योद्धा पलंग पर सो कर यूं ही प्राण नहीं त्यागा करते वो वीरगति को प्राप्त करते हैं
नवादा : नमन है वैसे वीर सपूतों को, नमन है आपकी जीवन यात्रा को। आपके शौर्य को राष्ट्र सदैव नमन करेगा। उक्त बातें देश के सीडीएस प्रमुख बिपिन रावत सहित 13 जवान के पहली पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते समय कही गयी। पार नवादा अंबेडकर नगर स्थित दून पब्लिक स्कूल के सभागार में दिवंगत आत्मा को याद किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने हाथों में कैंडल जलाकर तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि योद्धा पलंग पर सो कर प्राण नहीं त्यागा करते, वह वीरगति को प्राप्त करते हैं। देश के पहले सर्वोच्च सेना प्रधान बिपिन रावत सहित 13 जवानों की असमय प्लेन दुर्घटना में मौत हम लोगों को उनकी शहादत की याद दिलाएगा।
स्कूल के विद्यार्थियों ने देश के जवानों की शहादत को याद करते हुए शौर्य और बहादुरी के साथ देश के लिए अपनी अहम भूमिका निभाने की बात कही. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रूपक कुमार, शिक्षक आशुतोष सुमन, गुड्डू कुमार, रोहित कुमार, राजीव कुमार, मिस निखत, रेशम कुमारी, प्रीति कुमारी, ललिता कुमारी, मिस गौसिया, शिरीन कुमारी, पलक कुमारी, मधु कुमारी आदि मौजूद थे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट