28 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

धर्मशिला देवी निजी अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

नवादा : नगर के केन्दुआ में निजी अस्पताल धर्मशिला में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। सूचना के आलोक में पहुंची मुफ्फसिल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। मिली जानकारी के अनुसार रोह के उमेश सिंह ने अपनी पत्नी संजू देवी को इलाज के लिए दाखिल कराया था लेकिन सही तरीके से चिकित्सक के अभाव में उसका इलाज नहीं हो सका।उसने बताया कि अस्पताल उपस्कर से खूबसूरत बनाया गया है, पर मौके पर बेहतर चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। इस कारण पत्नी की मौत हो गई।

चिकित्सक व अस्पताल के व्यवस्थापक की लापरवाही को दर्शाते हुए उनके परिजनों ने काफी हंगामा किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल संचालक पर हर्जाना का मुकदमा ठोकेंगे, क्योंकि उसकी लापरवाही के कारण पत्नी की मौत हुई। अस्पताल संचालक ने बेहतर व्यवस्था का प्रचार प्रसार कर रखा है लेकिन सच्चाई यह है कि व्यवस्था के नाम पर एक भी बेहतर चिकित्सक नहीं है ,यही वजह है कि महिला की जान चली गई।

swatva

नप कर्मचारी की सुबह में नाले में मिला शव, मचा हड़कंप

नवादा : नगर में युवक की हत्या कर शव को नाला में फेंक दिया। नगर की हृदयस्थली प्रजातंत्र चौक के समीप नाले में नगर परिषद कर्मी का शव मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सरयू दास के रूप में की गयी है, जो नगर परिषद में गार्ड की नौकरी करता था और शहर के टाउन हॉल में इनकी ड्यूटी थी।

सोमवार को मोहल्ले के लोगों ने देखा कि नाला में एक व्यक्ति गिरा हुआ है, जिसे लोगों ने तुरंत नाला से निकालकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नगर परिषद की महिला कर्मी विद्या देवी ने बताया कि रात्रि में सरयू दास घायलावस्था में मेरे घर के पास पहुंचा जो खून से लथपथ था। उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि मेरे साथ टाउन हॉल के समीप कुछ लोगों ने मारपीट की थी। मोहल्ले वाले ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के बाद रात्रि में डॉक्टर ने अस्पताल से छुट्टी दे दी थी। आज सुबह में उसका शव नाला में मिला।

सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि रात्रि में घायलावस्था कुछ लोगों ने भर्ती कराया था। इलाज के बाद घर भेज दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। हत्या किस कारण की गयी इसका पता लगाने में पुलिस जुट गयी है।

पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, आठ दिन पहले मुंबई से आया था घर

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के मेयापुर गांव में पति पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने गुस्से में आकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। परिजनों ने बताया कि 33 वर्षीय भूषण राम मुंबई में गार्ड की नौकरी करता था और आठ दिनों पहले गांव लौटा था।

मिली जानकारी के अनुसार घर में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, तभी किसी बात को लेकर रविवार की देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। झगड़े में दोनों तरफ से मारपीट हुई। मारपीट के बाद पति भूषण राम कमरे में बंद होकर पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने सोचा कि लड़ाई के बाद पति कमरा में जाकर पत्नी से दूरी बना लिया है, लेकिन कुछ देर बाद देखा तो पति ने अपनी जीवन को समाप्त कर ली थी। फांसी लगाने की बात सामने आने पर तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजन संजय राम ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया। किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि थोड़ा सी विवाद में इस तरह का कदम उठा लेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है।

वारिसलीगंज में दिनदहाड़े जारी है अवैध बालु कख उत्खनन

नवादा : जिले में इन दिनों प्रशासन की सुस्ती के कारण बालू माफियाओं की चांदी कट रही है। रात तो रात दिनदहाड़े विभिन्न बालू घाटों से हर दिन अवैध बालू का कारोबार जारी है. जिला प्रशासन इन माफियाओं पर नकेल कसने में लगातार पिछड़ता नजर आ रहा है. तस्वीरें झूठ नहीं बोलती। जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर घाट इलाके में इन दिनों अवैध रूप से बालू की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है।

बालू तस्करों पर खनन व पुलिस प्रशासन की ओर से नकेल नहीं कसने से इनलोगों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि ये माफिया दिनदहाड़े बालू उठाव का कार्य करने लगे हैं। साथ ही गंतव्य स्थान तक बालू को पहुंचा भी रहे हैं। माफियाओं की इन गतिविधि से खनन व पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है। बता दें कुछ दिनों पूर्व पेट्रोल पंप के पास बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ एकलौते पुत्र की मौत के बाद पथ जामकर विरोध किया गया था. बावजूद स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है।

जमानतदारोंं की जांच अवधि कम करने की मांग

नवादा : जिला अधिवक्ता संघ ने बेल बांड व जमानतदारोंं की अवधि कम करने की मांग की है। इससे संबंधित पत्र महासचिव संत शरण शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लिखा है। भेजे गये पत्र में कहा गया है कि न्यायालय से जमानत के बाद बेल बांड व जमानतदारोंं की जांच देर रात आठ बजे तक किया जाता है।

जीले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल, रोह, गोविन्दपुर, सिरदला, मेसकौर, रजौली आदि स्थानों के लिए परिवहन की सुविधा संध्या 06 बजे तक ही उपलब्ध हो पाता है. ऐसे में लोगों के साथ अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इसकी अवधि को कम कर 04:30 बजे संध्या तक करने की मांग की है।

वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज उठा गोवर्धन मंदिर का प्रांगण

नवादा : जिले का सबसे भव्य और बहुचर्चित निर्माणाधीन गोवर्धन मंदिर का परिसर आज दर्जनों आचार्य पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज उठा। विभिन्न देवी-देवताओं के लिए अतिआधुनिक तकनीक और उच्च कोटि के वास्तुकला से सुसज्जित मंदिरों में प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व पुराने देवी-देवताओं को पारंपरिक यज्ञ-हवन के बाद विसर्जित किया गया। आचार्य पंडित गोकुलेश शास्त्री के नेतृत्व में एक दर्जन ब्राह्मणों ने सामूहिक रूप से यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण किया। जजमान विक्रम यादव ने कर्मकांड के संपूर्ण रीतिरिवाजों में निष्ठा पूर्वक योगदान किया।

मंदिर निर्माण कार्य में लगे महेंद्र यादव ने बताया कि पेरिसर में स्थित पुराने मंदिर को हवन-पूजन के बाद विसर्जित कर दिया गया। अब गोवर्धन मंदिर में नए देवी-देवताओं की प्राणप्रतिष्ठा पूरे ताम-झाम और रीतिरिवाज के साथ की जायगी। उन्होंने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद की धार्मिक और आध्यात्मिक निष्ठा का दृश्यमान स्वरूप यह गोवर्धन मंदिर है जो पुरे जिलावासियों के लिए गौरव की बात है। पूजनोत्सव में इंजीनियर विमला शरण, नंदकिशोर बाजपेयी, गांधी यादव, ब्रजेंद्र कुशवाहा, शशि कुमार, शिवकुमार आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here