Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

30 नवंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

विश्व एड्स दिवस आज, जागरूकता ही एड्स से बचाव का है कारगर उपाय : सिविल सर्जन

मधुबनी : एचआईवी व एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को इस भयावह बीमारी के प्रति जागरूक करना है, ताकि इस बीमारी के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके। इसके तहत लोगों को एड्स के लक्षण, इससे बचाव, उपचार, कारण इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है।

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया इसके जागरूकता के लिए देश में कई सामाजिक संगठनों के द्वारा अभियान चलाया जाता हैं, जिससे लाईलाज बीमारी से बचा जा सके और साथ ही एचआईवी एड्स से ग्रसित लोगों की मदद की जा सकें। उन्होंने बताया एड्स एक लाईलाज बीमारी हैं जिसके जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

जागरूकता ही एड्स से बचाव का है कारगर उपाय

सिविल सर्जन ने बताया भारत जैसे घने आबादी वाले देश में एड्स से ग्रसित मरीजों की संख्या का कारण यह होता है कि महिला या पुरुषों के द्वारा लापरवाही युक्त व्यवहार यानी सब कुछ जानते हुए भी या तो अंजान बनते हैं या फिर असुरक्षित यौन संबंधों को बढ़ावा देते हैं, जो कि एड्स का एक महत्वपूर्ण कारण होता हैं। जरूरी नहीं कि सिर्फ असुरक्षित यौन संबंध बल्कि किसी भी संक्रमित रोग से ग्रसित होने के कारण भी ऐसा होता है और संक्रमण के कारण भी एड्स होने की संभावना बराबर बना रहता है, हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर आंकड़ों के मुताबिक, एड्स के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है।

एड्स नियंत्रण समिति पटना के प्रयास से राज्य में एड्स संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा चुका है। हालांकि इसके लिए सभी को जागरूकत रहने की जरूरत हैं। एड्स एक लाईलाज बीमारी है क्योंकि इससे संबंधित जानकारी एवं शिक्षा ही इससे बचाव का सबसे ज्यादा कारगर माध्यम है। सभी गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से एड्स की जांच करानी चाहिए। जिसकी सुविधा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल से लेकर प्रखण्ड स्तर तक के स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध है।

असुरक्षित यौन संबंधों की जानकारी रखेगा सुरक्षित

एसीएमओ डॉ. आर.के सिंह ने बताया कि आज कल के लोगों में खासकर युवा वर्गों में एड्स जैसी लाइलाज़ बीमारी फैलने का मुख्य कारण यौन शिक्षा का न होना है। असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सूई का प्रयोग, संक्रमित रक्त आदि के प्रयोग के कारण होता है। वहीं एचआइवी संक्रमण से ग्रसित गर्भवती महिलाओं के नवजात शिशुओं को भी एचआइवी संक्रमण होता है। क्योंकि जन्मजात शिशुओं के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को पूरी तरह खत्म कर देता है, जिससे पीड़ित अन्य घातक बीमारियों जैसे टीबी, कैंसर व अन्य संक्रामक बीमारियों से प्रभावित हो जाता है। एड्स पीड़ित महिला या पुरुष से पहले सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों से चिकित्सीय सलाह लेना चाहिए।

साथी एप व हेल्पलाइन-1097 से ले सकते है जानकारी

आईसी कम डीआईएस सचिन कुमार पासवान ने बताया एचआइवी एड्स के मरीजों या अन्य लोगों को जानकारी के लिए राज्य सरकार के द्वारा साथी एप व 1097 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, क्योंकिं एड्स के संक्रमण के कारणों व बचाव के संबंध में जानकारी लिया जा सकता हैं। इसके साथ ही ‘हम साथी’ मोबाइल एप डाउनलोड कर एड्स से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह मोबाइल एप एड्स के प्रति जागरूकता लाने और बच्चों में मां के माध्यम से एड्स के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न जानकारियां मुहैया कराता है।

कार्यपालक पदाधिकारी ने किया दो विद्यालयों का निरीक्षण

मधुबनी : जिले के खजौली मे कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हेम नारायण महतो ने बुधवार को प्रखंड के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलसीयही तथा नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मरुकिया खतवे टोल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया की दोनों विद्यालयों में पदस्थापित सभी शिक्षक उपस्थित थे। उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलसीयाही में नामांकित कुल 280 छात्र-छात्राओं में 150 उपस्थित थे। अधिकांश छात्र-छात्राएं ड्रेस में थे।

विद्यालय में मध्यान भोजन योजना के तहत खिचड़ी-चोखा बनी थी, किन्तु रसोईघर की समुचित साफ-सफाई नहीं की गई थी। उन्होंने विद्यालय प्रधान को साफ-सफाई का ध्यान रखने का निर्देश दिया। जबकि प्राथमिक विद्यालय मरुकिया खतबे टोल के अधिकांश बच्चे स्कूली ड्रेस में नहीं थे। उन्होंने विद्यालय प्रधान को बच्चों को ड्रेस में विद्यालय आने हेतु प्रेरित करने का निदेश दिया।

पीसीसी सड़क कार्य निर्माण से लोगों में हर्ष

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के सुक्की गांव स्थित पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह के द्वारा 15वी वित्त से वार्ड संख्या-12 में बिलटू साफी के घर से ड़ॉ. शकील अहमद के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य सुरु होने से लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

इस दौरान स्थानीय लोग कृष्णदेव साफी, विष्णुदेव साफी,अमित पासवान, अमरेश सरहान, राज कुमार दास, नन्दू सिंह, वार्ड सदस्य रानी देवी, अरुण साफी, सुरेंद्र सिंह, विजय सिंह, रंजीत साफी, सतीश साफीसहित दर्जनों लोगों ने बताया कि वार्ड संख्या-12 में बिलटू साफी के घर से डॉ. शकील अहमद के घर तक पीसीसी सड़क की निर्माण कार्य सुरु होने से लोगों को जर्जर सड़क से निजात मिल जाएगी।

वही स्थानीय लोगों ने बताया की इस सड़क की निर्माण के लिए मुखिया अशोक सिंह से कई बार मांग किया जा रहा था।मुखिया अशोक कुमार सिंह के द्वारा 15वी वित्त से इस सड़क का पीसीसी गुणवत्तापूर्ण निर्माण करबाया जा रहा है। वही मुखिया अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया बनने की एक मात्र उनका उद्देश्य है। सुक्की पंचायत को चहुमुखी विकास कर एक मॉडल पंचायत के रूप में स्थापित करना।

एसपी ने बिस्फी थाना एवं पतौना ओपी का किया वार्षिक निरीक्षण

मधुबनी : जिले के बिस्फी मे मधुबनी जिला पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने आज बिस्फी थाना एवं पतौना ओपी दोनों का एक साथ वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर बताया कि फरार वारंटी की अभिलंब गिरफ्तारी, बिस्फी थाना अध्यक्ष को ट्रक सहित भारी मात्रा में शराब के साथ कई लोगो को गिरफ्तार करने के मामले में पुलिस पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

वही लंबित कांडों का निष्पादन एवं ठंठी की मौसम को देखते हुए रात्रि गश्ती एवं रोको टोको अभियान चलाने का कड़ा निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है। एसपी ने पतौना ओपी क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर ओपी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि कार्य में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने चौकीदारों को भी अपने अपने क्षेत्र में गस्ती करने एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा। इस मौके पर डीएसपी अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर आरके निराला, बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय, एसआई महेश सिंह, सुभाष सिंह, एएसआई हरेंद्र राय, उदय सिंह सुरेश चौधरी, रबिन्द्र चौधरी एवं पतौना ओपी अध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

पहरा में सेविका पद पर रानी कुमारी हुआ चयनीत

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के झिटकी पंचायत अंतर्गत पहरा गांव स्थित वार्ड संख्या-4 में बाड़ा सार्वजनिक स्थल के प्रांगण में वार्ड सदस्य पवन गोसाई की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी की सेविका पद पर बहाली हेतु आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी ने आमसभा का विधिवत प्रक्रिया करते हुए सर्वाधिक नम्बर वाले अभ्यर्थी हरिश्चंद्र ठाकुर की पत्नी रानी कुमारी को सेविका पद पर की चयन की।

दरअसल पूर्व की आमसभा में हुए हंगामे को लेकर खिरहर थाना पुलिस की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से आमसभा हुआ। इस संबंध में एलएस सीमा कुमारी ने बताया कि जाति बाहुलता के आधार पर विभागीय जांच के बाद अतिपिछड़ा सीट घोषित किया गया था। इससे पूर्व गलत सर्वे के कारण यह सीट पिछड़ा वर्ग कोटी का हो गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आपत्ति देने के बाद पुनः सर्वे कराया गया। जिसमें सबसे अधिक अतिपिछड़ा वर्ग के लोग निकले। उन्होंने कहा कि सेविका पद पर चयनित रानी कुमारी का दशवीं के मार्कसीट अनुसार 45.71 प्रतिशत अंक है, जबकि दूसरे नंबर पर अभ्यर्थी रीना ठाकुर का 38.71 प्रतिशत ही पाया गया।

कृषि टास्क फोर्स व धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स बैठक, बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई दिशा-निर्देश

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स व खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022/23 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में खाद की कालाबाजारी रोकना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

ऐसे में खाद की कालाबाजारी की खबरों के प्रति उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को इसकी रोकथाम करने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी खुदरा खाद विक्रेता उचित मूल्य पर खाद की बिक्री करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी और किसान सलाहकारों की निगरानी में खाद की बिक्री के निर्देश दिए हैं, ताकि खाद की कालाबाजारी को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी उर्वरक की दुकान पर किसानों की लंबी लाइन दिखनी नहीं चाहिए। खाद की बिक्री आधार कार्ड के द्वारा की जाए ताकि बिचौलिए को कालाबाजारी का मौका न मिले। उन्होंने धान की अधिप्राप्ति के लिए तत्पर होकर सभी पैक्सो के चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करने और मिलों के साथ उन्हें टैग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उसना प्रकार के मिलों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने पैक्स और मिल के बीच इकरारनामा बनवाकर धान अधिप्राप्ति करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान कार्यशील नलकूपों, विद्युत संबंधन की समस्या, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना व डीजल अनुदान से संबंधित अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की गई। उक्त बैठक में विधायक अरुण शंकर प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्षा, श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, प्रबंधक राज्य खाद्य निगम पंकज कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, मो. अरमान सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद थे।

अधिकारियों ने किया योजनाओं की जांच

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रखंड के दो पंचायतों का जांच किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार पिरौखर एवं अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान विशनपुर पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं की जांच किए। सीओ ने विशनपुर पंचायत के वार्ड चार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 54 का जायजा लिए, जहां सेविका विनिता देवी अनुपस्थित मिली।

सहायिका नीरू देवी 18 बच्चों के साथ केंद्र संचालित कर रही थी। साफ सफाई का नही था। सामने अतिक्रमण किए मवेशियों को हटवाया गया। इसके बाद उत्कर्मित मध्य विद्यालय पकड़शाम का निरीक्षण किए। एमडीएम चल रहा था। दो शिक्षक वर्ग का संचालन कर रहे थे। कुल नामांकित 353 में 135 में बच्चे उपस्थित थे। एचएम अजय कुमार और सहायक शिक्षक विभूति नाथ झा द्वारा शिक्षक और भवन की कमी के कारण हो रहे समस्या से अवगत कराया। वही शंकुतला एग्रो हाउस पहुंचकर उर्वरक की जांच किए। जहां स्टॉक में यूरिया नही था। एमओपी 15 बोरा मिला। वार्ड 3 में नलजल योजना की जांच किए। जांच के दौरान पानी टंकी में ताला जड़ा था।

वार्ड सदस्य ने कहा कि पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा ताला जड़ दिया गया है। पुनः स्वास्थ्य उपकेंद्र का जायजा लिए, जिसमे तीन एएनएम और एक चिकित्सक के अलावे अन्य कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान 52 मरीजों का ओपीडी में जांच की गई थी। चिकित्सकों द्वारा अस्पताल परिसर में शौचालय, पेयजल और बिजली का अभाव होने से परेशानी के संबंध में बताया गया। पैक्स गोदाम पहुंचकर पीडीएस का जांच किए। जांच के क्रम में स्टॉक और वितरण पंजी समेत अन्य जानकारी ली गई। मनरेगा, आवास, पंचायत भवन कार्यालय समेत अन्य योजनाओं की जांच की गई।

उधर बीडीओ राजेश कुमार प्राथमिक विद्यालय पिरौखर मुशहरी का निरीक्षण किए, जिसमे एमडीएम में अनियमितता और पंजी उपलब्ध नहीं पाया गया। इसके साथ ही एक शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले। उपस्थित बच्चे के अनुपात में हाजिरी अधिक बनाई गई थी। शौचालय में ताला जड़ा हुआ था। कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखे जाने की बात बीडीओ ने कही। नलजल योजना बंद था। कई जगह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त था, जिसे तत्काल मरम्मती के लिए पंचायत सचिव को आदेशित किया गया। पैक्स गोदाम नही रहने की वजह से अध्यक्ष अपने घर पर संचालित कर रहा है।

जांच में कोई भी पंजी अथवा मापतौल की सामग्री मिला, जिसके आलोक में बीडीओ ने जिला को लिखकर दूसरे पंचायत के पैक्स से संबद्ध का आग्रह करने की बात कही। इसी तरह मनरेगा, आवास, पेंशन समेत अन्य योजनाओं की जांच कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त मौके पर विशनपुर में विधायक प्रतिनिधि रामएकबाल उर्फ कारी ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि रामप्रकाश ठाकुर, जदयू नेता कृष्ण कुमार महतो, पंचायत सचिव दिनेश कुमार महतो एवं रोजगार सेवक गुड़िया कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

सीपीआई ने मनाई शहीद संतु महतो की 50 वी पुण्यतिथि, स्मारक पर किया पुष्पांजलि अर्पित

मधुबनी : जिले के खजौली मे भाकपा खजौली इकाई के तत्वावधान में बुधवार को शहीद संतु महतो की 50वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस क्रम में स्थानीय बाजार स्थित स्व. महतो की प्रतिमा पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर अंचल मंत्री सूर्य नारायण महतो कीअध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने कहा की सीपीआई के तत्कालीन राज्य परिषद सदस्य संतु महतो के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शोषण विहीन समाज की स्थापना व जमींदारी जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए।

उन्होंने कहा की जमींदारों के लठैतों ने स्व. संतु महतो, भदई महरा, राम विलास यादव, चंदेश्वर यादव, चंदे सदाय, शिव नारायण राय एवं यूगे पासवान की हत्या छल से कर दी। उन्होंने कहा की देश की आजादी से पहले सम्पूर्ण मधुबनी जिला में शोषण के खिलाफ आंदोलन प्रारंभ हो चुका था। 4 जनवरी 1947 को बेनीपट्टी के अंधरी गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्व. भोगेंद्र झा को बचाने में पलटू यादव एवं संत खतवे ने अपनी जान गंवा दी।

वक्ताओं ने कहा की आज देश के संविधान को बचाने के लिए, समाजवाद की परिकल्पना को जमीन पर उतारने के लिए पुनः जुझारू संघर्ष व आंदोलन की जरुरत है। कार्यक्रम को राजश्री किरण, जिला मंत्री मिथिलेश झा, किसान सभा के राज्य सचिव मनोज मिश्र, कलुआही अंचल मंत्री रामटहल पूर्वे, खजौली अंचल मंत्री सूर्यनारायण महतो, पार्टी नेता भोला यादव, शंकर महतो, रीता कुमारी, चंद्रकला देवी, चंद्रशेखर महतो, धर्मेंद्र यादव, अमरेश कुमार सिंह, माला देवी, पुष्पा देवी आदि ने संबोधित किया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट