मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित करने को लेकर हुई बैठक, उद्योग मंत्री एवं पूर्व विधान पार्षद भी रहे मौजूद
मधुबनी : मिथिला मैथिली भाषा के अग्रणी संस्था मैथिल समाज रहिका विस्तारित बैठक मध्य विद्यालय रहिका के परिसर में संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य सुमन कुमार महासेठ के अध्यक्षता में अगामी मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित करने को लेकर हुई।
आज का बैठक का मुख्य आकर्षण का केंद्र बिन्दु बिहार सरकार के उद्योग मंत्री मधुबनी के लोकप्रिय विधायक समीर कुमार महासेठ थे। अगामी पर्व एवं गतवर्ष के पर्व का ब्यौरा प्रस्तुत संस्था के सचिव प्रो. शीतलाम्बर झा ने दिया। सर्वसम्मति से आगामी पूर्व समारोह सह स्वर्ण जयंती समारोह 3 मार्च 2023 से 5 मार्च तक त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व कमिटी को ही अनुमोदन किया गया, जिसमें अध्यक्ष सुमन कुमार महासेठ, सचिव प्रो. शीतलाम्बर झा, उपाध्यक्ष जटाधर पासवान, मो. सनाउल्लाह एवं महादेव सहनी, कोषाध्यक्ष मधु राय सह सचिव भवेश कुमार झा पूर्वत बने रहेंगें।वहीं संस्था के मुख्य संरक्षक मंत्री समीर कुमार महासेठ, उप संरक्षक डॉ. हेम चन्द्र झा होंगे। यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक हरिभूषण ठाकुर वचौल एवं सह स्वागताध्यक्ष अभयानंद झा होंगे एवं कार्यसमिति एकाबन सदस्यीय होगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा यह संस्था बहुत ही पुराना एवं भाषाई आंदोलन में बढ़चढ़ कर काम किया है। इस संस्था के हमारे पिताजी स्व. बाबू राजकुमार महासेठ जी जीवनपर्यंत अध्यक्ष रहे और उन्हें काफी लगाव था। इसलिए मैं भी इस संस्था से जुड़कर अपने को गौरवांवित महसूस करता हूँ, और आगामी समारोह को पूर्ण सफल बनाने के लिए जो मुझे दायित्व मिला है उसे मैं हर सम्भव निभाने का प्रयास करूंगा।
वहीं, अध्यक्ष सुमन कुमार महासेठ ने कहा मैं पिछले चार वर्षों से अध्यक्ष हूँ, लेकिन जितना मुझे करना चाहिए वह नही कर सका। इस वर्ष जो समारोह होगा, उसे हर हाल में सफल बनाऊंगा और जोरदार ढंग से हमलोग मिलकर काम करूंगा।
आयोजन के सम्बंध सचिव प्रो. शीतलाम्बर झा ने कहा मैथिल समाज रहिका का पचास वर्ष होने जा रहा है। इस आगामी पर्व समारोह सह स्वर्ण जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा, जिसमें लब्ध प्रतिष्ठित विद्वतजनों, ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं देश स्तरीय नामचीन हस्तियों एवं मैथिली भाषा के सर्बोत्तम कालाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। धन्यबाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक सदस्य साहित्य अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत उदय चन्द्र झा बिनोद ने किया।
बैठक में कमलनाथ झा, कृष्ण कुमार साह,उदय भूषण निराला, चन्द्रकिशोर मंडल, जिला परिषद सदस्य उमर अंसारी, मुरारी झा, विभाकर झा, पवन कुमार झा, ललन मंडल,कामेश्वर कामत, संजीव कुमार झा, उदय कांत झा ललन, छत्रधर झा, रंजन कुमार झा, दीपू मिश्रा, बलराम पाठक, भोला झा, ललित सहनी,राजू झा, शंकर ठाकुर, हरिनाथ झा,प्रशांत झा, ब्रह्मानंद झा, विजय कुमार मिश्रा समेत अन्य कई लोगों ने भाग लिया।
सार्वजनिक जल स्रोतों यथा तालाबो,कुआँ आदि को अविलंब अतिक्रमण मुक्त करवाने का दिया निर्देश
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में डीडीसी विशाल कुमार ने कल देर शाम में जिला स्तरीय पदाधिकारियो,अभियंताओं एवं सभी बीडीओ,सीओ एसडीओ आदि के साथ वर्चुअल माध्यम से सप्ताहिक बैठक कर खाद की उपलब्धता, खाद की कालाबाजारी पर नजर, पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि उपलब्धता एवं निर्माण, बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण, एसडीआरएफ के लिए स्थायी आवासन स्थल एवं प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण,कृषि फीडर से किसानों को बिजली की उपलब्धता, नल-जल योजना,लंबित डीसी बिल आदि को लेकर संबधित पदाधिकारियो से एक एक कर विस्तार से समीक्षा किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
उन्होंने सभी सीओ, एसडीओ सहित वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया की खाद की उपलब्धता एवं कालाबाजारी पर नजर बनाए रखे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देश के अलोक में प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान खाद की उपलब्धता एवं कालाबाजारी को लेकर किसानों से मिलकर फीड बैक ले। खाद की दुकानों का औचक जाँच करें।
उन्होंने नलकूप विभाग के अभियंता को भी निर्देश दिया कि विधुत दोष से बंद पड़े नलकुपो को कार्यपालक अभियंता विधुत से समन्वय कर अविलंब चालू करवाएं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर नजर रख रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर खाद की कालाबाजारी नही होनी चाहिये। खाद की जमाखोरी एवम कालाबाजारी करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने विधुत विभाग को कृषि फीडर से नियमित रूप से कम से कम 16 घण्टे प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बुधवार को पंचायतो की होने वाली जांच में नल जल योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे,साथ ही यह हार हाल में सुनिश्चित करे कि जलापूर्ति नियमित रूप से होनी चाहिये।
उन्होंने पंचायतों के वार्डो में सोलर लाइट लगाने की योजना को लेकर भी विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के लिए भूमि की उपलब्धता को लेकर भी समीक्षा किया एवं सभी सीओ को अविलम्ब भूमि उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया, ताकि जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा सके। उन्होंने सभी सीओ को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक जल स्रोतों यथा तालाबो,कुआँ आदि को अविलंब अतिक्रमण मुक्त करवाने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने डीसी बिल की समीक्षा के क्रम में कहा कि लंबित डीसी बिल का निष्पादन नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर जबाबदेही कर करवाई की जाएगी, साथ ही अब वेतन भी स्थगित होगा एवं उनके विरुद्ध विभागीय करवाई को लेकर सबंधित विभाग को पत्र भी भेजा जाएगा।
बेनीपट्टी अंचल अधिकारी एवम बीडीओ कार्यालय में सबसे अधिक डीसी बिल लंबित पाया गया। डीडीसी ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि जून के पहले हर हाल में स्थायी बाढ़ स्थल का निर्माण करवा लें, ताकि बाढ़ आपदा की स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके। गौरतलब हो कि जिले में आठ स्थायी बाढ़ स्थल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे तीन का कार्य पूर्ण हो चुका है।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नरेश झा, डीपीआरओ सह आपदा प्रभारी परिमल कुमार सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी कार्यालय कक्ष से और सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर जांच मे सैकड़ो मरीजों ने उठाया लाभ, पड़ोसी देश नेपाल के भी आये मरीज
मधुबनी : मिथिलांचल के लाइफलाइन के नाम से जानने वाले मधुबनी जिले के बसुआरा इस्तिथ एकमात्र क्रिब्स हॉस्पिटल द्वारा आज सुबह के 9बजे शाम के 4बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें मधुबनी जिला के साथ साथ पड़ोसी जिला दरभंगा एवं पड़ोसी देश नेपाल तक के सैकड़ो मरीज़ो ने अपना मुफ्त जाँच करबाया।
इस मौके पर क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम. नेयाज़ी ने बताया की लगभग एक हजार मरीजों को आज देखा जाना है। डायरेक्टर नेयाज़ी बताया की इस कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य था की जो मरीज़ किसी तरह की परेशानी से हॉस्पिटल तक नहीं आ पाते हैं, चाहे वो पैसे की दिक्कत हो उनके लिए मधुबनी के 50वा स्थापना दिवस के अवसर पर इसका आयोजन किया गया हैं।
एम. नेयाज़ी ने जिला एवं नगर वासियो के लिए आश्वाशन दिया हैं की इस तरह का कैंप वो हर क्षेत्र में करवाते रहेंगे। एम. नेयाज़ी ने कहाँ की उनके हॉस्पिटल में गरीब मरीज़ो के लिए आयुष्मान कार्ड के द्वारा भी इलाज़ किया जाता हैं। जैसे हड्डी का किसी भी तरह का ऑपरेशन, स्टील लगाना और निकलना, बबासीर का ऑपरेशन, हैड्रोशील का ऑपरेशन इत्यादि। इस कैंप मैं ह्रदय रोग, मेडिसिन विभाग, स्त्री रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया हैं। जिन मरीज़ो को जाँच की जरूरत थी उनको विशेष छूट पर जाँच भी किया गया हैं।
वहीं, एचआर मैनेजर रोशन झा ने बताया की इस तरह के कैंप का आयोजन जिला के अगल अलग ब्लॉक में किया जाता हैं और आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा। वहीं, प्रबंधक मो. नौशाद ने बताया की इस तरह के कैंप के आयोजन से गरीबो के लिए बरदान साबित हुआ, जो पैसे के अभाव में डॉक्टर और जाँच नहीं करवा पाते हैं। इस कैंप में डॉ. आमिर हुसैन, डॉ. साकेत झा, डॉ. अबू अकरम, डॉ. अबू अम्मार, डॉ. पुष्पम झा, डॉ. गौरव, डॉ. अभिषेक एवं डॉ. नूरुल नैन ने सभी मरीज़ो को अपनी सेवाएं दी।
एफसीआई के द्वारा 25 दिसंबर से होगी 29वां क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, टी-20 टूर्नामेंट को सफल बनाने को ले हुई बैठक
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव के प्रांगण में एफसीआई अध्यक्ष शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की सदस्यों का बैठक आयोजित की गयी, जहां बैठक में एफसीसी की 29वां चैंपियन कप प्रतियोगिता टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर एफसीसी अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर को दीन दयाल उच्च विद्यालय उमगांव के प्रांगण में सुबह दस बजे टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा, उसके बाद दो टीमों के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी विभिन्न जिला समेत नेपाल के कई टीम भाग लिए हुए है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस मैच का आनंद लेने का अपील खेल प्रेमियों से की है। उक्त मौके पर मिथिलेश कुमार झा, अताउर रहमान,ब्रजेश मिश्र,गिरिजा प्रसाद साह,संजय गुप्ता,सैयद उमेर अहमद,संतोष कुमार महतो,जय शंकर महतो,राज किशोर यादव,मनोज कुमार,जैकी विश्वास,ऋषिकेश झा समेत एफसीआई के कई सदस्यों ने अपने-अपने विचारों को रखा।
लड़की अपहरण कांड के दो फरार आरोपित गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने अलग-अलग अपहरण कांड मामले में दो प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि कांड संख्या-166/22 के अप्राथमिकी अभियुक्त दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना क्षेत्र के निजरा मोहमदा गांव निवासी मो. ईरशाद को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कांड संख्या -63/21 के फरार अभियुक्त स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिने गांव निवासी मो. कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर ली गयी है। दोनों अभियुक्त के विरुद्ध लड़की की अपहरण का मामला दर्ज है, दोनों को जेल भेज दिया गया है।
सरकारी जमीन से दो शीशम का पेड़ काटने को ले सीओ से की कार्रवाई का मांग
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के सोहपुर गांव के समीप कमला नहर पुल के किनारे लगे शीशम के दो पेड़ काटकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त दोनों पेड़ का कीमत तकरीबन 50 हजार से अधिक का आंकी गयी है। इस मामले को लेकर रामपुर गांव निवासी नंद किशोर साह ने सीओ हरलाखी, एसडीओ बेनीपट्टी व कमला नहर विभाग के एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है।
आवेदक नंद किशोर साह ने बताया कि उनका एक जमीन सोहपुर नहर पुल के समीप है। उनके पिता वर्षों पूर्व दो सीसम का पेड़ लगाए थे, जो सरकारी हो गया था। उक्त दोनों सीसम को चोरी छिपे सोहपुर गांव निवासी मो. यूनुस का पुत्र मो गुलजार ने काटकर ले गया, जिसकी सूचना दो दिन बाद मिलने पर जब हम गए तो हमने देखा कि मो. गुलजार साक्ष्य को छुपाने के लिए शीशम पेड़ का जड़ भी खोद कर निकालने का प्रयास कर रहा था।
जिसका वीडियो बनाते देख उन्होंने गाली-गलौज देते हुए धक्का मुक्की करने लगा। जब हम बोले कि हरा पेड़ काटना कानूनी अपराध है, तुमने पेड़ के को चोरी छिपे क्यों काटा। तो उसने बोला कि पेड़ सरकारी था, तुम कहने वाले कौन होते हो?इस बबात सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नलजल योजना की लाखों रुपये गबन का आरोप
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर पंचायत सचिव ने नलजल योजना में लाखों रुपये गबन करने के आरोप में खिरहर पंचायत वार्ड नम्बर 10 के पूर्व वार्ड सदस्य अतर गुलाब देवी व पूर्व वार्ड सचिव अशोक साफ़ी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जिला पदाधिकारी मधुबनी, उप विकास आयुक्त व जिला पंचायत पदाधिकारी के द्वारा अपूर्ण नलजल योजना को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश प्राप्त है, जिसको गंभीरता से लेते हुए बीडीओ व बीपीआरओ ने पूर्व में स्थल जांच के बाद संबंधित वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव को नोटिस भेजकर अविलंब कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया था।
लेकिन, अब तक पूरा नहीं किया गया है। जबकि प्राक्कलित राशि 17 लाख 72 हजार में विभाग के द्वारा 16 लाख 84 हजार वार्ड क्रियांवयन व प्रबंधन समिति के खाते में दिया जा चुका है, जिसमें 15 लाख व्यय करने के बाद मापी पुस्त में महज 10 लाख 1967 रुपए ही संधारित है। कहा गया है कि उक्त नामजद दोनों व्यक्तियों के द्वारा चार लाख 98 हजार 33 रुपये गबन करने का मंशा है।इस बाबत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।
बिना कार्यकारिणी समिति के हस्ताक्षर के बिना कार्य किए जाने का मामला आया सामने, जिला समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिए आवेदन
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नुरचक पंचायत में बिना कार्यकारिणी समिति के हस्ताक्षर के बिना कार्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर वार्ड सदस्यों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वार्ड संख्या 1,3 और 13 में पंचायत सचिव की मिलीभगत से काम करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर नुरचक पंचायत के उप मुखिया लाल साह, वार्ड सदस्य साजिदा प्रवीण, फुलवीवी, रजनीश कुमार उमेश चौपाल ने जिला समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिए गए आवेदन में फर्जी हस्ताक्षर से कराए जा रहे काम पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। वार्ड सदस्यों का कहना है कि पंचायत में वार्ड सदस्यों को किसी प्रकार की योजना से संबंधित सूचना और जानकारी नहीं दी जाती है। इस मामले को लेकर बीपीआरओ चंदेश्वर प्रसाद ने पंचायत सचिव को तीन दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपौली उत्तरी पंचायत स्थित रुपौली गांव निवासी मोहन झा एवं कृष्णा झा तथा आशीष झा के घर पतौना थाना अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा के नेतृत्व में आरोपी के घर इश्तेहार चस्पा चिपकाया गया।
वही न्यायालय में ससमय उपस्थिति होने को लेकर गांव के लोगों को भी आरोपी को कहने के लिए जागरूक किया गया। इस बाबत श्री शर्मा ने बताया कि अभियुक्त जल्द से जल्द न्यायालय में उपस्थित नहीं होगा, तो उसके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।वहीं, राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि आरोपी पर न्यायालय में मारपीट का मामला चल रहा है।
नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट बन गीता ने किया नाम रौशन
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के स्थानीय दतुआर पंचायत के दतुआर ग्राम निवासी स्व. बासुदेव महतो की पुत्री व सेवानिवृत भारतीय सैनिक यमुना प्रसाद सिंह की बहन गीता कुमारी ने उत्तर प्रदेश, यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस में नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट का पद प्राप्त कर अपने परिवार सहित गांव का नाम रौशन किया है। गीता की इस शानदार सफलता से परिवार के लोग काफी गदगद हैं। इस बाबत परिजनों ने बताया कि गीता ने अपनी लगन व परिश्रम के बदौलत इतनी कम उम्र में जो पद हासिल की है, वह प्रशंसनीय है।
उल्लेखनीय है कि गीता उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस सेफ़ई, इटावा में डिप्टी नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट के पद पर कार्यरत थी। उन्होंने विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर करीब एक पखवारा पूर्व ही नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट के पद पर आसीन हुई है। विशुद्ध ग्रामीण परिवेश में पलीबढी एवं शिक्षा ग्रहण करने वाली गीता ने कठिन संघर्ष के बल इस मुकाम को हासिल की है। इधर गीता की सफलता पर पड़ोसी राम औतार साह,अरुण कुमार सिंह,भाई गंगा प्रसाद सिंह,यमुना प्रसाद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
मवेशी घर मे आग लगने से निर्दोष बेज़ुबानो की मौत
मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखण्ड के लौकहा थाना क्षेत्र के बलानपट्टी गांव वार्ड नम्बर 6 निवासी बिहारी राम के मवेशी घर में देर रात अचानक आग लग गई। जब तक परिजन गहरी नींद से उठ कर कुछ कर पाते, तब तक भीषण आग ने पुरे घर को लील लिया। इस भीषण अगलगी कांड में गर्भधारण किये हुए पशुओं समेत कई बेज़ुबानो की दर्दनाक मौत हो गयी।
परिजन के अनुसार छह बकरी के बच्चे, आठ बकरी जिनमें से चार को गर्भ था, एवं एक भैंस का बच्चा जिसकी विदारक मौत हो गयी। वही तीन भैंसे गंभीर रूप से झूलसी हुई ज़िंदगी और मौत से लड़ रही है। इस बाबत राजद के स्थानीय प्रखंड अध्यक्ष खुटौना सद्दाम हुसैन,रामनारायण पासवान,राम रूप राम, जीतेन्द्र राम सहित ग्रामीणों ने कहा दुखद घटना की मुआवजा जल्द मिलना चाहिए।
युवाओं ने किया रक्तदान, कहा रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं
मधुबनी : अयाची नगर युवा संगठन के तत्वाधान में डॉक्टर सर गंगा नाथ झा वाचनालय सरिसब-पाही प्रांगण में संस्था संस्थापक विक्की मंडल के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर सह रक्तदाता भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ब्लड बैंक प्रबंधक मुकेश सिंह, सुनील झा, अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल द्वारा फीता काटकर किया गया। उक्त शिविर में 27 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को संस्था के तरफ से सम्मान पत्र, मोमेंटो और एचडीएफसी के तरफ से एक लंच बॉक्स प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अयाची नगर युवा संगठन के सदस्य अपना रक्तदान कर जरुरतमंद रोगियों को रक्त देते हैं, और उनकी अमूल्य ज़िन्दगी की रक्षा कर रहे हैं। ऐसे अब तक कई लोग हैं, जिनकी धमनियों में इन रक्तवीरों का रक्त बह रहा है। ऐसा भी नहीं कि ये रक्तवीर केवल अपने क्षेत्र के लोगों की जान बचाते हैं, अपितु कहीं से भी अगर इनके पास मदद की गुहार आती है, तो ये तुरन्त रक्त उपलब्ध करवाने का महान काम कर रहे हैं।
संगठन के संस्थापक विक्की मंडल बताते हैं, रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। युवाओं को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, ताकि ब्लड बैंक में ब्लड भरा रहे। रक्तदान के लिए धन की जरूरत नहीं है, एक बड़ा दिल की जरूरत होती है। रक्तदान करने से बहुत सारी बीमारियां भी शरीर से दूर रहती है।
आज इन्होंने किया रक्तदान…….
अरुण साहू,रबनेश्वर शर्मा,सुकुल मिश्रा,सुनील झा,विकास कुमार साहू, मीनातुल्ला, रमेश कुमार चौधरी, जयराम यादव,रमेश कुमार यादव, अक्षय कुमार झा,विद्यानंद झा,मुकेश कुमार झा, नीरज कुमार, गोपाल चौधरी,अमन कुमार साफी, ब्रजनंदन खां, निर्मल कुमार झा, मनीष कुमार राय, पवन कुमार झा, अंकित सिंह ठाकुर,राजा चौधरी, किशुन जी साह, संतोष कुमार, प्रवीण झा, अनुज कुमार गौरव, गौतम कुमार मिश्रा,शैलेश झा थे। आज इस मौके पर संगठन के कृष्णकांत मंडल, दीपक कुमार, मनोज कंठ, सतीश कुमार, नंदू कुमार, कौशल मैथिल, राजा कुमार, संतोष आदि उपस्थित थे।
गुप्त सुचना के आधार पर 120 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के के खजौली स्थानीय थाना पुलिस ने 120 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक प्रक्रिया में मधुबनी भेज दिया। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई इन्द्र देव सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा उक्त शराब धंधेबाज को कन्हौली चाफी टोल से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के नाजिरपुर ग्राम निवासी रामप्रीत पासवान के पुत्र रोहित कुमार पासवान उर्फ अरुण कुमार पासवान के रूप में हुई है। वह शराब की एक खेप लेकर अपनी बाइक से कन्हौली चाफी टोल से गुजर रहा था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट