– आरपीएस स्कूल में मनाया गया आरपीएस महोत्सव
नवादा : आरपीएस स्कूल में आयोजित किए गए आरपीएस महोत्सव छात्र-छात्राओं का जलवा देखने को मिला। विद्यार्थियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय परिवार के द्वारा साइंस एग्जीबिशन, आर्ट एंड क्राफ्ट मेला, पेंटिंग प्रतियोगिता, डांस आर्ट, फूड कार्ट, मैथ एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। आरपीएस कान्वेंट पब्लिक स्कूल अतउआ में आरपीएस महोत्सव सह विज्ञान मेला के भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि सह विद्यालय सचिव रामप्रवेश कुमार सिन्हा थे।
इस अवसर पर कई गण्यमान्य लोगो के साथ सैकड़ो अभिभावको ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर मेला का लुफ्त उठाए। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विषयवार एक से बढकर एक प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर लोग काफी अभिभुत हुए। विद्यालय छात्राओं द्वारा नृत्य एवं संगीत का भी एक से बढ़कर एक प्रोग्राम पेश किया गया। इस मौके पर आए स्कूल के निदेशक इंजीनियर रंजय कुमार ने कहा की इस आयोजन का उदेश्य छात्रों के उनके रचनात्मक विचार को प्रदर्शित करने के अवसर प्रदान करना है ताकि उनकी रचनात्मकता को अच्छी तरह से पोषित किया जा सके।
उन्होने कहा कि बच्चों के इस प्रर्दशनी से मै काफी प्रसन्न हॅू और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूं। द साइंस इज टुडे एंड टेक्नोलॉजी इज टुमारो के सोच को लेकर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धा में अपने हुनर को दिखाया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे। मंच का संचालन शिक्षिका साइरिन मोहसिन एवं छात्रा अदिती, आरोही के द्वारा किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं समाप्ति निदेशक के सधन्यवाद से किया गया।
विशाल कुमार की रिपोर्ट