Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

प्रतिभाओं को उड़ान देने में सहायक बनता है विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेला

– इंडियन इंग्लिश स्कूल में किया गया आयोजन

नवादा : प्रतिभाओं को उड़ान देने में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेला जैसे कार्यक्रम सहायक होते हैं। बच्चों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका इन कार्यक्रमों में मिलता है। उक्त बातें इंडियन इंग्लिश स्कूल सह कोचिंग सेंटर न्यू एरिया नवादा में आयोजित कार्यक्रम में कही गई। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेला में लिया भाग. स्कूल के छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार किए। डमी कंप्यूटर रोबोट, मॉडल टाउन, वाटर हार्वेस्टिंग, हाइड्रोलिक क्रेन, वोल्केनो आदि मॉडल बच्चों ने एक से बढ़कर प्रस्तुत किए।

विज्ञान के प्रति रुचि जगा कर बच्चों को शुरू से ही बाल वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा तरह-तरह के भोजन के स्टॉल लगाए गए। लाजवाब प्रकार के लजीज व्यंजनों के स्टाल पर बच्चों ने दुकानदार और कस्टमर की भूमिका निभाकर व्यवहारिक ज्ञान को सिखा. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के फाउंडर डायरेक्टर पंकज कुमार ने की और बच्चो को उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन, उपप्राचार्य इंदु ज्योति कुमारी, शिक्षक दयाल वर्मा, नांदेलाल कुमार, सुधीर कुमार, कामता प्रसाद, आलोक कुमार दया शंकर सिंह और शिक्षिका रोशनी कुमारी, निक्की कुमारी, रानी कुमारी, शिखा कुमारी और दीप्ती कुमारी का अहम योगदान रहा। प्रदर्शनी में स्पेशल तौर से तैयार किया गया कंप्यूटर रोबोट छाया रहा। स्वाति कुमारी, वर्षा, रिमझिम, कुणाल, शिवम, अभिषेक, त्रिलोक, शिवानी, सीमा आदि सैकड़ों विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।

विशाल कुमार की रिपोर्ट