पढ़ाई कर घर लौट रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़छाड़, श्मशान से उठाए कपड़े फेंके, रिश्तेदारों को भी पीटा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार से कुछ दूर आगे श्मशान घाट के समीप बाजार से कोचिंग कर अपने गांव लोदीपुर चक लौट रही छात्रा के साथ आधा दर्जन से अधिक लौंद बाजार के कुछ मनचलों ने छात्रा को रोककर छेड़छाड़ कर अभद्र टिप्पणी की। मनचलों की हरकत यहीं नहीं रुकी, बल्कि बगल में श्मशान घाट में फेंके हुए कुछ कपड़े उठा कर छात्रा के शरीर पर फेंकना शुरू कर दिया। किसी तरह से छात्रा बचते हुए अपने गांव पहुंची।
छात्रा ने घरवालों को बताई आपबीती
घर पहुंचने पर छात्रा ने अपने अभिभावकों से पूरी घटना की शिकायत की। छात्रा की शिकायत सुनकर अभिभावक छेड़खानी करने वाले लौंद बाजार के मनचलों के अभिभावकों से शिकायत करने जा रहे थे। इसी दौरान मनचलों ने लोदीपुर चक गांव की एक छात्रा के पुरुष रिश्तेदार को रास्ते में ही घेरकर बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गये। छेड़छाड़ और मारपीट की घटना के बाद दोनों तरफ से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच-पड़ताल की। घायल युवक के आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष ने कहा
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में आधा दर्जन से अधिक युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे।
ट्रक चालक की सासाराम में हत्या, हत्या की खबर के बाद गांव में मचा कोहराम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के कटनी गांव के एक युवक की अपराधियों ने बिहार के सासाराम जिले के एक जंगल में हत्या कर दिया और शव को ट्रक के केबिन में छुपा दिया, इसके बाद ट्रक पर लोड सामान को भी लूट लिए जाने की सूचना है। घटना शनिवार की बताई जाती है। मृतक पाली पंचायत के कटनी गांव निवासी जयप्रकाश राम के 31 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध कुमार उर्फ अन्नू बताया जाता है।
मृतक के स्वजनों एवं स्थानीय समाजसेवी आमोद सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक झारखंड के धनबाद में रहकर ट्रक चलाया करता था, वहां से 17 मार्च को वह ट्रक पर कोयला लोड कर नेपाल जा रहा था, जहां अपराधियों ने 18 मार्च को सासाराम जगंल में हत्या कर शव को ट्रक के ही केबिन में छुपा दिया और कोयला को लूट कर ठिकाना लगाने का बाद ट्रक को सासाराम में ही कहीं खड़ा कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दिया, जिसके बाद रविवार को मृतक के स्वजन शव लाने सासाराम रवाना हो गए। कटनी गांव के युवक की हत्या के खबर के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक के स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है। बताया जाता है कि मृतक अपने पिछे माता, पिता तथा पत्नी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्रियां भी हैं। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।
नीलगायों के आतंक से सकरी नदी के किनारे बसे सात पंचायतों की किसान परेशान,रबी फसलों को कर रहे बर्बाद
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के पश्चिमी दिशा के सकरी नदी से सटे सात पंचायतों के किसान नीलगायों के आतंक से परेशान हैं। किसानों के खेत में लगी लहलहाती फसलों को नीलगाय काफी नुकसान पहुंचा रही है। वन विभाग के लापरवाही के कारण लगाया गया फसल नीलगायों द्वारा नुकसान किया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय के पश्चिम विभिन्न सात पंचायतों के गांवों में नीलगाय दिन के उजाले में फसल को नष्ट करते देखा जाना आम बात हो गई है। किसान कानून के भय से नीलगायों के साथ किसी प्रकार के अनहोनी करने से डरते हैं, लेकिन वन विभाग को सूचना रहने के बाद भी इसपर काबू नहीं पाया जाता है।
फलतः नीलगाय खेतों में लगी रबी की फसलों में गेहूं, मसूर, खेसारी, चना तथा आलू आदि फसलों को नुकसान करने में लगे हैं। ग्राम पंचायत बरनावा, सौर, पैंगरी, मंजौर, मकनपुर तथा कोंचगांव के अलावा दोसुत आदि पंचायत के दर्जनों गांवों के बधार में दिन के उजाले में दर्जनों की संख्यां में नीलगायों के झुंड को विचरण करते देखा जाता है। दर्जनों की संख्या में नीलगाय झूंड बनाकर जिस खेत में घुसते हैं, उस खेत के अधिकांश फसल को बर्बाद कर देती है।
किसानों द्वारा महंगाई के इस दौर में रबी, तेलहन तथा दलहनी फसलों की बीज को खेतों में खाद पानी देकर तैयार किया जाता है, जिससे किसान अपने परिवार का पालन पोषण एवं पढाई लिखाई का भी खर्च निकाल सकें, लेकिन महीनों का परिश्रम नीलगायों द्वारा घंटों में फसल नष्ट कर समाप्त कर दे रही है। मकनपुर के किसान अभिमन्यु सिंह, बिपिन सिंह, रिझो राम, कपिलदेव सिंह, बिजेंद्र रविदास, राजू सिंह तथा इंद्रदेव सिंह आदि ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा नीलगायों के साथ किसी प्रकार के अनहोनी करने पर जेल तक जाने का प्रावधान किया गया है, तो दूसरी तरफ नीलगायों के द्वारा किये जा रहे फसल बर्बाद पर सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। वन विभाग के अधिकारी नीलगायों को क्षेत्र से पकड़कर जंगल में नहीं ले जाते हैं। फलतः किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है।
कहते हैं कृषि अधिकारी
प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार कहते हैं कि नीलगायों से फसलों की बर्बादी होती है। इस संबंध में जिले के वरीय अधिकारियों को अबगत कराया गया है, जिसे अभी तक अमल में नहीं लाया गया है, इसबार फिर बैठक में समस्या रखी जायेगी।
20 लीटर देशी शराब बरामद, बाइक जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने कुसुम्भातरी जंगल के रास्ते पर छापामारी कर मोटरसाइकिल से लाये जा रहे 20 लीटर देशी शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल जप्त कर लिया। इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कुसुम्भातरी जंगल के रास्ते मोटरसाइकिल सवार द्वारा शराब लेकर चलने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में जंगल क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस क्रम में जंगल की ओर से शराब लेकर आ रहे तस्कर की पुलिस पर नजर पड़ते ही मोटरसाइकिल छोड़ जंगल की ओर फरार हो गया।
मोटरसाइकिल की तलाशी में 20 लीटर देशी शराब बरामद होते ही शराब समेत मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना लाया गया। जब्त मोटरसाइकिल की सत्यापन का कार्य आरंभ कर दी गयी है। प्रतिवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जायेगी।
होमगार्ड बहाली में दूसरे के बदले हाई जंप लगाने पहुंचा था युवक, हुआ गिरफ्तार
नवादा : नगर के आईटीआई मैदान से होमगार्ड जवान के एक फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह जिसके बदले हाई जंप लगाने आया था पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पकड़ने के बाद नगर थाना लाया गया। दोनों की पहचान जिले के धनौली गांव के वीरेंद्र कुमार और गुड्डू कुमार के रूप में की गई है। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि वीरेंद्र कुमार के बदले हाई जंप लगाने के लिए गुड्डू कुमार आया था। वह अपने गले में पट्टी डाल कर हाई जंप लगाने वाला था कि उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। वीरेंद्र भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पकड़ा गया।
सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि आईटीआई मैदान में 16 मार्च से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है जो 27 मार्च तक चलेगी। बहाली प्रक्रिया के दौरान एक अभ्यर्थी ने अपना रजिस्ट्रेशन और बायोमीट्रिक कराया। इसके बाद उसे चेस्ट नंबर आवंटित किया गया. फिर अभ्यर्थी ने चेस्ट नंबर को किसी तरह से फर्जी अभ्यर्थी को दे दिया। ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों ने संदेह के आधार पर फर्जी अभ्यर्थी दबोच लिया. गिरफ्तार युवक ने अपनी गलती मान ली।
फर्जी अभ्यर्थियों पर पुलिस की नजर
इस बावत एसडीओ ने कहा कि फर्जी अभ्यर्थी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस गैंग से जुड़े जो भी लोग होंगे उसे बेनकाब किया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि होमगार्ड बहाली में फर्जी अभ्यर्थियों पर पुलिस की पैनी नजर है. अगर कोई सोच रहा है कि फर्जी तरीके से बहाल हो जाए तो यह संभव नहीं है।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें बहाली को ले हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। तीन दिन पूर्व भी सदर एसडीओ ने नालंदा के रहने वाले एक युवक को पकड़ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था।
सूर्य मंदिर छठ घाटों की सफाई युद्धस्तर पर जारी
नवादा : जिला मुख्यालय नगर क्षेत्र के मिर्जापुर सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सह पूर्व अध्यक्ष संजय साव स्वयं सफाई की समीक्षा कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए खुरी नदी में की चैनलों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही तालाब की सफाई युद्धस्तर पर जारी है।
सफाई होते ही तालाब में पानी भरने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। 25 मार्च के पूर्व सारा कार्य संपन्न करा लिया जायेगा। बता दें मिर्जापुर सूर्य मंदिर छठ घाट पर व्रतियों वह परिजनों का सैलाब उमड़ पड़ता है। तीन दिनों तक मेला सा दृश्य बना रहता है। सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाती है।
जिला प्रशासन ने आरंभ की रामनवमी की तैयारियां, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ से रामनवमी त्योहार 2023 को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण एवं लोगों के बीच सौहार्द वातावरण बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,थाना अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी ।निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाएगा।जुलूस में शामिल लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि शराब का सेवन नहीं होगा।
डीजे का प्रयोग बंद रहेगा, जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। चौकीदारों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों में लगातार भ्रमण करते हुए रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। सूचना संग्रह करने के लिए सभी प्रतिनियुक्ति चौकीदारों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। जुलूस में उन्माद फैलाने वालों ,किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वालों, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले, विवादास्पद पोस्टर लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं रजौली को निर्देश दिया कि सभी असामाजिक तत्वों को वांड डॉन कराना सुनिश्चित करें ।सभी थाना अध्यक्ष को 22 मार्च तक असामाजिक तत्वों की सूची अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंडों में शस्त्रों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के अंतर्गत सभी अस्त्र-शस्त्र वेरिफिकेशन अवश्य पूर्ण करा लें। नगर परिषद क्षेत्र नवादा के अलावे सभी थानाध्यक्षों द्वारा इसे पूरी कर ली जाए।
1 अप्रैल 20 23 को नगर परिषद नवादा में शोभायात्रा/ जुलूस निकाली जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। इसके लिए ड्रॉप गेट और वेरी कटिंग चिन्हित स्थानों पर की जाएगी। रामनवमी त्योहार में अधिकारियों द्वारा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तत्काल कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाली जाएगी। रूट चेंज करने का अधिकार एसडीओ और एसडीपीओ को होगा, जो निरीक्षण के उपरांत ही कर सकेंगे। शोभा यात्रा को अंधेरा होने से पहले समाप्त करने का निर्देश दिया गया।
मोटरसाइकिल का प्रयोग शोभायात्रा या जुलूस में नहीं होगा, डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है, सभी आयोजक अपने अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर की सूची, आधार नंबर और मोबाइल के साथ स्थानीय अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे। सभी अधिकारियों को वॉलिंटियर्स की सूची सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।सभी जुलूस निर्धारित मार्ग और समय निकाली जाएगी ।आपत्तिजनक नारा लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस में अंकित सभी निर्देशों का अनुपालन करना होगा। जिला प्रशासन सदैव नागरिकों की सेवा में तत्पर रहेगा।
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने कहा कि जिला पूर्व से संवेदनशील रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी का त्यौहार मनाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि हिसुआ में केंद्रीय गृह मंत्री का आगमन होने वाला है,, जिससे विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक 25 मार्च तक अवश्य पूर्ण करा लें।अनुमंडल पदाधिकारी सदर उमेश कुमार भारती औरअनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार की ओर से सभी प्रखंडों में की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया गया।
बिहार दिवस पर आयोजित होगा दो दिवसीय आकर्षक कार्यक्रम
नवादा : बिहार के 111 वां वर्षगांठ पर आयोजित होंगे आकर्षक कार्यक्रम बिहार दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय सहित सभी विद्यालयों में पोषक क्षेत्र में 6:30 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता , विभागीय स्टॉल भी लगाए जाएंगे। नीली रोशनी से सभी सरकारी भवनों को सुसज्जित किया जाएगा।
बिहार दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन एवं अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि बिहार का 111 वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में और जिले के सभी विद्यालयों में क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। “बिहार गौरव तथा एकजुटता के 111 वर्ष पूर्ण होने पर बिहार दिवस 2023 मनाई जा रही है, जिसका मुख्य थीम युवा शक्ति बिहार की प्रगति है।”
बिहार की प्रगति से संबंधित विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक और ज्ञानवर्धक स्टाल हरिशचंद्र स्टेडियम में लगाया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से पुलिस जनता मैत्री संबंध, ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाएं, लोक स्वास्थ्य अभियान अभियंत्रण की योजना, राजस्व से संबंधित, स्वास्थ्य विभाग से संचालित कल्याणकारी योजनाएं, जीविका से संबंधित विभिन्न योजनाएं विशेषकर निरा स्टोल, कृषि, बागवानी ,आपदा ,आत्मा महिला हेल्पलाइन, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास योजना, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, पशुपालन, मत्स्य, सब्सिडी आधारित विभिन्न सरकारी गैर सरकारी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत संबंधी योजना, शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित आकर्षक स्टॉल लगाया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा 22 से 24 मार्च तक नारद: संग्रहालय, आईटीआई औद्योगिक क्षेत्र ,सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज का विद्यार्थी करेंगे अवलोकन/ भ्रमण।
बिहार दिवस पर जिले के मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय ,निजी विद्यालय के बच्चों को जिला स्तर पर निबंध ,स्लोगन राइटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में आयोजित होगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का थीम युवा शक्ति बिहार की प्रगति रखा गया है।
बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 एवं 23 मार्च को नगर भवन नवादा में आयोजित की जाएगी। 22 मार्च को विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुति होगी। 23 मार्च को स्थानीय कलाकार कला जत्था कि कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति होगी। 23 मार्च को बिरहोर जनजाति समुदाय के कलाकारों से प्राथमिकता के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बिहार दिवस समारोह कार्यक्रम का मुख्य समारोह/ राजकीय समारोह ऐतिहासिक स्थल हरिशचंद्र स्टेडियम में होगा। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।