Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

रेलवे पटरियों के ढीले नट-बोल्ट ठीक रहा था गैंगमैन, तभी आ गई पैसेंजर ट्रेन; बॉडी के हुए कई टुकड़े, मौत

नवादा : जिले के किऊल-गया रेलखंड के काशीचक स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के गैंगमैन की मौत हो गई। यह घटना डेढ़ गांव हॉल्ट के पास बने पुल संख्या-92 पर हुई। मृतक की पहचान मोकामा निवासी गनौरी पासवान के रूप में हुई है। मृतक रेलवे का गैंगमैन था और रिंच हथौड़ा लेकर पटरियों के ढीले क्लिप व नट बोल्ट ठीक कर रहा था। इसी बीच, किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया।

टक्कर इतनी जोर की थी कि गैंगमैन के शव के टुकड़े दूर-दूर तक फैल गए। रेलवे ट्रैक के आसपास मौजूद लोगों ने रेल प्रशासन को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद रेलवे के अधिकारी वहां पहुंचे। हादसे के बाद डाउन किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन लगभग एक घंटे काशीचक स्टेशन पर खड़ी रही। घटना के कई घंटे बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से नवादा जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

83 बांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार, डोपटा वह बागेश्वरी मामले का किया जा रहा अनुसंधान

नवादा : जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने फरार चल रहे कुल 83 वांछित और वारंटी अपराधीयों को खदेड़ कर दबोच लिया। सभी गिरफ्तार का कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस कप्तान अम्बरीष राहुल ने पुलिस केन्द्र में आयोजित सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि फरार और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए बने विशेष दस्ते द्वारा उपरोक्त कार्रवाई की गयी।

रजौली थाना क्षेत्र के डोपटा गांव में नावालिग को जिंदा जलाने के मामले में बताया कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का फिलहाल कुछ कह पाना संभव नहीं है। प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाये जाने पर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। परनाडाबर थाना क्षेत्र के बागेश्वरी गांव में अधिवक्ता के घर हुये जानलेवा हमला मामले में उन्होंने बताया कि यह दो लोगों का भूमि विवाद का मामला है।

नामजद दर्जन भर लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। रजौली के जंगलों वे पहाड़ी इलाकों में अवैध खनन पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चला इस पर रोक लगाने का काम किया जायेगा। मौके पर सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद, रजौली एसडीपीओ भारतीय पुलिस सेवा पदाधिकारी विक्रम सिहाग, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी समेत कई थानेदार मौजूद थे।

विधायक ने किया ओरैना पंचायत की विकास कार्यों की समीक्षा, जाना योजनाओं का हाल

नवादा : नवादा राजद विधायक विभा देवी ने ओरैना पंचायत की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लिया। टीएमसी सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि नवादा विधान सभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसके अलावे सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और भ्रष्टाचारमुक्त रखकर वास्तविक लाभान्वितों तक पहुँचाना हम सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है।

बैठक में उपस्थित ओरैना पंचायत के सभी 13 वार्ड सदस्यों और वार्ड प्रतिनिधियों ने विधायक के समक्ष अपने क्षेत्र के विकास संबंधी आंकड़े प्रस्तुत किया तथा लंबित योजनाओं समेत प्रस्तावित योजनाओं को सूचीबद्ध किया गया। ओरैना पंचायत की मुखिया पति शैलेश महतो ने सभी वार्ड सदस्यों की बातें ध्यान से सुनकर उसपर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया।

उन्होंने पंचायत में जारी सभी विकास कार्यों पर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि योजना मद का सदुपयोग गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। राजद अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि अगर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य ठान ले तो कोई भी अधिकारी या बिचौलिया भ्रष्टाचार नहीं कर पायेगा और सभी विकास कार्य सही ढंग से हो पायेगा।

विषय प्रवेश कराते हुए शम्भु विश्वकर्मा ने कहा कि विधायक स्वयं इस बैठक को संचालित कर रहीं हैं इसलिए क्षेत्र में वंचित व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आप सभी जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। बैठक में राजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, राजद नेता सुरेन्द्र यादव, नंदकिशोर बाजपेयी, अनिल सिंह गुरु जी, मंजूर आलम, किशोरी यादव, देवनंदन प्रसाद, नरेश पासवान, इंद्रदेव सिंह, सरयुग रविदास, मो फारुख अंसारी, प्रतिमा देवी आदि शामिल थे।

पुलिस ने एक दिन में 83 फरारियों को किया गिरफ्तार, पत्रकारों ने लगाया उपेक्षा का आरोप

नवादा : एसपी अम्बरीष राहुल ने रविवार को पुलिस केन्द्र में प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि एक दिन में पुलिस ने 83 फरारियों को गिरफ्तार कर बड़ा काम किया है जिसके लिए 70 पुलिस तथा अधिकारियों की टीम गठित की गई थी। जिसमें विभिन्न प्रकार के अभियुक्त शामिल हैं ।

दूसरी ओर पत्रकारों ने कहा कि थाना के आसपास जिले में दिनदहाड़े छिनतई व बालू का अवैध कारोबार जैसे मामलों पर लगाम लगाने में पुलिस पूर्णत: विफल रही है । आमतौर पर सड़कों पर बालू भरे ट्रैक्टर गुजरते देखा जाता है। इस तरह के सवाल पूछे जाने के लिए अगर एसपी से फोन लगाया जाता है। तो वे कभी फोन नहीं उठाते।

हमेशा उनका कॉल बेसिक फोन पर अग्रेषित कर दिया जाता है जिस कारण अगर कोई सीधा उन्हें अपराधियों की सूचना देना चाहे तो निश्चित तौर पर यह काम संभव नहीं हो पाता है। डीजीपी के आदेश पर एसपी ने व्यापक पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया इतना सही है। लेकिन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अपराध पर लगाम लगाने में नवादा पुलिस पूर्णतः विफल रही है। कई अवैध धंधा बदस्तूर जारी है। जिसमें निश्चित तौर पर पुलिस की मिलीभगत है जिसमें पुलिस सख्ती से अपराधियों के तथा अवैध धंधे वालों के विरुद्ध पेश आएगी। निश्चित तौर पर अवैध कमाई का धंधा बंद हो जाएगा।

एसपी सीधे तौर पर सूचना को ग्रहण नहीं करते हैं ।जिस कारण कई विसंगतियां तथा अपराध के कई स्वरूप कायम दिखते हैं ।अगर एसपी स्वयं पहल करना शुरू कर दें, तो निश्चित तौर पर इस कदर के अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकता है। निश्चित तौर पर वर्तमान समय की पुलिससिंग जिले के इतिहास की सबसे रद्दी पुलिसिंग मानी जा रही है ।हालांकि एसपी ने वारंटी गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मानते हुए अपने साथ सभी पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपा ने का काम किया। यह सही बात है ऐसा करने से जनता में काम व दिखावा प्रसारित होगा। लेकिन जनता को सही तरीके से राहत नहीं मिल सकती।