विधायक ने किया कला मंच का उद्घाटन
मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के एकहत्था गांव ईदगाह मैदान में विधायक भारत भूषण मंडल ने कला मंच का उद्घाटन करते हुए कहा युवाओं में खेल के प्रति उत्साह वर्धन जरूरी है। खेल से युवाओं में स्वस्थ तन और मन का विकास होता है। वे सदैव आम लोगों की मांग पर खड़ा उतरने का प्रयास करते हैं।
क्रिकेट के प्रति ग्रामीण युवाओं के लगाव की बात कह अपने ऐच्छिक कोष से लगभग चौदह लाख की राशि से इस कला मंच का निर्माण कराया। इस मौके पर स्थानीय मुखिया नजीब अहमद, शिक्षक नेता नसीम अहमद, राजद जिला उपाध्यक्ष तारीक अहमद, मिंटू शहजादा, विधायक प्रतिनिधी भरत मंडल समेत काफी संख्या में स्थानीय युवा व आम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सत्यशोधक समाज के संस्थापक एवं महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति स्मारक भवन के सभागार में सोमवार को सत्यशोधक समाज के संस्थापक एवं महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके जीवन चरित्र पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद महेंद्र महतो ने की।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवकाश प्राप्त विद्यालय प्रधान डॉ. विनोद विनोद कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा फुले सामाजिक उत्थान के लिए कई कार्यक्रम किए उनके द्वारा किए गए कार्यों से लोगों में काफी सुधार हुआ। वक्ताओं ने उनके कृतित्व व्यक्तित्व की विस्तार से चर्चा की और कहा कि समाज में अच्छे लोगों के द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रविंद्र नाथ शर्मा, शिक्षाविद शिव शंकर राय शंभू लाल यादव, मेही लाल महतो अभिषेक कुमार सहित कई छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
एनपीसीडीसीएस को लेकर सभी एमवाईसी को मिला एक दिवसीय प्रशिक्षण
मधुबनी : नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर, डायबिटीज, कार्डियो वैस्कुलर डिजीज और स्ट्रोक्स (एनपीसीडीसीएस) कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में गैर संचारी रोगों को लेकर जिले के सभी एमओआईसी, एनसीडी नोडल ऑफिसर व कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) को लोगों को जागरूक करने और उनकी रोकथाम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर के द्वारा गैर संचारी रोगों में भूमिका विषय पर विस्तृत जानकारी दी। 29 नवंबर को यह प्रशिक्षण जिले के सभी अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक व डाटा एंट्री ऑपरेटर को, 30 नवंबर को सभी बीसीएम तथा बीएचएम को तथा 1 दिसंबर को स्टाफ नर्स एएनएम (एपीएससी/एचडब्ल्यूसी) प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एनपीसीडीएस (कैंसर मधुमेह हृदय रोग और स्ट्रोक की रोकथाम के नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम) के अंतर्गत पॉपुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिंग फॉर एनसीडी के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के जिले के लोगों का एनसीडी स्क्रीनिंग किया जाता है, जिसके तहत कैंसर मधुमेह हृदय का रोग और लकवा आदि के मरीजों की लक्षणों व सामान्य जांच के आधार पर ऐसे मरीजों को चिन्हित किया जाना है।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचा कर इलाज में मदद करना है। आशा कार्यकर्ता एचडब्ल्यू, एपीएचसी के अंतर्गत कार्य क्षेत्र में प्रत्येक परिवारों का फैमिली फोल्डर एवं परिवार के 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का सी-बैक फॉर्म के रूप में भरना है। प्रशिक्षण के दौरान इन सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
रोगों के बारे में एमओआईसी, एनसीडी ऑफिसर, सीएचओ किया जागरुक
प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल कर डॉ. एस.पी. सिंह ने सभी एमओआईसी, एनसीडी ऑफिसर, सीएचओ को समझाया कि गैर संचारी रोग कौन-कौन से हैं और इनकी रोकथाम में स्वास्थ्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। गैर संचारी रोगों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अधिक वजन होना (मोटापा), हृदय रोग तथा लकवा, कैंसर, दमा, दंत रोग व मसूड़े के रोग आते हैं। इन सभी रोगों के प्रति अगर लोगों को जागरूक किया जाए तो इन लोगों से आसानी से बचा जा सकता है। एमओआईसी अपने स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित एएनएम के माध्यम से अपने क्षेत्र में इनका व्यापक प्रचार प्रसार करें और लोगों को इन रोगों के बारे में जागरुक करें।
मरीजों का डाटा बनाने की दी जानकारी
कार्यशाला के दौरान एनसीडी के अंतर्गत आने वाले सभी गैर-संचारी रोगों से पीड़ित व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखना व उनका फार्म भरना अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण करना, आशाओं का सहयोग करना, आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. एसीएमओ डॉ. आर.के. सिंह ने भी एमओआईसी को अपने क्षेत्र में एनसीडी के अंतर्गत आने वाले सभी रोगों को लेकर आम जनमानस में जागरूकता बढ़ाएं जाने और उनकी उच्च रक्तचाप व मधुमेह की स्क्रीनिंग कर मरीजों को बेहतर इलाज करने व उनका डाटा बनाने को लेकर जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, दमा, हृदय रोग लकवा ऐसी बीमारियां हैं, जिन्हें अगर एएनएम स्तर पर ही स्क्रीन कर लिया जाए, तो उनका बेहतर इलाज आज संभव है। प्रशिक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, एनसीडीओ डॉ. एस.पी. सिंह, सीडीओ डॉक्टर जी.एम. ठाकुर, डीपीसी पंकज कुमार, एफएलसी लक्ष्मीकांत झा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
युवा महोत्सव का डीएम ने किया उद्घाटन, संगीत शिक्षिका ने उठाया बड़ा सवाल
मधुबनी : नगर भवन मे जिला स्तरीय युवा महोत्सव का डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर डीएम ने कहा की इस प्रतियोगिता से जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को एक मंच मिला। सफल प्रतिभागी को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव मे भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा की जीवन मे कला का विशेष महत्व होता हैं। यदि युवा पीढ़ी अध्ययन कार्य के साथ-साथ किसी कला से जुड़े तो उनके अंदर सृजनशीलता जागृत होती हैं।
वहीं युवा महोत्सव मे आई पोल स्टार स्कूल की शिक्षिका संजू मिश्रा ने हो रहे जिला स्तरीय युवा महोत्सव पर बड़ा सवाल उठाते हूए कहा की इस युवा महोत्सव का मतलब ही हैं की नये युवा कलाकार को इसमें मौका मिलना चाहिए और उसमे सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव मे भाग ले सके।
जिला प्रशासन का भी यही नियम हैं, लेकिन यहाँ देख रहे हैं की जो कलाकार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव मे एक बार नहीं दो बार नहीं तीन बार भाग लें चुके हैं। वे भी हो रहे जिला स्तरीय युवा महोत्सव मे भाग लें रहे हैं। ऐसे कलाकार अपनी कला मे निपुण होते हैं और फिर वे जिला स्तरीय युवा महोत्सव मे सफल भी हो जाते हैं, ऐसे मे नये कलाकार सफल कैसे होंगे। उन्होंने कहा की जिला प्रशासन को जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लें चुके हैं। वैसे प्रतिभागी के आवेदन को रद्द कर देना चाहिए।
आपको बता दे की जिला स्तरीय युवा महोत्सव मे समूह गायन, समूह लोकनृत्य, एकांकी, शास्त्रीय नृत्य, कत्थक, ओडिसी,भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी,शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंग, हारमोनियम वादन, मिथिला पेंटिंग एवं अन्य विधाओं मे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें कई युवा कलाकार भाग लें रहे हैं।
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, श्री रामजानकी विवाह महोत्सव
मधुबनी : 1977 ई. से अनवरत रूप से प्रति बर्ष माँ सीता एवं भगवान श्री राम का विवाहोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समाज के सभी वर्गों के सहयोग से मनाया जाता है। आज विवाह पंचमी के उपरांत कल मर्यादि भोज का भी आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है। हजारों की संख्या में पूरे नगर के श्रद्धालु शमिल हो कर भण्डारा का प्रसाद ग्रहन करते हैं।
इस मौके पर अध्यक्ष विश्वनाथ साह, सचिव कमलदेव साह, कोषाध्यक्ष अशोक साह, संरक्षक युगे साह, सदस्य इंद्रजीत साह, संजय त्यागी, महात्मा साह, अशोक नायक, मनीष ठाकुर, लक्ष्मण साह, अंशु कुमार, नरसिंह कुमार, सुमन चौरसिया, जॉनी, दीपक पँजियार, बिरजू साह, पिन्टू पँजियार, भोला साह, प्रयाग साह, सोनू साह, गफूर साह, शत्रुघ्न साह, सूरज साह मौजूद थे।
प्रमुख ने प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र किया औचक निरीक्षण, बंद मिला उप स्वास्थ्य केन्द्र
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के उप स्वास्थ केन्द्र गैंगोर का स्थानीय प्रखंड प्रमुख गोपाल दास के द्वारा अचौक निरक्षण किया गया। दिन के दो बजकर पांच मिनट पर कोई भी कर्मी उपस्थित नही पाए गए है। आमजन तक स्वास्थ्य सेवाए पहुंचाना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख उद्देश्य है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अहम उद्देश्य को हरलाखी के आम नागरिक तक विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने प्रखंड प्रमुख गोपाल दास गंगौर उप स्वास्थ्य पहुंच गये, जहा न तो उप-स्वास्थ्य केंद्र खुला था और न स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। जबकि एनएच सड़क किनारे यह उप-स्वास्थ्य केंद्र खुला नही रहने से लोगो को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
बताते चलें कि आए दिन इस सड़क मार्ग पर दुर्घटना होती रहती हैं। कोई कर्मी उपस्थित नही रहने से कई लोग का जान नही बचता और जब उन्हे उमगाव सीएचसी में लाया जाता रास्ते में ही दम तोड़ दे थे। इस बाबत प्रखंड प्रमुख के द्वारा बताया गया है की यहां नियुक्त सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा। साथ ही इस मौके पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य राघवेंद्र रमण, उप प्रमुख प्रतिनिधि अंशु कुमार महतो उपस्थित थे।
डीएम ने जिला स्तरीय सभी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर लिया जायजा
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालय गतिविधियों की (सोमवारी) साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला लोकायुक्त कोषांग, जिला विधि शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला लोक सूचना कोषांग से संबंधित मामलों की बारी बारी समीक्षा की गई।
इस दौरान सभी शाखाओं की प्रमुख गतिविधियों के साथ साथ एमजेसी, सीडब्ल्यूजेसी, एलपीए, मानवाधिकार, सिपिग्राम आदि की व्यापक समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभागों के वरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालय के कर्मचारियों का लॉगबुक पंजी का भी निरीक्षण करें तथा कार्यालय में संधारित सभी प्रकार के पंजियों का भी सूक्ष्म अवलोक कर आगामी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रतिवेदन समर्पित करें।
जिलाधिकारी ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को बुधवारी निरीक्षण के संबंध में संबोधित किया तथा निदेश दिया की पंचायतों के निरीक्षण के क्रम में किसी एक विद्यालय या एक आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण नहीं उक्त पंचायतों में संचालित लगभग सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ सभी योजनाओं का सूक्ष्म जाँच कर प्रतिवेदन समर्पित करें। साथ हीं निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक एवं आवास सहायक को निदेश दिया गया कि संबंधित पंचायतों में संचालित योजनाओं के अभिलेख लेकर उपस्थित रहें।
अनुपस्थित रहने के क्रम में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारीयों को यह भी निदेश दिया गया कि वे निरीक्षण के क्रम में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत के डीएपी, युरिया (खाद) दुकान का भी औचक निरीक्षण करेंगे। ताकि किसानों को निर्धारित दर पर डीएपी, युरिया खाद उपलब्ध कराया जा सके एवं कालाबाजारी पर रोक लगाया जा सके।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, निदेशक डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, सिविल सर्जन, सुनील कुमार झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
आवास योजना के 83 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस
मधुबनी : जिले के कलुआही के बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 83 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों पर सर्टिफिकेट केस किया है। उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ श्री सिंह ने बताया की उक्त सभी लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि का भुगतान उठाकर अभी तक घर नहीं बनाया है एवं राशि का गबन कर लिया है। जिसमें सत्र 2016 से लेकर 2021 तक 78 लाभार्थी है, एवं 2022 का पाँच लाभुक है, जो प्रथम किस्त की राशि उठाकर अभी तक घर नहीं बनाया है।
बीडीओ ने बताया कि सर्टिफिकेट किस किए गए सभी लाभुकों को कई बार नोटिस, उजला नोटिस एवं लाल नोटिस दिया गया है। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी ये सभी लाभुकों द्वारा गृह निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया की ऐसे 150 और लाभुकों को चिन्हित किया गया है, जिस पर सर्टिफिकेट केश करने की प्रक्रिया जारी है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट