ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ा, अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को गिनाया
बाढ़ : भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत बाढ़ विधानसभा के रामनगर दियारा, कल्याणपुर एवं बहादुरपुर पंचायत के दक्षिणी चक गांव शक्ति केंद्रों में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने पिछले 31 जनवरी को संसद में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के दिये गये अभिभाषण को पढ़ा तथा बूथ सशक्तिकरण को विस्तार पूर्वक बतलाया।
विधायक श्रीज्ञानू ने अपने बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में किये विकास कार्यों को गिनाया। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया अरविंद कुमार एवं प्रबुद्धजनों द्वारा विधायक श्रीज्ञानू को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इसका संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम में विधायक के समर्थक सुनील सिंह (रामनगर), अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह उर्फ जे० पी०, विजय चौहान, घनश्याम मंटू, मृगेंद्र मंटू, संजीत सिंह, नवीन सिंह, कल्याणपुर पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार, गौतम सिंह, छोटन सिंह, राकेश सिंह, सरमेंद्र सिंह, राजन सिंह, अंजनी सिंह, सिंटू कुमार सहित काफी लोगों के अलावे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट