डीएम ने जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर दिए कई निर्देश
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला लोकायुक्त कोषांग, जिला विधि शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला लोक सूचना कोषांग से संबंधित विषयो पर बारी बारी समीक्षा की साथ ही एमजेसी, सिडब्ल्यूजेसि, एलपीए, मानवाधिकार, सिपिग्राम आदि की लंबित मामलों की व्यापक समीक्षा की गई।
माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में जिला भूअर्जन,शिक्षा,आपूर्ति,कल्याण विभाग में ज्यादा लंबित मामले पाए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगले सप्ताह तक सभी विभाग हर हाल में ससमय शपथ पत्र दाखिल करें। सिपीग्राम की समीक्षा के क्रम मे सबसे अधिक मामले आईसीडीएस, शिक्षा, सामान्य शाखा में दो,मामले लंबित पाए गए। जिलाधिकारी ने मानवाधिकार एवं सेवांत लाभ के लंबित मामलों की समीक्षा किया।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया की सभी संबधित विभाग एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों को शुन्य करे। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन कार्यालय के स्तर से सड़क दुर्घटना में घायल अथवा मृत व्यक्तियों को दिए जाने वाले मुआवजे का बड़ी संख्या में लंबित होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीटीओ को सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को ससमय मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपदा पीड़ितों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ससमय राहत राशि दिलवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने निलाम पत्रवाद में तेजी से करवाई करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि विभागवार लंबित मामलों के बारे में संबंधित प्रखंड को पत्राचार कर निश्चिंत न हो लें। बल्कि, अनुपालन सुनिश्चित करवाने के दृष्टिकोण से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों अथवा अंचल अधिकारियों से दूरभाष पर भी फॉलो अप करते रहें। ताकि, ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, साहब रसूल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, मो. अरमान, निदेशक डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, सिविल सर्जन, सुनील कुमार झा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव, जिला योजना पदाधिकारी, विनोद कुमार सिंह सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
पूरी सख्ती के साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवाने एवं आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वाले के विरुद्ध त्वरित करवाई का दिया निर्देश
मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नगर निकाय निर्वाचन को सफलता पूर्वक एवं भयमुक्त,स्वच्छ एवम शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर सभी वरीय नोडल पदाधिकारियों एवम सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने की आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में सबसे पहले पूरी सख्ती के साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करवाये साथ ही आदर्श आचार संहिता के उलंघन के मामले पर त्वरित करवाई भी सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिले में भयमुक्त,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन को लेकर सभी कोषांग अपने-अपने उत्तरदायित्व को गंभीरता के साथ निभाये,साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त पत्रों एवं दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें। उन्होंने कहा कि इस बार मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद के तीन पदों के लिए ईवीएम से चुनाव आयोजित किए जाएंगे।
18 दिसम्बर को प्रथम चरण के तहत नगर पंचाय, फुलपरास, घोघरडीहा, बेनीपट्टी एवं जयनगर में मतदान होना है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रथम चरण के नगर निकायों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न करवाने के लिए कुल 107 मतदान केंद्रों पर सारी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं का पुनः दो दिनों के अंदर भौतिक सत्यापन कर ले। जिलाधिकारी ने संचार योजना बनाने का लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, मतपत्र कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, कार्मिक कोषांग, मीडिया कोषांग, परिवहन कोषांग सहित सभी कोषांगों का बारी बारी से उनके कार्यो का समीक्षा किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार नगर पालिका निर्वाचन नियमावली के नियम 100 के अंतर्गत नगर पालिका निर्वाचन में भाग लेने वाले प्रत्याशियों के खर्च की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। नगर पंचायत के किसी वार्ड के प्रत्याशी के मामले में अधिकतम ₹20000 की सीमा निर्धारित की गई है। वही मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के मामले में संबंधित नगर निकाय हेतु वार्ड वार निर्धारित राशि का उस निकाय के कुल वार्डों की संख्या के गुणक के आधी होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में प्रयुक्त वाहनों पर होने वाला खर्च अभ्यर्थी हेतु निर्धारित निर्वाचन खर्च की राशि में ही सम्मिलित है। सभी प्रत्याशी को निर्वाचन व्यय का लेखा निर्वाचिअधिकारी को देना होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि चुनाव प्रचार के दौरान तीन गाड़ियों से अधिक का कोई काफिला निर्वाचन के समय सड़कों पर निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के अनुसार अभ्यर्थी एवं उनके कार्यकर्ताओं का सामान्य आचरण होना चाहिए, साथ ही ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कि किसी के धर्म, संप्रदाय ,जाति की भावना को ठेस पहुंचे। बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम का का अनुपालन करना चाहिए। सभा,जुलूस,नुक्कड़ सभा, वाहन के संबंध में संबंधित निर्वाची अधिकारी से पूर्व अनुमति आवश्यक है। लाउडस्पीकर के उपयोग की पूर्व अनुमति अपने सबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज,वरीय पदाधिकारी सुरेंद्र राय, डीपीआरओ परिमल कुमार,विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा,अमेत विक्रम बैनामी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर,वरीय उप समाहर्ता,वरीय कोषागार पदाधिकारी,कन्हैया लाल गोस्वामी सहित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
भटकी हुई नाबालिक लड़की को पुलिस ने सौंपा चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर को सौंपा, आज बालिका गृह में सौंपी जाएगी नाबालिक लड़की
मधुबनी : मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के जयनगर शहर के मेन रोड पर संदेहास्पद इस्तिथि में एक नाबालिक लड़की को ग्रामीणों ने देखा, तो इसकी सूचना जयनगर थाना पुलिस को दिया गया। इसके बाद बच्ची को जयनगर थाना में लाया गया। तदोपरांत जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने जयनगर चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर को इसकी जानकारी दूरभाष पर दी। इसके बाद चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर की टीम मेंबर थाना पहुँची, ओर जयनगर थाना पुलिस के द्वारा सही सलामत अवस्था मे नाबालिक लड़की को चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर कर्मी सबिता कुमारी एवं वकील यादव को 11बजे नाबालिक बच्ची को सुपुर्द किया।
इस मौके पर चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के टीम मेंबर सविता देवी एवं वकील यादव ने बताया कि उक्त नाबालिक लड़की को सुरक्षा एवं आश्रय प्रदान हेतु बालिका गृह मधुबनी में भेजा जा रहा है। बच्ची से पूछने पर इसने अपना नाम बिंदिया कुमारी,उम्र करीब 9वर्ष,पिता का नाम बिहारी भगत,घर-पंजाब बताई, साथ ही जयनगर भटक कर आने की बात बतलाई है।
बिस्फी पुलिस ने एक नशेड़ी को किया गिरफ़्तार
मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के साहदुल्लापुर गांव निवासी मो आलीम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि नशेड़ी को चिकित्सीय जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नमामि गंगे के अंतर्गत जिला गंगा समिति की हुई बैठक
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नमामि गंगे के अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हर छोटी बड़ी नदियां आगे चलकर बड़ी नदियों में मिलती हैं। ऐसे में यदि बड़ी नदियों को साफ रखना है तो छोटी छोटी नदियों को भी साफ और स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेवारी है, ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त नदियां हासिल हो सके।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नदियों को साफ स्वच्छ रखने के लिए हमें व्यापक और दीर्घकालिक योजनाओं पर काम करना होगा। इसके लिए कचड़े के समुचित प्रबंधन की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय व नदियों के आस पास की आबादी को नदियों को साफ स्वच्छ रखने में महती भूमिका निभानी होगी। इन क्षेत्रों में कूड़े का समुचित निस्तारण किए जाने से नदियों को साफ स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी। उन्होंने नदियों के तटबंधों पर व्यापक वृक्षारोपण करवाने के संबंध में कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
जिले में खसरा-रुबैला उन्मूलन के लिए शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का होगा सर्वे
मधुबनी : सहित राज्य के सभी जिलों में खसरा रूबेला उन्मूलन के लिए 0-5 वर्ष के बच्चों का सर्वे किया जायेगा। इस बाबत कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति संजय कुमार सिंह की तरफ से सिविल सर्जन को निर्देश जारी किये गए हैं। जारी पत्र में निर्देशित है कि खसरा-रुबैला के उन्मूलन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए जरूरी है कि खसरा-रुबैला की दोनों खुराकों (प्रथम एवं द्वितीय) का शत प्रतिशत आच्छादन प्राप्त किया जा सके। खसरा-रुबैला की खुराक का संतोषप्रद आच्छादन नहीं हो पाने के कारण केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है।
शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का होगा सर्वे
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.के. विश्वकर्मा ने बताया कि प्राप्त निर्देशानुसार 0-5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का गुणवत्तापूर्ण सर्वे किया जायेगा। प्राप्त रिपोर्ट को अद्यतन कर फिर उसे राज्य मुख्यालय को सौंपा जायेगा। सर्वे के बाद खसरा-रुबैला टीके से छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।
बच्चों को लगेगी एम आर वैक्सीन की अतिरिक्त डोज
जारी पत्र में बताया गया है कि वैसे क्षेत्र जहाँ पर कुल खसरा-रुबैला संक्रमित बच्चों में 9 माह से नीचे के बच्चों का 10% अथवा उससे अधिक मामले प्रतिवेदित किये गए हैं। उन क्षेत्रों में 6 माह से 9 माह तक के सभी बच्चों को खसरा-रुबैला का एक टीका आउटब्रेक रिस्पांस इम्यूनाइजेशन के अंतर्गत दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। यह डोज नियमित टीकाकरण सारणी के अतिरिक्त दी जायेगी। जारी पत्र में निर्देशित है कि वैसे क्षेत्र जहाँ पिछले छः माह में खसरा-रुबैला के संक्रमण की सूचना प्राप्त हुई हो, उन क्षेत्रों में खसरा-रुबैला की एक अतिरिक्त खुराक 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आउटब्रेक रिस्पांस इम्यूनाइजेशन के अंतर्गत दी जानी सुनिश्चित की जाए।
रूबेला वायरस है ख़तरनाक
रूबेला वायरस से फैलने वाला एक गंभीर रोग है, जिसे जर्मन मिजिल्स के नाम से भी जाना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 95 प्रतिशत रूबेला का वायरस 15 साल तक के बच्चों के माध्यम से वायुमंडल में फ़ैलता रहता है। यह वायरस गर्भवती माता के माध्यम से गर्भस्थ बच्चों पर गंभीर रूप से असर डालता है, जिससे बच्चे में अंधापन,गूंगापन, ह्रदय रोग,गुर्दा रोग एवं इसके साथ ही अपंग पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है। इस वायरस से होने वाली विभिन्न समस्याओं को कोनजीनैटल रूबेला सिंड्रोम(सीआरएस) के भी नाम से जाना जाता है।
दोस्त के शादी में जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के दो युवक की मौत अलग अलग सड़क दुर्घटना में हो गयी। बताया जा रहा है कि एक युवक बाइक से अपने दोस्त के साथ अपने दोस्त के शादी में जयनगर जा रहा था, उसी दौरान देवधा एनएच के समीप खड़े ट्रैक्टर में ठोकर लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गया। वही बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। जख्मी हालत में युवक का ईलाज दरभंगा के निजी अस्पताल में चल रहा हैं। मृतक युवक की पहचान हेमंत यादव के 18 वर्षीय पुत्र शिव शंकर यादव के रूप में किया गया है।
जख्मी युवक की पहचान भरोसी यादव के 17 वर्षीय पुत्र अनिल यादव के रूप में किया गया है। दूसरा बाइक चालक की मौत मामले को लेकर बताया जा रहा है कि युवक के पड़ोस के घर एक बगल में एक लड़की का शादी था। शादी में खाना खाने के बाद युवक कुछ काम से बाइक से निकाला, लेकिन घर से कुछ ही दूरी महथौर सहरबा टोल के समीप युवक बाइक से गिर गया। लेकिन युवक को गाँव के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
वहीँ, डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया, जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया दिया। मृतक युवक की पहचान रिखन सदा के 25 वर्षीय पुत्र दुर्गेश सदा के रूप में किया गया है। घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। कटैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय महतो ने बताया कि घटना सुनकर ही में काफी विचलित हो गया। सरकार व पंचायत स्तर से दोनों परिवार का हरसंभव मदद किया जाएगा।
हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सरकारी तालाब भिंडा को करायी अतिक्रमण मुक्त
मधुबनी : जिले के हरलाखी मे प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेशानुसार थाना के सामने सरकारी पोखर भिंडा को अतिक्रमण मुक्त करायी है। दरअसल मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड राजस्व अधिकारी नीलेश कुमार व बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा सभी साक्ष्य के साथ हरलाखी थाना पहुंचे।
उसके बाद हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार,पुअनि अरुण कुमार दुवे,उपेन्द्र सिंह समेत दर्जनों पुलिस व अधिकारियों की टीम थाना के सामने तालाब के भिंडा पर पहुंचे, जहां अतिक्रमण खाली करायी। हालांकि इस दौरान पुलिस को बल का प्रयोग नहीं करना पड़ा। अतिक्रमणकारियों ने अपनी स्वेच्छा से ही अतिक्रमण मुक्त कर दी। इस मौके पर सीआई रामबाबू झा अंचल अमीन समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
मोटरसाइकिल चोरी कर शराब धंधा करने वाले गिरफ्तार भेजा जेल
मधुबनी : जिले के खजौली वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुक्की साईफन पुल के पूर्वी छोड़ पर हटिया के समीप रविवार को चोरी के दो मोटरसाइकिल के साथ दो चोर को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रहा। गिरफ्तार चोर की पहचान थाना क्षेत्र के कसमा मरार गांव निवासी पांडव ठाकुर के पुत्र राजा ठाकुर और जयनगर थाना क्षेत्र सेलरा गांव निवासी स्व. बुद्धन पासवान के पुत्र मदन पासवान उर्फ सोनू के रूप में हुआ है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के सुक्की साइफन पुल के पूर्वी छोड़ पर हटिया के पास एसआई सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सुक्की गांव के तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखते ही दोनों चालक मोटरसाइकिल को छोड़कर वहां से भागने लगा। दोनों चालक को भागते हुए देख मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पुलिस के गिरफ्त में दोनों युवक से मोटरसाइकिल के कागजात मांग किए जाने पर दोनों युवक ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी का है।
वह लोगो जयनगर थाना क्षेत्र के सेलरा गांव निवासी मोती साह के पुत्र विनोद साह के लिए शराब ढोने का काम करते है और उसी के द्वारा कहीं से यह मोटरसाइकिल चोरी करके लाया गया है। वही थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि चोरी की दोनों मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए गिरफ्तार दोनों युवक को सोमवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही सेलरा निवासी विनोद कुमार साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।
गेहूं की बीज खाद किसानों को उचित मुल्य पर मिले इसके लिए जिला स्तरीय कमीटी गठन किया जाय
मधुबनी : जिले मे किसान गेंहू बुआई को लेकर परेशान है। खेत में जुताई बाद गेंहू बुआई के आभाव में खेतों की नमी सूखने की कगार पर पहुचा चुका है। लेकिन कृषि विभाग उर्वरक माफिया को संगरक्षण प्रदान करने में लगी हुई है।
उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष व जीप सदस्य रंधीर खन्ना ने खजौली बाजार स्थित प्रेस वार्ता के दौरान कहा। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान में कृषि विभाग के द्वारा अपना जगह-जगह बिचौलिए के माध्यम से उर्वरक किसान के हाथों औने पौने दाम में बेचा जा रहा है। जिसके कारण मधुबनी जिला किसान को मानसिक परेशानी के साथ आर्थिक दोहन का भी शिकार होना पर रहा।
वही उन्होंने जिला पदाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि अभी जो कुछ दिनों से सदर एसडीओ और कृषि पदाधिकारी के बीच जारी घमासान को अपने स्तर से पटाक्षेप करबाते हुए उर्वक माफिया के विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई करें। वही उन्होंने कहा कि किसान को उचित मूल्य पर गेंहू की बीज और खाद मिले, इस लेकर एक जिलास्तरीय कमेटी का गठन किया जाए। वही जिलाध्यक्ष श्री खन्ना ने कहा कि मधुबनी जिला में किसानों को हो रही खाद बीज को लेकर परेशानी को अविलंब दूर नही किया गया, तो भाजपा किसान मोर्चा सड़क पर उतरकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस मौके पर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, संतोष शर्मा, अर्जुन सिंह सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे।
प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव संपन्न
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड संसाधन केन्द्र खजौली के तत्वावधान में स्थानीय महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय खजौली के परिसर में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव-2022 का सोमवार को आयोजन किया गया।
उत्सव का शुभारंभ बीडीओ मनीष कुमार,प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा, सीओ मनीष कुमार,जिला पार्षद दीपक कुमार सिंह,पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अहम बताया। उन्होने कहा की विद्यालयों में पढ़ाई के साथ खेल को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
ग्रामीण परिवेश के बच्चों में भी खेल की असीम प्रतिभा छिपी होती है, उसे प्रदर्शित करने का अगर समुचित अवसर उन्हें मिले, तो उनकी भी प्रतिभा निखरेगी। इस दौरान अंडर-14,800 मीटर बालक वर्ग में शत्रुघ्न कुमार सिंह, अविनाश कुमार, सोनू कुमार तथा बालिका वर्ग में आरती कुमारी, ज्योति कुमारी, सीमा कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय आई। वहीं अंडर-17,800 मीटर बालक वर्ग में रितेश कुमार, सरोज कुमार, रंजन कुमार, बालिका वर्ग में वंदना कुमारी, निधि कुमारी अव्वल आई। जबकि अंडर-17,100 मीटर बालक वर्ग में प्रेम कुमार, आलोक कुमार यादव, आनन्द कुमार तथा बालिका वर्ग में निधि कुमारी, प्राजक्ता शरण, कुमकुम कुमारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय आई। इस दौरान कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, ड्यूज बॉल थ्रो आदि विधा का आयोजन किया गया।
विभिन्न विधा में अव्वल आनेवाले छात्र-छात्रओं को आयोजकों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर शिक्षक सह जिला से प्रतिनियुक्त प्रेक्षक श्रवण ठाकुर, जीबछ सिंह, सज्जन लाल पासवान, चन्द्रकला कुमारी, सुरेश प्रसाद यादव, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, राम परीक्षण यादव, संजय कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, अर्चना कुमारी, वीणा कुमारी, बेबी कुमारी, खुशबू कुशवाहा, हेमन्त कुमार ठाकुर, मिथिलेश कुमार रंजन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट