Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

स्टेशन रोड में रंगदारी की मांग करते बदमाशों ने दुकान में की तोड़फोड

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड इंदिरा चौक स्थित आर के प्लाई की दुकान में शुक्रवार की शाम नशे में धुत दो रंगदारों ने घुसकर रंगदारी की मांग करते हुए तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ करते हुए रंगदार दुकान मालिक को खोज रहे थे तथा गोली मारने की धमकी दे रहे थे. काउंटर पर बैठे स्टाफ के साथ गाली गलौज करते हुए दोनों रंगदार पहले तो ₹100000 की रंगदारी मांग कर रहे थे, नहीं देने पर दुकान में तोड़फोड़ की। उनकी सारी हरकतें, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी

बताया जाता है कि दोनों रंगदार शराब के नशे में धुत थे और दोनों पटवा सराय गांव के निवासी थे. जैसे ही पुलिस के आने की भनक लगी, दोनों रंगदार दबे पांव वहां से खिसक गए। घटना के बाद से व्यवसायी वर्ग में आक्रोश देखा जा रहा है। व्यवसायियों का कहना है कि शाम ढलते ही इस तरह रंगदारी की घटना से व्यवसाई वर्ग में दहशत का माहौल कायु गया है। कैसे बिजनेस कर पाएंगे ? रंगदारी के बढ़ते आतंक से लोग त्रस्त हैं।

डीएम के जनता दरवार में उमड़ी फरयादियों की भीड़,कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

नवादा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम उदिता सिंह ने जनता दरवार का आयोजन कर दर्जनों आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया. आयोजित जनता दरवार में कुल 74 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया।

डीएम द्वारा आयोजित दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण तथा आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए। गोविन्दपुर प्रखण्ड की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने रोह के पीडीएस बिक्रेता द्वारा उनके समधी की जमीन जबरन उनके भाई के बेटे से लिखवाने की शिकायत की. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रजौली एसडीएम को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।

रोह प्रखंड के रूपौ गांव निवासी मनीश कुमार ने दरवार पहुंच डीएम को आवेदन सौप कहा कि भिखमपुर पंचायत में चल रहे पंचायत स्तरीय विकास योजनाओं में सरकारी कर्मचारी एवं प्रतिनिधि की मिलीभगत से अनियमितता बरती जा रही है। योजनाओं को जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की। सिरदला प्रखंड के शांति देवी ने दरवार पहुंच डीएम को बताया कि मेरा प्रधानमंत्री आवास योजना पास हुआ है, लेकिन अभी तक भौतिक रूप से लाभ नहीं मिला है।

हिसुआ प्रखंड के शिवनारायण बिगहा गांव निवासी गौतम कुमार ने डीएम को बताया कि मेरा डीईआईईडी परीक्षा में अधिक स्कोर के बावजूद नामांकन नहीं लिया जा रहा है, कृपया मदद की जाय। डीएम सिंह द्वारा सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को अविलम्ब जांच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, वरीय उप समाहर्त्ता राजीव कुमार तथा अमु अमला आदि मौजूद थे।

खनन विभाग के धावा दल पर बालू माफियाओं ने किया रोड़ेबाजी,अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

नवादा : जिले में खनन विभाग और पुलिस पर बालू माफिया भारी पड़ रहे हैं। बालू माफियाओं का हौसला इतना अधिक बढा हुआ है कि आए दिन खनन विभाग के धावा दल और पुलिस पर हमला कर पकड़े गए अवैध बालू लदे वाहनों को छुड़ाकर भागने में सफल हो रहे हैं।

इसी कड़ी में गुरूवार को जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित माफी गांव के पास बालू माफियाओं ने उस वक्त हमला कर दिया, जब खनन विभाग के धावा दल अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़ लिया. इस दौरान जब्त सभी ट्रैक्टर के चालक भागने में सफल रहा। इस संबंध में खान निरीक्षक अन्नू कुमार तथा खान निरीक्षक रूकैया खातून ने अवैध बालू लदे तीनों ट्रैक्टरों के मालिकों और चालकों के विरूद्ध वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरूवार को खान निरीक्षक तथा खनन विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर बालू घाट से छापेमारी कर वापस लौट रहे थे, तभी माफी गांव के पास एक अवैध गालू लदा ट्रैक्टर को जाते देखा, तभी उक्त वाहन को पकड़ने के लिए उसका पिछा किया. पुलिस को पिछा करते देख ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर बालू गिराते भागने का प्रयास किया, पुलिस से घिरता देख बालू माफियाओं ने रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. स्थिति को भांपते हुए धावा दल ने तत्काल वारिसलीगंज थाना पहुंच मामले की सूचना थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा को दिया।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष पुलिस बलों के साथ उक्त स्थान पर पहुंच रोड़ेबाजी कर रहे बालू माफियाओं को खदेड़ दिया। तत्पश्चात अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना लाया। इस बावत थानाध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि खान निरीक्षक अन्नू कुमार तथा खनन निरीक्षक रूकैया खातून के लिखित आवेदन पर अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि जिले के कई थाना क्षेत्रों में बालू माफियाओं के द्वारा खनन विभाग और पुलिस पर हमला की जा चुकी है. इस कार्रवाई में विभाग ने तीनों ट्रैक्टरों के उपर प्रति ट्रैक्टर 30 हजार 375 रूपये के हिसाब से कुल 91 हजार 125 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

जहरीली शराब पीने से बुजुर्ग गंभीर, बिम्सटेक स्थानांतरित

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव में शुक्रवार की देर रात शराब पीने से एक शख्स की तबीयत बिगड़ गयी। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।बीमार शख्स जितेंद्र रविदास नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव का रहने वाला है.वह खेती बारी का काम करता है। बीमार जितेंद्र की बेटी ने बताया कि काम करने के बाद जितेंद्र शहर के मंगर बिगहा मोहल्ले में जाकर शराब पीकर घर लौटे. उसके बाद उसे उल्टी होने लगी।

अचानक घर में तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया, लेकिन परिजन ले जाने को तैयार नहीं थे, धीरे-धीरे मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी तभी इसकी जानकारी नगर थाने को मिली. नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पहले डॉक्टर से संपर्क किया और उसके बाद एंबुलेंस बुलाकर पावापुरी विम्स भेजा।

नगर निकाय चुनाव तिथि की घोषणा के बाद शुरू हुआ दुआ सलाम, प्रत्याशियों ने तेज किया जन संपर्क अभियान

नवादा : राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा स्थानीय शहरी निकाय चुनाव तिथि की घोषणा के बाद जिले के हिसुआ को छोड़ नवादा,वारिसलीगंज व रजौली बाजारों में फिर से रौनक दिखने लगी है. सुबह और शाम की राम-राम और दुआ सलाम फिर से परवान चढ़ने लगा है। सोशल मीडिया के विभिन्न साइट पर प्रत्याशी अपने चेहरे फिर से चमकाने लगे हैं।

कोर्ट के आदेश के बाद 4 अक्टूबर को चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग के बाद फिर से पुराने नॉमिनेशन के आधार पर प्रत्याशियों का चुनावी समर शुरू हो गया है। जिले के तीन शहरी निकाय क्षेत्रों में 18 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। प्रत्याशियों के पास 16 दिसंबर तक अपने प्रचार प्रसार के लिए समय है। वोटरों से संपर्क साध कर अपने चुनावी वादे और योजनाओं को सामने रखने का समय उनके पास है. चुनाव स्थगित होने से उदास प्रत्याशियों के चेहरे में अचानक खुशी की चमक लौटी है।

सोशल मीडिया पर चमकने लगे चेहरे

फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर से प्रत्याशियों के अपने चुनाव चिह्न के साथ तस्वीरें वायरल होने लगी है। नवादा शहरी विकास क्षेत्र के सभी 44 वार्ड के अलावे चेयरमैन और उप चेयरमैन पद के लिए मैदान में डटे प्रत्याशी लोगों से संपर्क साध कर अपने लिए वोट की अपील शुरू कर दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा अचानक घोषित किये गए नये डेट पर चुनाव कराने की घोषणा ने सभी प्रत्याशियों में फिर से नया जोश में भर दिया है। प्रचार प्रसार के लिए फिर से रणनीति बनने लगी है. वोटरों से संपर्क साध कर उन तक अपने मैसेज पहुंचाने के लिए प्रत्याशी फिर से कमर कस रहे हैं। नगर के न्यू एरिया, मिर्जापुर, पार नवादा आदि क्षेत्रों में फिर से लोगों से संपर्क साधने का काम शुरू हुआ है।

प्रत्याशियों में अभी भी संशय है बरकरार

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण के डेट जारी हो गये हैं. वोटिंग और नामांकन के डेट जारी होने के बाद लोगों के द्वारा फिर से चुनावी प्रक्रिया में संपर्क अभियान को तेज किया जा रहा है. बावजूद चुनाव होगा या नहीं इसको लेकर संशय लगातार जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा राज्य में स्थापित अति पिछड़ा आयोग के द्वारा सर्वे करा कर दिए गए रिपोर्ट के आधार पर फिर से नया चुनावी डेट जारी किया गया है। चुनावी प्रक्रिया फिर से अधर में लटक सकती!

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले के बाद कोर्ट के द्वारा अंतिम रूप से क्या फैसला लिया जाएगा यह अभी निश्चित नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राज्य सरकार को 4 सप्ताह का समय दिया गया है, जिसमें उन्हें आयोग की वैधता के साथ ही आयोग द्वारा किए गए सर्वे की प्रमाणिकता से संबंधित जवाब प्रस्तुत करना है. इस दौरान यदि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कोई आदेश जारी होता है तो चुनावी प्रक्रिया फिर से अधर में लटक सकती है. लोग आशंका जता रहे हैं कि आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए समय पर चुनाव संपन्न हो पायेगा भी या नहीं?

नगर निकाय चुनाव में कहां फंसा है पेंच, क्या है ट्रिपल टेस्ट और डेडीकेटेड कमीशन

नवादा : नगर निकाय चुनाव की तिथि का निर्धारण दूसरी बार कर दिया गया है. पहले फेज में 18 दिसंबर को वोटिंग और 20 को मतगणना बाद परिणाम घोषित होगा जबकि दूसरे फेज में 28 दिसंबर को वोटिंग और 30 दिसंबर को वोटों की गिनती कर परिणाम का औपचारिक एलान होगा. बावजूद चुनाव पर सस्पेंश कायम है।

कहां है पेंच

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की नई तिथि का एलान से संबंधित जो पत्र जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग जो की डेडीकेटेड कमीशन भी है, की रिपोर्ट आने के बाद चुनाव तारीखों का एलान किया गया है. मामला तब फंस गया जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया कि पिछड़ा वर्ग आयोग डेडीकेटेड कमीशन है ही नहीं. जब पिछड़ा वर्ग आयोग डेडीकेटेड कमीशन है ही नहीं तो उसकी रिपोर्ट ही कानून संगत नहीं रह गया. उसकी रिपोर्ट को आधार बनाकर कोई फैसला ही नहीं लिया जा सकता.

क्या है डेडीकेटेड कमीशन और ट्रिपल टेस्ट

बिहार के पहले भी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का मसला विवादित हुआ था. मामला सुप्रीम कोर्ट गया था जहां न्यायदेश पारित हुआ कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इसके पहले ट्रिपल टेस्ट कराया जाए. ट्रिपल टेस्ट के लिए एक डेडीकेटेड कमीशन(समर्पित आयोग) बनाया जाए. कमीशन पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण कर अपना रिपोर्ट देगी और यह भी सिफारिश करेगी की किस वर्ग को आरक्षण देना है और कितना देना है. एक शर्त यह भी था कि आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो.

बिहार में हो गया खेला

पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप बिहार में न तो डेडीकेटेड कमीशन बना और न ही सही से ट्रिपल टेस्ट कराया गया. ट्रिपल टेस्ट पर सवाल इसलिए उठ रहा है की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। अलबत्ता,चुनाव तिथि का निर्धारण कर दिया गया।

मामला गया सुप्रीम कोर्ट

डेडीकेटेड कमीशन नहीं बनाने, ट्रिपल टेस्ट नहीं कराने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों-निर्देशों का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए सुनील कुमार ने चुनाव तारीखों का का एलान होने के बाद पहले सितंबर22 में ही सुप्रीम कोर्ट चला गया था. सुप्रीम कोर्ट ने केस पटना हाईकोर्ट को भेजते हुए 23 सितंबर तक मामले की सुनवाई करने का आदेश दिया था. सुनवाई बाद 4 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया था कि निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ.इसके बाद चुनाव टल गया था.

सरकार फिर गई हाईकोर्ट

हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार पुनः हाईकोर्ट गई. 19 अक्टूबर को सरकार ने हाईकोर्ट को आश्वस्त किया कि हम डेडीकेटेड कमीशन का गठन कर रहे हैं. ट्रिपल टेस्ट कराएंगे. सरकार के इस आश्वासन पर हाईकोर्ट ने कमीशन गठन और ट्रिपल टेस्ट करा चुनाव कराने का आदेश दे दिया।

सरकार कर गई खेला

बाद में सरकार खेला कर गई. डेडीकेटेड कमीशन की जगह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दी. आरोप है कि आयोग में सरकार राजनीतिज्ञों को बैठा दी, जिसके खिलाफ सुनील कुमार फिर सुप्रीम कोर्ट चले गए। 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनते हुए सरकार को नोटिस जारी किया और पिछड़ा वर्ग आयोग को डेडीकेटेड कमीशन मानने से इंकार करते हुए उसके कार्यों पर रोक लगा दिया। सरकार तक यह आदेश पहुंचता इसके पहले बात मीडिया में आ गई. इसके बाद सरकार की सहमति से राज्य निर्वाचन आयोग ने बिना समय गंवाए चुनाव की नई तारीखों का एलान कर दिया।

ऐसे में मामला फिर से फंस गया है.हाईकोर्ट में फिर से याचिका दायर की गई है. 06 दिसंबर को सुनवाई मुख्य न्यायाधीश को करना है. सुनील कुमार का केस देख रहे सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट राहुल भंडारी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अबतक जो कुछ किया गया है, उसे सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा. अबतक जो भी हुआ उसमें सुप्रीम कोर्ट के न्यायदेशों का अनुपालन नहीं हुआ है.

सबसे बड़ा सवाल

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की नई तारीखों का एलान करते हुए कहा कि डेडीकेटेड कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. लेकिन, वह रिपोर्ट है कहां? अबतक किसी ने देखा तक नहीं. कायदे से रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए था. अब कोई कैसे एतवार करे कि रिपोर्ट तैयार हो ही गई है।

बता दें कि राज्य में निकाय चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति को आबादी के अनुरूप आरक्षण का लाभ मिला है।

सरकार क्यों नहीं बना रही डेडीकेटेड कमीशन 

सरकार द्वारा डेडीकेटेड कमीशन नहीं बनाने के पीछे वोट बैंक का खेल माना जा रहा है. सरकार फिलहाल उन्हीं पिछड़ों को निकाय चुनाव में आरक्षण दे रही जो बिहार में नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन के लिए अति पिछड़ा वर्ग में शामिल है. सरकार को डर है की निष्पक्ष डेडीकेटेड कमेटी होगी तो उसका रिपोर्ट एक नया बखेड़ा खड़ा कर सकता है. वर्तमान की कुछ लाभान्वित जातियां दायरे से बाहर हो सकती है, तो कुछ नई जातियों को लाभ के दायरे में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में नया विवाद खड़ा होगा और वोट बैंक पर असर पड़ेगा।

नवादा के लाल ने बैडमिंटन टूर्नामेंट चैम्पियन का खिताब किया अपने नाम

नवादा : बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले मुंगेर के बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में आयोजित पाँच दिवसीय मैच में नवादा के राज आर्यन ने उम्दा प्रदर्शन कर घंटों कड़ी मेहनत कर मुज्जफरपुर के अमृत व पटना की सारा कौशर को 21-16 21 /13 से हराकर मिक्स डबल्स चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

बताते चलें कि राज आर्यन बीते माह गया डीपीएस स्कूल इंडोर स्टेडियम में राज आर्यन व पूर्णिया के गर्व सारदा की जोड़ी ने मिक्स डबल्स में अंडर 17 में पूरे बिहार में चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया था. बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सरबजीत मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बड़बड़े से समान्नित हो चुके हैं। मुंगेर में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में फाइनल मैच में चैम्पियन बनने पर बिहार के कला संस्कृति व युवा राज्य मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी ,लिनिग खेल किट्स पुरस्कार प्रदान किया।

खेल प्रेमियों ने खुशी की लहर

राज आर्यन को बिहार स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में चैम्पियन का खिताब अपने नाम करने पर जिला के बैडमिंटन सचिव प्रवल प्रताप, रवि सिन्हा, मयंक सिन्हा ,नेशनल खिलाड़ी गुलशन कुमार, राहुल कुमार ,सुमित आंनद ,गौतम केसरी ,काव्या कुमारी ,सहित समाजसेवी बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधियों व नवादा नारदीगंज शांतिनगर निवासियों सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दुर्गापुर से नेपाल जा रही गैस टैंकर पलटी, लीकेज होने से आस-पास के इलाके में दहशत

नवादा : पटना-रांची रोड एनएच 20 रजौली थाना क्षेत्र के काराखुट घाटी में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से नेपाल जा रही एक गैस टैंकर शनिवार की दोपहर पलट गया . घटना में झारखंड के कोडरमा जिले अंतर्गत मरकचो थाना क्षेत्र स्थित जयनगर निवासी नईम खान के पुत्र और टैंकर चालक नसीम खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टर उनका प्राथमिक उपचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गैस टैंकर पलटने के कारण टंकी में हल्का लीकेज हुआ है, जिससे धीमी गति से गैस बाहर निकल रही है. बाहर गैस लीकेज होने के कारण बदबू आ रही है।

गैस टैंकर पलटने के बाद आसपास के गांव के लोग भी वहां पर इकट्ठा हुए और गैस लीकेज होने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं. हालांकि, अभी आवागमन अवरुद्ध नहीं हुआ है. दोनों तरफ से गाड़ियां लगातार आ जा रही है। घायल चालक ने बताया कि टैंकर में 18 टन गैस है और टैंकर से गैस भी थोड़ा-थोड़ा लीकेज हो रहा है। बताते चलें कि जिस जगह पर गैस टैंकर पलटा है, वहां से आधा किलो मीटर के बाद घनी आबादी वाला गांव चितरकोली है। गैस में लीकेज के कारण गांव के लोग सहमे हुए हैं।

दिव्यांग दिवस पर आयोजित हुआ कई कार्यक्रम

नवादा : अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के शुभ अवसर पर नगर के गाॅधी इंटर विद्यालय, के प्रांगण में दीपक कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के शुभ अवसर पर 28 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल, हेलमेट तथा 02 दिव्यांगजनों को कान का मशीन दिया गया। साथ ही चिकित्सक द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया एवं यू0डी0आई0 कार्ड का आवेदन लिया गया।

विजेता रंजन सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप निराश न हों, सरकार द्वारा सभी दिव्यांग जनों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. यदि आप भी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो कि दिव्यांग हैं तो वे इस योजना से जुड़कर निःशुल्क लाभ लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं। कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ दिव्यांगजनों तक पर्याप्त जानकारी नहीं पहुंच पाती है। यूडीआईडी कार्ड के लिए आनलाईन आवेदन दे सकते हैं। इस अवसर पर उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री प्रशांत कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्ता ,अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

नवादा : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मामला शनिवार का है। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मंगर बीघा निवासी गनौरी यादव के 30 वर्षीय पुत्र गोपाल यादव के रूप में किया गया।

बताया जाता है कि युवक बाइक पर सवार होकर गोड़धोवा गांव अपना खेत देखने गया था। खेत देखकर वह घर वापस आ रहा था, तभी गोड़धोवा गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे रौंदते हुए फरार हो गय। जिसके बाद गश्ती में रही पुलिस ने अपने जीप में लादकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई।

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे एक पुत्र, दो पुत्री और पत्नी को छोड़ गया है। मौत की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने बताया कि अक्सर अपने खेत को देखने के व काम करने के लिए युवक चला जाता था और आज शनिवार के दिन भी गया था लेकिन आने के क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।