– ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एजुकेशन टूर का लिया आनंद
नवादा : ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शैक्षणिक परिभ्रमण का मजा लिया। बच्चे यात्रा के दौरान राजगृह के ऐतिहासिक और मनोरम धरोहरों को जाना। निदेशक संदीप कुमार वर्मा उर्फ बंटी सर के नेतृत्व में स्कूल के छात्र-छात्रायें व शिक्षकों ने परिभ्रमण कार्यक्रम का खुब आनंद लिया।
निदेशक ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक क्षमता में विकास के लिए नये स्थानों पर जाना तथा उसके बारे में जानकारी लेना काफी लाभदायक है। छोटे-छोटे बच्चे म्यूजियम, वेणूवन, विरायतन, पांडुपोखर, सोनभंडार आदि विभिन्न स्थानों के कलाकृतियों व पौराणिक मूर्तियों का आनंद लिया।
विद्यार्थियों ने यात्रा के दौरान अनुशासन में रहने, घर से बाहर निकलने पर किस प्रकार से व्यवहार करने चाहिए, विभिन्न कलाकृतियों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया। डिप्टी डायरेक्टर सुमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलता है। राजगीर के पांडू पोखर में बोटिंग का आनंद बच्चों ने खूब उठाया है। बच्चे व शिक्षकों की टीम के साथ शैक्षणिक यात्रा का आनंद लिया गया।
विशाल कुमार की रिपोर्ट