Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

पड़े बंद रेफरल अस्पताल को पुर्नजीवित कर पुनः किया गया चालू, विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

नवादा : वर्षों से बंद पड़े जिले के वारिसलीगंज रेफरल अस्पताल को पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना के अथक प्रयास के बाद पुनः चालू किया गया। शनिवार को वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी तथा पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वारिसलीगंज के आवादी के अनुरूप पीएचसी से काम नहीं चल रहा था। उन्होने कहा कि क्षेत्रवासियों को इलाज में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए काफी प्रयास बाद रेफरल अस्पताल को चालू किया गया है। उन्होंने बताया कि पीएचसी के अलावा रेफरल अस्पताल में मरीजो का इलाज होने से अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना ने बताया कि रेफरल अस्पताल चालू होने से पीएचसी में मरीजो का बोझ हल्का हो जाएगा। उन्होने कहा कि फिलहाल रेफरल अस्पताल में 8 बजे से दो बजे तक ओपीडी मे मरीजों का इलाज कराने की व्यवस्था बहाल की गई है। इसके अलावा रेफरल अस्पताल में मरीजों का विभिन्न प्रकार जांच करने की व्यवस्था की गई है।

ज्ञात हो पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी दूवे के कार्यकाल में 22 जनवरी 1986 को वारिसलीगंज रेफरल अस्पताल का उद्घाटन बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा.श्री कृष्ण सिंह के पुत्र पुर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंदीशंकर सिंह के द्वारा उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के कुछ वर्षों बाद ही अस्पताल को किसी कारण से बंद कर दिया गया था।

रेफरल अस्पताल बंद होने के बाद क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए नवादा या बिहारशरीफ जाना पड़ता था जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पुनः रेफरल अस्पताल चालू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी देखी जा रही है।

मौके पर डॉ राम कुमार, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जया, कनीय अभियंता अरूण कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुमार, भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय कुमार मंगल, स्वास्थ्य कर्मी अशोक कुमार झा, रंजीत कुमार, संजय कुमार पांडेय, कुमुद भारती तथा सत्यम कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

मद्य निषेध दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक, नगर भवन में जिला प्रशासन की ओर बच्चों के बीच किया गया कार्यक्रम आयोजित

नवादा : मद्य निषेध दिवस के अवसर पर नगर भवन में शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। सर्वप्रथम नगर भवन में विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की बुराईयों का त्याग करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशिष्ट कलाकारों के द्वारा कई आकर्षक और मंत्रमुग्ध कार्यक्रम पेश किए गए। गीत-संगीत के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को नशापान नहीं करने का संदेश दिया। गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन पटना में आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिभाषण का लाइव वीडियो नगर भवन में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा जीविका दीदीयों आदि के बीच कराया गया। डीपीआरओ ने मद्य निषेध दिवस पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशामुक्ति अभियान में सभी की सहभागिता आवश्यक है। मद्य निषेध लागू होने से जिले में सकारात्मक परिवर्तन आया है। अविभावक मादक पदार्थों का सेवन नहीं कर अपने बाल बच्चों को पढ़ाने लिखाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

उन्होंने टॉल फ्री नंबर-1545 या 1800 3456 268 को सार्वजनिक करते हुए कहा कि शराब निर्माण, बिक्री एवं सेवन करने वालों का नाम पता दे सकते हैं। बताने वाले का नाम पता गुप्त रखा जायेगा। जागो खास जागो आम, नशामुक्ति का है पैगाम, शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार मद्य निषेध को व्यापक’ प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में मद्य निषेध जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार मंच पर प्रदान किया गया।

निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार आर्यन राज नगर मध्य विद्यालय, नवादा, रौशन कुमार मध्य विद्यालय बारापांडया, द्वितीय स्थान सुनीता कुमारी, बारापांडया तथा तृतीय पुरस्कार हिमांशु कुमार मध्य विद्यालय महरथ को प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में सिनियर वर्ग प्रथम स्थान गणेश कुमार सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय भिखमपुर, द्वितीय स्थान हरी नारायण कुमार इंटर विद्यालय हिसुआ तथा तृतीय स्थान सलोनी सुमन उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेनीपुर को प्राप्त हुआ। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिशु कुमार, गॉधी इंटर विद्यालय, नवादा, द्वितीय स्थान-स्वेता कुमारी प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा, तृतीय स्थान स्वेता सिंहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेमदारगंज को मिला।

पुरस्कार वितरण डीपीआरओ श्री सत्येन्द्र प्रसाद, डीपीओ शिक्षा मो मजहर हुसैन, डीपीओ प्रियंका कुमारी डीपीओ तथा डीपीओ योजना अनीश भारती ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया। इसके पूर्व सभी अधिकारियों को उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा जल-जीवन हरियाली का प्रतीक पौधे देकर उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रित कुमार, एसआई नरेन्द्र कुमार और पुष्पा कुमारी ने आगत अतिथियों को स्वागत किया। मंच का संचालन विजय शंकर पाठक संगीत शिक्षक इंटर विद्यालय, हिसुआ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती थे। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति ने ई-सेवा केन्द्र का किया ऑनलाईन उद्घाटन

नवादा : भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एमआर साह ने व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित ई-सेवा केन्द्र का उद्घाटना ऑन लाईन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति संजय करोल एवं अन्य न्यायमूर्ति ऑन लाईन उपस्थित थे। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कृति तथा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार सहित कई न्यायिक पदाधिारी मौजूद थे।

जानकारी दते हुए प्राधिकार के सचिव ने कहा कि इस सेवा केन्द्रं से मुकदमों के पक्षकारों को अपने-अपने मुकदमों की अद्यतन स्थिति, अगली तिथि, दिवानी मुकदमों में लगने वाले कोर्ट फीस, पारित आदेश एवं निर्णय, फ्री लिगल सर्विस, किसी दस्तावेज की अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करने तथा न्यायाधीशों की छुट्टी से सम्बंधित जानकारी मुफ्त में प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा हेल्प लाईन नंबर 06324-212110 भी जारी किया गया है। इस नंबर के द्वारा भी जानकारी प्राप्त करने की सुविधा है। इस कांउटर से वीडियो कॉन्फ्रेंस से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि इस केन्द्र को अन्य प्रदेश से बना कर व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थापित किया गया था, जो काफी दिनों से उद्घाटन के इंतजार में था। इस केन्द्र के चालू हो जाने से अधिवक्ताओं के साथ-साथ मुकदमों के पक्षकारों में काफी खुशी देख गई। उद्घाटन के अवसर पर व्यवहार न्यायालय के जैकी हैदर, नरेश कुमार निराला, सिस्टम आफिसर शहनवाज अली तथा अमित कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।

मगध आयुक्त के सचिव ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की किया समीक्षा, कहा-योग्य मतदाता छूटे नहीं, गलत मतदाता का नाम सूची में रहे नहीं

नवादा : शनिवार को मगध प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव सुशील कुमार ने समाहणालय के सभागार में सभी राजनीतिक दलों एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीएलओ और बीएलए साथ मिलकर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करेंगे। बीएलए सभी राजनीतिक दलों का होना चाहिए। सभी प्रपत्र 6, 7 और 8 पर्याप्त मात्रा में सुलभ करायें।

योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए और गलत मतदाता का नाम नहीं रहना चाहिए। ईपी रेशियो 55 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। जेंडर रेषियो पोपुलेशन के रेशियो के बराबर होना चाहिए। जिले में जेंडर रेशियो 939 के विरूद्ध 925 है, जिसको बढ़ाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। आयुक्त के सचिव ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान सभी प्रखंडों और पंचायतों में लागातार चलाते रहें।

हेल्प लाईन नंबर 1950 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया , जिससे कि कोई शिकायत नागरिकों को नहीं रहे। इस दौरान डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा तथा अपर समाहर्त्ता उज्ज्वल कुमार सिंह ने भी सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पियूष, भूमि सुधार उप समाहर्ता मो मुस्तकीम तथा डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में सीपीआईएम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जिलध्यक्ष भाजपा, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, जिला अध्यक्ष राजद सहित कई दल के प्रतिनिधि मौजूद थे।

स्वान दस्ता के सहयोग से पुलिस ने भारी मात्रा में किया शराब बरामद, धंधेबाज फरार, जमीन में गाड़ कर रखा गया अर्द्धनिर्मित शराब

नवादा : शराबबंदी कानून का अक्षरशः पालन कराने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगातार समीक्षा कर इस कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर दिए गए निर्देश बाद जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी है।

इसी कड़ी में शनिवार को प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने स्वान दस्ता के साथ थाना क्षेत्र के रसनपुर गांव में छापेमारी कर जमीन में गाड़ कर रखा गया सौ लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया।

प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि रसनपुर गांव में महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा।सूचना बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वान दस्ता के सहयोग से काफी मात्रा में शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस वाहन को देखकर कई शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि भाग रहे धंधेबाजों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जिसमें रसनपुर गांव निवासी सरयुग मांझी के पुत्र भोला मांझी, महेश्वर पासवान के पुत्र शम्भु पासवान, नरेश पासवान के पुत्र पंकज पासवान, किशोरी साव के पुत्र सुग्गा साव तथा मुन्द्रिका पासवान के पुत्र मुकेश पासवान के अलावा पांच अज्ञात धंधेबाजों को अभियुक्त बनाया गया है।

ड्यूटी पर तैनात सिपाही को बाइक सवार ने मारा धक्का, बाइक छोड़ भागा युवक

नवादा : नगर के सदर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान को बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया। घटना शनिवार देर रात उस समय घटी जब वे भोजन कर ड्यूटी के लिए आ रहे थे। घटना के बाद बाइक सवार चार युवक बाइक छोड़ फरार हो गया।

सदर अस्पताल में गार्ड की ड्यूटी कर रहे सिपाही रंजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि भोजन कर ड्यूटी पर आ रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से धक्का मार दिया। जिसके बाद सड़क के किनारे गिर गए। जैसे ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित हुआ तुरंत उठे और खदेड़ कर गाड़ी को पकड़ चाबी को निकाला कि चारों युवक गाड़ी छोड़ कूद कर भाग गये। ऐसा लगता है शायद चारों युवक नशे की हालत में थे।

बताया कि थोड़ी चोट लगी जिसका इलाज करवाया। घटना की जानकारी फोन के माध्यम से नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को दिया। पुलिस वालों को भेजा गया और गाड़ी को थाना लेकर चले गए। गाड़ी किसकी हैऔर क्यों धक्का मारा? जबतक चारों युवक सामने नहीं आयेगा तब तक कुछ कहना मुश्किल है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि चोट लगने के बाद भी सिपाही की बहादुरी देखने को मिला। खदेड़ कर बाइक को पकड़ लिया।

ककोलत जलप्रपात प्रवेश पर प्रतिबंध से पर्यटक परेशान, दुकानदार हल्का

नवादा : जिले का कश्मीर ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत प्रवेश पर वन विभाग द्वारा रोक लगाये जाने से पर्यटक परेशान हैं तो दुकानदार हल्कान। ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना प्रभावित हो रही है।

बताया जाता है कि ककोलत में बाढ़ आने के बाद वन विभाग ने ककोलत जलप्रपात प्रवेश पर रोक लगा दिया था। इसके लिए बजाप्ता दो किलोमीटर पहले बैरियर लगा वहां वनकर्मी की ड्यूटी लगा दी गई थी। बरसात का मौसम समाप्त होने के साथ ही ठंड का मौसम आने के बाद वहां से वनकर्मी की ड्यूटी तो समाप्त हो गयी लेकिन बैरियर का ताला नहीं खोला जा रहा है। ऐसे में वाहनों से आने वाले पर्यटकों को वापस लौटना पड़ रहा है।

फिलहाल विद्यालय के बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा विभिन्न स्थलों का परिभ्रमण कराया जा रहा है। इस क्रम में स्कूली वाहनों से आने वाले छात्राओं को तब निराशा हाथ लगती है जब समयाभाव के कारण उन्हें बैरियर के पास से ही बगैर जलप्रपात अवलोकन के वापस लौटना पड़ रहा है। इसके साथ ही ठंड के मौसम में राजगिर व बोधगया आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक ककोलत जलप्रपात भ्रमण के लिए आना आरंभ कर दिया है। लेकिन बैरियर के कारण इनमें से अधिकांश को वाहन के वहां नहीं पहुंचने के कारण वापस लौटना पड़ रहा है। ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने के बजाय ककोलत को अधिकारियों द्वारा जानबूझकर उपेक्षित किया जा रहा है।

अपनायी जा रही दोहरी नीति

प्रशासन द्वारा इस मामले में दोहरी नीति अपनायी जा रही है। जब सरकारी अधिकारियों को आना होता है बैरियर खोल दिया जाता है। उनके जाते ही बैरियर में ताला लगा दिया जाता है। वीडियो में इसे स्पष्ट रूप से देखा जाता सकता है।

दुकानदारों ने बैरियर खोलने की मांग

ककोलत जलप्रपात के पास दुकान खोल परिवार का पेट भरने वाले दुकानदारों ने इस बात डीएम को आवेदन देकर प्रतिबंध को समाप्त कर बैरियर हटाने का अनुरोध किया था। आवेदन के कई दिनों बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से दुकानदारों के समक्ष आर्थिक परेशानी उत्पन्न होने लगी है। इसके साथ ही ककोलत आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक परेशान हैं सो अलग।

नप के बड़ी दरगाह के बच्चों को मिला पाठ्य सामग्री

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा जारी पाठ्य सामग्री वितरण अभियान के तहत विधायक विभा देवी के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी दरगाह मुहल्ले में स्थित मध्य विद्यालय बड़ी दरगाह और प्राथमिक विद्यालय इस्लाम नगर में संपूर्ण पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश हुए और वितरण टीम के सदस्यों समेत पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद और विधायक विभा देवी के इस पहलकदमी की प्रशंसा की। उपस्थित अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों को समय पर नियमित रूप से विद्यालय भेजने का वचन दिया।

मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता मो अलाउद्दीन उर्फ़ मच्छड़ , मो. जहांगीर, मो अरमान के अलावे ट्रस्ट के पदाधिकारी नंदकिशोर बाजपेयी, शम्भु विश्वकर्मा, कार्यकर्ता सुंदर यादव, ललन सिंह, छोटे सिंह, अमन यादव, लोहा सिंह आदि शामिल थे। पाठ्य सामग्री में कोर्स की सभी किताबें, कॉपी, स्कुल बैग, जोमेट्री बॉक्स टीएलएम आदि शामिल है जिसे पाकर बच्चे काफी खुश हुए।

मुख्यमंत्री ने मोतनाजे जल शोधन संयंत्र का किया उद्घाटन

नवादा : नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों से गंगा जल आपूर्ति योजना राजगीर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि तेजस्वी प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री, सम्मानित अतिथि विजय कुमार चौधरी, मंत्री वित्त वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार झा मंत्री जल संसाधन तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, गरिमामय उपस्थिति, श्रवण कुमार मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, कौशलेन्द्र कुमार सांसद, चंदन सिंह सांसद, विभा देवी सदस्य बिहार विधान सभा,राकेश रौशन सदस्य बिहार विधान सभा आदि की उपस्थिति में देर शाम सम्पन्न हुआ। निवेदक संजय कुमार अग्रवाल सचिव जल संसाधन विभाग बिहार रहे।

आज से राजगीर के सभी घरों में गंगा जल आपूूर्ति योजना का शुभारम्भ हो गया। पेयजल की कमी से जुझ रहे नागरिकों को अब सालों भर 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। इससे पर्यटकों और राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों को भी पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिव होकर कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी इस गंगाजल जल शोधन संयंत्र का लागातार मेंटेन करेंगे। परिसर की प्रतिदिन साफ-सफाई करेंगे एवं सुरक्षा पर भी लगातार निगरानी करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि गंगाजल संयंत्र के लिए पानी हथीदह के पास से आ रही है। यहाॅ से राजगीर, गया, बोधगया और अगले साल नवादा को भी जल की आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि हर घर में एक-एक व्यक्ति को 135 लीटर शुद्ध पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध करायी जायेगी। एक घर में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति लगातार की जायेगी।

गंगाजल आपूर्ति योजना प्रदेश में जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न पारिस्थितकी चुनौतियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा परिकल्पित जल जीवन हरियाली अभियान के तहत अति महत्वकांक्षी गंगाजल आपूर्ति योजना के अन्तर्गत आधुनिक तकनीक का समावेश करते हुए गंगा नदी से माॅनसून अवधि के अवशेष जल को पाईप लाईन के माध्यम से अन्तरिम कर जलाशयों में इसके भंडारण एवं इसके परिष्कृत किये जाने के बाद दक्षिण बिहार के जल की कमी वाले क्षेत्र राजगीर, गया, बोधगया और नवादा शहरों में घरेलू उपयोग जल की आपूर्ति के लिए योजना कार्यान्वित की गयी।

गंगा नदी पर राजेन्द्र पुल के निकट दायें किनारे पर मोकामा के पास हथिदह में गंगा जल को उद्धव करने के लिए निर्मित इंटेक वेल-सह-पम्प हाउस में तीन पम्प अधिष्ठापित कर तथा भविष्य के लिए 08 अतिरिक्त पम्प अधिष्ठापन के लिए स्थान रखा गया है। जिले के मोतनाजे मौजा में 78500 घन मीटर क्षमता का राजगीर डिटेंशन टैंक सह पम्प हाउस का निर्माण किया गया है। गंगा जी राजगीर जलाशय, राजगीर, नालन्दा, गिरीयक स्थित पहाड़ी के निकट 9.915 एमसीएम क्षमता 02 किलोमीटर लम्बा एवं 17 मीटर उॅचा डैम बनाया गया है। जल शोधन संयंत्र-नवादा जल शोधन संयंत्र पौरा 36.00 एमएलटी क्षमता का होगा।

योजना की मुख्य विशेषता

माॅनसून अवधि का गंगा जी का अधिशेष जल घरेलू उपयोग के लिए जल की कमी वाले क्षेत्र में स्थानान्तरित । गंगाजल से सील्ट निकालने के लिए इंटेक वेल सह पम्प हाउस मोकामा के पास आनलाईन फिल्टर का उपयोग। जलापूर्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए आधुनिक स्काडा प्रणाली अधिष्ठापित की गयी है।

इस अवसर पर अनुपम कुमार सचिव, सूचना जन सम्पर्क विभाग, मयंक बड़बड़े आयुक्त मगध प्रमंडल गया, मनीष कुमार वर्मा मुख्यमंत्री के सलाहकार, सशांक शुभंकर जिलाधिकारी नालन्दा, उदिता सिंह जिलाधिकारी, दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त के साथ-साथ कई वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।