– धर्मशीला देवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा कराया जा रहा है आयोजन
नवादा नगर : जिला में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ने वाले धर्मशीला देवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल परिवार के द्वारा हमारी एकता में ही देश की अखंडता है विषय को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन 1 दिसंबर को अस्पताल परिसर में कराया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता सम्मेलन कार्यक्रम में देश के दिग्गज धर्मगुरु शामिल हो रहे हैं।
हॉस्पिटल के चेयरमैन अविनाश कुमार ने कहा कि हमारी एकता में ही देश की अखंडता है. स्वस्थ समाज और स्वस्थ नागरिकों से ही एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। इसी परिकल्पना के मद्देनज़र धर्मशीला देवी हॉस्पिटल द्वारा केंदुआ में 1 दिसंबर को राष्ट्रीय एकता में बेहतर स्वास्थ्य के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है।
इस परिचर्चा में मेंबर वर्किंग कमिटी जामियत उलमा दिल्ली के हज़रत मौलाना सय्यद असज़द मदनी साहब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय तिब्बत सहयोग मंच, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत सुरक्षा मिसन, राष्ट्रीय मार्ग दर्शक मण्डल विश्व हिन्दु परिषद के ज्योतिष एवं धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा झारखंड के हजरत मुफ्ती शाहाबुद्दीन क़ासमी के अलावा अन्य गणमान लोग उपस्थित रहेंगे।
1 दिसंबर को यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। नवादा केंदुआ स्थित डीडी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में होने वाले इस एकता सम्मेलन में सभी लोग शिरकत कर सकते हैं।
विशाल कुमार की रिपोर्ट