Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

बाल व्यंजन मेला का बच्चों ने उठाया लुत्फ़, लगे आकर्षक व्यंजनों के स्टाल

नवादा नगर : बाल व्यंजन मेला में बच्चों ने खूब आनंद उठाया. ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में आयोजित किए गए बाल मेला की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार विशाल कुमार ने दीप जलाकर तथा फीता काटकर की गई। मुख्य अतिथि विशाल कुमार ने कहा कि स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के सर्वांगीण विकास होते हैं। स्कूल के निदेशक संदीप कुमार बंटी के नेतृत्व में आयोजित किए गए व्यंजन मेला में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने स्टाल लगाए।

आकर्षक तरीके के विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ स्कूल के विद्यार्थियों ने खूब उठाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। स्कूल निदेशक ने बताया कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिवार के द्वारा लगातार किया जाता है। सोमवार को आयोजित किए गए बाल मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया गया है। विद्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम इसी को आगे बढ़ाने की एक कड़ी है। बच्चों के द्वारा बर्गर, पिज़्ज़ा, कटलेट, चाऊमीन, पास्ता, मोमोज, गोलगप्पा, चाट, पकोड़े जैसे अनेक प्रकार के स्टॉल विद्यार्थियों ने लगाए. स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर सुमन कुमार के अलावे स्कूल परिवार के सभी शिक्षकों कर्मी सक्रियता के साथ कार्यक्रम में जुड़े रहे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट