेहूं की सही वैरायटी ही लगाएं

कृषि मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि मौसम रबी फसल के अनुकूल है। अभी ज्यादा सर्दी नहीं पड़ रही। अंकुरण के लिए ठीक है। जिले में 2967 गेहूं की वैरायटी लग रही है। यह 20 दिसंबर तक लग सकती है। अभी का जो मौसम है वह बुवाई और अंकुरण के लिहाज से ठीक है लेकिन अंकुरण हो चुके फसल के लिए कठिनाई भरा समय है। जिनकी फसल उठ गई है उनको सावधानी बरतने की जरूरत है।

दरअसल रबी फसल का सीजन शुरू होने के साथ ही जिले में खाद- उर्वरक की किल्लत हो रही है। नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद स्थिति और खराब हो गई तथा बिस्कोमान सहित तमाम खाद काउंटर पर डीएपी खाद खत्म हो गया। किसानों के सहयोग के लिए बनी सहकारी समितियां यानी पैक्सों में भी खाद नहीं था। ऐसे में गेहूं की बुआई प्रभावित हो रही है।

घर से भागकर रचाई शादी, अब अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहा प्रेमी युगल

नवादा : नवविवाहिता प्रेमी युगल ने प्रशासन को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा का गुहार लगायी है। नालंदा प्रशासन को दिए गए आवेदन में रजौली थाना क्षेत्र के रामदेव गांव निवासी विनोद राजवंशी की पुत्री नेहा कुमारी ने कहा है कि मेरी उम्र साढ़े 18 साल है। इसी महीने के 4 दिसंबर को अपनी मर्जी से पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दक्षिण रजवरिया गांव निवासी छोटेलाल राजवंशी के पुत्र ऋतिक कुमार से प्रेम विवाह किया हैं।

लेकिन मेरे नानी घर नालंदा जिले के विरायतन के लोग मुझे सही से जीने नहीं दे रहे हैं और ससुराल में आकर मेरे पति को मारपीट की धमकी दे रहे हैं जिससे मैं काफी परेशान हूं। प्रेमी युगल ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे परिवार को परेशान ना करें मैंने अपनी मर्जी से विवाह किया है,दोनों लड़का लड़की का नानी घर नालंदा जिले के विरायतन है।

विरायतन में ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। फिर करीब 5 वर्षों तक दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बात करते रहे। धीरे-धीरे प्यार का परवान चढ़ता गया और साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। इसी बीच 4 दिसंबर को भागकर दोनों ने कोर्ट में शादी रचा ली है। लेकिन लड़की के परिजनों को यह शादी रास नहीं आ रही है। लड़की के परिजनों ने लड़के पर अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया। मामला दर्ज होने के बाद एक तरफ नालंदा पुलिस प्रेमी जोड़े को परेशान कर रही है तो लड़की के परिजन भी लड़का के साथ मारपीट की धमकी दे रहा है। जिससे प्रेमी जोड़ा काफी तंग आ चुका है।

जिसको लेकर दोनों नालंदा प्रशासन को आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है। बता दे दोनों नवविवाहिता प्रेमी जोड़ा नवादा पहुंची और अपनी पूरी बात वीडियो के माध्यम से बताई है। दोनों के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं और जातीय विवाह के बावजूद लड़की के पिता काफी नाराज है। लड़का के पिता दोनों को रखना चाहते हैं।

राजद विधायक विभा देवी ने नवादा नगर परिषद चेयरमैन के लिए नर्गिस शवनम का किया समर्थन, एमएलसी अशोक यादव ने किया एलान, चुनावी सरगर्मी बढ़ी

नवादा : नवादा नगर परिषद चुनाव के आखिरी वक्त में सरगर्मियां बढ़ गई। चुनावी तपिश को नवादा से राजद विधायक विभा देवी ने तब बढ़ा दिया जब उन्होंने मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार नर्गिस शवनाम को अपना समर्थन देने का एलान कर दिया। विधायक विभा देवी की मौजूदगी में रजौली एमएलए प्रकाश वीर, एमएलसी अशोक कुमार और जिलापरिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मो. कैसर आलम उर्फ़ मुन्ना की धर्मपत्नी नरगिश शवनम को मुख्य पार्षद पद के लिए साझा उम्मीदवार घोषित कर दिया।

विधायक ने चुनावी पत्ता खोलते हुए स्पष्ट किया कि हमारा उद्देश्य नवादा नगर परिषद को भ्रष्टाचार से मुक्त कर विकास की गति को बढ़ाना है। इसलिए आवश्यक है ऐसे उम्मीदवार के चयन का जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे। फ़िलहाल जो उम्मीदवार प्रचार तन्त्र में पैसे पानी की तरह बहाकर आगे निकलने का दम भर रहे है उन्हें जनता पहले भी आजमा चुकी है। इन्हीं लोगों के कारण नवादा नगर परिषद कई वर्षो तक एक खास नेता के चंगुल में फंसा रहा। अब इसे मुक्त करने का वक्त आ गया है।

एमएलसी अशोक कुमार ने कहा कि नवादा के वर्तमान जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ समाजसेवियों के बीच लगातार मंथन के बाद हमलोगो ने संयुक्त रूप से नर्गिस शवनम को मुख्य पार्षद बनाने का फैसला लिया है। यही एक ऐसी उम्मीदवार हैं जो न केवल जन समस्याओं से मुठभेड़ करने में सफल हो सकती हैं बल्कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग में हमलोगों के साथ रह सकते हैं। जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने भी नरगिश को जनता का उम्मीदवार बताते हुए क्षेत्र के मतदाताओं से दिल खोलकर विजय बनाने की अपील की। इस अवसर पर राजद के प्रदेश माहसचिव बिनोद यादव ने भी नरगिश को समर्थन की घोषणा करते हुए बिजयी बनाने की अपील की।

रजौली विधायक प्रकाशवीर ने भी नरगिश को समर्थन देते हुए कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना इनकी प्राथमिकता होगी। बहरहाल, नर्गिश शबनम के नाम का एलान विधायक की ओर से होने के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। अन्य दलों के नेता भी खुलकर जल्द ही प्रत्याशी विशेष के पक्ष में उतर सकते हैं। इस अवसर पर विधायक प्रकाशवीर ने रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत स्थित डूबा क्षेत्र के विकास के लिए एक करोड़ रूपये की राशि विधायक फंड से देने की घोषणा दुहराई ।

एमएलसी अशोक कुमार ने भी 25 लाख रूपये अपने फंड से देने की पूर्व घोषणा को दुहराया। इन्होंने कहा कि डूबा क्षेत्र के ग्यारह गाँवों में आधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय भवन का निर्माण किया जायगा जहाँ बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक के लिए अच्छी अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराई जायगी। इसके अलावे खेल सामग्री भी उपलब्ध करवाकर बच्चों एवं युवावो क्रीड़ा-एंव संस्कृति से जोड़ा जायगा । इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो से अनुशंसा कर दी गई है और ग्रामीणों के साथ लगातार मीटिंग की जा रही है।

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, जिला परिषद सदस्य वीणा देवी, राजद के वरिष्ठ नेता नीलम खान, अनिल प्रसाद सिंह, संजय सिंह बुंदेला, संजय सिंह यादव, तौकीर शहंशाह, नंदकिशोर बाजपेयी, महफूज आलम, हाफिज फैज, नावशाद आलम, सुगन मियां, मो. इमरान, विक्रम यादव, मदन यादव आदि शामिल थे।

व्यापार मंडल चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये दो ने कराया नामांकन

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड व्यापार मंडल चुनाव के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिये पूर्व अध्यक्ष समेत दो ने नामांकन दाखिल कराया। नामांकन दाखिल कराने वाले दोनों एक ही परिवार के हैं।

चुनाव प्रभारी सह बीडीओ डा. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर सिंह व जिला कापरेटिव बैंक अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना की पत्नी गुड्डी देवी ने नामांकन दाखिल कराया है। इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए मात्र दो नामांकन दाखिल कराया गया है। जानकारों का मानना है कि अंतिम समय में गुड्डी देवी के नामांकन वापस लेते ही निर्विरोध अध्यक्ष का चुना जाना लगभग तय है।

नगर निकाय चुनाव को ले डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका -सह-जिला पदाधिकारी, द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन-2022 को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी कोषांग के वरीय और नोडल अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक टेक्नीकल सहायक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। कन्हाई लाल इंटर स्कूल नवादा पिछले सोमवार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नगर परिषद एवं नगर पंचायत की मतदान ईवीएम मशीन से होगा। जिले में पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीन उपलब्ध है।

मतगणना और पार्टी डिस्पैच केएलएस काॅलेज से किया जायेगा। मतदान 18 दिसंबर 20-22 को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान की तिथि 18 दिसंबर निर्धारित है। मतगणना 20 दिसंबर 2022 को के एल एस कॉलेज में सुबह 8:00 बजे से शुभारंभ होगी। जिसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतगणना केवल एक दिन में सम्पन्न हो जायेगी। नगर परिषद क्षेत्र नवादा, वारिसलीगंज और नगर पंचायत रजौली में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 247 है।

नगर परिषद नवादा में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-172, नगर परिषद वारिसलीगंज-50 एवं नगर पंचायत रजौली-25 है। कुल मतदाताओं की संख्या 208785 है, जिसमें नगर परिषद नवादा-152711, नगर परिषद वारिसलीगंज-35738 एवं नगर पंचायत रजौली-20336 है। स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई है। सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, जीत के लिए नहीं छोड़ना चाहते कोई कोर कसर , मतदाताओं की चुप्पी ने बढ़ाई प्रत्याशियों की धड़कनें

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार कार्य ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है। उम्मीदवार एवं उनके समर्थक खुलकर चुनाव मैदान में आ गए हैं। पूर्व में चुनाव स्थगित होने की निराशा से अब लोग उबर चुके हैं। ई-रिक्शा प्रचार का सस्ता और सुगम माध्यम हो गया है। वाहनों पर बैनर लगाकर इलेक्ट्रॉनिक चिप के माध्यम से सुरीली चुनावी गीतों से क्षेत्र गुंज रहा है।

प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ फिर से जनता – जनार्दन के घर- घर जाकर उनसे जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। जनता की चुप्पी और मुंह पर किसी को भी नाराज नहीं करने की उनकी चाहत से उम्मीदवार हैरान- परेशान हैं। मतदाता हर उम्मीदवार की हाँ में हाँ मिला रहे हैं। निठल्ले समय बिताने वाले उचरिंग जैसे लोगों की फिलवक्त बल्ले-बल्ले है। कुछ उम्मीदवार अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के लिए बाजाप्ता नाश्ता – भोजन और घर जाने वक्त उनके परिजनों के लिए तिलकुट तथा शाक – सब्जी के लिए कुछ नकदी भी ब्यवस्था कर रहे हैं।

कुछ प्रत्याशियों ने तो मतदताओं को रिझाने के लिये मीट-मछली और लाल पानी का भी इंतजाम कर रखा है। बहुत से प्रत्याशी चुनाव के बाद अनहोनी की आशंका से चुनावी समर में फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं। इसके चलते चुनाव को चंद दिनों का रोजगार समझने वाले लोगों को मजा नहीं आ रहा है। चुनाव स्थगित होने पर भी जो प्रत्याशी अथवा उनके समर्थक मतदाताओं से संपर्क करते रहे, वे अपने को चुनावी सफलता के करीब मान रहे हैं। जबकि नगर निकाय चुनाव के संबंध में सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट के फ़ैसले की ओर जो टकटकी लगाए बैठे रहे, उनमें कम जोश देखा जा रहा है।

मुख्य पार्षद (चेयरमैन), उप मुख्य पार्षद (वाईस चेयरमैन) तथा वार्ड पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे उम्मीदवार एवं उनके समर्थक फिर से जीत के लिए हर संभव उपाय करने को आतुर हैं। चुनाव प्रचार में मशगुल उपाध्यक्ष पद उम्मीदवार स्थानीय बाजार निवासी अरुण प्रसाद ने कहा कि वार्ड पार्षद के रूप में पूर्व में बेहतर काम करने एवं सबको साथ लेकर चलने का इनाम मिलने का उन्हें पूरा भरोसा है। उन्होंने मतदाताओं से ईवीएम के क्रमांक 1 पर गेहूँ की बाली चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर भारी बहुमत से जीत दिलाने का निवेदन किया।

समर्थकों के साथ स्थानीय बाजार के माफी गली मुहल्ले में चुनाव प्रचार कर रही वार्ड सं. 12 की वार्ड पार्षद प्रत्याशी नीलू कुमारी और उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुमार ने कहा कि मतदाताओं के अद्भुत प्यार और सहयोग से जीत सुनिश्चित है। उन्होंने मतदाताओं से ईवीएम के क्रमांक 2 पर ढोलक छाप पर बटन दबाकर जीत दिलाने की अपील की।

वार्ड 22 के पटेल नगर में अपने समर्थकों के साथ धुआंधार प्रचार कर रहे वार्ड पार्षद उम्मीदवार राजा माझी तथा उनके प्रतिनिधि सोनु कुमार ने कहा कि उन्हें हर जाति – वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है , इसलिए जीत सुनिश्चित है। उन्होंने ईवीएम के क्रमांक 2 पर ढोलक चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की मतदाताओं से आग्रह किया।

मतदाताओं के अपार प्रेम और सहयोग से गदगद वार्ड सं. 14 से वार्ड पार्षद उम्मीदवार मुन्नी देवी और उनके प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ मिंटू कुमार ने कहा कि उनकी जीत में कोई शक की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने ईवीएम के क्रमांक 1 पर कलम – दवात चनाव चिह्न पर बटन दबाकर उनकी जीत सुनिश्चित करने की मतदाताओं से आग्रह किया।

चुनाव में जीत के लिए जी- तोड़ मिहनत कर रही वार्ड संख्या 13 की वार्ड प्रत्याशी रीता देवी एवं उनके प्रतिनिधि मनीष कुमार ने संगत पर मुहल्ले में प्रचार के दौरान कहा कि मतदाताओं का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है , इसलिए उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने ईवीएम के क्रमांक 6 पर काठ गाड़ी छाप पर बटन दबाकर जीत दिलाने का मतदाताओं से निवेदन किया।

वार्ड संख्या 7 से नगर निकाय चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने लिए निरंतर सक्रिय वार्ड पार्षद प्रत्याशी बेबी देवी तथा उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता शंकर राम ने गोपालपुर में घर – घर संपर्क करने के दरम्यान कहा कि उन्हें ईश्वर तुल्य मतदाताओं पर पूरा भरोसा है जो उन्हें जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने 18 दिसंबर को चुनाव के दिन ईवीएम के क्रमांक 2 पर ढोलक चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की मतदाताओं से प्रार्थना की। वारिसलीगंज नगर परिषद चुनाव के संबंध में कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

कांग्रेस नेता सह पूर्व मुखिया अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में मतदाता जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करेंगे और ऐसे उम्मीदबार को चुनेंगे जो बिना भेदभाव के क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकें। सूफी संत हक़ीम मोहम्मद सलाहउद्दीन खान चिश्ती ने कहा कि जो नगर परिषद क्षेत्र को शांति और विकास के रास्ते पर ले जाये, उसे ही जिताना उचित है.

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, मुख्य बाजार में दिन भर छाई रही विरानगी

नवादा : मंगलवार को सीओ नरेंद्र कुमार की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के पकरीबरावां मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पकरीबरावां मुख्य बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए स्थानीय अधिकारी सड़क पर मोर्चा संभालते दिखाई दिया, जिसमे एसडीपीओ महेश चौधरी, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, बीडीओ नीरज कुमार, थानाध्यक्ष नीरज कुमार तथा एसआई शमशाद आलम सहित कई अन्य अधिकारी मुख्य बाजार पहुंचकर अतिक्रमण हटाते दिखाई दिया।

अधिकारियों द्वारा लगातार माइकिंग कराते हुए लोगों को निर्देश दिया जा रहा था कि अपने-अपने दुकान के सामान को सड़क एवं फुटपाथ को छोड़कर लगाए, यदि किसी के द्वारा दुकान के सामने करकट शेड लगा पाया जाता है तो वैसे लोगों पर कारवाई की जायेगी। बस एवं छोटे बड़े वाहन चालकों को भी हिदायत देते हुए कहा गया कि सभी लोग बीच बाजार में रोक कर सवारी नहीं लेंगे, इसके लिए ब्लॉक के पास वाहन खड़ा करेंगे, बावजूद यदि किसी के द्वारा आदेश का उलंघन किया जाता है तो जुर्माना के साथ वाहन जब्त किया जाएगा। कुल मिलाकर अभियान का असर मंगलवार को दिखाई दिया।

मुख्य बाजार में छाई रही विरानगी

अधिकारियों के कड़े तेवर को देखते हुए अतिक्रमणकारी दुबके रहे। मंगलवार की सुबह से ही मुख्य बाजार में लगने वाली सब्जी दुकानें सहित मुर्गा-मछली की दुकानें पूरी तरह बंद रही। सीओ नरेंद्र कुमार ने बताया की डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है।

मुख्य बाजार में हमेशा जाम की स्थिती उत्पन्न रहती है, जिसके कारण अभियान चलाया जा रहा है। सीओ ने बताया कि अतिक्रमणमुक्त अभियान का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी सहित मछली-मुर्गा की दुकानों को एक चिन्हित स्थल दुकानदारों को दिए जायेंगे, ताकि आवागमन सुचारू रूप से बहाल रह सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here