Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

08 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

प्रखंड स्तरीय तरंग मेला स्पोर्ट्स उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय तरंग मेला स्पोर्ट्स उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व महेश पासवान, पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन पूर्व बीआरपी शत्रुघन रय व राजेश कुमार झा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान एवं भगवती गीत से किया गया। तरंग मेघा स्पोर्ट्स कार्यक्रम के दौरान प्रखंड स्तरीय सभी प्राथमिक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय के द्वारा चयनित बालक बालिका का 100 मीटर, 800 मीटर दौर, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल प्रतियोगिता एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन मैं भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के अंक लाने वाले बालक बालिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित की गया।

मौके पर बीडीओ ने कहा कि सरकार तरंग स्पोर्ट्स कार्यक्रम विद्यालय में चला कर बच्चों को खेल खेलने की प्रेरित करते हैं, जिससे बच्चों को मानसिक विकास बौद्धिक विकास के साथ अनुशासन की सीख मिल सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को खेल खेलने के लिए प्रेरित किया जाता हैं, जिससे बच्चे आगे चलकर एक प्रतिभावान खिलाड़ी के रूप में उभर कर जिला राज्य एवं देश के नाम रोशन कर सके। इस मौके पर विघापति प्रेस क्लब के महासचिव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिस्फी प्रखंड से हर वर्ष जिला एवं राज्य स्तर पर बच्चे पुरस्कृत हो रहे हैं, जो एक गौरव की बात है इस वर्ष भी कई बच्चे जुड़ जाएंगे।

वहीँ, बीपीआरओ ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा यह कार्यक्रम विद्यालय में चलाकर बच्चों की भविष्य बनाने का काम कर रही है। इस मौके पर अशोक साफी, अखिलेश्वर ठाकुर, दिनेश यादव, विनोद कुमार झा, मो. अल्तमश, शत्रुघ्न राय, राजीव कुमार, झा, कन्हैया कुमार, मो. जाकिर हुसैन, शशिभूषण, कृष्ण, शाहिद अख्तर, राजाराम यादव, फुलेश्वर सिंह, भारती, सीमा झा, राजेश कुमार झा, सुदी लाल यादव, शंभू नारायण सिंह, राम कुमार साह, देवेंद्र कुमार साह, महेश यादव, मो. रिजनानुल हक सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

जिलावासी हो रहे आयुष्मान,नवंबर में 861 लाभार्थियों ने उठाया लाभ

मधुबनी : सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिले के लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के लाभार्थी ना केवल सरकारी अस्पताल वरन बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी अपने इलाज करवा रहे हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिले के लाभार्थियों का कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के लिए आवश्यक उपचार किया गया। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों ने एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा, श्री कृष्णा हॉस्पिटल रायपुर, पंचम हॉस्पिटल लुधियाना, आई क्यू विजन प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव, श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल अहमदाबाद जैसे बड़े अस्पतालों में अपना इलाज करवाया।

मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में गति प्रदान करने के लिए सरकारी अस्पताल में आने वाले आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित कर इलाज प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं पंचायत प्रतिनिधि, जीविका के प्रतिनिधि, वीएलई(विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) पंचायत स्तर पर बैठक कर लोगों को आयुष्मान योजना के बारे में तथा संबंधित सूची के बारे में अवगत कराने को कहा गया है, ताकि आयुष्मान कार्ड बनाने में लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जिले में 23 लाख 70 हजार 685 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। अब तक 1,38,491परिवार के 2,73,638 लाभार्थी कार्ड बनाया गया है। शेष लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाना है।

नवंबर में 861 लोगों ने उठाया लाभ

डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया नवंबर 2022 में जिले के 861 लोगों ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश के विभिन्न बड़े अस्पतालों में अपना इलाज करवाया, जिसके लिए सरकार ने 85 लाखों रुपए खर्च किए। वहीं जिले में अब तक 18,639 मरीजों को योजना के तहत लाभ मिला है, जिसमें 10,780 लोगों का जिले के सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज किया गया। जिसके लिए 8 करोड़ का भुगतान किया गया है। जिला व जिला से बाहर के अस्पताल के लिए कुल 21करोड़ का केंद्र व राज्य सरकार ने खर्च किया है।

पात्र लाभार्थियों का बनता है गोल्डन कार्ड

केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 को गरीबी से परेशान लोगों के नि:शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इसमें सोशल इकनॉमिक कॉस्ट सेंसेज 2011 (सेक डेटा) के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को लाभ दिलाने के लिए पात्र माना गया था। बीओसीडब्ल्यू के पंजीकृत मजदूरों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसी के तहत लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रियरंजन ने बताया कि जिले भर में आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी अस्पताल सहित 5 प्राइवेट अस्पताल पंजीकृत हैं। इसमें लाभार्थी को लाभ लेने व गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिलांतर्गत,

•मधुबनी मेडिकल कॉलेज

•क्रिब्स हॉस्पिटल

•हरसन हॉस्पिटल

•मां उग्रतारा नेत्रालय

•आस्था सर्जिकल अस्पताल

सूचीबद्ध हैं एवं सभी सरकारी अस्पतालों में भी योजना का लाभ दिया जा रहा है, साथ ही योग्य निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया भी की जा रही है।

यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे सफल बनापात्र लाभार्थी को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाजने में सभी की सहभागिता अनिवार्य है। पात्र लाभार्थी को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही उन्होंने जिले के योग्य अस्पतालों से आग्रह किया है कि इस योजना से जुड़ें तथा गरीब तबके के लोगों को इस योजना का लाभ दिलाएं।

गुजरात के भारी जीत पर भाजपा कार्यलय पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे मनाया गया जश्न

मधुबनी : आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय के सभागार में गुजरात विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत एवं बिहार में उपचुनाव में कूढनी में भाजपा के शानदार जीत पर भाजपा कार्यालय में रंग-अबीर लगाकर एवं लड्डू खिलाकर जश्न मनाया गया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा ने कहा कि पूरे देश में मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है, जिसके कारण गुजरात में भारी बहुमत के साथ भाजपा की पुनः सरकार बनी है। बिहार विधानसभा उपचुनाव में एक तरफ महागठबंधन के सभी सभी नेता भाजपा को हराने में लगे थे, उसका जवाब बिहार की जनता ने दे दिया। आगामी लोकसभा एवं बिहार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीतेगी।

इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री संजीव कुमार बादल, देवेंद्र कुमार यादव, ज्योति नारायण मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी, नागेंद्र राउत, शंकर झा, अशोक राम, मीना देवी, पवन ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, श्याम हरी चौधरी, अविनाश झा सहित कई कार्यकर्ता कार्यालय में जश्न मना रहे थे।

प्रखंड अध्यक्षओं की सूची हुई जारी, जिलाध्यक्ष ने दी बधाई

मधुबनी : प्रो. शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि मधुबनी जिला के सभी प्रखंडों के सांगठनिक चुनाव के उपरांत प्रदेश निर्वाची पदाधिकारी ने विधिवत सभी प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है।

इसमें मधवापुर से शिवचंद्र झा, हरलाखी से अजय कुमार राय, बेनीपट्टी से कौशल किशोर चौधरी, बिस्फी से सुनील चौधरी, रहिका से मो. सबीर, कलुआही से मो. शकील, पंडौल से सुनील कुमार झा, मधुबनी नगर से अविनाश झा, खजौली से उपेंद्र यादव, जयनगर से सुरेंद्र कुमार महतो, बासोपट्टी से विवेकानंद झा, लदनियां से शकील अख़्तर, लौकही से राम प्रसाद यादव, बाबूबरही से अनिल कुमार अनिल, खुटौना से अजहर खुर्शीद उर्फ़ गुड्डू, राजनगर से सुरेंद्र मिश्रा, मधेपुर से मो. अब्दुल दैयाम हासिम, फुलपरास से रणधीर सेन, झंझारपुर से आनंद कुमार झा, अंधराठाढ़ी से बिनोद कुमार झा, घोंघारडीहा से रघुनाथ झा राजा, लखनौर से वीरेंद्र झा है।

प्रो. झा ने कहा है जिला के आठ प्रखंडों में इस बार बदलाव हुआ है, इन जगहों पर युवाओं को तरजीह दी गई है। जिलाध्यक्ष प्रो. झा ने आशा व्यक्त किया है कि राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के सभी आदेशों को मधुबनी जिला के सभी प्रखंडों में सक्रियता से लागू किया जा सकता है, और सभी नव निर्वाचित अध्यक्षों बधाई दी है।

सुमित कुमार राउत ने किया 43वाँ रक्तदान, शरीर दान करने का भी लिया संकल्प, लोगों के लिए बने प्रेरणास्रोत

मधुबनी : जिले के जयनगर निवासी सुमित कुमार राउत नेअपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर 43वीं बार रक्तदान किया। ऐसा करके वो लोगों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बन चुके हैं। इससे पहले वो 42बार अपने जीवन मे रक्तदान कर चुके हैं।

इस बार जिले के बासौपट्टी निवासी एक साथी पत्रकार की चाची को कैंसर के इलाज के क्रम मे रक्त की आवश्यकता पड़ी। ये जानकारी ज़ब सुमित कुमार राउत को किसी माध्यम से मिली, तो तुरंत उन्होने पीड़ित परिवार से सम्पर्क कर उनको मदद का भरोसा दिया। उन्होंने खुद ही दरभंगा के शुक्ला ब्लड बैंक के ब्लड बैंक में जाकर उक्त मरीज के लिए अपना रक्तदान कर उनको रक्त दिलवाया। तत्पश्चात इसके बाद वो उसी मरीज के परिजन एवं मरीज को छः यूनिट प्लेटलेट्स एवं दो यूनिट रक्त भी डोनर कार्ड के माध्यम से दिलावाया।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती है। रक्तदान महादान होता है धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं, और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी रक्तदान करने से डर लगता है, तो हमारा कर्तव्य है कि उन्हें जागरूक करें। यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिदगी बच सकती है।

सुमित कुमार राउत ने बताया कि रक्तदान को ले एक माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के बैनर तले माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक नाम से एक समूह बनाया गया है, जिसमें किसी को भी रक्तदान की जरूरत होने पर सम्पर्क कर सकता है। उसे समूह के सदस्य या जनपहचान वाले किसी व्यक्ति को जिस ग्रुप का रक्त की जरूरत होता है, उस ग्रुप का सदस्य रक्तदान करने के लिए स्वयं आगे आते हैं। अभी तक सैकड़ों लोगों को समूह के डोनर कार्ड के माध्यम से रक्त की मदद किया गया है। आगे भी समूह का यही उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों की जिदगी बचाया जाए।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं, और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं, तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

बता दें कि इससे पहले वो कई बार रक्तदान शिविर भी आयोजित कर चुके हैं, साथ ही रक्तदान के क्षेत्र में इनका परिवार भी अछूता नही है। इनके परिवार के सदस्यों ने भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 42 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचा चुके हैं, साथ ही उन्होंने अपना शरीर भी मरणोपरांत देने की घोषणा कर चुके हैं। बता दें की कोरोना काल मे भी निर्भीक होकर दरभंगा, मधुबनी में जाकर इन्होंने जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया हुआ है।

कृषि पदाधिकारी खाद कालाबाजारी में अहम भुमिका

मधुबनी : जिले के खजौली बाजार स्थित मंगती चौक पर एक बैठक जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा खाद माफियाओं के संरक्षण एवं खाद कृषि पदाधिकारी द्वारा जिला में खाद कीकालाबाजारी करने में अहम भूमिका निभाने वाले के खिलाफ में विधान परिषद प्रतिनिधि कुंदन कुमार सिंह के अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि शंभूनाथ ठाकुर ने कहा कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी पर कृषि पदाधिकारी के द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।सदर अनुमंडल स्वच्छ छवि और ईमानदार प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। बल्कि कृषि पदाधिकारी द्वारा जिला में खाद की खजौली/खजौली बाजार स्थित मंगती चौक पर एक बैठक जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा खाद माफियाओं के संरक्षण एवं खाद कालाबाजारी करने में अहम भूमिका निभाने वाले के खिलाफ में विधान परिषद प्रतिनिधि कुंदन कुमार सिंह के अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई। बैठक में विधायक प्रतिनिधि शंभू नाथ ठाकुर ने कहा कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी पर कृषि पदाधिकारी के द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।

सदर अनुमंडल स्वच्छ छवि और ईमानदार प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, बल्कि कृषि पदाधिकारी द्वारा जिला में खाद की कालाबाजारी व्यापक पैमाने पर करवाई जा रही है और खाद माफियाओं को भरपूर संरक्षण देकर धन उगाही कर रहे हैं, जो घोर निंदनीय है। वही उन्होंने कहा कि कृषि पदाधिकारी के चल और अचल संपत्ति की जांच होनी चाहिए और इस पर सरकार अविलंब कठोर कार्रवाई करें। वही सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से होटल गोकुल राज में छापामारी खाद कालाबाजारी ऊपर किया गया और संरक्षण जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा दिया गया, वह घोर निंदनीय है। जबकि खाद माफियाओं के ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन कृषि पदाधिकारी खाद माफियाओं से खुद मिले हुए हैं।

कृषि पदाधिकारी के द्वारा बयान आता है, जो हमारा ₹50000 का चश्मा तोड़ दिया गया। अगर भ्रष्टाचार के लोकप्रिय कृषि पदाधिकारी नहीं है, तो ₹50 हजार का चश्मा कहां से आया जो तोड़ने का आरोप लगाए हैं। वही युवा नेता मुकेश कुमार यादव ने कहा कि उसी परिसर में जहां छापा हुई, साल भर पूर्व उस जगह को सील किया गया था और वह लाइसेंस रद्द हो चुकी थी। फिर कृषि पदाधिकारी लाइसेंस दोबारा निर्गत कैसे करवाया गया? ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर अभिलंब कार्रवाई कर जेल भेज देना चाहिये।

वही अभिषेक कुमार मोनू ने कहा कि जिला में किसान त्रस्त है और समय पर खाद नहीं मिलना समय पर बीज नहीं मिलना आए दिन कृषि पदाधिकारियों के द्वारा दुकानदारों से जबरन छापे कर डरा धमकाकर व्यापक पैमाने पर वसूली कर रहे हैं, जो घोर निंदनीय है।इस मौके पर संघ के अधिकारी दिनेश राय,जुगत प्रसाद,विवेक सिंह गुठलू ,राजा कुमार,सतीश कुमार यादव, सोनू कुमार यादव,विनोद कुमार यादव,विनोद पांडे,राम प्रसाद महतो, सुधीर सिंह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

बिहार की राजनीति में परिवर्तन का संकेत है कुढनी का चुनाव परिणाम : प्रफुल्ल ठाकुर

मधुबनी : बिहार में जदयू के महागठबंधन मे शामिल होने के बाद पहले गोपालगंज मोकामा तथा आज कुढनी बिधानसभा उप चुनाव के परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार की राजनीति परिवर्तन की संभावनाओं के दौर से गुजर रही है। कुढनी बिधानसभा उप चुनाव में जिस तरह से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार को समाज के सभी वर्गों ने सिरे से खारिज कर दिया है वह इस बात के संकेत है कि नीतीश कुमार तथा तेजस्वी यादव का नेतृत्व बिहार के लिए बोझ बन चुका है।

टीम आरसीपी के बरिष्ठ सदस्य प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कुढनी बिधानसभा उप चुनाव परिणाम आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया मे उपरोक्त बातें कही हैं। श्री ठाकुर ने नीतीश कुमार के नेतृत्व को बिहार के लिए अभिशप्त तथा कार्यकर्ताओं के लिए संताप बताते हुए कहा कि जनाधारविहीन नेताओं की मंडली मे चापलूसों तथा चाटुकारों से घिरे सीएम नीतीश कुमार जी को अब राजनीति से संयास लेनी चाहिए नहीं तो बिहार की जनता उन्हें राजनीतिक वनवास देने का मन बना चुकी है।

ठाकुर ने कुढनी चुनाव परिणाम को जदयू कार्यकर्ताओं के लिए आइना बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ पार्टी के आधा दर्जन प्रकोष्ठो मे नेतृत्व देने के बावजूद उक्त समाज के लोगों ने जदयू को सिरे से खारिज कर दिया जबकि राष्ट्रीय संसदीय वोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ कुशवाहा समाज के उम्मीदवार रहने के बावजूद इस समाज के बहुलता वाले क्षेत्रों में भी जदयू उम्मीदवार को करारी शिकस्त मिली जो इस बात को साबित करता है कि अगड़ी जातियों के साथ साथ अब अति पिछड़ा एवं कमजोर एवं बंचित समाज के बीच भी नीतीश कुमार की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है।

ठाकुर ने जदयू को डूबता हुआ जहाज की संज्ञा देते हुए कहा कि राष्ट्रीय संगठन प्रभारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जी का नेतृत्व जदयू के लिए स्वर्णिम काल माना जायेगा जब बिहार के हर बूथ तक पार्टी की संगठनात्मक पहचान कायम हुई तथा कार्यकर्ताओं के बीच पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जी के बढती विश्वसनीयता से घबड़ाकर जनाधार चापलूसों के सलाह से नीतिश कुमार ने विभिन्न तरह के आत्मघाती फैसले लिए जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में वर्तमान अध्यक्ष की ताजपोशी एवं एनडीए से अलग होकर महागठबंधन मे शामिल होने जैसे अव्यवहारिक फैसले शामिल हैं।

श्री ठाकुर ने नीतीश कुमार की नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि जिस जंगलराज को बदलने के लिए लाखों कार्यकर्ताओं ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया नीतीश कुमार अब उसी जंगलराज के वारिश तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात सार्वजानिक रूप से कह रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतान पड़ेगा तथा अब नीतीश कुमार के राजनीतिक अवसान की पटकथा शुरू हो चुकी है।

ज़िप अध्यक्ष बिंदु गुलाब ने की मधुबनी सदर अस्पताल का देर रात औचक निरीक्षण

मधुबनी : बीती देर रात मधुबनी की जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब को बाबूबरही के क्षेत्र संख्या-33 के जिला पार्षद जय किशोर यादव ने सूचना दी कि उनके क्षेत्र की एक गर्भवती महिला, जो तत्काल सदर अस्पताल में भर्त्ती थी, जिसको रक्त की आवश्यकता है। रक्तदाता भी वहाँ उपस्थित हैं, किन्तु डॉक्टर पूरा सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस बात की सूचना मिलते ही देर रात लगभग 10:30बजे से 11बजे के बीच ज़िप अध्यक्ष बिन्दु गुलाब स्वयं सदर अस्पताल तत्काल पहुँची और औचक निरीक्षण करने लगी। उनके पहुँचते ही पूरे अस्पताल में हड़कम्प मच गया।

ज़िप अध्यक्ष ने सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की खोज की और उनसे अस्पताल में इलाज का सारा ब्यौरा ली। फिर वार्डों में इलाजरत मरीजों से मिलकर उनका हालचाल पूछी। किसी मरीज ने कुछ खास शिकायत नहीं की। फिर गर्भवती महिला को ससमय खून दिलवाया गया, जिससे उसकी हालत में सुधार परिलक्षित हुआ। मीडिया से बात करते हुए बिंदु गुलाब बोली कि अस्पताल में कुछ खास गड़बड़ी नहीं मिली है और मैं रात में मरीजों के हो रहे इलाज को देखने आई थी।

ज़िप अध्यक्ष के साथ उस वक़्त भारत भूषण (पूर्व ज़िप उपाध्यक्ष), आलोक कुमार झा, जयकिशोर यादव (ज़िप सदस्य, बाबूबरही) एवं रामलखन यादव(ज़िप सदस्य, लौकही) भी उपस्थित थे। ज़िप अध्यक्ष द्वारा इस प्रकार के औचक निरीक्षण एवं जरूरतमंद महिला को सहायता दिलवाने की सर्वत्र सराहना देखी जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में मंगती वार्ड 6 से तीन सौ एमएल के 30 बोतल शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया।

गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के मंगती गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह के रूप में हुआ है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि पूर्व की शराब कारोबारी सौरभ सिंह उर्फ बंटी के द्वारा अपने घर के पीछे बांस बारी में अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर जब पीएसआई राम कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम वहीं पहुंची, तो शराब कारोबारी एक प्लास्टिक की बोरी में शराब लेकर पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर जब उसकी बोरी की तलासी लेने पर तीन सौ एमएल के 30 बोतल शराब बरामद हुआ। मौके से पुलिस बरामद शराब को जब्त करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया। जानकारी हो कि गिरफ्तार शराब कारोबारी इससे पूर्व भी शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है।

5.3 किलो गांजा जब्त, धंधेबाज फरार

मधुबनी : जिले के हरलाखी मे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप अंतर्गत दिघीया बीओपी के जवानों ने पांच किलो तीन सौ ग्राम गांजा जब्त किया है, जबकि धंधेबाज भागने में सफल हो गए।

प्राप्त जानकारी के नेपाल से बाइक पर एक बैग में गांजा लेकर धंधेबाज बॉर्डर पिलर संख्या-287/9 के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश किया, जहां सीमा के सौ मीटर अंदर बीओपी इंचार्ज एएसआई विद्यासागर सांडिल्य के नेतृत्व में कांस्टेबल जयराम कुमार, पंकज कुमार व सुनील कुमार को ड्यूटी पर तैनात देख धंधेबाज भयभीत होकर भी वापस नेपाल की ओर भागने लगा।

जहां भागने के क्रम में धंधेबाज का बैग नीचे गिर गया, जहां एसएसबी के द्वारा बैग की तलाशी लेने पर उक्त बैग से पांच किलो तीन सौ ग्राम गांजा पाया गया। इस बाबत पिपरौन कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि जब्त गाजा को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

जमीनी विवाद को ले दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, लड़की व महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, तीन रेफर

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के विशौल गांव स्थित कोरिया टोल में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का ईलाज सीएचसी उमगांव में कराया गया। एक पक्ष के घायलों की पहचान कल्पना कुमारी, मीना देवी, बीरेंद्र महतो, सुरेंद्र महतो व नगीना देवी वहीं दूसरे पक्ष के सीताराम महतो, अंजू कुमारी, दीपेंद्र कुमार व विभा देवी समेत अन्य के रूप में हुई है, जिनमें गंभीर रूप से जख्मी अंजू कुमारी, कल्पना कुमारी, सीताराम महतो व दीपेंद्र कुमार को चिकित्सक ने रेफर कर दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में पूर्व से ही रास्ता विवाद चल रहा है, जिसको लेकर अंचल कार्यालय में शिकायत भी की गई है। शिकायत के आधार पर अंचल के पदाधिकारियों द्वारा विवाद सुलझाने की पहल भी की गई थी, लेकिन उसके बावजूद इसी विवाद में फिर से जमकर मारपीट हो गई। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में केस दर्ज कर ली गई है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट