Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

29 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

पार्सल वैन से भारी मात्रा में कई बैग शराब बरामद, चार धंधेबाजों की हुई गिरफ्तारी

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के मिल्लत चौक स्थित हमारा पेट्रोल पम्प के पास भारी मात्रा में शराब बरामद की गई हैं। शराब को पार्सल वैन में सामानों के बीच जरिये कोलकाता से लाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर बिस्फी थाना पुलिस ने तैनाती के साथ बिस्फी थाना अध्यक्ष राजकुमार राय के नृतुत्व में ट्रक को जप्त कर तलाशी की गई।

जिस दौरान एसआई महेश सिंह शुभाष सिंह, एएसआई सुरेश चौधरी, एएसआई उदय सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी तलाशी ली। वैन की तलाशी के दौरान पार्सल बैग के बीच में रखे भारी संख्या में रखे गये शराब को जब्त कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक बैग की तलाशी जारी थी। पुलिस ने इस मामले में वैन के चालक कर्मी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दो शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ब्रह्म स्थान के पास एक ग्लैमर मोटरसाइकिल से युवक बड़ी तेजी से आ रही थी। संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने उसे रोका तो उन्होंने तेजी से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बड़ी चालाकी से खदेड़ कर पकड़ा। और तलाशी ली, तो बोड़ा में 230 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ।

जिसे थाने लाकर पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम सूरज कुमार व दूसरा ने अपना नाम सरवन मंडल बताया। दोनों साकिन चतुर्भुज पिपराही के निवासी हैं। पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, महिला हिंसा की शिकायत टॉल फ्री नंबर 181 पर करें, होगी त्वरित करवाई

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के अवसर पर महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के खिलाफ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने परिवार एवं अपने आसपास महिलाओं के विरुद्ध होने वाले हिंसा का विरोध करूंगा,बाल विवाह,दहेज प्रथा का विरोध करूंगा आदि उक्त शपथ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में महिला विकास निगम के तत्वावधान में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने लिया।

गौरतलब हो कि दिनांक 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2022 तक लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय महिला पखवाड़ा 2022 के दौरान जन जागरूकता के लिए किए जाने वाले रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा ना तो सहना चाहिए और ना ही उसका समर्थन करना चाहिए, अपने अधिकार और हक के प्रति जागरूक होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के खिलाफ हो रही की हिंसा की समस्या के समाधान के लिए वन स्टॉप सेंटर योजना की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा, स्वास्थ्य, मानवाधिकार और विकास के मुद्दों पर प्रभावकारी कदम उठाना है। हम सभी आए दिन खबरों में बलात्कार, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, ऑनर किलिंग, यौन उत्पीडन, मानव तस्करी, बाल विवाह, महिला भ्रूण गर्भपात आदि से जुड़ी घटनाओं के बारे में देखते हैं, जो हम सभी के लिए चिंता की बात है।

ऐसे में हम सभी को महिलाओं के विरुद्ध होने वाले यौन हिंसा, शारीरिक, आर्थिक एवं मनोवैज्ञानिक शोषण के विरुद्ध खड़ा होना चाहिए। आधी आबादी को सशक्त करने से ही समाज का पूर्ण विकास संभव है। इस काम के लिए पुरुषों के साथ साथ महिलाओं को भी आगे आना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि अगले दो दिनों में जिले के सभी अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में इस आशय का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में सखी वन स्टॉप की स्कीम को पूरी क्षमता से प्रभावी किया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत महिलाओं को आपातकालीन प्रतिक्रिया और बचाव सेवा, मेडिकल सहायता, पुलिस से समर्थन, मनोवैज्ञानिक व कानूनी परामर्श, अस्थाई आश्रय आदि का प्रावधान उपलब्ध कराया जा सकेगा। किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा,महिला उत्पीड़न,हिंसा की शिकायत टॉल फ्री नंबर 181 पर दी जा सकती है।

शपथ ग्रहण के अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, प्रभारी प्रोग्राम पदाधिकारी, कविता कुमारी, महिला हेल्पलाइन संयोजिका, वीना चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी, विनोद कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई, डायरेक्टर डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

कलुआही में स्कूलों के औचक निरीक्षण में एमडीएम में भारी घोटाला आया सामने

मधुबनी : जिले के कलुआही के बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने कलुआही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पासवान टोल डोकहर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधेपुर एवं प्राथमिक विद्यालय डोकहर का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में बीडीओ ने एमडीएम में भारी घोटाला एवं अनियमितता पाया। बीडीओ ने बताया स्कूल में पठन-पाठन की शिक्षा व्यवस्था बद से बदतर है एवं एमडीएम में भाड़ी लूट खसोट मचा हुआ है।

बीडीओ ने बताया कि स्कूलों के औचक निरीक्षण में छात्रों की भौतिक उपस्थिति एवं उपस्थिति पंजी में भारी अंतर पाया जाता है। बीडीओ ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय पासवान टोल डोकहर मे 230 नामांकित छात्र छात्र था, जिसमें निरीक्षण के दौरान भौतिक रूप से एवं उपस्थिति पंजी शून्य था। जबकि पिछले तीन दिन 24 नवंबर को 153, 25 को 184 एवं 26 को 163 छात्र/छात्राओं उपस्थिति बना हुआ था, एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधेपुर में कुल नामांकित छात्र 484 में 112 छात्रों की उपस्थिति बना था, जबकि 24 नवंबर को 339, 25 नवंबर को 373 एवं 26 नवंबर को 364 छात्र/छात्राओं की बना हुआ था। यही स्थिति प्राथमिक विद्यालय डोकहर में भी पाया गया।

बीडीओ ने बताया निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों में छात्र की उपस्थिति 10 से 15% पाई गई है, जबकि उपस्थिति पंजी पर फर्जी उपस्थिति बनाकर साठ से पैंसठ प्रतिशत दिखाया जाता है। इस तरह एमडीएम की राशि एवं चावल की भारी गबन कीया जा रहा है। बीडीओ ने इस पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि इस संबंध में बीईओ से जवाब तलब किया गया है एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। साथ ही संबंधित एचएम का वेतन स्थगित कर दिया गया है।

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने मंगलवार की शाम कलुआही चौक पर चोरी की बाइक के साथ हरलाखी थाना क्षेत्र के ईटहरबा निवासी मो. अकबर को गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की 20 दिसंबर 2021 को कलुआही थाना क्षेत्र के पुरसौलिया निवासी बिंदा लाल यादव की बाइक घर से ही चोरी हो गई थी।

पुलिस ने छानबीन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम कलुआही चौक से बाइक के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया अपराधी हरलाखी से मधुबनी की ओर जा रहा था। कलुआही चौक पर जब उसे रोका, तो वह भागने लगा। पुलिस में उसे खदेड़ कर पकड़ा, तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुआ।

मनरेगा की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में मनरेगा से संबधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मानव दिवस का सृजन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा अभिसरण से मजदूरी भुगतान, लंबित भुगतान, कार्य की पूर्णता ,लंबित दायिता, आधार सीडिंग, जल जीवन हरियाली अंतर्गत चेक डैम का निर्माण ,जल जीवन हरियाली अंतर्गत खेत पोखर का निर्माण, वृक्षारोपण का ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण, जल जीवन हरियाली अंतर्गत छत वर्षा का निर्माण आदि विषयों पर जिलाधिकारी ने विस्तृत समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मानव दिवस के सृजन की समीक्षा के क्रम में बाबूबरही, घोघरडीहा, खुटौना, लदनिया का सबसे निम्न प्रदर्शन पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर अधिकतम रोजगार का सृजन करें एवं मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करें।उन्होंने कहा कि मनरेगा अंर्तगत कार्यरत मजदूरों को ससमय भुगतान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। लंबित मजदूरी भुगतान के समीक्षा के क्रम में पंडोल अंधराठाढ़ी लौकही रहिका एवं लखनऊ में ड्यू पेमेंट सबसे अधिक पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर लंबित भुगतान की राशि को शून्य करें।

समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि मनरेगा योजनाओं के सर्वेक्षण में कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा विशेष अभिरुचि नहीं ली जा रही है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रम अधिकारी चल रही मनरेगा योजनाओं का शत प्रतिशत निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी एक्टिव जॉब कार्ड धारियों को आधार सीडिंग से जोड़ा जाए झंझारपुर लौकी फुलपरास लखनौर हरलाखी अंधराठाढ़ी मधवापुर घोघरडीहा रहिका बिस्फी मधेपुर में 50% से भी कम जॉब कार्ड धारियों का आधार से लिंक से किया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जो एक्टिव जॉब कार्ड धारी हैं उन्हें आधार बेस्ड पेमेंट हो,यह हर हाल में सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मनरेगा योजना अंतर्गत खेत पोखर की अधिक से अधिक योजनाओं को ले साथ ही सभी पंचायत सरकार भवन के ऊपर छत वर्षा जल संचयन की योजनाओं को क्रियान्वित कराएं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी चापाकलों में अनिवार्य रूप से सोख्ता का निर्माण कराए। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, डायरेक्टर डीआरडीए राजेश्वर प्रसाद, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित मनरेगा से संबंधित सभी जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया थाना का निरीक्षण

मधुबनी : जिले के खजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधुबनी राजीव कुमार ने मंगलवार को खजौली थाना पहुंच थाना स्तर पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने थाना में संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया और थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये।

उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन में गतिशीलता कायम रखने, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी करते रहने, विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। थाना निरीक्षण के उपरांत वे स्थानीय थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के साथ थाना से जुड़े कांडों के पर्यवेक्षण में निकल गए।

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की गई साप्ताहिक समीक्षा बैठक, एएनएम एवं आशा को मिला टीकाकरण का प्रशिक्षण

मधुबनी : जिले के खजौली स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतेन्द्र नारायण की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी एएनएम एवं आशा को को टीकाकरण, बीपी मशीन से बीपी की जांच को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस क्रम में उन्हें उन्हें बताया गया कि कौन सा टीका कब और किस उम्र में लगाया जाना आवश्यक है।

टीकाकरण के क्रम में बरती जाने वाली सावधानी के संबंध में भी कर्मियों को विस्तार से समझाया गया। वहीं ब्लड प्रेशर मशीन से ब्लड प्रेशर की जांच की तकनीक से भी कर्मियों को अवगत कराया गया। इस क्रम में सभी कर्मियों को प्राप्त प्रशिक्षण का उपयोग अपने कार्यस्थल एवं क्षेत्र में जवाबदेही के साथ करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में बीसीएम शंभू कुमार, बीएमई राजन कुमार, यूनीसेफ के बीएमसी कालीचरण झा आदि उपस्थित थे।

आंगनवाड़ी कर्मी पर लगे गंभीर आरोप, जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पैसा लेने का विरोध करने पर जान से मारने की मिली धमकी

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोनई निवासी मो. जहूर ने लिखित आवेदन देने कर कारवाई की माग की हैं। बता दे की लिखित आवेदन में उन्होंने सोनई आंगनवाड़ी केंद्र 212 के सेविका रहमत खातून के ऊपर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पैसा नहीं देने पर जान से मारने को धमकी देने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि मेरे घर पर एक बच्ची का जन्म 10.10.22 को हुई उस समय अपने आंगनवाड़ी केंद्र पर सभी कागजात तैयार कर दिया। उसके बाद मुझे वह पाच सौ रुपए की मांग किया, नही देने पर गाली-गलौज कर सरकारी लाभ से वंचित करने की बात कह कर जान से मारने लगी। किसी तरह हमलोग वहा से जान बचा कर भाग गए। इसके बाद हमने बीडीओ साहब को ब्लॉक कर सूचना दी और लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई और उस सेविका पर जांच कर कारवाई की माग की है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट