Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

16 नवंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना एवम जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में प्रेस क्लब मधुबनी के संवाद कक्ष में परिचर्चा का हुआ आयोजन

मधुबनी : सूचना एवम जनसम्पर्क विभाग, मधुबनी के तत्वाधान में प्रेस क्लब मधुबनी के संवाद कक्ष में प्रेस दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम अरविन्द कुमार वर्मा, डीडीसी विशाल राज, डीपीआरओ परिमल कुमार एवम वरीय प्रेस प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित करके किया।

इसके पूर्व डीएम-एसपी सहित सभी अतिथियों का स्वागत उन्हें गुलाब का फूल एवम उनके मष्तक पर तिलक लगाकर किया गया। डीपीआरओ परिमल कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचर्चा के विषय एवम प्रेस दिवस को लेकर संक्षिप्त जानकारी दिया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रेस की स्वतंत्रता के साथ-साथ प्रेस की जिम्मेदारियों की ओर भी हमारा ध्यान आकृष्ट करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान को जन आंदोलन का रूप देने में मीडिया की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। आज निष्पक्षता की जवाबदेही मीडिया के समक्ष सबसे बड़ी जवाबदेही है। सोशल मीडिया के कारण आज अनेक प्रकार की चुनौतियां भी है, फिर भी लोगों का विश्वास आज भी मीडिया के प्रति बहुत ही ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों एवम बुराइयों को मिटाने में भी मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रीय चरित्र को गढ़ने में मीडिया ने अमूल्य योगदान दिया है। आजादी से पूर्व यह पत्रकारिता ही थी, जिसने भारत के जन मानस को अपने अधिकारों के लिए उद्वेलित किया और एक सूत्र में पिरोया। इसका प्रतिफल यह हुआ कि बड़े जनमानस ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

आजादी के बाद एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में हमारी अस्मिता को प्रखर स्वरूप प्रदान करने का काम भी पत्रकार बधुओं ने अनवरत जारी रखा। उन्होंने मीडिया को कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के बाद लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में चिन्हित किए जाने के कार्य को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि आज सभी राष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों को जन-जन तक पंहुचाने और जनमानस की राय कायम करने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ओपिनियन फॉर्मेशन में मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया और मीडिया की ताकत को सराहा।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में मीडिया कर्मियों से निष्पक्ष और सटीक पत्रकारिता की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सूचना विस्फोट के इस दौड़ में प्रायः मीडिया हाउस में खबर को पहले पहल सामने लाने की चुनौती होती है। इस प्रतियोगी माहौल में कई बार तथ्यात्मक भूल की आशंका बनी रहती है। उन्होंने इसके लिए स्व मूल्यांकन या सेल्फ रेगुलेशन को सबसे कारगर उपाय बताया। उन्होंने कहा कि सतर्कता जरूरी है ताकि, आधारहीन खबरों से बचा जा सके। खबरों की विश्वसनीयता अत्यंत आवश्यक है।

जल्दबाजी में तथ्यात्मक भूल आधारित पत्रकारिता से त्वरित लोकप्रियता तो हासिल की जा सकती है, परंतु जो गंभीर और सजग पत्रकारिता करते हैं, उन्हें सदा के लिए याद रखा जाता है। उन्होंने उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधियों एवम अधिकारियों को शराब न पीने एवम दुसरो को भी शराब नही पीने के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा के नाश को लेकर प्रेस एवम प्रशासन मिलकर संयुक्त रूप से नशा पर प्रहार करेगा। इसके पूर्व सभी ने मिलकर केक काटकर एकदूसरे को प्रेस दिवस की बधाई भी दिया।

वहीँ, डीडीसी विशाल राज ने मीडिया की भूमिक की सराहना करते हुए कहा मीडिया अपनी जबाबदेही को बखूबी निर्वहन कर रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर झा आजाद को अंगवस्त्र एवं पाग पहनाकर उनको सम्मानित भी किया। इस मौके पर कई मीडिया प्रतिनिधियों ने परिचर्चा में अपनी बातें रखी।

अरघावा पंचायत मे डीएम के निर्देश पर डीटीओ ने किया योजनाओं की जांच

मधुबनी : जिलाधिकारी मधुबनी के निर्देशानुसार बासोपट्टी प्रखंड के अरघावा पंचायत में बुधवार को डीटीओ शशि शेखरम समेत अन्य अधिकारियों ने संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जांच किए। सबसे पहले डीटीओ पंचायत भवन पहुंचकर कार्यालय का निरीक्षण किए, जहां विभिन्न विभाग के कर्मी से योजनाओं के संबंध में जानकारी हासिल किए और पंचायत कार्यालय को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया।

इसके बाद उन्होंने वार्ड 10 में पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्र और नलजल योजना की जांच किए। जहां नल जल योजना बंद होने पर संबंधित कर्मी को फटकार लगाते हुए रिपयेर का काम करवाकर जल्द चालू करवाने का निर्देश दिया। इसके बाद पंचायत में चल रहे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनवितरण प्रणाली सहित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बारी बारी से जांच की गई। इसके अलावे मनरेगा योजना की भी जांच किए। कई लाभुकों के घर जाकर पीएम आवास योजना की जांच किए।

जहां राशि का उठाव कराकर आवास नही बनाने वाले पर कारवाई करने की बात कही। वही ग्रामीणों ने वार्ड 13 में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पर घोटाले और शिक्षा व्यवस्था को ठप करने का आरोप लगाया। दिए गए आवेदन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में प्रसव लाभार्थियों का पैसा नही मिलना, आशा द्वारा गरीबों से रिश्वत लेना, आंगनबाड़ी केंद्र एक उपयोगी संस्था है लेकिन वहा भी सेविका और सीडीपीओ द्वारा सारा पैसा गबन कर लेने है। जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए।

सड़क की बदहाली समेत कई शिकायत किया गया। शिकायत कर्ता ने बताया कि जब हम इस तरह के भ्रष्टाचार का उजागर करते है तो उल्टे मेरे ऊपर मुकदमा कर दिया गया है। लेकिन कोई अधिकारी न्याय दिलाने वाला नही है डीटीओ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आज इस पंचायत का निरीक्षण किया हूं। जो भी खामियां सामने आई है। उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। समस्याओं के समाधान के लिए विभाग को लिखा जाएगा।

मौके पर मुखिया गूंजा कुमारी, बीडीओ अजीत कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार, बीसीओ पवन कुमार, सीडीपीओ पिंकी कुमारी, महिला पर्वेक्षिका पूनम कुमारी, जेई जय प्रकाश मंडल, पंचायत सचिव सत्यनारायण झा, आवास सहायक धीरेंद्र किशोर ठाकुर, राजस्व कर्मचारी विमल कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्य महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव पासवान, उप मुखिया अनिता देवी, मनरेगा पीओ दिनेश कुमार समेत दर्जनों अधिकारी और सभी जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

डीपीओ ने हरलाखी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में उस समय हड़कंप मच गया जब वुधवार को मध्यान डीपीओ ने विद्यालयों की औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। डीपीओ ने सबसे पहले कानहरपट्टी गांव स्थित उर्दू, व प्राथमिक विद्यालय उर्दू की जांच किया, जहां कई प्रकार की अनियमितता पाया गया। उसके बाद म.वि. सिसौनी, हरिजन विद्यालय सिसौनी की जांच किया जहां संतोषजनक पाया गया।

उसके बाद वे मवि हरसुवार पहुंचे जहां विद्यालय में मध्यान भोजन पंजी, शिक्षक उपस्थित पंजी समेत अन्य पंजियो का जांच की। इस दौरान उन्होंने एमडीएम भोजन खा रहे बच्चों से खाना के बारे में पूछताछ की, जहां बच्चों ने एक स्वर में खाना अच्छा देने की बात कही। वहीं 111 बच्चों की उपस्थिति पाया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश भी दी। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद, शिक्षक चंद्रकला देवी, अजय कुमार, मो. यहया, रामकृपाल यादव, टोला सेवक सुलोचना देवी समेत अन्य मौजूद थे। इस बबात डीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि जांच संतोषप्रद पाया गया है।

वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान फुलहर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त वारंटी के विरुद्ध न्यायालय में दहेज को लेकर हत्या का मुकदमा चल रहा है। इस बबात थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त वारंट के आधार पर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एडीएम व प्रखंड पदाधिकारियों की टीम ने दो पंचायतों का किया जांच

मधुबनी : प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हरलाखी में वुधवार को पदाधिकारियों की टीम ने जिले के हरलाखी प्रखंड के दो पंचायतों की जांच किया। इस दौरान जिला के वरीय उपसमाहर्ता साहेब रसूल ने सोठगांव पंचायत में सबसे पहले उमगांव स्थित राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय का निरिक्षण की। एडीएम ने विद्यालय के एचएम को सभी बिंदुओं पर और बेहतर करने के निर्देश दिए।

वहीं एडीएम ने सोठगांव के आंगनबाड़ी केंद्र एवं जीविका कार्यालय का निरिक्षण भी किया, जहां उपस्थित कर्मियों से सभी बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्थानीय मुखिया पति बिशुन मंडल व चन्दन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर बीडीओ कृष्णमु मुरारी, बीईओ सुनील कुमार तिवारी, पीओ कृपाशंकर झा, बीएओ प्राणनाथ सिंह, एमओ प्राणनाथ मुन्ना व आवास पर्यवेक्षक विद्यानंद प्रसाद ने हरलाखी पंचायत का निरिक्षण की।

जहां अधिकारीयों ने अपने-अपने विभाग के संचालित योजनाओं का बारीकी से जांच किया। इस दौरान बीडीओ व बीईओ ने कई विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरिक्षण की। वहीं पीओ व आवास पर्यवेक्षक ने भी कई योजनाओ का जांच किया। बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि सभी योजनाओं की जांच संतोषजनक पाया गया है। इस मौके पर मुखिया जुनैद अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

आठ महिलाओं का बंध्याकरण

मधुबनी : जिले के कलुआही पिएचसी में कुल 8 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। उक्त जानकारी देते हुए पीएचसी कलुआही के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधाकर मिश्रा ने बताया की सदर अस्पताल मधुबनी के डॉ. एस.पी. सिंह के नेतृत्व में पीएचसी कलुआही के सुरेश कुमार द्वारा आठ महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। उन्होंने बताया बंध्याकरण से पहले महिलाओं को जांच किया गया। इसके बाद बंध्याकरण किया गया, इसके साथ-साथ दबा भी नि:शुल्क अस्पताल से दिया गया।

परसा गाँव में संगीतमय श्री मद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

मधुबनी : कथा श्रवण की सार्थकता तब ही सिध्द होती है, जब इसे हम अपने जीवन में व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय, ईश्वर की आराधना का सुगम मार्ग कथा सत्संग श्रवण और भजन कीर्तन हैं। जिला के जयनगर प्रखण्ड क्षेत्र के परसा गाँव में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा विशुद्ध भक्ति ज्ञान यज्ञ आठ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। राधे राधे गोविंद बोलो गोपाल बोलो की जयकारें से भक्ति मय हुआ माहौल, श्री मद भागवत कथा विशुद्ध भक्ति ज्ञान यज्ञ आयोजन।

वृंदावन से आये कथा वाचक प्रवक्ता जगद्गुरु गुरु श्री मनमाध्वगौड़ेश्वर श्री राधा वल्लभदास देवाचार्य महाराज के द्वारा श्री मद भागवत कथा वाचक के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर मंगल घट स्थापना कर कथा वाचन का शुभारंभ किया गया। कथा प्रवक्ता के द्वारा कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि कथा पप्रारंभ होते ही सभी जिआत्मा पशु पक्षी, प्रकृति भी कथा का श्रवण करते हैं। कथा स्थल देवताओं का वाश हो जाता है।

कथा सत्संग श्रवण की सार्थकता तब ही सिध्द होती है, जब इसे हम अपने जीवन में व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करते हैं। अन्यथा यह कथा केवल मनोरंजन मात्र कानों के रस तक ही सीमित रह जाएगी। भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व् मुक्ति मिलती है। इसलिए सद्गुरु की पहचान कर उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण, भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है।

श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है, जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए बड़े बड़े यज्ञ होते थे। कलयुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। भागवत कथा अमृत रस के समान हैं जितना सर्वंन किया उतना ही आत्म की तृप्ति होती हैं। मन को पवित्र और स्वच्छ रखें शरीर तो स्वच्छ कर लेते हैं लेकिन मन को भी स्वच्छ और पवित्र रखें।

ईश्वर की आराधना का सुगम मार्ग कथा सत्संग श्रवण और भजन कीर्तन हैं। पार्वती सिन्हा समेत आयोजकों ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम सर्व कल्याण हेतू आयोजित हैं। धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा कर्ता अरविंद नारायण सिन्हा, राम हर्ष, राजेश, शम्भू, मनीष, आलोक, आदित्य काफी सक्रिय दिखे।उपस्थित लोग संगीत मय कथा का वाचन और सुमधुर भजन कीर्तन भक्ति की सागर में सराबोर हो गोता लगा झूमते नाचते दिखें। भागवत कथा ज्ञान की गंगा हैं कथा श्रवण कर उसके उपदेशों को अपना कर अपने जीवन को सत्कर्म की राह पर चलें।

कथा का फल तब की प्राप्त होगा, जब आप स्वयं में बदलाव लाएंगे और भगवान की सच्ची भक्ति करते हुए सही सतकर्म, समाज की निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा सत्कर्मी औए संस्कारी बन अहंकार, ईर्ष्या, दौष, कपट, नशा पान का त्याग कर अपने परिवार का भरण पोषण करें। आप जैसा कर्म करेंगे वैसा फल मिलेगा और आपको यही सब कुछ मिलेगा और भुगतना पड़ेगा। धन आता जाता हैं परंतु सच्चे मन और लगन से किया कार्य में सकून मिलता हैं और सही कर्म करने पर ईश्वर हमेशा अपने भक्तों का साथ किसी न किसी रूप में जरूर देते हैं और हमेशा साथ रहते हैं।

सत्कर्म से परम् सुख के साथ वैकुंठ में निवास और मोक्ष की भी प्राप्ति होती हैं। सभी को शिक्षित और संस्कारी बनाएं पीड़ित और जरूरत मन्दो की सेवा निःस्वार्थ भाव से करें। भेदभाव नही करे एक समान अधिकार दे बेटियों को भी शिक्षित करें बेटी हैं तब ही यह संसार हैं। बच्चों और परिजनों को धर्म से जोड़ कर धार्मिक बनाएं। माता पिता वृद्ध की सेवा करना हम सभी का कर्म और धर्म भी हैं। कथा का श्रवण को ले श्रद्धालुभक्त जनों की काफी भीड़ उमड़ रही हैं।

चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के द्वारा चाइल्ड लाइन दोस्ती कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

मधुबनी : आज चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिलानाथ बरही में बच्चों के बीच जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता दुर्गेश कुमार ने किया।चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत तीसरे दिन चाइल्ड लाइन सब सेंटर के द्वारा सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को चाइल्ड लाइन (1098) के कार्य एवं उद्देश्य से अवगत कराया गया। साथ ही गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।

रैली कार्यक्रम में सभी गली एवं टोला से गुजरी। रैली में बच्चों द्वारा “आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाऐंगे, बचपन मत मुरझाने दो, बच्चों को मुस्कुराने दो, खुशबू हर फूल में हर बच्चा स्कूल में” बाल विवाह बंद करो बाल मजदूरी बंद करो ,दहेज प्रथा बंद करो, लड़का लड़की एक समान ,बेटा बेटी एक समान आदि नारा लगा रहे थे। इस मौके पर चाइल्ड लाइन सब सेंटर के कॉर्डिनेटर तारानंद ठाकुर ने बताया कि 1098 बच्चों के सेवा में 24 घंटे तत्पर्य है। आप लोग बेझिझक इसका प्रयोग किसी भी समय कर सकते हैं। चाहे दिन हो या रात चाइल्ड लाइन 0 से लेकर 18 साल के नीचे के बच्चों लिए काम करता है।

वहीँ टीम सदस्य वकील यादव, रंजिता देवी एवं सविता देवी, पप्पू पुर्वे ने संयुक्त रूप से लोगों को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी ।टीम ने निशुल्क फोन सेवा 1098 के माध्यम से स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रस्त, बाल-मजदूरी से ग्रस्त, छेड़छाड़ से पीड़ित बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी। इस मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राए मौजूद थे।

एसएसबी की 18 वीं वाहिनी ने स्कूली बच्चों के बीच चलाया जनजागरूकता अभियान

मधुबनी : 18 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय, राजनगर के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर मधुबनी जिले के राजनगर के रामेश्वर +2 उच्च विद्यालय राजनगर स्कूल पहुंचकर करीब 250 सैकड़ो छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना, बाल अपराध तथा नशे से बचाव के प्रति किया जागरूक किया गया।

18वीं वाहिनी एसएसबी के मुख्य आरक्षी मनीष कुमार के द्वारा विद्यालय में उपस्थित बच्चों को सड़क सुरक्षा, यातायात, महिला व बाल अपराध, साइबर क्राइम तथा नशे के विरुद्ध जागृति अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा विद्यालय पहुंचकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा ने विद्यालय में पहुँची एसएसबी के टीम का स्वागत किया और उन्हें बच्चों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करने के लिए आमंत्रित किया। इसके पश्चात एसएसबी ने विद्यालय में मौजूद करीब 250 बच्चों को यातायात व सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि छोटे बच्चे मन के बहुत चंचल होते हैं और उनका मन खेलकूद में अधिक लगता है। बच्चे अपने घर या स्कूल में बाहर आते जाते समय अपने दोस्तों के साथ खेलने में मगन रहते हैं, परंतु कई बार उनके घर या स्कूल के बाहर आने जाने वाले वाहनों का संतुलन बिगड़ने या तेज गति में वाहन चलाने की वजह से वाहन बच्चों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है, जिसकी वजह से उन्हें चोट पहुंच सकती है।

उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे नया-नया मोटरसाईकिल चलाना सीखते है और वह बिना हेलमेट की मोटर साईकिल की सवारी करना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि हेलमेट लगाने से उनके बाल खराब हो जाते हैं। परंतु ध्यान रखना चाहिए हेलमेट उनकी सुरक्षा के लिए ही बनाया गया है। सड़क पर यात्रा करते समय यदि कोई दुर्घटना घटित हो जाती है, तो हेलमेट किसी व्यक्ति की जान बचाने में बहुत मददगार साबित होता है।

इसीलिए सड़क पर यात्रा करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें तथा हेलमेट व सीट बेल्ट इत्यादि लगा कर रखें। इसके अलावा बच्चों को बाल अपराध के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ लोग बच्चों का बहुत शोषण करते हैं और उनसे उन्हें पढ़ाने की बजाय उनसे मजदूरों की तरह काम करवाते हैं। कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति लापता हुए बच्चों को अपने साथ ले जाकर उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल देते हैं और उनसे नशा तस्करी व भीख मंगवाने का घिनौना अपराध करते हैं।

इसलिए कभी भी बिना बताए घर से बाहर न जाए तथा अपने माता-पिता की बातों का सम्मान करते हुए उनकी आज्ञा का पालन करें। छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के पश्चात एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक ने बच्चों को उक्त बातों का ध्यान रखते हुए नशा ना करने और सड़क पर यात्रा करते समय सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों ने एसएसबी के टीम द्वारा चलाए गए इस जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट