23 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

अवकाश प्राप्त फौजी से दस लाख लूट मामले में कोढा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस ने बाजार के अवकाश प्राप्त आर्मी जवान से एक माह पूर्व 10 लाख रुपये लूट मामले में कोढा गिरोह से जुड़े तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार तीनो लुटेरों से कड़ी पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

इस बावत थानाध्यक्ष आषीष कुमार मिश्रा ने बताया कि लूट मामले मे पुलिस ने टीम गठित कर कांड से जुड़े मामले के तहत कटिहार जिले के कोढा थाना अंतर्गत जुरावगंज में छापेमारी कर उक्त गांव के राजा यादव, गणित यादव तथा गणित यादव का पुत्र सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया।

swatva

गौरतलब है कि पिछले 21 अक्टूबर को वारिसलीगंज उत्तर बाजार के अवकाश प्राप्त आर्मी जवान अवध किशोर ने जमीन खरीदने के लिए पीएनबी की शाखा से 10 लाख रुपये की निकासी कर पैदल घर लौट रहे थे। इसी बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बाइक सवार लुटेरों ने रुपये से भरा थैला झपट कर भाग निकला था। बाद में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस से लुटेरों को पकड़ने की गुहार लगाई थी।

रात के अंधेरे में बदमाशों ने धमौल एपीएचसी को किया ध्वस्त,सीएचसी प्रभारी ने कहा होगा एफआईआर

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के धमौल बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दो भवनों को असामाजिक तत्वों ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया। अज्ञात लोगों ने जेसीबी की मदद से इस घटना को अंजाम दिया है। सुबह ग्रामीणों ने ध्वस्त भवनों को देखा, तब इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर जिले के आला अधिकारियों को दी।

ग्रामीणों ने बताया कि रात के 10 बजे के बाद घटना को अंजाम दिया गया, जेसीबी की मदद से इसे ध्वस्त किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र की एक मुख्य बिल्डिंग के साथ ही दो नया एवं एक पुराना भवन उक्त स्थल पर निर्मित था, जिसमें से एक नया भवन एवं एक पुराना भवन को ध्वस्त किया गया । घटना को किसने और किसके इशारे पर अंजाम दिया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।

आठ साल पूर्व बना था भवन

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमौल के मुख्य बिल्डिंग के अतिरिक्त अन्य दो भवन बनाया गया था। लगभग 8 वर्ष पूर्व इसका निर्माण किया गया था, जो पूर्णरूपेण नहीं बना था। दोनों भवनों में प्लास्टर एवं खिड़की-दरवाजा नहीं लगा था, इसके अतिरिक्त एक पुराना भवन भी था। एक नया एवं एक पुराना भवन को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया । इसकी खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा पकरीबरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा के अलावे सिविल सर्जन तथा जिला पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी।

सीएचसी प्रभारी ने कहा होगा एफआईआर

दो भवनों को ध्वस्त किए जाने की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने इसका जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों से सूचना मिली है, उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी तथा डीएम को दी गई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ली 5 साल के मासूम की जान, आंगनबाड़ी केंद्र से वापस लौट रही थी घर

नवादा : जिले के हिसुआ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक 5 साल की मासूम बच्ची को रौंद दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के गुरुचक गांव में आंगनबाड़ी से पढ़ कर लौट रही 5 वर्षीया साधना कुमारी पिता बबलू राजवंशी आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर लौट रही थी तभी तेज रफ्तार में रही स्कॉर्पियो बच्ची को रौंदते हुए भाग निकला।चिंताजनक हाल में रही बच्ची को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हिसुआ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को सदर अस्पताल रेफर कर दिया था जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई।

मृतका के पिता बबलू ने बताया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से साधना गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। बच्ची की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

नगर से अगवा युवक को पुलिस ने 12 घंटे में किया सकुशल बरामद

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के तीन नम्बर बस स्टैंड से अगवा युवक को पुलिस ने बारह घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया। बरामद युवक से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है। बरामद युवक वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा गांव का रहने वाला बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक संजय ठाकुर को शहर के तीन नंबर स्टैंड के समीप से मंगलवार की सुबह अगवा कर लिया गया था।

घटना के बाद पीड़ित की पत्नी स्वाति देवी ने नगर थाना के शोभ मंदिर, सीता राम साहू कॉलेज के समीप के अखलेश यादव और उसके भाई रघु यादव पर पति का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई कर सकुशल बरामद कर लिया।

दुष्कर्म के आरोपी को उठक-बैठक कराने का वीडियो वायरल

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। एक गांव में दुष्कर्म के आरोपी को पूर्व मुखिया के दबाव में उठक बैठक की सजा दे मामले को रफा दफा कर दिया गया। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हांलाकि मैं वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

बताया जा रहा है कि एक गांव के अरुण पंडित नामक युवक ने बहला फुसलाकर पांच वर्षिय नावालिग के साथ गलत कार्य को अंजाम दिया। परिजनों ने इसकी सूचना थाने को दी। लेकिन पूर्व मुखिया के दबाव में आ मामले को दबा दिया गया। अब जब वीडियो वायरल हुआ है तो आगे की कार्रवाई का इंतजार हर किसी को है। गेंद पुलिस के पाले में है। वायरल वीडियो की चर्चा जोरों पर है।

इमरजेंसी वार्ड के शौचालय मे ताला लटकने से मरीजों की बढी परेशानी, बंद शौचालय के पानी से आ रही दुर्गंध से परेशान है मरीज

नवादा : सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के पुरुष शौचालय में ताला लटक गया है। जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं महिला शौचालय का हाल बद से बदतर है जिसके कारण लोग महिला शौचालय में जाना मुनासिब नहीं समझते। शौचालय से निकलने वाले दुर्गंध से वार्ड में भर्ती मरीज अपना नाक ढककर इलाज कराने को विवश है।

बताया जा रहा है कि शौचालय का टंकी पूरी तरह से जाम हो गया। जिसके कारण शौचालय का पानी इमरजेंसी वार्ड के बेड तक आ रहा है। इमरजेंसी में इलाज करा रहे मरीजों ने कहा कि एक तरफ तो खुद बीमार है लेकिन यहां की व्यवस्था ही पूरी तरह बीमार नजर आ रही है फिर भी इसी व्यवस्था में हम गरीब अस्पताल में इलाज के भरोसा में ही इलाज करा रहे हैं पता नहीं ठीक होंगे या फिर ज्यादा बीमार होंगे।

अस्पताल की व्यवस्था ऐसा लगता है कि यहां पर कोई सफाई नाम का चीज ही नहीं है। इमरजेंसी वार्ड में शौचालय में ताला लटका है। पानी देर तक पहुंच रहा है। सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने बताया कि शौचालय का टंकी पूरी तरह से भर गया था जिसे साफ करा दिया गया है। शौचालय काफी टूटा फूटा अवस्था में है जिसका रिपेयरिंग कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित इंजीनियर को निर्देश दिया गया है कि काम को तेजी से कराकर शौचालय को जल्द से जल्द सुचारु रुप से चालू कराएं।

चोरडीहा के 200 बच्चों को उपलब्ध करायी गयी पाठ्य सामग्री

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट का पाठ्य सामग्री वितरण अभियान जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड के सुदूर जंगल पहाड़ो से आच्छादित और झारखण्ड की सीमा पर बसे चोरडीहा गाँव में चलाया गया जहाँ लगभग 200 बच्चों को कोर्स की सभी किताबें, कॉपी, बैग, जोमेट्रिकल बॉक्स, टीएलएम आदि प्रदान किये गए।

ट्रस्ट के वितरण प्रभारी शम्भु विश्वकर्मा ने बताया कि फुलवरिया डैम से पश्चिम लगभग 300 फीट की ऊंचाई पर चढ़ते हुए हमारी टीम तराई के गाँव चोरडीहा पहुंची। टीम के पहुँचते ही ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जबकि बच्चों के चेहरे पर खुशियाँ थिरकने लगी। सभी बच्चे पाठ्य सामग्री पाकर पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद, विधायक विभा देवी, प्रकाशवीर और टीम के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अभिभावकों ने कहा कि पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद पहले भी इस गाँव के विकास के लिए चिंतित रहे हैं। जबसे ट्रस्ट के लोग यहाँ आने जाने लगे हैं तब से प्रसाशनिक अधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान टूटा है। वितरण अभियान में शशिभूषण शर्मा, मनीष कुमार, ललन सिंह, सुंदर यादव, उपेन्द्र यह यादव, सुखदेव यादव, अमन कुमार समेत गांव के समाजसेवी रामबालक यादव, सिध्देश्वर यादव आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here