Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत, मचा कोहराम

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपौल गांव में विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत हो गयी। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम मृतका खेत में खाद डालने जा रही थी, इसी दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी।

मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपौल गांव के रहने वाले गोपाल पंडित की पत्नी 55 वर्षीय मीना देवी के रुप में हुई है. मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के भतीजा ने बताया कि खेत में काम करने के लिए गई थी, इसी दौरान घटना घटी . खेत से बिजली का तार गुजरा है, मृतका सिर पर लोहे के बर्तन में खाद लेकर जा रही थी उसी दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी।

मृतका के परिवार ने बताया कि पूरे परिवार खेती का काम करते हैं, खेत में हम लोग सब परिवार मिलकर किया करते थे। घटना की जानकारी अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार को मिली. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने यूरिया खाकर की आत्महत्या की कोशिश

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सचौल गांव में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने यूरिया खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि कमलेश शर्मा का पुत्र मंटू शर्मा ने यूरिया खाद खाकर अपनी जिंदगी को समाप्त करने की कोशिश की.जैसे ही मंटू की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई आनन-फानन में परिवार के लोगों ने सदर अस्पताल भर्ती करायाजहां मंटू का इलाज किया जा रहा है।

मंजू शर्मा ने बताया कि शादी के 6 वर्ष हो गये और 3 साल से लगातार पत्नी के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। पत्नी प्रियंका कुमारी हरदम कहती है आप शराब पीते हैं और नशे की हालत में रहते हैं , लेकिन कभी शराब नहीं पीते हैं। काम के बाद थोड़ी थक जाते हैं तो ताड़ी का सेवन कर लेते हैं। पत्नी के द्वारा लगातार इसी तरह से प्रताड़ित किया जाता है।

अस्पताल में भर्ती सैलून संचालक ने बताया कि पूरे दिन दुकान में काम करते हैं और थक जाने के बाद गांव में आकर थोड़ा सा ताड़ी पी लेते हैं। मंगलवार की देर रात पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने के साथ मारपीट की गई। परिजनों ने बताया कि मंटू शर्मा व उसकी पत्नी प्रियंका के बीच विवाद हुआ, गुस्से में आकर यूरिया खाकर आत्महत्या की कोशिश की युवक की हालत काफी गंभीर है जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीतामढ़ी मेला का शुभारंभ गुरुवार से, मेला परिसर सज धजकर तैयार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक रामायण काल की पावन भूमि सीतामढ़ी में अगहन पूर्णिमा यानि आठ दिसंबर से मेला का आयोजन शुरू हो जाएगा।. मेला को ले हर तरह की तैयारी की गई .आसमानी झूला से लेकर ब्रेक डांस व दूसरे तमाम तरह के मनोरंजन के साधन व खेल-खिलौना से सजी दुकानें खुल गई है. दशकों से यहां मेला आयोजित होते आ रहा है.

मेले को लेकर दर्जनों व्यापारी सीतामढ़ी पहुंच चुके हैं. तरह-तरह की दुकानें सजाने में सभी व्यस्त दिखाई पड़ रहे हैं. कोई व्यापारी खिलौने की दुकान तो काष्ठ सामग्री, कोई मौत के कुआं सजाने में व्यस्त है. इसके अलावा मीना बाजार, खाने-पीने की सामग्री सहित तिलकुट, मस्का, चाट, फुचका की भरपूर दुकानों को सजाया जा चुका है।

22 लाख 32 हजार में लगी है मेले की बोली

राजस्व विभाग ने मेला में बोली लगाने को लेकर नई तिथि एक और दो दिसंबर को जारी की थी. दो दिसंबर को शाम में जाकर चंद्रकांता इंटरप्राइजेज ने 22 लाख 32 हजार में बोली लगाई. महंगी बोली होने के कारण संभव है कि यहां इस बार मनोरंजन के साधन समेत खरीदारी को लेकर लोगों को अधिक जेबें ढीली करनी पड़े।

मीना बाजार सहित कई खिलौने की दुकानों से सजा मेला

बृहस्पतिवार को मेला का श्री गणेश होगा। मेले को लेकर सीतामढ़ी पूरी तरह से दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो चुका है. मीना बाजार सहित कई खिलौने की दुकान एवं मोतियों की माला की दुकानों से सीतामढ़ी सज चुका है। इस वर्ष ब्रेक डांस, मौत कुआं, जादूगर, आसमानी झूला, नाव, रेलगाड़ी, सहित दर्जनों तरह के मनोरंजन के साथ मेला पूरी तरह सज चुका है।

कहते हैं अधिकारी

मेसकौर अंचलाधिकारी बीरबल वरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड का सबसे बड़ा मेला का आयोजन सीतामढ़ी में होता है. मेला में व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था करने की सूचना दी गई है। पीएचडी विभाग के जेई चंदन कुमार ने बताया कि मेला परिसर में ट्यूबवेल की व्यवस्था है। पानी की व्यवस्था की गई है।

बिजली विभाग के जेई संजीत कुमार ने बताया कि अभी तक मुझे कोई सूचना प्राप्त नहीं है, फिर भी सीतामढ़ी जाकर वस्तुस्थिति का पता करेंगे। मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए तत्काल मीटर के माध्यम से बिजली की व्यवस्था की जाएगी. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मेले को लेकर पूरी तरह से प्रशासन मुस्तैद है.अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगायी जा रही है।

कहते हैं मेला ठेकेदार

मेला ठेकेदार चुनचुन सिंह ने बताया कि अधिकारियों की ओर से किसी तरह की कोई सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई है। पीएईचडी की ओर से न चापाकल की मरम्मत करवाई गई न ही बिजली विभाग की ओर से बिजली की व्यवस्था करवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेला का आयोजन बड़े शानदार ढंग से करवाया जा रहा है। रात्रि 9 -10 बजे तक मेला चले, इसकी पूर्ण व्यवस्था करवाई जा रही है।

गुलाब का फूल लेने से इंकार किया तो जमकर की पिटाई

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में एक बच्चे की मां ने गुलाब का फूल लेने से इनकार किया तो युवक ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि सरकंडा गांव के अनिल यादव की पत्नी नीलम देवी अपने घर के दरवाजे के पास बैठी, तभी गांव के गोरेलाल प्रसाद का पुत्र सौरभ कुमार अपने हाथ में गुलाब का फूल लेकर आया और महिला को देना चाहा। महिला ने फूल लेने से मना कर दिया जिसके बाद युवक को गुस्सा आ गया और महिला के साथ मारपीट करने लगा।

जख्मी महिला नीलम देवी ने बताया कि पति बाहर रहते हैं. घर में एक बच्चे के साथ अकेली रहती हूं. सुबह अपने घर के दरवाजे के पास बैठी थी, तभी गांव के सौरभ कुमार अपने हाथ में गुलाब का फूल लेकर आया और मुझे देने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मैं फूल लेने से इनकार कर दिया। इतने में लाठी से मेरे सर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

ट्रेन से गिरकर किशोर की मौत

नवादा : क्यूल-गया रेलखंड पर नवादा स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर किशोर की मौत हो गयी. घटना गया-हावड़ा एक्सप्रेस से घटी.घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के महरामा गांव निवासी रविंद्र प्रसाद के 14 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुमार के रूप में की गयी है.

बताया जाता रहा कि शशिकांत अपनी मां के लिए दवाई लाने कोलकाता जा रहा था. नवादा स्टेशन पर गया-हावड़ा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में वह सवार हुआ. ट्रेन में काफी भीड़ थी जिसके कारण नवादा स्टेशन से ट्रेन खुलते ही भीड़ के कारण वह ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे ट्रेन से कटकर किशोर की घटनास्थल पर मौत हो गई. फिलहाल रेल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के मामा ने बताया कि 14 वर्षीय बालक कोलकाता में मामा के पास जा रहा था इसी दौरान घटना घटी। घर का सबसे छोटे पुत्र की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। उन्होंने बताया कि इनके पिता मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं. मृतक की मां की तबीयत खराब रहने के कारण 10 दिन पहले पिता गांव पहुंचे थे और अपने छोटे पुत्र को मामा के पास दवाई लाने के लिए कोलकाता भेज रहे थे। उन्होंने बताया कि मां को पैर में प्रॉब्लम है जिसका इलाज चल रहा है। ऐसा नहीं पता था कि हमारा भांजा के साथ इस तरह का घटना घटेगा।

अलावा के जन शिकायत शिविर में 250 आवेदनों के विरुद्ध 46 का हुआ निष्पादन

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के अमावां पूर्वी पंचायत की उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख सरोज देवी के साथ अन्य जन प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को बुके देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर शिविर के कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया।

शिविर में 20 से अधिक विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाकर स्थानीय ग्रामीणों को विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किये गए। शिविर में 250 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने 46 आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन किया। शेष आवेदनों पर आवश्यक जाॅच/कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजकर दो सप्ताह के अन्दर निवारण करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने स्वयं सभी स्टाॅलों का निरीक्षण किया एवं उपस्थित आम जनता की समस्याओं को यथाशीघ्र निवारण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाये गए स्टाॅल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ थी। यहाॅ पर निःशुल्क शुगर जाॅच के साथ-साथ रोगों का ईलाज किया गया एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में अमावाॅ पूर्वी एवं अमावां पश्चिमी दोनों पंचायतों के स्थानीय ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने बड़े धैर्य से सभी की समस्याओं को सुना और निवारण का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों यथा-अमावां पूर्वी के मुखिया फुलवा देवी, अमावां पश्चिमी के मुखिया उपेन्द्र यादव के साथ-साथ सरपंच, वार्ड सदस्य आदि ने क्षेत्र की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराय। जिलाधिकारी ने अमावां पूर्वी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लक्ष्मी विगहा के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला सहकारिता के पदाधिकारियों को किसानों से लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय करने के लिए कई निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि धान क्रय में तेजी लाएं एवं छोटे-छोटे किसानों को जो 20 से 40 क्विंटल धान बेचते हैं, उन्हें धान क्रय करने में सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिलाधिकारी ने शिविर के उपरांत स्थानीय अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल के व्यवस्था से जिलाधिकारी संतुष्ट हुए एवं उपस्थित डाॅक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को 24 घंटे आने वाले रोगियों का बेहतर ईलाज करने का निर्देश दिया।

आयोजित शिविर में अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए, बीरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, राजीव कुमार वरीय उपसमाहर्ता, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, वंदना कुमारी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, अनिल मिस्त्री प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनिल कुमार अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

जिला कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी, रुकुद्दीन को नवादा नगर का जिम्मा

नवादा : जिला कांग्रेस के प्रखड अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह की नियुक्ति के बाद प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। 14 प्रखंडों के अलावा नवादा नगर के अध्यक्ष का भी नाम सूची में शामिल है।

जिलाध्यक्ष सतीश कुमार @मंटन सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कौवाकोल अध्यक्ष पद पर चंद्र भूषण सिंह, नवादा सिटी रुकनुद्दीन, वारसलीगंज ओमकार कुमार, काशीचक सकलदेव सिंह, नारदीगंज रविंदर सिंह, नवादा सदर संजीत कुमार, पकरी बरामा नवलेश सिंह, अकबरपुर अभिमन्यु झा, गोविंदपुर मोहम्मद मुकीम उद्दीन, मेस्कौर राजेंद्र उपाध्याय, नरहट कृष्णा कुमार, रजौली राम रतन गिरी, रोह निरंजन कुमार पासवान, सिरदला ब्रह्मदेव राजवंशी, हिसुआ अभिमन्यु सिंह नए अध्यक्ष बनाए गए हैं।

नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी एवं डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है, जिसमें उड़नदस्ता (एफ0एस0) तथा स्टैटिक निगरानी दल का गठन किया है।

वर्तमान में नगर पालिका आम निर्वाचन के अन्तर्गत वार्ड पार्षद के अलावे उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के पद पर प्रत्यक्ष रूप से ई0वी0एम0 के माध्यम से मतदाताओं के द्वारा निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं उत्तरदायित्वपूर्ण निर्वाचन कराने के लिए जिला प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठायेगा।

निर्वाचकों को डराने घमकाने, प्रभावित करने वाले और प्रलोभन देने वाले को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की जा रही है। निर्वाचकों को प्रभावित करने के लिए नगदी या घूस जैसी कोई वस्तु का वितरण करने वालों पर आईपीसी की धारा 171 ख और ग के अन्तर्गत अपराध है।

निर्वाचन की प्रक्रिया को सूचिता बनाये रखने के लिए आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रचार खर्च, नगदी या किसी वस्तु का वितरण अवैध शराब का वितरण, असमाजिक तत्वों की आवाजाही पर सख्त निगरानी करने के लिए प्रत्येक नगर परिषद/नगर पंचायतों के लिए अनुमंडल स्तर पर कम से कम 02 फ्लाइंग स्काॅट टीम, उड़नदस्ता चेक नाका के अनुरूप स्टैटिक निगरानी दल का गठन किया गया है जो मतदान की समाप्ति तक कार्यरत रहेगा।

फ्लाइंग स्काॅट/स्टैटिक सर्विलांस टीम के नोडल पदाधिकारी के रूप में राज्यकर संयुक्त आयुक्त एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता टीम के साथ मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बलों की काफी संख्या में शामिल किया गया है।

नगर परिषद नवादा, वारिसलीगंज एवं नगर पंचायत रजौली के लिए अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। स्टैटिक सर्विलांस टीम के नोडल पदाधिकारी विनय कुमार राज कर संयुक्त आयुक्त एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके लिए नगर परिषद नवादा, वारिसलीगंज, नगर पंचायत रजौली के लिए एक-एक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

इसके लिए सद्भावना चौक, वारिसलीगंज थाना के पास एवं रजौली थाना के पास स्टैटिक सर्विलांस टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। स्टैटिक सर्विलांस टीम 24 घंटे अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुएं, काफी संख्या में नगदी, हथियार, गोला, बारूद एवं असमाजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखेगा। किसी भी वाहन/वस्तुओं की जाॅच प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में की जायेगी। प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए वीडियोग्राफी टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।