06 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

बाल विवाह व दहेज उन्मूलन की टास्क फोर्स की बैठक

नवादा : उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन संबंधी जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपर समाहर्ता द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी स्कूलों प्राथमिक विद्यालय, प्रारंभिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा से संबंधित जागरूक करना सुनिश्चित करें.

उन्होंने अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक करने का निर्देश दिया.जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 14 प्रखंडों में सभी पंचायतों के महादलित टोला में किशोर एवं किशोरियों के कुल 1050 समूह का गठन कर उनके द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन की रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है। बैठक में संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग मोहम्मद मजहव हुसैन, जेवा वसी, राज कुमारी जिला महिला विकास निगम आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

swatva

अजब-गजब का खेल

नवादा : कहते हैं, खेत खाय गधा, मार खाय जोरहा…, कुछ ऐसा ही हुआ है एक तथाकित मुखिया के साथ. बेचारा कभी मुखिया रहे नहीं और करीब साढ़े तीन लाख रुपए सरकारी राशि गबन का आरोपी बना दिए गए. धारा 420/406/34 आईपीसी के तहत एफआईआर भी दर्ज हो गया है. पुलिस अब उन्हें बेसब्री से ढूंढ रही है और वे बेचारे हैरान परेशान, इधर-उधर पैरवी पहुंच लगाकर केस से उबरने की जुगत लगा रहे हैं, मामला दिलचस्प है।

क्या है पूरी घटना

नलकूप प्रमंडल नवादा के कार्यपालक अभियंता ई सर्वेश कुमार चौधरी द्वारा वारिसलीगंज थाना में गबन से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें शाहपुर पंचायत के भूतपूर्व मुखिया मदन मुरारी प्रसाद और वहां के पंचायत सचिव अशोक साव को अभियुक्त बनाया गया है. कार्यपालक अभियंता के पत्रांक 2146 दिनांक 25.11.22 पर वारिसलीगंज थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी कांड संख्या 697/22 दर्ज कर मामले के अनुसंधान का जिम्मा एएसआई दीपक कुमार को सौंपा है. 25 नवम्बर की तिथि में एफआईआर दर्ज किया गया है.

मदन मुरारी नाम के कोई व्यक्ति मुखिया रहे ही नहीं

एफआईआर दर्ज होने के बाद इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ गए हैं.दरअसल, शाहपुर पंचायत में अबतक मदन मुरारी प्रसाद नाम के कोई व्यक्ति मुखिया हुए ही नहीं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि एफआईआर में किस मदन मुरारी का जिक्र किया गया है.

एफआईआर हुआ है तो पुलिस प्राथमिकी अभियुक्त को ढूंढ रही है. इस नाम के एक व्यक्ति शाहपुर गांव के निवासी हैं, लेकिन वे वार्ड सदस्य और उप मुखिया रहे हैं, मुखिया नहीं। सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसा किसी को बचाने के लिए जानबूझ कर किया गया या फिर कांड को उलझाकर ऊपरी आदेश के दवाब में खानापूर्ति किया गया है.

एफआईआर में और भी खामियां

दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कुछ और भी खामियां सामने आई है. कांड में दूसरे अभियुक्त बनाए गए हैं इस पंचायत के पंचायत सचिव अशोक साव. उनके बारे में बताया जा रहा है कि जिस समय की घटना है उस वक्त वे यहां कार्यरत ही नहीं थे। पंचायत सचिव कोई और था।

एफआईआर के पीछे की वजह

कार्यपालक अभियंता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2018- 19 में शाहपुर पंचायत की राजकीय नलकूप बाली के जीर्णोद्धार के लिए 3 लाख 48 हजार रुपए नलकूप प्रमंडल नवादा द्वारा आवंटित किया गया था. नलकूप का काम नहीं कराया गया. इस बीच विभागीय पत्रांक 619(न.को.) दिनांक 4.11.22 के द्वारा उक्त नलकूप को परित्यक्त कर दिया गया. इसके बाद 21.11.22 को मुख्य सचिव बिहार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राशि वापसी कराने अन्यथा एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश डीएम को दिया गया.

डीएम के निर्देश पर एफआईआर 

डीएम से प्राप्त निर्देशों के आलोक में कार्यपालक अभियंता ने 22.11.22 को पत्रांक 2146 के मध्यम से शाहपुर पंचायत के कथित मुखिया मदन मुरारी प्रसाद और पंचायत सचिव अशोक साव को राशि 348000 रूपये नलकूप विभाग के चालू खाता में वापस करने का निर्देश दिया. राशि वापस नहीं होने पर एफआईआर दर्ज कराया गया।

किया पड़ताल

पड़ताल में यह बात सामने आई कि मदन मुरारी प्रसाद नाम के कोई व्यक्ति शाहपुर पंचायत के मुखिया रहे ही नहीं. वे उप मुखिया अवश्य रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था कायम होने के बाद 2001 में पंचायत चुनाव हुआ तब से 2016 तक लगातार अर्जुन सिंह मुखिया रहे।

2016-22 के बीच नीलम देवी पति विपिन सिंह मुखिया रहीं. वर्तमान में अर्जुन सिंह की बहु कुमारी रंजना मुखिया हैं, तो सवाल ये कि मदन मुरारी प्रसाद कहां से चले आए। एक बात और चौंकाती है कि जिस वक्त राशि पंचायत को हस्तांतरित किया गया उस वक्त वहां पंचायत सचिव अल्केश्वर रविदास थे,जबकि एफआईआर वर्तमान सचिव अशोक साव पर किया गया है. जानकार बताते हैं कि तब के सचिव की मौत हो चुकी है.

डीएम से कार्रवाई की मांग

मामला सामने आने के बाद भाजपा नेता जितेंद्र कुमार सिंह ने डीएम से पूरे मामले की जांच की मांग की है.उन्होंने कहा कि यह जांच आवश्यक हो गया कि ऐसा फर्जी एफआईआर का उद्देश्य क्या था? भाजपा नेता श्रीसिंह ने एसपी से मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कराने वाले के विरुद्ध 211 के तहत मुकदमा दर्ज करा अग्रेतर कार्रवाई की मांग की है.

कहते हैं अभियंता:-

गड़बड़ी कहां से और किस स्तर से हुई है इसकी जांच कर सही जानकारी दे सकेंगे.

सर्वेश चौधरी, कार्यपालक अभियंता, नलकूप प्रमंडल, नवादा.

08 माह बाद नाबालिग माशूका के साथ आरोपी गिरफ्तार

नवादा : बुन्देलखण्ड पुलिस ने प्रेमी जोड़ा को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले को लेकर नाबालिग प्रेमिका के परिजनों ने 0 8 महीना पहले उसके गायब होने की सूचना बुंदेलखंड ओपी को देकर न्याय की गुहार लगायी थी।

से बावत नगर के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाले आरोपी रविशंकर प्रसाद के पुत्र ऋतिक कुमार ने बताया कि 2 साल से अपने ही मोहल्ले की एक लड़की से मोहब्बत का सिलसिला चल रहा था. धीरे-धीरे दोनों काफी करीब आए और फिर शादी रचाने का मन बना लिया. इसके बाद घर छोड़ फरार हो गए. 8 महीना पहले हम दोनों मंदिर में विवाह कर लिए और एक साथ रह रहे थे। प्लंबर का काम कर अपनी प्रेमिका का पालन पोषण कर रहे थे. अचानक पुलिस पहुंची और दोनों को पकड़ लिया और अपहरण के मामले में जेल भेज दिया।

प्रेमी ने बताया कि नाबालिग प्रेमिका 4 माह की गर्भवती है. प्यार का परवान चढ़ते ही दोनों ने शादी भी रचा ली। लड़का प्लंबर मिस्त्री का कार्य करता था। बताया जाता है कि 2020 से ही दोनों की फोन पर काफी बातचीत होती थी। बुंदेलखंड थानाध्यक्ष शहरयार अख्तर ने बताया कि अपहरण के मामले में युवक को गिरफ्तार कर नाबालिग को परिवार के हवाले कर दिया।

जिले में फल-फूल रहा अवैध लॉटरी का धंधा

नवादा : जिले में इन दिनों अवैध व प्रतिबंधित लॉटरी टिकट धड़ल्ले से बिक रही है. परंतु पुलिस द्वारा इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। सुबह में शहर के प्रजातंत्र चौक, कदमकुआं चौक, इंदिरा चौक, पंपू कल रोड, रेलवे फाटक के पास, सद्भावना चौक, मेन रोड, मुस्लिम रोड, स्टेशन रोड सहित दर्जनों जगहों पर अवैध लॉटरी टिकट बेचते युवक देखा जा सकता है.

युवाओं के लिए बन रहा नुकसानदेह

जानकार बताते हैं इन दिनों शहर में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट कारोबारियों का बाढ़ देखा जा रहा है. इस धंधा में सेठ साहूकारों के सेहत पर कोई नहीं पड़ता हैं. मगर युवा, मजदूर, गरीब व इस तरह के लोग रातों-रात लखपति बनने के चक्कर में बर्बादी के मुहाने पर आकर खड़ा हो जाता है. इसी तरह गोला रोड कदमकुआं चौक के पास प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बेचते एक युवक को देखा गया. जब उससे लौटरी टिकट बेचने के बारे में बातचीत हुई तो इसने कई प्रतिबंधित टिकट बेचने वाले कारोबारियों के नाम बताएं. लेकिन जब उसे पता चला कि वो ये सभी बातें एक पत्रकार को बता रहा और वह इस बात की वीडियो रिकॉर्डिंग की भी कर रहा है तब वो प्रतिबंधित लॉटरी टिकट छोड़ वहां से भाग निकला।

बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार

युवक ने भागने से पहले बातचीत के दौरान कई कारोबारियों के नाम बताये जो नगर में बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार कर रहे हैं. और शहर के युवकों को इस में धकेल रहे हैं. युवक ने बताया कि यह सभी कारोबारी टिकट लाकर सभी को देते हैं. परंतु पुलिस की नाकामी की वजह से यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

सूत्रों की मानें तो कई बड़े लोगों के बरदहस्त होने के कारण भी ऐसे कारोबारियों को लाभ मिल रहा है. मगर जिस तरह से इन दिनों शहर के हर हिस्से में अवैध व प्रतिबंधित लॉटरी टिकट भरा पड़ा है. यह पुलिस प्रशासन के लिए भी शर्मसार करने वाली बात है।

बेचे जाने वाले लाटरी टिकट, डीयर गंगा-10

कहते हैं एसपी:-

एसपी डा.गौरव मंगला ने कहा कि इन सभी प्रतिबंधित लॉटरी टिकट कारोबारियों पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इन्होंने कहा कि निहायत गंभीर मामला है. पूरी सतर्कता और सक्रियता से पुलिस इस मामले को देखेगी. इसके पूरे रैकेट को खंगाला जायेगा।

जिले में नहीं रूक रहा है बालश्रम, चिमनी भट्ठों और होटलों में धड़ल़्ले से कार्य कर रहे बच्चे, श्रम विभाग बेखबर

नवादा : जिले में बालश्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा अधिकारियों की उदासीनता के कारण हो रहा है. चिमनी ईंट- भट्ठा हो या फिर होटलों में छोटे-छोटे बच्चों से कम मजदुरी पर धड़ल्ले से काम लिया जा रहा है और प्रशासन सब कुछ जानकर भी अनजान बनी है।

जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 बलवापर गांव में ट्रैक्टर से ईंट उतारने में चार बच्चे व्यस्त दिखे. पूछने पर बताया कि हम लोगों को घर का खर्च चलाने के लिए ट्रैक्टरों पर कार्य करना पड़ता है. दिनभर में करीब एक सौ रूपये तक कमाई हो जाती है, जिससे परिवारिक खर्च चलता है। इसी प्रकार बाजार के अधिकांश होटलो में गांव देहात के छोटे बच्चे कार्य करते हैं, जिन्हें मजदूरी के रूप में प्रति माह तीन हजार से पांच हजार रूपये पगार के रूप में दिया जाता है।

होटलों में कार्य करने वाले अधिकांश बच्चों का पैर और हाथ में पानी लगने के कारण जख्म बना रहता है, लेकिन गरीबी के कारण काम करना बच्चों की विवशता है। सरकार इस प्रकार का कार्य करने वाले बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए कई योजनाऐं चला रही है, परंतु योजनाएं बालश्रम रोकने में पूरी तरह नाकाम है।

नाम नहीं छापने के शर्त पर चिमनी भट्ठा के संचालक बताते हैं कि मजदरों के पलायन से जरूरत के मुताविक मजदुर नहीं मिल पाता हैं. ऐसे में कम मजदुरी में आसानी से बच्चे ईंट उतारने का काम करते हैं। जिले में संचालित अधिकांश ट्रैक्टरों को चलाने का कार्य भी नावालिग बच्चे किया करते हैं, जिन्हें न तो परिवहन नियमोें का ज्ञान होता है न ही वाहन चलाने की अनुज्ञप्ति। कुल मिलाकर जिले में बाल श्रमिकों से बगैर किसी रोकटोक के काम कराया जा रहा है।

जिले के झौर गांव के राजो मांझी का पुत्र प्रवीण कुमार, सुनिल मांझी के पुत्र सुधीर कुमार, मनोज मांझी के पुत्र विक्की कुमार तथा पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के धेवधा ग्रामीण बोडा मांझी के पुत्र विकास कुमार कहता है कि जब किसी हम उम्र को कंधे में बैग लटकाये विद्यालय जाते देखता हूं, तो मेरे मन में भी पढ़ने लिखने की ललक होती है, लेकिन परिवार की गरीबी के कारण स्कूल नहीं जाकर मजदूरी करता हूं। कुछ इसी प्रकार की बात उसके साथ रहे अन्य बाल श्रमिक कहता है, परंतु यह सब उसे दिवास्वप्न लगता है।

बता दें की राज्य सरकार बाल श्रम रोकने के लिए बाजप्ता कानून बना रखा है तथा श्रम कर रहे बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के खातिर कई कार्यक्रम चला रखी है जो सरकारी फायलों की शोभा बढ़ा रही है.हकिकत यह है कि सरकारी मुलाजिम के सामने छोटे-छोटे बच्चे होटलों, ईंट भट्ठों तथा भवन निर्माण में लगे रहते है, बावजूद अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है या फिर जान कर भी अनजान बने बैठे तमाशा देख रहे हैं. फलतः बचपन श्रम करके बिखर रही है और कानून किताबों के पन्नों में दबी है।

तेल टैंकर से लाया जा रहा विदेशी शराब बरामद, चालक समेत तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली समेकित जांच चौकी पर पुलिस ने तेल टैंकर में लाये जा रहे 235 पेटी विदेशी शराब बरामद किया। इस क्रम में चालक समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब का मूल्य 15 लाख रुपये बताया गया है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि झारखंड राज्य के गिरीडीह से तेल टैंकर में विदेशी शराब मुज़फ्फरपुर की ओर ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में अनि। अजय कुमार व सैप जवान जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. वाहन जांच के क्रम में तेल टैंकर नम्बर बी आर 9 सी 2821 की जांच में विदेशी शराब बरामद होते ही चालक समेत तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। चालक व तस्कर से पूछताछ किया जा रहा है. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

मधुबनी एसडीएम का थप्पड़ कांड, जिले के कृषिकर्मियोंं ने किया सामूहिक कार्य बहिष्कार

नवादा : मधुबनी के जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार के साथ वहां के एसडीएम द्वारा कथित मारपीट और दुर्व्यवहार के खिलाफ जिले के कृषि कर्मी एकजुटता का परिचय देते हुए कार्य का बहिष्कार किया। कृषि कर्मी एसडीएम के निलंबन की मांग पर अड़े हैं।

सरकार द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आहत कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मी सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार कर दिया है. मंगलवार को नवादा के सभी अधिकारी और कर्मी कार्य बहिष्कार पर रहे।

इसके पहले सोमवार को नवादा के संयुक्त कृषि कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में कृषि कर्मियों की बैठक हुई थी, जिसमें घटना की तीखी निंदा करते हुए एसडीएम के निलंबन की मांग की थी। साथ ही निर्णय लिया था कि एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई होने तक कार्य बहिष्कार किया जाय।

जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि बिहार का कृषि परिवार इस मसले पर एकजुट है। सामूहिक कार्य बहिष्कार में सभी पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। कृषि समन्यवक संघ के नेता राजेश रंजन और मदन मोहन कुमार ने कहा कि मांगे पूरी होने तक एकजुटता के साथ कार्य बहिष्कार पर सभी कृषि कर्मी डटे रहेंगे। कृषि कर्मियों ने एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। मौके पर बड़ी संख्या में कृषिकर्मी मौजूद थे।

ई रिक्शा- ट्रैक्टर क5 टक्कर में एक की मौत

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के कस्तूरी बिगहा गांव के समीप ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के बजरंगबिघा ग्रामीण बालेश्वर प्रसाद उर्फ गुरु जी के रूप में हुई है।

स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर सड़क के किनारे खड़ी थी। पीछे से ई रिक्शा अनियंत्रित होकर जा टकराया जिसमे एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई। ट्रैक्टर और ई रिक्शा चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया है।

भाभी की बातों से गुस्साये देवर ने किया आत्महत्या का प्रयास

नवादा : देवर और भाभी का रिश्ता प्यार और नोकझोंक भरा होता है, लेकिन कभी कभी बात हद से ज्यादा बिगड़ जाती है और मामला पुलिस व कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाता है। ताजा मामला जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के जनपुरा गांव का है जहां भाभी से फ़ोन पर बात करने के दौरान ही देवर ने ऐसा खतरनाक कदम उठा लिया कि अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ने की नौबत आ गई।

जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के जनपुरा गांव में भाभी से नाराज देवर ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि पप्पू कुमार के पुत्र मनीष कुमार अपनी भाभी से मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी भाभी ने देवर को ऐसा क्या कुछ कह दिया जिससे गुस्से में आकर देवर ने जहर खा लिया. पीड़ित युवक की मां ने बताया कि मनीष बराबर अपनी भाभी से मोबाइल पर बात किया करता था। रात्रि में मोबाइल पर भाभी ने उसे क्या कुछ कह दिया जिसके बाद से वह रात्रि से ही गुस्से में था। इसी गुस्से में आकर घर में रखा कीटनाशक दवाई खा लिया। हालत बिगड़ने लगी, तब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देवर की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

सब्जी तोड़ने को ले बढ़ा विवाद, चाकूबाजी में जख्मी

नवादा : भाई ही अपने भाई के खून का प्यासा बन गया. मामूली विवाद में दोनों भाइयों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई जिसमे छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

मामला नगर थाना इलाके का बताया जा रहा है जहां शोभ मंदिर, गांधी आश्रम मोहल्ले में दो भाइयों के बीच छत पर लगे सब्जी तोड़ने को ले खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. पीड़ित परिजन ने घायल युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि विवाद का कारण घर के छत पर लगी सब्जी (झींगा) है जिसे तोड़ने के लिए दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया। चाकूबाजी में घायल युवक जितेंद्र मांझी ने बताया कि छोटा भाई टुन्नी मांझी के द्वारा जानलेवा हमला किया गया।

डीएम समेत अधिकारियों ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने अम्बेदकर पुस्तकालय, नवादा के प्रांगण में स्थित भारत रत्न डाॅ0 भीम राव अम्बेदकर जी के पुण्य तिथि के अवसर पर आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शत्-शत् नमन किया। उन्होंने कहा कि अपनी जीवन काल के 65 वर्षाें में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, साहित्यिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने सामाजिक एवं धार्मिक योगदान, मानवाधिकार, छूआछूत, जाति-पाति, उॅच-नीच जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए कई अभियान चलाया.वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। इस अवसर पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी के महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति/जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, सचिव रामविलाश दास, पूर्व सचिव गोपी रविदाश, सन्युक्त सचिव बालमुकुंद कुमार, संतोश कुमार, अजित कुमार, कामेश्वर दास, बिजय दास, दिनेश महथा, उमेश कुमार, अविनाश कुमार रामबृक्ष राम, चंद्रिका मोची, सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर महथा, धर्मेंद्र चैधरी, मौजी राम आदि ने भी उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here