Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

23 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मृतक परिवारों के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे राज सभा सांसद

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी पंचायत मे एक साथ तीन युवाओं की मौत के बाद लोगों से आंखों से आंसू नहीं सूख रहे हैं। वही मृतक के परिवारों से मिलने के लिए समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों राजनीतिक दल के लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करने के लिए आना शुरू हो गया है। लोगों द्वारा सांत्वना देने ढाढस एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत सभी मुआवजा दिलाने का भरोसा दे रहे हैं।

थाना द्वारा पानी में डूबने से हुई मौत के रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिवारों के द्वारा आपदा कार्यालय में मुआवजा के लिए आवेदन दी गई है। वही बुधवार को राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने अपने कई साथियों के साथ पहुंचकर मृतक राजा यादव एवं उनकी पत्नी रूबी कुमारी और उनके परम मित्र विकास यादव के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया एवं शोक संवेदना प्रकट की उन्होंने कहा कि सरकार मृतक के परिवार के साथ हैं और हर संभव सहायता किया जाएगा।

उन्होंने एसपी मधुबनी से मिलकर राजा यादव के छोटे भाई को थाने में ही चालक के रूप में रखने के लिए एसपी से बात करने की बात कही। जानकारी हो कि राजा यादव थाने की गाड़ी चलाया करता था।

नाबालिग ट्रेक्टर चालक की ठोकर से हुई थी लक्ष्मी साह का मौत, पीड़ित परिजनों ने हत्या का मुकदमा चलाने का एसपी से की गुहार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के करुणा गांव निवासी 26 वर्षीय लक्ष्मी साह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले में नया खुलासा किया गया है। इस मामले को लेकर स्थानीय राम एकवाल साह, भुलन चौधरी, राजकुमार साह समेत अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक लक्ष्मी साह बीते शनिवार को बाइक चलाकर बेला टोल से गम्हरिया गांव की ओर जा रहा था।

उनके पीछे नाबालिग ट्रेक्टर चालक बेला टोल निवासी उमेश यादव का पुत्र सुमित यादव तेज ध्वनि में लाउडस्पीकर बजाते हुए आ रहे थे, जिसने लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए लक्ष्मी साह को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। फिर आनन-फानन में परिजनों के द्वारा ईलाज के लिए जयनगर ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने उन्हें दरभंगा रेफर कर दी। लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त नाबालिग ट्रेक्टर शराब मामले में पहले भी जेल जा चूंके है।

चार माह पहले ही हुई थी मृतक की शादी, नहीं सुख रही पत्नी की आंखों का आंसू

मृतक की शादी बीते तीन जुलाई को जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी योगेन्द्र साह की पुत्री आरती कुमारी से हुई थी। शादी में कर्ज लेकर दोनों पक्षों ने लाखों रुपए खर्च किए थे, लेकिन ईश्वर को शायद मंजूर नहीं था। शादी की चार महिने बाद ही पति की मृत्यु हो गयी। इधर पति की मृत्यु के बाद से आरती की आंखों का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोते-रोते बार बार बेहोश हो रही है।

समाज के कुछ ठेकेदार के द्वारा मामले की लीपापोती का हो रही प्रयास

एक तरफ मृतक के घर ढांढस बंधाने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ समाज के कुछ ठेकेदारों के द्वारा मामले की लीपापोती करने की प्रयास की जा रही है तथा पीड़ित परिवार को गुमराह की जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने नाबालिग ट्रेक्टर चालक व ट्रेक्टर मालिक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा चलाने का गुहार पुलिस अधीक्षक मधुबनी से की है। इस बबात थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामले का निश्पक्ष जांच चल रही है, पीड़ित परिवार को हर हाल में उचित न्याय मिलेगा।

24वें महाधिवेशन में पारित फैसलों को ले भाकपा की बैठक, राज्य सचिव राम नरेश पांडेय को कार्यकर्ताओं ने की स्वागत

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के उमगांव स्थित किसान भवन के सभागार में प्रखंड अंचल मंत्री बिलटू प्रसाद महतो की अध्यक्षता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को पाग व दोपटा से स्वागत के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक राम नरेश पांडेय को एक बार फिर से राज्य सचिव बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए फूलमालाओं से स्वागत किया।

वहीं पार्टी की 24वें महाधिवेशन एवं राज्य सम्मेलन के फैसलों की रिपोर्टिंग करते हुए राज्य सचिव श्री पांडेय ने भाकपा के पुराने संघर्ष एवं आंदोलन को याद करते हुए दर्जनों भूमि आंदोलन एवं जनांदोलन का विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज का राजनीतिक एवं सामाजिक परिस्थिति विपरीत हो चुका है। बेरोजगारी, मंहगाई एवं भ्रष्टाचार चरम पर है। पूरे देश में सांप्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुंचाकर केंद्र के सत्ता पर काबिज बीजेपी व आरएसएस के लोग लोकतंत्र को समाप्त करने पर उतावला है।

नौजवानों को गुमराह कर तथाकथित हिंदूवादी संगठनों को आगे कर विभिन्न रूप में दंगा कराना उनका मुख्य पेशा बन चुका है। उन्होंने कहा कि आज भी मधुबनी जिला में भाकपा की ताकत के बदौलत बंद उद्योग, कृषि आधारित चीनी मिलों एवं बाढ़, सुखाड़ के स्थाई निदान हेतु बहुउद्देशीय हाई डैम निर्माण, विभिन्न सिंचाई नहर परियोजना निर्माण, एवं सुचारू संचालन के आंदोलन को तेज करते हुए केंद्र सरकार को अपनी मांगों को लागू करवाने के लिए मजबूर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आगामी 20 मार्च से 23 मार्च 2023 तक बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का राज्य सम्मेलन उमगांव में किया जायेगा। वहीं पार्टी के जिला सचिव मिथिलेश झा ने कहा कि आज भी मधुबनी जिला का किसान मजदूर खाद एवं बीज के लिए परेशान है। सुखाड़ से परेशान किसान के सामने दुगुने दामों में खाद बीज खरीदने के लिए मजबूर होना पर रहा है। केंद्र सरकार खाद के किल्लत को नजर अंदाज कर रही है।

उक्त समस्याओं को लेकर आगामी 26 नवंबर 2022, को खाद-बीज संकट के खिलाफ़ मधुबनी समाहरणालय के सामने किसानों का विशाल धरना आयोजित प्रस्तावित है। बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं के लिए संघर्षरत बिहार महिला समाज का संगठन सम्पूर्ण जिला में मजबूत किया जायेगा।

बैठक में पार्टी राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार पांडेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार पांडेय उर्फ बालाजी, बलराम यादव, शशिकांत मिश्र, निशांत चौधरी, गिरिंद्र राय, मदन राम, रमन चौधरी, शैलेंद्र झा, रामस्वार्थ ठाकुर, जामुन सुकुल, शोभा चौधरी, वैद्यनाथ ठाकुर, श्याम सुंदर महतो, बिंदा प्रसाद, शिवशंकर ठाकुर, श्री नारायण दास, संपत्ति देवी सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भाग लिए।

उद्योग भवन परिसर कलुआही में सीपीआई अंचल परिषद की बैठक आयोजित

मधुबनी : जिले के कलुआही स्थानीय उद्योग भवन परिसर में सीपीआई अंचल परिषद का बैठक अंचल मंत्री रामटहल पूर्वे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें किसानों के बीच खाद-बीज के अभाव को लेकर आगामी 26 नवंबर को समाहरणालय मधुबनी पर राज्य मंत्री रामनरेश पांडेय की उपस्थिति में आंदोलन का निर्णय लिया गया। अंचल मंत्री ने बताया कि कमिटी के सदस्यों का कहना है कि गेहूं का कीमत बढ़ने से किसानों का रुझान गेंहू बुआई के लिए बढ़ गया है।

गांव में खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों की संख्या अधिक है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। अंचल परिषद की बैठक में सदस्यों ने जानकारी दिया है कि खाद-बीज की समस्या से जूझ रहे चंद किसानों द्वारा गेहूं का बीज पड़ोसी देश नेपाल से मंगाया गया है। एनएल कंपनी का नेपाल का सरकारी बीज थाईलैंड का बताया जा रहा है। गांव-गांव नेपाल से पारिवारिक रिश्ता है। नेपाल के नागरिक अपने नाम पर बीज खरीदकर यहां के कुटुंब को उपलब्ध करा रहे हैं।

अंचल कमिटी की बैठक में रविवार को कालिकापुर गांव में लक्ष्मी दास के नृसंग हत्याकांड पर गहरा दुःख जताया गया। उसके बाद शोक सभा की गयी, जिसमें पिछले दिनों पुरसौलिया गांव निवासी कॉमरेड देवकांत झा के निधन और लक्ष्मी दास के हत्या पर शोक जताया गया। बैठक में अंचल मंत्री ने राज्य सम्मेलन एवं ऑल इंडिया सम्मेलन से सदस्यों को अवगत कराया। पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यों के नवीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

खेत मे पहुँचे डीएम, किसानो से मिलकर कृषि योजनाओं का लिया फीड बैक

मधुबनी : जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत नाजिरपुर पंचायत के कनेल गांव में अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के सैंपलिंग का आयोजन जिले में उपज की पड़ताल करने के लिए प्रत्येक वर्ष की जाती है। जिससे सरकार को कृषि संबंधी व्यापक नीतियों के निर्माण में पर्याप्त सहायता प्राप्त होती है। इसी कड़ी में आज कनैल गांव में धन कटनी की जा रही है।

बताते चलें कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का आयोजन प्रत्येक पंचायत में किया जाता है, इसमें ग्राम एवं खेसरा का चयन रैंडम पद्धति से किया जाता है। चयनित खेसरा में 10 गुना 5 मीटर के क्षेत्रफल में कटनी प्रयोग संपादित किया जाता है। इस प्रकार के सैंपलिंग प्रयोग के आधार पर प्राप्त उपज से संपूर्ण जिले की उपज दर निर्धारित की जाती है। इसके महत्व को देखते हुए जिला स्तर के पदाधिकारी से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी के निरीक्षण में इस प्रयोग को संपादित किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि कनैल गांव में हरा दाना का वजन 50 वर्ग मीटर में 27 किलोग्राम 400 ग्राम आया है। इस प्रकार इसका उपज दर 22 क्विंटल 18 किलोग्राम प्रति एकड़ अनुमानित है। उन्होंने स्थानीय किसनो से मिलकर सरकार की कल्याणकारी कृषि योजनाओं का फीड बैक भी लिया।

इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू प्रसाद यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी शिवजी कुमार भट्ट, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, रहिका, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रहिका, नाजिरपुर मुखिया फूलपरी देवी, किसान श्री गोपी रंजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कर्मी एवं अनेक किसान उपस्थित थे।

बीडीओ ने बेंताककरघटी पंचायत में विभिन्न योजनाएं की जांच

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने नियमित साप्ताहिक जांच कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बेंताककरघटी पंचायत में नल जल योजना, पीसीसी सड़क, विद्यालय स्वास्थ्य उपकेन्द्र आंगनबाड़ी केंद्र, पैक्स गोदाम, पीडीएस आवास योजना की बस्तु स्थिती का बारीकी से जांच किया। इस दौरान बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि नियमित साप्ताहिक जांच के दौरान पंचायत के वार्ड चार में नलजल योजना के तहत करीब 150 परिवार में कनेक्शन दिया गया है।

नल जल योजना के तहत कनेक्शन लिए 40 परिवार को नलजल योजना से जलापूर्ति नही हो पा रहा है। वही उन्होंने वार्ड सदस्य को निर्देश देते हुए कहा की सभी घर मे जलापूर्ति करते हुए नियमित रूप से मासिक शुल्क की वसूली करें। वही वार्ड चार स्थित घनश्याम ठाकुर के घर से राम उदगार सिंह के घर तक हो रही पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को संतोषजनक बताया

इस मौके पर मौजूद मुखिया मोहन झा को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले पंचवर्षीय के दौरान पूरे पंचायत में नाला निर्माण का कार्य नही हुआ था।इसलिए आवश्यक जगह पर जल निकासी के लिए नाला निर्माण पर अधिक ध्यान दें। वही पंचायत में जांच के दौरान स्वास्थ्य उप केंद्र बंद मिला स्थानीय लोगों ने बीडीओ को बताया कि यहाँ स्वास्थय उप केंद्र अधिक समय बंद ही रहता है। कभी कभार खुल जाए वही बहुत है। वही कमलेश ठाकुर की पीडीएस दुकान की जांच करने पर संतोषजनक मिला। वही पैक्स गोदाम के लिए तकरीबन 90 प्रतिशत राशि उठाव के बावजूद पैक्स गोदाम पूर्ण रूप से निर्माण नही होने पर नाराजगी जाहिर किया।

मालूम हो कि पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र यादव की सरकारी नोकरी होने के कारण बेंताककरघटी में पैक्स अध्यक्ष की उप चुनाव को लेकर बीडीओ मनीष कुमार ने जिला के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। वही बीडीओ की जांच में आरडब्लूडी से ककरघटी तक का सड़क जर्जर मिले। वही स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या रखते हुए बीडीओ श्री कुमार को बताया कि इस सड़क को जर्जर रहने के कारण बारिश के मौषम में जलजमाव हो जाता है, जिसके कारण इस कारण काफी फहजीयत का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बीडीओ से बताया कि यह सड़क गांव को सीधे तौर पर मुख्य सड़क से जोड़ती है, लेकिन सरक जर्जर के कारण यंहा सडक दुर्घटना होने आम बात बन गया है। वही न्यू प्राथमिक विद्यालय झलकपुर की अपना भवन नही रहने की स्थिती इस विद्यालय के बच्चों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पठन पाठन का कार्य किया जाता है। जबकि न्यू प्राथमिक विद्यालय झलकपुर के भवन के लिए जमीन का एनओसी का कार्य पूर्ण हो चुका है। विद्यालय की अपना भवन निर्माण के लिए जिला के वरीय पदाधिकारी को अवगत करवाया गया।

वही राजकीय प्राथमिक विद्यालय झलकपुर सहित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 69 पर महज 21 और केंद्र संख्या 70 पर 16 ही बच्चों की उपस्थिती पर नाराजगी जाहिर कर प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय में बच्चों की उपस्थिती बढ़ाने का निर्देश दिया। वही आवास योजना की पूर्णता की स्थिती संतोषजनक मिले, जबकी 17 लाभुकों के द्वारा राशि उठाव के बाबजूद मिले राशी के तहत अपेक्षित गृह निर्माण नही करने पर उन लाभुकों के विरुद्ध नीलम पत्र दायर करने का निर्देश दिया।

वही पीआरएस बीरेंद्र राम की अनुपस्थित रहने पर मनरेगा की जांच नही हो पाया। वही बीडीओ ने बताया कि पीआरएस के विरुद्ध विभागीय करवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जा रहा है। इस मौके पर मुखिया श्रीमोहन झा,आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार आवास सहायक उमेश कुमार ,तकनीकी सहायक सुजाता कुमारी,लेखा पाल विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

कुंदन कुमार को विधान परिषद् प्रतिनिधि मनोनित होने पर हर्ष

मधुबनी : जिले के खजौली मे बिहार विधान परिषद् स्नातक क्षेत्र दरभंगा से बिहार विधान परिषद् सदस्य सर्वेश कुमार ने अपना प्रतिनिधि मनोनित किये। जिसमें खजौली प्रखंड के दतुआर ग्राम निवासी युवा नेता कुन्दन कुमार सिंह को बिहार विधान परिषद् सदस्य प्रतिनिधि घोषित किये। इससे खजौली प्रखंड के युवा एवं समाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामवासी में खुशी का माहौल हैं। सभी ने खुशी जाहिर किया और शुभकामनाएं व बधाई दिया हैं।

विधायक प्रतिनिधि शंभूनाथ ठाकुर, मुखिया अर्जुन सिंह, मोहन चौधरी, मुखिया बबलू महतो, सुमित सिंह, सरोज सिंह, दिनेश राय, मुकेश यादव, अभिषेक कुमार, मोनु, नितिन सिंह, अनिल सेन, अरुण यादव, सोनू झा, विवेक सिंह उर्फ गुटलू, विनोद पांडे, वरुण सिंह, ललन सिंह आदि दर्जनों लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दिया।

जिले के किसानो को अपना धान बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह हर हाल में करे सुनिश्चित :- अरविन्द कुमार वर्मा(डीएम)

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022/23 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई।

बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी पैक्स एक सप्ताह के अंदर अपना निबंधन अचूक रूप से करवा लें। उन्होंने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में सभी के पास गोदाम, तौल करने की मशीन और नमी मापने का यंत्र होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी के संदर्भ में विभाग द्वारा जीविका समूह एवं कृषि उत्पादन समूह की भूमिका भी तय की गई है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि जिले के किसानों को अपना धान बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए पैक्सो को बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिचौलिए को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को व्यापक निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने उसना मिल मालिकों को प्राथमिकता देने और सभी मिलों को जल्द से जल्द निबंधन करवा लेने की बात कही। ताकि, जिले के लक्ष्य को समय से हासिल किया जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले के लक्ष्य को समय से हासिल करने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उक्त बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट