मॉडर्न स्कूल की एथलेटिक्स टीम सीबीएसई क्लस्टर गेम्स में भाग लेने निकली, प्राचार्य एवं निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नवादा : विगत 29 नवंबर से चल रही सीबीएसई इंटर स्कूल क्लस्टर लेवल खेल प्रतियोगिता 2022-23 के अंतर्गत एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा की 30 शानदार एथलीट्स से सुसज्जित बालक एवं बालिका एथलेटिक्स टीम 07 दिसंबर 2022, बुधवार को सुरक्षित वाहन द्वारा टीम मैनेजर अलखदेव प्रसाद, नूतन कुमारी एवं कोच नीतीश कुमार के साथ विकास विद्यालय, राँची, झारखंड के लिए रवाना हुई।
मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास के साथ टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ी अपने अपने खेल में उत्कृष्ट हैं। आपके प्रतिद्वंदी भी आप से कम नहीं होंगे। यदि आप पूरे जोशो जुनून से अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे तो विद्यालय के अन्य खिलाड़ियों की तरह आप भी नए रिकॉर्ड बनाएंगे और मेडल जीतकर अवश्य आएंगे। बस अपने जुनून को बनाए रखें।
बालकों की एथलेटिक्स टीम से 100 मीटर दौड़ में विवेकानंद कुमार, राजा बाबू, अवधेश कुमार एवं आकाश राज, 200 मीटर दौड़ में विवेकानंद कुमार, राजा बाबू , अवधेश कुमार, सोनू राज और प्रीतम कुमार, 400 मीटर दौड़ में प्रियांशु कुमार, अमन कुमार, प्रीतम कुमार और हिमांशु कुमार, 800 मीटर दौड़ में प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार, मनु कुमार और अमन राज, 1500 मीटर दौड़ में अमन राज और कुमार गौरव लंबी कूद में शिवम कुमार, ऊंची कूद में कुंदन कुमार और आकाश राज तथा गोला प्रक्षेपण में हर्ष राज और शितिकंठ सम्मिलित होंगे।
बालिकाओं की एथलेटिक्स टीम से 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में वैष्णवी कुमारी, जानवी कुमारी, प्रेमलता कुमारी और अनुप्रिया, 800 मीटर दौड़ में विद्या बाला, शिवांगी गौरी, लंबी कूद में शिवानी कुमारी, सलोनी कुमारी और नैंसी कुमारी, ऊंची कूद में सलोनी कुमारी और श्वेता आनंद तथा गोला प्रक्षेपण में स्वेच्छा कुमारी, कोमल राज तथा श्वेता आनंद विद्यालय की ओर से अपनी दावेदारी पेश करेगी।
विशाल कुमार की रिपोर्ट