डेंगू से महिला की मौत, शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर में डेंगू से इलाज के क्रम में डेंगू से महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। धनपुरी गांव की अमिरक यादव की पत्नी बेबी देवी बुखार लगने से बीमार हो गयी. इसके बाद महिला का इलाज गोविंदपुर के एक निजी क्लीनिक में किया गया। इसी बीच तबीयत बिगड़ते देख परिजनों ने महिला को पावापुरी विम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाया. वहां जांच की गयी।
जांच रिपोर्ट में प्लेटलेट्स कम होने के साथ डेंगू के लक्षण पाये गये। स्थिति काफी नाजुक रहने के कारण उसे वहां से रेफर कर दिया गया। इसके बाद डेंगू से पीड़ित महिला को उनके परिजनों ने नवादा में किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी।
शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
शव को सोमवार की सुबह गांव लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी कुमार मृतका के घर पहुंच कर उनके परिजनों को शोक सांत्वना दिया। वहीं मृतका के अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपये आर्थिक सहयोग किया। मुखिया ने बताया कि मृतका का नाम बीपीएल सूची में रहने पर सरकार की ओर से दी जाने वाले लाभ को उनके परिजनों तक पहुंचाया जायेगा। मृतका बहुत ही गरीब परिवार से थी। मृतका अपने पीछे पति समेत चार पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गयी है।
डेंगू के लक्षण
डेंगू बुखार मच्छर के काटने से फैलता है. डेंगू के हल्के लक्षणों को पहचानना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि इसके लक्षण सामान्य बीमारी या वायरल जैसे होते हैं, जो बुखार, दर्द और दर्द या दाने का कारण बनते हैं. डेंगू का सबसे आम लक्षण बुखार है. लेकिन, ये साधारण बुखार से अलग होता है. इसमें आंखों में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, दाने, हड्डियों में दर्द, मतली/उल्टी, जोड़ों का दर्द आदि लक्षण भी नजर आ सकते हैं।
31 पैक्सों में अबतक नहीं शुरू हुयी धान की खरीदारी
नवादा : जिले में सुखाड़ के बाद धान उत्पादन का असर साफ देखा जा रहा है. धान अधिप्राप्ति के मामले में जिला 26वें स्थान पर पहुंच गया है। जिले के अधिकारी भले ही इसे कटनी में देरी का हवाला दे जिम्मेवार बता रहे हो लेकिन सच्चाई कुछ और है। जिले में समय पर खरीदारी तो शुरू हुई लेकिन धान अधिप्राप्ति की रफ्तार काफी सुस्त है . हालत यह है कि 21 दिनों में अब तक 10 % भी धान की खरीदारी नहीं हो सकी है। धान खरीद की रफ्तार इतनी सुस्त है कि पिछले साल शुरू से ही टॉप 10 में रहने वाला नवादा इस बार 26 वें नंबर पर है।
धान खरीदारी में उदासीनता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धान की खरीद के लिए जिन 168 पैक्सों और व्यापार मंडलों का चयन हुआ है उनमें से 31 समितियों में धान क्रय शुरू भी नहीं हो पाया है। विभागीय पोर्टल पर अपलोड डाटा के अनुसार जिले में धान की खरीदारी के लिए 166 पैक्सों और 2 व्यापार मंडलों सहित 168 समितियों का चयन किया गया है। इनमें से 137 पैक्सों में धान की खरीदारी शुरू हो पाई है। अबतक समितियों में 473 किसानों से 3770.11 एमटी धान खरीदा गया है. यह प्रदर्शन काफी कमजोर है।
कहीं धान में नमी तो कहीं धान की कटाई कम होने की बात कह जिम्मेवार अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं जबकि जिले भर में बड़े पैमाने पर बिचौलियों द्वारा धान की खरीदारी की जा रही है। जिस तरह बिचौलिए गांव में जाकर धान की खरीदारी कर रहे हैं उससे यह साफ है कि आने वाले दिनों में बिचौलियों के माध्यम से ही समितियों में धान जाएगा और लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. जैसा कि अबतक होता आ रहा है।
मंडल कारा के सजायाफ्ता कैदी की इलाज के क्रम में मौत
नवादा : जिले के मंडल कारा के सजायाफ्ता कैदी की पीएमसीएच में इलाज के क्रम में रविवार को मौत हो गयी। मृतक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी मुहल्ले के 64 वर्षीय मो. एकराम अंसारी पिता शमशुद्दीन अंसारी है. मृतक अपने ही दामाद की हत्या के आरोप में 20/11/20 से मंडल कारा में बंद था।
काराधीक्षक अजीत कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वह डिप्रेशन का शिकार था. बीपी व सुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ था. 26 नवम्बर को मंडल कारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहोशी की स्थिति आने के बाद 29 नवम्बर को सदर अस्पताल के बाद वहां से बिम्स स्थानांतरित किया गया था। एक दिसम्बर को पीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां रविवार को उसकी मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के बाद भांजा को सौंप दिया गया।
आजीवन कारावास की हुई थी सजा
अपने ही दामाद की हत्या का आरोपी नगर थाना कांड संख्या 1052/20 में न्यायालय ने दोषी पाते हुए 29/9/22 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
छोटे किसानों को धान क्रय में सर्वोच्च प्राथमिकता दें -डीएम
नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह कार्यालय प्रकोष्ठ में खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति की जिला स्तरीय जिला टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक किया.टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन, अधिप्राप्ति हेतु समीतियों का चयन, राईस मिलों के निबंधन की स्थिति, निबंधित राईस मिलों का सत्यापन की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि 25 प्रतिशत पैक्सों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। इससे कार्य करने में पारदर्शिता आयेगी। सभी प्रकार का कार्य आन लाईन किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के लिए सभी किसानों को एडवाईस बुक करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.जिला में लक्ष्य के अनुरूप इच्छुक किसानों से धान क्रय कराना सुनिश्चित करें। अधिप्राप्ति हेतु विभाग से निर्धारित लक्ष्य 84028 एमटी है।
जिले में किसानों का कुल निबंधन 13619 हो चुका है. चयनित समितियों की संख्या 168 है, जिसमें 166 पैक्स एवं 02 व्यापार मंडल हैं. कुल क्रियाशील समितियों की संख्या 138 है. एडवाइस जेनरेट किये गए किसानों की संख्या 246 है.अधिप्राप्ति के लिए अभी तक 483 किसानों से धान क्रय किया गया है जिसकी मात्रा 3855 एमटी है। भुगतान किये गए किसानों की संख्या 89 है। जिलाधिकारी ने मात्र 89 किसानों को भुगतान किये गए राशि के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी से पृच्छा किया, लेकिन संतोषजनक जबाव नहीं दिया। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि धान क्रय करने के उपरांत 24 घंटे के अन्दर किसानों को उनके बैंक खाता में राशि स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें और दो दिनों के अन्दर सभी किसानों का एडवाईस बुक करायें। उन्होंने वारिसलीगंज में संचालित राईस मिल सर्वोत्तम को धान क्रय के लिए पैक्सों को यथाशीघ्र चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिले में अभी कुल 05 उसना राईस मिल क्रियान्वित है। उन्होंने कहा कि छोटे किसान जो 20 से 40 क्विंटल धान बेचते हैं, उनको सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
जिलाधिकारी ने उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि प्रतिदिन धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करें और लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के लिए विभागीय निर्देश के आलोक में कार्य करें। उन्होंने इच्छुक किसानों से धान क्रय कर 24 घंटे के अन्दर राशि स्थानांतरित करने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देष दिया। धान अधिप्राप्ति को पारदर्शिता के साथ क्रय करने एवं किसानों को अपेक्षित मदद करने के लिए कई निर्देश दिया।
बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, श्रीमती प्रियंका सिंहा एसडीसी, राजीव रंजन एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, डीएम एसएफसी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
युवा उत्सव को ले कलाकारों का चयन 09 से
नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव मनाने को ले बैठक हुई जिसमें संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दिनांक 10.12.2022 को संध्या 05ः00 बजे से 09ः00 बजे रात्रि तक नगर भवन में युवा उत्सव 2022 मनाया जायेगा। दिनांक 09.12.2022 को कलाकारों का चयन के लिए आडिशन का कार्यक्रम नगर भवन में 10ः00 बजे पूर्वा0 से किया जायेगा। जिसके लिए उप विकास आयुक्त द्वारा एक टीम का गठन किया गया है।
टीम में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त अध्यक्ष, राजीव रंजन जिला खेल पदाधिकारी-सह-वरीय उप समाहर्ता नवादा उपाध्यक्ष एवं विश्वजीत कुमार जिला नजारत उप समाहत्र्ता, श्री शिवकुमार सेवा निवृत शिक्षक सदस्य, गोपाल प्रसाद उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, इंटर विद्यालय, आंती, बीएस पाठक, शिक्षक जीएट इंटर स्कूल हिसुआ को सदस्य बनाया गया है। दिनांक 09.12.2022 को कलाकारों का चयन के लिए आडिशन कार्यक्रम में जिला से सभी प्रखंडों से चयनित कलाकार भाग लेंगे. कलाकारों के चयन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी भाग लेंगे।
कलाकारों द्वारा हारमोनियम वादन, शास्त्रीय गायन, एकल, समूह गायन, वक्तता, दल नेता/नेत्री, एकल लोकगीत, सुगम संगीत, एकांकी नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें एक कलाकार को सर्वोत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए चयनित किया जायेगा। युवा उत्सव के तिथि के अवसर पर जिला के सभी विभाग, कार्यालय प्रधान, गणमान्य व्यक्ति, प्रतिष्ठित कलाकारों, समाजसेवी युवाओं और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।
जिला नजारत उप समाहर्ता द्वारा निर्धारित तिथि को सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे कुर्सी, लाईट, साउण्ड, सोफा, बैनर, उद्घाटन के लिए दीप, प्रमाण पत्र, मोमेंटो आदि की व्यवस्था की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा द्वारा 09 एवं 10 दिसम्बर 2022 को नगर भवन की साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर 2022 को पूर्वा0 10ः00 बजे से 11ः30 बजे तक नगर भवन में प्रतिभागियों का निबंधन किया जायेगा। श्रवण कुमार वर्णवाल संयोजक के रूप में रहने का दायित्व दिया गया है। राजीव रंजन जिला खेल पदाधिकारी को अन्य कार्याें का दायित्व सौंपा गया है।