12 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ बालक की मौत, दादी जख्मी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, चालक गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय पंचायत की मीरबीघा गांव के पास अपनी दादी के साथ बाजार जाने के लिए पुल पर बैठकर वाहन का इंतजार कर रहे बाघीगोसपुर निवासी कांत मांझी का दस वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे बालक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि साथ रहे दादी एतवारिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वारिसलीगंज-अपसढ़ मुख्य पथ को जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि बालक सौरभ अपने दादी के साथ सड़क किनारे बने एक पुल पर बैठा हुआ था, तभी अपसढ गांव की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एक खाली ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर पुल पर बैठे दादी-पोता को ठोकर मार दिया जिससे सौरभ की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना बाद उपस्थित लोगों की मदद से ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़ लिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों द्वारा शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए जाम कर दिया।

swatva

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास करते रहे। इस बीच भीड़ के कब्जे में रहा ट्रैक्टर चालक को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। बीडीओ पंकज कुमार द्वारा मृतक के परिजन को 20 हजार का चेक दिये जाने जाम को हटाया गया। इस दौरान आवागमन अवरुद्ध रहा।

बताया गया कि मृतक कि मां की कुछ वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी थी और पिता दूसरी शादी कर ईट भट्ठा पर जीवन यापन करते हैं। दुर्घटना में जख्मी दादी मृतक का पालन पोषण कर रही थी। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

शराब की दो भट्ठियों को किया ध्वस्त, 1800 लीटर घोल विनष्ट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने परोरियातरी जंगल में छापामारी कर महुआ शराब निर्माण की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब बनाने के लिए फुलाये जा रहे करीब 1600 लीटर महुआ घोल व शराब बनाने के उपकरणों को विनष्ट कर दिया।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि परोरियातरी जंगल में महुआ शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई में भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस आने की भनक मिलते ही कारोबारी फरार होने में सफल रहा. इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। शराब निर्माण व बिक्री के साथ शराबियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

धनवाद से पकरीबरांवा आ रही बस ने ट्रेलर में मारी टक्कर 15 घायल, 5 की हालत गंभीर

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनधारी मोड़ के समीप तेज रफ्तार बस ने छड़ लदे पूर्व से खड़े टेलर गाड़ी में भीषण टक्कर मार दी जिससे बस पर सवार 15 लोग घायल हो गए, जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में कुछ लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे तो कुछ लोग बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल चले गए। बता दें कि अरमान बस धनबाद से पकरीबरांवा जा रही थी तभी धनधारी मोड़ के समीप टक्कर हो गयी।

नहीं पहुंचा सरकारी एंबुलेंस

प्रत्यक्षदर्शी अंशु कुमार ने बताया कि बस काफी रफ्तार में थी और छड़ लदे ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के साइड का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सरकारी एंबुलेंस पर कई बार नंबर लगाया गया। लेकिन किसी प्रकार का कोई रिस्पांस नहीं मिला। जिसके बाद सभी घायल निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल चले गए तो कुछ लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

सदर अस्पताल में जलेश्वर महतो की पत्नी सोना देवी व सुधीर कुमार को भर्ती कराया गया है। रमेश कुमार राजेश कुमार व अमित कुमार को हल्की चोटें लगी है जो अस्पताल में बिना एंट्री कराई हुए इलाज करा चले गए। मौके पर पहुंचकर परिवार ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। भीषण सड़क दुर्घटना में 15 लोगों के घायल होने की बात सामने आई। अकबरपुर थाना के चौकीदार विष्णु देव प्रसाद ने बताया की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लगभग 15 लोग आए थे।

लापता युवक का शव बरामद, घर का था एकलौता चिराग

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रामदेव मोड़ के समीप एनएच 31 पर लापता युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया, पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद नवादा के सदर अस्पताल में रखा गया था। रविवार की देर शाम युवक की पहचान हो गई, जिसके बाद युवक के परिवार शव को लेकर गए और युवक का अंतिम संस्कार किया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर निवासी मोहम्मद इम्तियाज के रुप में की गयी है।

2 दिनों से था लापता

स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई, तभी गश्ती कर रही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि 2 दिन पूर्व वह घर से निकला था और लापता था। काफी खोजबीन किया, लेकिन नहीं मिल सका, तभी जानकारी मिली की एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, तब जाकर उसकी पहचान हुई।

मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मोहम्मद शाहनवाज आलम ने बताया कि अब इनके घर में कोई संतान नहीं रहा। 5 साल पहले इनके पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी और अपने घर का पालन पोषण युवक के द्वारा ही किया जाता था । घर का इकलौता चिराग था अब इसकी भी मौत हो गई, जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

जिंदा जल गयी मासूम, माता-पिता को नहीं थी कोई खबर, अधजली हालत में बेटी को देखा तो पसरा मातम

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के जहाना गांव में 2 साल की बच्ची की जिंदा जलने से मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामला सोमवार का है। बताया जाता है कि विजय मांझी की 2 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी अपने दो बहन के साथ खेल रही थी तभी अचानक बिचाली में आग लग गई और 2 साल की मासूम बच्ची की आग में झुलसने से मौत हो गई। खेलने के दौरान किसी को समझ में नहीं आया कि वहां कोई बच्ची है और सभी बच्ची आग देखकर वहां से भाग गई। जैसे ही गांव के लोगों ने आग की लपटों को देखा तुरंत आकर आग पर काबू पाया। 2 साल की बच्ची पर नजर पड़ने के बाद गांव में कोहराम मच गया।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने देखते केसाथ मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। आग कैसे लगी इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। मृतक बच्ची की माता-पिता खेत में काम करने गई थी उसी दौरान घटना घटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मौत की वजह तो पता नहीं चल पाया लेकिन खेलने के दौरान बच्ची की मौत हुई है।

बता दे कि दिल दहलाने वाली घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है बच्ची की जिंदा जलने से पूरे गांव में मातम छा गया है. 2 साल की मासूम बच्ची ने अभी तो धरती पर आकर जीना ही सीख रही थी कि उसे इस तरह का दर्दनाक मौत मिला कि पूरे गांव के लोगों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल बच्ची को ई-रिक्शा से लेकर आए जहां डॉक्टर ने बच्ची को देखते के साथ मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी अकबरपुर थानाध्यक्ष को दी गई है।

शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, पहली बार गर्भवती होने पर करवाया गर्भपात, दूसरी बार में प्रेमी फरार

नवादा. नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया । इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई। पहली बार युवक ने जल्द शादी करने की बात कह गर्भपात करवा दिया, लेकिन शादी नहीं की। इसके बाद भी वह पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाता रहा। इससे वह दोबारा गर्भवती हो गई।

जानकारी मिलने पर आरोपी फरार हो गया। अब उसके माता-पिता पीड़िता पर ही अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता मूलतः अकबरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वहीं आरोपी राजीव कुमार भी इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह नवादा शहर के एक मोहल्ले में रहती रही। पिता दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। इस बीच आरोपी उसके घर आने लगा। फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। जनवरी महीने में वह गर्भवती हो गई तब युवक को इसकी जानकारी दी। युवक ने परिवार में किसी को भी प्रेम सम्बन्ध की जानकारी नहीं होने और जल्द शादी करने की बात कह मई में गर्भपात करवा दिया।

इसके बाद भी वह शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिससे वह दोबारा गर्भवती हो गई। फिलहाल पेट में चार माह का गर्भ पल रहा है। दोबारा गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने अपने घर वालों को सूचना दी और परिवार वालों के साथ आरोपी के घर गई। युवक के माता-पिता ने बदसलूकी करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।

जेल में वेलकम जिंदगी का शुभारंभ,अनोखे कार्यक्रम से दूर होगा कैदियों का डिप्रेशन, उपलब्ध कराई गई कई सुविधाएं

नवादा : मंडल कारा में कारा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीएम उदिता सिंह के द्वारा किया गया। कारा अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि जेल में सकारात्मक माहौल बनाकर कैदियों को डिप्रेशन से उबारने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मंडल कारा में जेल रेडियो की शुरुआत की गई है, जिसका हमलोगों ने वेलकम जिंदगी नाम दिया है। यह रेडियो कैदियों को डिप्रेशन से उबरने में काफी मददगार साबित होगा।

इसके साथ ही कैदी और कारा प्रशासन के बीच वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया। खेल के विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन कैदियों के लिए समर्पित है। डीएम उदिता सिंह ने बताया कि कारा दिवस के अवसर पर मंडल कारा में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैदियों को अगरबत्ती बनाने का ट्रेनिंग दिया गया तथा उन लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कराकर कैदियों के बीच एक सकारात्मक माहौल बनाना है, ताकि कैदी जब जेल से छूटकर घर जाएं तो समाज से जुड़ने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि मंडल कारा परिसर में हाई प्रोफाइल सैलून खोला गया है। अगरबत्ती बनाने वाले कैदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कई प्रकार के खेल का आयोजन किया गया।

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त के निर्देश के आलोक में जिला जन सम्पर्क कार्यालय सभागार में जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु जिला स्तर पर जन्म और मृत्यु निबंधन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जन्म एवं मृत्यु निबंधन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया एवं ससमय निबंधन करने के लिए निर्देश दिया गया।

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि मृत्यु के कारणों का चिकित्सीय प्रमाणीकरण में मृत्यु के कारणों को स्पष्ट अंकित कर संबंधित प्रपत्र विभाग को भेजना सुनिश्चित करें। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा जन्म मृत्यु निबंधन अधिनियम की धारा 1969 के अन्तर्गत वर्णित प्रावधानों के बारे में प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर मो0 परवेज अवर सांख्यिकी पदाधिकारी सत्य प्रकाश अवर सांख्यिकी पदाधिकारी आलोक कुमार, उपाधीक्षक सदर/अनुमंडलीय अस्पताल नवादा एवं रजौली, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ-साथ जन्म-मृत्यु से जुड़े डाटा इंट्री आपरेटर आदि उपस्थित थे।

छोटे किसानों से धान क्रय में सर्वोच्च प्राथमिकता दें -डीएम

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति की जिला स्तरीय जिला टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक किया। समीक्षात्मक बैठक में धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन, धान अधिप्राप्ति किसानों के भुगतान, राईस मिलों के निबंधन, निबंधित राईस मिलों का सत्यापन एवं चयनित समितियों का राईस मिल से संबद्धता के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अबतक 483 किसानों से धान क्रय किया गया है। जिसमें से 89 किसानों की राशि उनके बैंक खाता में स्थानांतरित की गई है। धान अधिप्राप्ति की कुल मात्रा 3855 एमटी है। कुल क्रियाशील समितियों की संख्या 138, किसानों को भुगतान की गई कुल राशि 01 करोड़ 42 लाख है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि धान क्रय के उपरांत 48 घंटों के अंदर संबंधित किसानों को उनके बैंक खाता में राशि स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही किसानों से धान क्रय करना सुनिश्चित करें। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति से बिचैलियों को मुक्त रखें। किसी पैक्स या मिल में बिचैलियों की सूचना मिलेगी तो संबंधित अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि धान बिक्रय के लिए इच्छुक सभी किसानों की समस्याओं का समाधान करें। अभी जिले में 166 पैक्स के माध्यम से धान की अधिप्राप्ति की जा रही है। सभी 166 पैक्सो की जांच करने के लिए जिला अधिकारी के द्वारा 166 पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सत्यापित मिलों की संख्या 05 है। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

जिला में लक्ष्य के अनुरूप इच्छुक किसानों से धान क्रय कराना सुनिश्चित करें। जिला में इस समय उसना चावल के लिए 05 मिल अभी चालू है। 03 मिल चालू होने की प्रक्रिया में है। यदि एक सप्ताह में तीनों मिल चालू नहीं होगा तो पैक्सों को चालू मिलों के साथ टैग कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि प्रतिदिन धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करें और लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के लिए विभागीय निर्देश के आलोक में कार्य करें।

उन्होंने इच्छुक किसानों से धान क्रय कर 48 घंटे के अन्दर राशि स्थानांतरित करने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। धान अधिप्राप्ति को पारदर्शिता के साथ क्रय करने एवं किसानों को अपेक्षित मदद करने के लिए कई निर्देश दिया।बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, राजीव रंजन एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, शशिकांत शशि सहकारिता पदाधिकारी, डीएम एसएफसी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

सीतामढ़ी मेला में पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक का हुआ समापन

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सीतामढ़ी मेला में 05 दिनों तक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। सीतामढ़ी मेला में बाल विवाह निषेध, शराबबंदी और स्वच्छता पर गीत-संगीत नाटक के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया गया।

नाटक के माध्यम से बताया गया कि शराब हमारे समाज और परिवार के लिए कलंक है। यह सभी प्रकार के झगड़ा में नींव का काम करता है। बाल विवाह और शराबबंदी दोनों समाजिक बुराईयां हैं। जिसके कारण विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

शराबबंदी से समाज और परिवार में शांति और अमन चैन बहाल हुआ है। सड़क दुर्घटना और आपसी झगड़े में काफी कमी आयी हे। यह एक सामाजिक कलंक है जिसको दूर करने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी सीतामढ़ी मेला में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने पाया कि सभी प्रदर्शन स्थलों पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर बाल विवाह और शराबबंदी के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। विनोद सिंह कलाकार के लीडर के द्वारा उपस्थित नागरिकों को बाल विवाह नहीं करने और शराबबंदी को अनुपालन करने का संकल्प दिलाया गया।

हम सब का है एक ही सपना,

बाल विवाह मुक्त बिहार हो अपना।

बीटीया मेरी अभी पढ़ेगी,

बाल विवाह की सूली नहीं चढ़ेगी।

नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन में सहयोगी कलाकार कीर्ति कुमारी, मुन्नी कुमारी, अजय सिंह, अखिलेश कुमार, अविनाश कुमार, राजकुमार, संतोष कुमार, विक्की कुमार आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here